हमारे वेब चैनल को खबरें एवं विज्ञापन देने हेतु सम्पर्क करें - 9454274470

LightBlog

Breaking

Showing posts with label अपराध. Show all posts
Showing posts with label अपराध. Show all posts

Friday, September 18, 2020

Friday, September 18, 2020

43वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी खुनुवा और पुलिस चौकी खुनुवा की संयुक्त नाका पार्टी ने बोलोरो में लदी 2750 किलोग्राम मटर के साथ 01भारतीