हमारे वेब चैनल को खबरें एवं विज्ञापन देने हेतु सम्पर्क करें - 9454274470

LightBlog

Breaking

Showing posts with label शिक्षा. Show all posts
Showing posts with label शिक्षा. Show all posts

Tuesday, July 28, 2020

Tuesday, July 28, 2020

फल वितरण एवं वृक्षारोपण कर मनाया गया साक्षी कंप्यूटर एजुकेशन सोसाइटी का पांचवा वार्षिक उत्सव

सिद्धार्थनगर-
(संस्था का स्थापना दिवस एवं जन्मदिन पर  केक काटते हुए डाइरेक्टर )

आज साक्षी कंप्यूटर एजुकेशन सोसाइटी का पांचवा स्थापना दिवस अनाथ आश्रम मधुबेनिया में फल वितरण एवं वृक्षारोपण कर मनाया गया। आपको बता दें कि आज के ही दिन साक्षी कंप्यूटर एजुकेशन सोसाइटी के निर्देशक रोहित कुमार कसौधन जी का जन्म दिवस भी है ।एक साथ इस 2 शुभ अवसर पर संस्था के सदस्यों द्वारा अनाथ आश्रम मधुबेनिया में खाद युक्त सामग्री, कोरोना महामारी से बचाव की सामग्री फल आदि का वितरण किया गया।
(वृक्षारोपण करते हुए अजीमुल्लाह नाईक और रोहित )
इस शुभ अवसर पर वृक्षारोपण के साथ-साथ गाय को चारा भी खिलाया गया । संस्था के निर्देशक रोहित कुमार कसौधन  ने बताया कि संस्था की स्थापना 28 जुलाई 2015 को हुई थी ।आज आप सभी के स्नेह मार्गदर्शन आशीर्वाद और सहयोग से संस्था ने अपने कार्यों में सफलतापूर्वक 5 वर्ष पूर्ण किया है ।हम भविष्य में भी वह सामाजिक एवं सांस्कृतिक जैसी समस्त गतिविधियों में सदैव तत्पर रहेंगे।
इस कार्यक्रम में सिद्धार्थ महाविद्यालय के उप प्रबंधक डॉ रवि प्रकाश श्रीवास्तव , कवि पंकज सिद्धार्थ , समाजसेवी अजीमुल्लाह नाईक , खुर्शीद अहमद , शमीम अहमद ,  शिवपतिनगर के प्रधानपति  राकेश कुमार साहू , अरुणेश विश्वकर्मा , महेश कुमार , रियाजुद्दीन खान , जावेद अहमद, साक्षी कसौधन , मुन्नी देवी , कृष्ण गोपाल , राजल गुप्ता , योगेश जयसवाल , आशुतोष यादव , राजन , अरविंद कसौधन, शशांक आदि लोग उपस्थित रहे।

Monday, February 10, 2020

Monday, February 10, 2020

मित्र राष्ट्र नेपाल के नेपाल जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने अयोध्या में राम मन्दिर निर्माण के दान किया

नेपाल जनता पार्टी के प्रदेश नम्बर 5 के प्रदेश अध्यक्ष ओमकार पाण्डेय ने अयोध्या पहुँच कर दर्शन किया । दर्शन के उपरांत उन्होंने मन्दिर निर्माण के लिए नेपाली मुद्रा का दान दिया और उन्होंने कहा कि भारत और नेपाल के बीच रोटी और बेटी का रिश्ता है हम उसे हमेशा कायम रखेंगे और अपने नेपाल के वासियों से निवेदन करते हैं कि वो राम लला की मन्दिर निर्माण में बढ़ चढ़ कर दान करें ।
https://youtu.be/PouDDh9-30I
Monday, February 10, 2020

मित्र राष्ट्र नेपाल के नेपाल जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने अयोध्या में राम मन्दिर निर्माण के दान किया

नेपाल जनता पार्टी के प्रदेश नम्बर 5 के प्रदेश अध्यक्ष ओमकार पाण्डेय ने अयोध्या पहुँच कर दर्शन किया । दर्शन के उपरांत उन्होंने मन्दिर निर्माण के लिए नेपाली मुद्रा का दान दिया और उन्होंने कहा कि भारत और नेपाल के बीच रोटी और बेटी का रिश्ता है हम उसे हमेशा कायम रखेंगे और अपने नेपाल के वासियों से निवेदन करते हैं कि वो राम लला की मन्दिर निर्माण में बढ़ चढ़ कर दान करें । 

Tuesday, February 4, 2020

Tuesday, February 04, 2020

चौधरी विद्या देवी इण्टर कालेज में हाई स्कूल के छात्र छात्राओं का विदाई समारोह का आयोजन हुआ

चौधरी विद्या देवी इण्टर कालेज मोहाना चौक नेउरा कोठी रोड जनपद सिद्धार्थनगर में सोमवार को हाई स्कूल के छात्र छात्राओं के विदाई समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें छात्र छात्राओं को कालेज के प्रधानाचार्य द्वारा उपहार भेंट किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि मौलाना हफीजुर्रहमान एवं विशिष्ट अतिथि बृजेश सिंह जी रहें । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यातिथि ने कहा कि आज जो भी छात्र छात्राएं इस कालेज से जा रही हैं हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं और विश्वास रखते हैं की कालेज में दी गयी दीक्षा को हमेशा अपनाए रखेंगे ।
प्रधानाचार्य नूर मोहम्मद ने कहा कि स्कूल में लगभग 4 साल व्यतीत करने के बाद विदाई देने के लिए इकट्ठा हुए हैं। आप सभी ने, यहाँ से बाहर जाकर कॉलेज से जुड़ने और देखने के लिए वर्षों का इंतजार किया है, आखिरकार, इतने लम्बे इंतजार के बाद वो दिन आ ही गया जब आप इस स्कूल को छोड़कर अपने भविष्य को नया रुप देने के लिए कॉलेज में प्रवेश लोगे।
10वीं कक्षा के छात्रों का प्रधानाचार्य  होने के नाते, मैं आप सभी के बारे में, इन 4 सालों के साथ में मैंने जो कुछ भी महसूस किया है, उसके बारे में कुछ कहना चाहता हूँ। आप सभी वास्तव में, अपनी सज्जनता के कारण मुझसे अपनी प्रशंसा सुनने के पात्र हो।

मेरे प्यारे विद्यार्थियों, हमें आप सभी को उज्ज्वल भविष्य के लिए तैयार करने और आकार देने में 4 साल का लम्बा समय लगा। समय के साथ अध्यापकों ने भी विद्यार्थियों के साथ में बहुत कुछ सीखा। इसलिए मैंने भी यही किया, मैंने आप में अपना बचपन बढ़ते हुए देखा है। आगे बढ़ने और छात्रों को आकार देने के लिए, छात्रों और अध्यापकों को साथ में मिलकर प्रयास करने पड़ते हैं और अच्छे परिणामों के लिए साथ मिलकर एक ताकत के रुप में कार्य करना पड़ता है।

विद्यार्थी, अध्यापकों के कार्यों का विषय, अध्यापकों के विचारों का लक्ष्य और अध्यापकों के प्रयासों प्रतिबिम्ब होते हैं। यह सत्य है कि, हमने आप सभी को शिक्षित किया है हालांकि, यह भी सत्य है कि, हमने भी आप सभी से बहुत कुछ सीखा है। यह बहुत लम्बा सफर था हालांकि, आप सभी की भविष्य में कुछ बेहतर करने की दृढ़इच्छा के कारण बहुत जल्दी बीत गया। इस स्कूल ने आपके बचपन और किशोरावस्था को देखा है, और अब आप सभी जीवन की युवा अवस्था में प्रवेश करने के लिए अग्रसर हो। बाल अवस्था में आपको अध्ययन का कार्य कराना बहुत मुश्किल कार्य था हालांकि, यह युवा अवस्था में थोड़ा आसान जरुर हो गया। हमने जो कुछ भी किया (चाहे अच्छा या बुरा), वो आप सभी को देश के भविष्य के लिए अच्छे मनुष्य के रुप में आकार देने की एक प्रक्रिया थी।

यह सभी हमारी जिम्मेदारी थी: कभी-कभी हमने तुम्हें प्यार किया और देखभाल की और कभी-कभी तुम्हें कठिन कार्यों को पूरा करने के लिए दिया। मेरे प्यारे छात्रों, आप सभी को मेरी यह सलाह है कि, इस स्कूल की दहलीज पर खड़े होकर पीछे की ओर मुड़कर मत देखना। आगे की ओर देखते हुए और आगे बढ़ते हुए संसार को देखना, हमारी शुभकामनाएं सदैव आपके साथ हैं। मेरे बच्चों संसार को आप जैसे अधिक बुद्धिमान युवाओं की आवश्यकता है। सफलता आपके रास्ते में होगी। बस अपने दिमाग में यही रखना कि, आप अपने सभी कार्यों में सही हो और यह भी मत भूलना कि, सच की हमेशा जीत होती है। दूसरों को खुश करने की अपनी शक्ति का प्रयोग सभी को खुश करने में करना न कि दुखी करने में। किसी भी बुरी स्थिति में कभी भी आत्मसमर्पण मत करना और खुद में विश्वास रखना। जाओ और अपना नाम, धन, प्रसिद्धि कमाओ और हमारे पास अपनी सफलता की कहानी सुनाने के लिए वापस आओ। इस दौरान रामप्रकाश पाण्डेय , घुरहू प्रसाद , अरमान अली , राजेश कन्नौजिया , आमिर मोईन , समेत जूनियर कक्षा की छात्र छात्राएं एवं सहायक अध्यापक /अध्यापिकाये मौजूद रही । 

Monday, January 27, 2020

Monday, January 27, 2020

नेशनल पब्लिक स्कूल मोहाना चौराहे के प्रांगण में 71वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया

सिद्धार्थनगर -
जनपद सिद्धार्थनगर में 71वां गणतंत्र दिवस पूरे मोहाना क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ रविवार  को मनाया गया। क्षेत्र के नेशनल पब्लिक स्कूल  के मैदान में गणतन्त्र दिवस  समारोहपूर्वक मनाया गया।  झण्डारोहण कर तिरंगे को सलामी दिया गया ।
स्कूल  में 26 जनवरी को देश का 71वां गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान विद्यालय में ध्वजारोहण व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। बच्चों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति कार्यक्रम सराहनीय रहा। वहीं प्रभात फेरी निकाल क्षेत्र  में भ्रमण कर देश भक्ति के प्रति लोगो  को आगाह किया। विद्यालय में झंडारोहपण के पश्चात बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
छात्र-छात्राओं द्वारा भाषण, कविताएं, चुटकुले, नाटक, गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।
इस दौरान विद्यालय में छात्रों संग अभिभावक भी मौजूद रहे। कार्यक्रम की समाप्ति पर बच्चों के बीच में मिष्ठान का वितरण किया गया।
इस दौरान तारिक महमूद , अलीमुल्लाह खान , शैलेष सिंह , अकरम नेता , रामअवतार यादव , विजय चौधरी , अयूब खान समेत दर्जनों लोग उपस्थिति रहे।

क्षेत्र के
माडर्न एजुकेशनल स्कूल , सेक्रेड हार्ड पब्लिक स्कूल मोहाना चौराहे पर भी झण्डारोहण कर जश्न मनाया गया 
Monday, January 27, 2020

71वां गणतन्त्र दिवस चौधरी विद्या देवी इण्टर कालेज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

सिद्धार्थनगर -
जनपद सिद्धार्थनगर में 71वां गणतंत्र दिवस पूरे मोहाना क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ रविवार  को मनाया गया। जनपद  के चौधरी विद्या देवी इण्टर कालेज के मैदान में मुख्य समारोह हर वर्षों की भांति इस बार भी समारोहपूर्वक मनाया गया। जहां उपनिरीक्षक रामभवन पासवान  ने झण्डारोहण कर तिरंगे को सलामी दिया।

कालेज में 26 जनवरी को देश का 71वां गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान विद्यालय में ध्वजारोहण व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। बच्चों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति कार्यक्रम सराहनीय रहा। वहीं प्रभात फेरी निकाल क्षेत्र  में भ्रमण कर देश भक्ति के प्रति लोगो  को आगाह किया। विद्यालय में झंडारोहपण के पश्चात बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा भाषण, कविताएं, चुटकुले, नाटक, गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।

इस दौरान विद्यालय में छात्रों संग अभिभावक भी मौजूद रहे। कार्यक्रम की समाप्ति पर बच्चों के बीच में मिष्ठान का वितरण किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य नूर मोहम्मद  ने कहा कि यह आजादी महापुरूषों के जुझारू संघर्ष का परिणाम है। सहायक अध्यापक रामप्रकाश पाण्डेय एवं राजेश कन्नौजिया  ने कहा कि सतत जागरूकता ही स्वतंत्रता की वास्तविक कीमत है। विद्यालय के आमिर मोइन एवं अखिलेश चौधरी  ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।  कार्यक्रम के अंत में बच्चों को पुरस्कृत कर मिष्ठान खिलाकर समापन किया गया । कार्यक्रम के दौरान बृजेश सिंह , जवाहरलाल चौधरी , आशीष श्रीवास्तव, चिन्तामणि , रोहित कसौधन , मोहम्मद समीर, घुरहू प्रसाद , का.हरिकेश यादव , राममिलन यादव ,  अरमान अली समेत सैकडो अभिभावक मौजूद रहें । 

Friday, January 10, 2020

Friday, January 10, 2020

अमेरिका में जज बन भारत का परचम गैर मुल्क में फहरा रहीं गोरखपुर की बेटी सामिया

गोरखपुर की बेटियां हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं। गोरखपुर की बेटी सामिया नसीम अमेरिका में जज बनकर भारत का परचम गैर मुल्क में फहरा रही। सामिया नसीम यूनाइटेड स्टेट्स आॅफ अमेरिका में जज नियुक्त की गई हैं। यूएस के अटॉर्नी जनरल विलियम बर ने शिकागो के लिए सामिया नसीम को जज के पद पर नियुक्त किया है। सामिया ने शिकागो में न्याय विभाग के मुख्य भवन में 20 दिसंबर 2019 को विशेष समारोह में शपथ लिया। सामिया जज बनने से पहले अमेरिका में कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे चुकी हैं।

जज सामिया नसीम खालिद और होमैरा नसीम की बेटी हैं, जो भारत के गोरखपुर के मूल निवासी हैं। वे 1978 में संयुक्त राज्य अमेरिका में स्नातक की पढ़ाई करने चले गए थे। वे 1991 से ही मैसाचुसेट्स के बॉयलस्टोन में रहते हैं। खालिद पेशे से वकील है और होमायरा इंजीनियर है। खालिद मूलतः गीता प्रेस रोड गोरखपुर के मूल निवासी हैं। वह 1978 में स्नातक की पढाई करने अमेरिका चले गए थे। पढ़ाई के बाद वह वहीं बस गए।

बता दें कि सामिया नसीम ने 2001 में वाशिंगटन के सिमंस कॉलेज से कला स्नातक किया। 2004 में जुरिस डॉक्टर की पढ़ाई वाशिंगटन यूनिवर्सिटी लॉ स्कूल से पूरी की। सामिया ने यूके के ऑक्सफोर्ड से 2002 में इंटर नेशनल ह्यूमन राइट लॉ एंड रिफ्यूजी लॉ की पढ़ाई की। जज सामिया नसीम ने न्यूयॉर्क शहर और शिकागो में मुख्य वकील, आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन विभाग, होमलैंड सुरक्षा विभाग के कार्यालय के लिए एक सहायक मुख्य वकील के रूप में कार्य किया। 2007-2010 से जज नसीम ने वाशिंगटन में संयुक्त राज्य अमेरिका के न्याय विभाग के साथ ट्रायल अटॉर्नी के रूप में कार्य किया। 2005-2007 तक उन्होंने बॉयलास्टन, मैसाचुसेट्स में खालिद नसीम के कानून कार्यालयों में एक वकील के रूप में कार्य किया। 2004-2005 से जज नसीम ने वाशिंगटन में माननीय जूडिथ एन मैकलुसो के लिए एक कानून क्लर्क के रूप में कार्य किया। जज नसीम न्यूयॉर्क के स्टेट बार की भी सदस्य हैं।

Monday, January 6, 2020

Monday, January 06, 2020

सिद्धार्थ विश्वविद्यालय परिसर में जेएनयू विश्वविद्यालय में कल छात्रसंघ अध्यक्ष पर हिंसक अत्याचार की निन्दा कर विरोध प्रदर्शन किया

सिद्धार्थनगर - वकार खान की कलम से 
सिद्धार्थ विश्वविद्यालय परिसर में जेएनयू विश्वविद्यालय में कल छात्रसंघ अध्यक्ष पर हिंसक अत्याचार की निन्दा करते हुए छात्रो द्वारा हिंसा का विरोध प्रदर्शन किया गया।
छात्र नेता शाह मोहम्मद खान ने कहा कि जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय की ख्याति पूरे दुनिया में फैली हुई है।यहाँ से पढ लिखकर लोग समाज के सभी क्षेत्रो मे शीर्ष पदो पर पहुँचे है।परिसर में लोकतांत्रिक माहौल ,असहमति का सम्मान एवं समाज के सभी मुद्दो का संवेदनशीलता यहाँ की खूबी है।ऐसे में भारत के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय मे इस तरह की अराजकता फैलाने वाले दोषियों को कठोर सजा देनी चाहिए।छात्रावास में घुसकर तोड फोड करना एवं छात्र संघ अध्यक्ष पर हमला शर्मनाक है। जेएनयू की घटना के पूर्व जामिया,इलाहाबाद विश्वविद्दालय एवं अलीगढ विश्वविद्दालय सहित अन्या कई शैक्षणिक संस्थानों की गरिमा को खंडित किया जा रहा  है। यह लोकतांत्रिक भारत के लिए बहुत ही शर्मनाक है।
इस विरोध प्रदर्शन में बुद्ध विद्दा पीठ के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मोहम्मद अफ़ज़ल खान ने कहा कि हम लोग संस्थानो के साथ खिलवाड नही होने देंगे । पूर्व छात्र नेता जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय आलम खान ने कहा कि छात्रो/नवजवानो के भविष्य के साथ खिलवाड हो रहा है और जुमलेबाजो को जनता एवं नव जवान आने वले समय में सबक सिखायेंगे।
विश्वविद्दालयों पर हमले बंद करो,शैक्षाणिक संस्थानो में गुण्डागर्दी नही चलेगी नही चलेगी,जेएनयू हम आपके साथ है,आइशी घोष हम तुम्हारे साथ है, नरेन्द्र मोदी मुर्दाबाद, अमित शाह मुर्दाबाद, दिल्ली पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद,जे,एन, यू,हमारा जान है तो जामिया हमारा दिल बी.एच.यू हमारी शान है तो ऐ. एम. यू हमारी मुस्तक़बिल, जे.एन.यू,कुलपति एवं मुख्य नियंता मुर्दाबाद, संघी सरकार मुर्दाबाद, कितनी बेशर्म सरकार हैं पहले पुलिस से पिटवाती है और छात्र तब भी न झुके तो अपने गुंडों से पिटवाती हैं तख्ती लिए सभी छात्रों ने प्रशासनिक भवन से लेकर सिद्धार्थ विश्वविद्दालय के गेट तक मार्च भी किया।
इस अवसर पर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष मोहम्मद अफ़ज़ल खान, छात्र नेता जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय आलम खान,अरविंद चौधरी, रविन्द्र चौधरी,नवाब खान,वसीम खान, नसीम खान,खान एच डी रिज़वान अली अब्दुल सलाम आदि उपस्थित रहे।

Thursday, January 2, 2020

Thursday, January 02, 2020

शोहरतगढ़ के बढ़नी विकास अंतर्गत तुलसिया पुर चौराहा निवासी मौलाना अब्दुल जब्बार की पुत्री साजिदा खातून ने पहले प्रयास में ही उर्दू विषय से किया नेट क्वालीफाई ,लोगों ने दी बधाई

शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर- परिश्रम और जज्बा इंसान को कामयाबी की मंजिल की ओर ले जाने में आसानी पैदा करता है, बशर्ते कि इमानदारी से लक्ष्य की ओर परिश्रम से कार्य किया जाए, ऐसा ही कर दिखाया है साजिदा ने। ग्रामीण और बाढ़ प्रभावित इलाके की रहने वाली साजिदा इस कामयाबी के बाद यहां कछार क्षेत्र की युवाओं की रोल माडल बन गई है।

तहसील क्षेत्र शोहरतगढ़ के बढ़नी विकास अंतर्गत तुलसिया पुर चौराहा निवासी मौलाना अब्दुल जब्बार की पुत्री साजिदा खातून ने पहले प्रयास में ही उर्दू विषय से यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन द्वारा आयोजित नेट परीक्षा में कामयाबी हासिल की है। नेट परीक्षा में जेआरएफ और असिस्टेंट प्रोफेसर पद हेतु क्वालीफाई करने वाली ग्रामीण क्षेत्र की बालिका साजिदा के कामयाबी पर लोगों में खुशी है।

साजिदा की प्रारंभिक शिक्षा फैसल एजुकेशनल एकेडमी तुलसियापुर चौराहा व आसपास के विद्यालय में हुई। स्नातक की शिक्षा के लिए वह अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी,अलीगढ़ में दाखिला लिया। प्रथम श्रेणी से स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद परास्नातक की शिक्षा में वहीं से अध्ययनरत रहते हुए यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन द्वारा आयोजित नेट परीक्षा के लिए आवेदन किया और पहले प्रयास में ही बेहतर अंको के साथ उत्तीर्ण होने का श्रेय हासिल किया।

साजिदा के नेट परीक्षा उत्तीर्ण होने पर भानदत्त शुक्ला ,डॉक्टर अब्दुल कलाम, मौलाना अब्दुल शकूर मदनी, राजकुमार , मास्टर कमरुद्दीन, प्रेमचंद नरेंद्र मणि त्रिपाठी मालिक मोहम्मद अफजल, निसार अहमद, जावेद आलम ,मुस्तन शेरूल्लाह, मौलाना अब्दुल हमीद आदि लोगों ने बधाई दी।

Monday, December 16, 2019

Monday, December 16, 2019

उत्कर्ष प्रतिभा खोज सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा का हुआ आयोजन ।

सिद्धार्थनगर - जनपद सिद्धार्थनगर के जय किसान इण्टरमीडिएट कालेज सकतपुर सनई में आज उत्कर्ष प्रतिभा खोज सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता  परीक्षा का आयोजन किया गया।
जिसमें जनपद के विभिन्न कालेजों और स्कूलो के छात्र छात्राएं उपस्थिति हुए । इस  परीक्षा में लगभग ग्यारह सौ बच्चों ने प्रतिभाग लिया ।

परीक्षा के दौरान संस्था प्रबन्धक विक्रांत मणि त्रिपाठी , परीक्षा प्रभारी पंकज सिद्धार्थ, देवेश मणि त्रिपाठी, सपना पाण्डेय , नूर मोहम्मद समेत संस्था के सभी सदस्य उपस्थिति रहे ।

Tuesday, November 19, 2019

Tuesday, November 19, 2019

मोहाना चौराहे पर रमा टेक्निकल इंस्टीट्यूट का हुआ उद्घाटन

सिद्धार्थनगर - मोहाना थाना क्षेत्र के मोहाना चौराहे पर ' ' रमा टेक्निकल इंस्टीट्यूट' '   का उद्घाटन भाजपा नेता कन्हैया पासवान ने फीता काटकर शुभारम्भ किया ।
तत्पश्चात संस्था के डाइरेक्टर अरमान खान एवं चौधरी विद्या देवी पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य नूर मोहम्मद ने माला पहनाकर स्वागत किया ।
पासवान ने कम्प्यूटर कक्ष में प्रवेश कर कम्पूटर के सीपीयू का बटन दबाकर कर कम्पूटर का उद्घाटन किया । इस दौरान उन्होंने उपस्थिति सभी छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के समय में कम्प्यूटर का ज्ञान हर किसी के लिए बेहद जरूरी है ।
कम्प्यूटर के द्वारा हर काम हो रहा है । इसलिये सरकार भी भारत को  'डिजिटल इण्डिया' बनाने के लिए छात्र छात्राओं को प्रोत्साहन कर अन्य शिक्षा के साथ साथ कम्प्यूटर शिक्षा पर ध्यान दे रही है । इसलिए उन्होंने कहा कि इस संस्थान में पढ़ रहें बच्चों के उज्जवल भविष्य की मैं कामना करता हूँ कि बच्चे कम्प्यूटर का ज्ञान हासिल कर इस संस्थान एवं जनपद का नाम रोशन करें ।
इस कार्यक्रम के दौरान कुरबान अली , सोनू गुप्ता , शैलेष कुमार सोनकर , अतहर खान विद्यासागर समेत दर्जनों लोग उपस्थिति रहें । 

Sunday, November 17, 2019

Sunday, November 17, 2019

जीआईआईटी द्वारा चौधरी विद्या देवी पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कम्प्यूटर परीक्षा का आयोजन किया गया

सिद्धार्थनगर -आज चौधरी विद्या देवी पूर्व माध्यमिक विद्यालय नेउरा कोठी रोड मोहाना चौक सिद्धार्थनगर में जीआईआईटी (ग्लोबल इंस्टीच्यूट ऑफ इन्फार्मेशन द्वारा छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन किया गया ।
परीक्षा का आयोजन आराध्या कम्प्यूटर नेउरा कोठी रोड मोहाना चौक के डाइरेक्टर उदय शंकर चौधरी के नेतृत्व में संपन्न हुआ । जिसमें 350छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया । उदय शंकर चौधरी ने बताया कि इस परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कार  एवं प्रमाण पत्र दिया जाएगा ।

उन्होंने बताया कि डिजिटल इण्डिया की जानकारी के लिए हमारी संस्थान ऐसे परीक्षा का आयोजन कर छात्र छात्राओं में जागरूकता फैला रही है । इस परीक्षा का रिजल्ट  छात्र छात्राओं को दिनांक 24 नवम्बर 2019को आराध्या कम्पूटर सेंटर पर सुबह 11 बजे दिया जाएगा ।   जिसमें आराध्या कम्पूटर सेण्टर के एमडी लाल बहादुर चौधरी , कपिल देव सिंह , गिर्जेश त्रिपाठी और प्रधानाचार्य नूर मोहम्मद जी उपस्थिति रहें । 

Thursday, November 14, 2019

Thursday, November 14, 2019

चौधरी विद्या देवी कालेज में बाल दिवस धूम धाम से मनाया गया ।

सिद्धार्थनगर के चौधरी विद्या देवी पूर्व माध्यमिक विद्यालय नेउरा कोठी रोड मोहाना चौराहे पर पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयन्ती केक काटकर धूमधाम से मनाया गया ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रधानाचार्य नूर मोहम्मद ने नेहरू जी के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारम्भ किया । उन्होंने बच्चों को बताया की बाल दिवस क्यों मनाया जाता है ।
इस दौरान बच्चों ने विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किए और प्रधानाचार्य ने उन्हें सम्मानित भी किया । इस दौरान स्कूल के अध्यापक  अरमान अली , रामप्रकाश पाण्डेय , घुरहू प्रसाद , राजेश कुमार कन्नौजिया , शंकर प्रसाद समेत समस्त अध्यापक एवं अध्यापिकाये उपस्थिति रहें । 

Sunday, October 20, 2019

Sunday, October 20, 2019

न्यू उमा डिग्री कालेज धर्मसिंहवा में उत्तीर्ण छात्र छात्रओं को सम्मानित किया गया ।

सिद्धार्थनगर - न्यू उमा टेक्निकल डिग्री कालेज धर्मसिंहवा , जनपद संतकबीरनगर
 में आज  संस्था में उत्तीर्ण हुए छात्र छात्रओं का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । जिसके मुख्य अतिथि  भारत वर्ष के चीफ डाइरेक्टर पंकज जयसवाल रहे। सम्मान समारोह का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर किया गया ।
उक्त कार्यक्रम में बच्चो को संबोधित करते हुए जयसवाल ने कहा कि कम्पूटर का शिक्षा बच्चों के लिए बहुत ही उपयोगी है । उन्होने कहा कि आज के दौर में कम्पूटर का ज्ञान हर किसी को होना चाहिए । उसके बाद उन्होंने संस्था के छात्र छात्राओं में पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया । प्रथम स्थान ज्योति गुप्ता , द्वितीय स्थान सुहेल एवं तृतीय स्थान श्रध्दा वर्मा ने लाया ।
कालेज में कम्पूटर की शिक्षा ग्रहण कर रहे सभी छात्र छात्राओं को फाईनल सर्टीफिकेट एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम के दौरान उमा टेक्निकल डिग्री कालेज के उत्तर प्रदेश चीफ डाइरेक्टर सुरजीत मोदनवाल, सहायक चीफ चीफ डाइरेक्टर रोहित शर्मा , अलीगढ़वा शाखा निदेशक रंजीत मोदनवाल एवं शाखा निदेशक राजेश कुमार वरुण , शिक्षक राहुल कुमार  मौजूद रहें ।








Wednesday, October 2, 2019

Wednesday, October 02, 2019

स्कूलों, कालेजों में मनाई गई महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जयन्ती

सिद्धार्थनगर - नगर सहित जिले के विभिन्न इलाकों के स्कूलों, कालेजों में गांधी जयंती धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। साथ ही उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया। 
गांधी जयंती के अवसर पर क्षेत्र में स्थित सेक्रेड हार्ट स्कूल  में  छात्रों द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें बच्चों ने देशभक्ति से लेकर वर्तमान में चल रही व्यवस्थाओं पर गीत और नाटक के जरिए रेखांकन को प्रस्तुत किया। विद्यालय के प्रबंधक रामेश्वर पाण्डेय जी  ने कहा कि बच्चों को महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के आदर्शो को जीवनपर्यंत पालन करना चाहिए।
कार्यक्रम के दौरन प्रधानाध्यापक के.डी.मिश्रा , इब्राहिम, विवेक , हरेंद्र , सत्येंद्र , प्रियंका , स्लेहा , साधना , सुनीता , सरोज आदि लोग उपस्थिति रहे ।

 इसी क्रम में क्षेत्र के चौधरी विद्या देवी इण्टरमीडिएट कालेज  में गांधी जयंती धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य नूर मोहम्मद   सहित शिक्षक शामिल रहे।

Friday, September 20, 2019

Friday, September 20, 2019

चौधरी विद्या देवी पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बाल विवाह रोकने के लिए दिया गया प्रशिक्षण

- किशोरियों को महिला अधिकार सहित गुड टच और बैड टच के बारे में दी गई जानकारी

सिद्धार्थनगर -समूचे उत्तर प्रदेश में बाल विवाह के मामले को रोकने के लिए प्रशासन व सामाजिक संस्थाओं ने कमर कस ली है। बाल विवाह को रोकने के लिए महिला समाख्या द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। जिले के लोगों को महिला समाख्या द्वारा जागरूक किया जा रहा है कि बाल विवाह अभिशाप है। बाल विवाह को रोकना चाहिए। अगर कोई अपनी लड़की की शादी कम उम्र में करता है तो हम सबका दायित्व बनता है कि हम सब लोग मिलकर उनको समझाये कि जबतक लड़की 18 वर्ष की न हो जाये तब तक उसकी शादी नही करनी चाहिए।

नारी सशक्तिकरण व बाल विवाह पर अंकुश लगाने के लिए जनपद के चौधरी विद्या देवी पूर्व माध्यमिक विद्यालय में नुक्कड़ नाटक  के माध्यम से बाल विवाह जैसी कुरीतियों को दूर करने के लिए प्रशिक्षित किया गया। जिसमें बताया गया कि समाज में फैली बाल विवाह जैसी कुरीतियों को कैसे दूर करना है। इसके लिए लड़कियों को पढ़ा लिखाकर आगे बढ़ाना है। शिक्षा के अभाव में ही लोग बाल विवाह करते हैं। इसलिए लड़कियों को शिक्षित करना बेहद जरूरी है। इसके साथ ही महिलाओं के अधिकारों व कानून के बारे मे भी जानकारी दी गई और किशोरियों को गुड टच और बैड टच के बारे में भी जानकारी दी गई। जिससे किशोरियां प्रशिक्षित होकर गांव में जाकर लोगों को बाल विवाह जैसी कुरीतियों को समाप्त करने के प्रति जागरूक करें। ताकि लोग कम उम्र मे अपनी बेटियों की शादी न करें और बाल विवाह जैसी कुरीतियों को खत्म करने में मदद करें।

वहीं इस संबंध में प्रधानाचार्य नूर मोहम्मद ने बताया कि  बाल विवाह पर अंकुश लगाने के लिए विद्यालय में  महिला समाख्या द्वारा एक  दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया है। इसके साथ ही इन्हें गुड टच और बैड टच के बारे में भी जानकारी दी गई है। जिससे ये अपने अपने गांव की अन्य किशोरियों को जागरूक कर सकें और बाल विवाह जैसे अभिशाप पर अंकुश लगाया जा सके। इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिवार के समस्त कर्मचारी एवं दर्जनों अभिभावक उपस्थिति रहें ।



Thursday, September 5, 2019

Thursday, September 05, 2019

चौधरी विद्या देवी इण्टर कालेज में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

सिद्धार्थनगर के चौधरी विद्या देवी इण्टर कालेज मोहाना चौराहा , नेउरा कोठी रोड के कॉलेज में पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के तौर पर पूरे उत्साह के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानाचार्य नूर मोहम्मद जी ने दीप प्रज्वलित कर केक काट कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि  ने विद्यार्थियों को हमेशा अपने गुरूओं का सम्मान करने के लिए प्रेरित किया। सहायक अध्यापक राजेश कुमार कन्नौजिया  ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा की हम अपने जीवन के लिए माता पिता के ऋणी होते हैं, लेकिन एक अच्छे व्यक्तितव के लिए हम एक शिक्षक के ऋणी होते हैं।
वहीं मंजू देवी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहीं की गुरु की महिमा इस जग में सर्वोपरि है हमें गुरु के बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए ।
 इस मौके पर  छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की।
इस दौरान रामप्रकाश पाण्डेय , घुरहू प्रसाद , श्री शंकर , अरमान अली , आमिर मोइन समेत समस्त अध्यापक एवं अध्यापिकायें उपस्थिति रहे। 

Thursday, August 29, 2019

Thursday, August 29, 2019

राजकीय महाविद्यालय पचमोहनी में राष्ट्रीय खेल दिवस का हुआ आयोजन

राजकीय महाविद्यालय, पचमोहनी में बृहस्पतिवार, को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया। प्राचार्य डा. महेन्द्र प्रकश की अध्यक्षता में खेल से सम्बन्धित जानकारी देने के साथ विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। खेल के महत्व को समझाते हुए क्रीड़ा प्रभारी डा. अजय कुमार सोनकर ने छात्रों को बताया कि मानसिक विकास में खेल का बहुत महत्व होता है। बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में छात्र - छात्राओं द्वारा बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया गया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बी ए द्वितीय वर्ष की साक्षी शुक्ला, दूसरा स्थान बी कॉम द्वितीय वर्ष के दीपक और तीसरा स्थान संयुक्त रूप से बी ए प्रथम वर्ष के पवन कुमार एवं पवन पाण्डेय को मिला। इन सभी छात्रों को वार्षिकोत्सव में पुरस्कृत किया जायेगा। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, कर्मचारीगण एवं समस्त छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन कार्यालय सहायक सन्तोष कुमार ने दिया।

Thursday, August 15, 2019

Thursday, August 15, 2019

चौधरी विद्या देवी इंटर कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस।

चौधरी विद्या देवी  इण्टर कॉलेज मे स्कूली छात्रों ने स्वतंत्रता दिवस पर सुबह 8 बजे ध्वजारोहण कर देश को गौरव प्रदान किया ।
साथ ही कॉलेज प्रबंधन ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया। जिसमें कॉलेज छात्र एवं छात्राओं ने देश प्रेम के गीत गाए।साथ देश प्रेम का संदेश गीत  के माध्यम से भेजा।

स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने में कॉलेज प्रधानाचार्य नूर मोहम्मद , राजेश कुमार कन्नौजिया , आमिर मोइन, सर्वेश कुमार समेत सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाओं ने भूमिका निभाई ।  

Monday, May 20, 2019

Monday, May 20, 2019

चौधरी विद्या देवी इण्टर कालेज में कालेज टॉपर को साईकल पुरस्कार दिया गया


जनपद सिद्धार्थनगर  के चौधरी विद्या देवी  इंटर कालेज में मेघावी बच्चे सम्मानित किए गए। पुरस्कार वितरण समारोह में क्षेत्र के बृजेश सिंह उर्फ रन्नु भईया मुख्य अतिथि एवं शिवपतिनगर के प्रधान पति श्री राकेश कुमार साहू विशिष्ट अतिथि  ने मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

कालेज के टॉपर की टॉपर दिव्यांश चौधरी को प्रथम पुरस्कार साईकल और बेस्ट स्टूडेंट का अवार्ड दिया गया।द्वितीय पुरस्कार तबरेज आलम, तृतीय पुरस्कार  रजनी कसौधन को दिया गया । इसके अलावा सभी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। उपस्थिति मुख्य अतिथि नें  बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कालेज के प्रधानाचार्य नूर मोहम्मद , सहायक अध्यापक रामप्रकाश पाण्डेय ,  राजेश कुमार कन्नौजिया , आमिर मोइन , श्री शंकर , घुरहू प्रसाद , सर्वेश कन्नौजिया , मंजू देवी एवं कालेज के सभी सदस्य एवं अभिभावक शंकर चौधरी,  रज्जब अली समेत सैकड़ो लोग उपस्थिति रहे ।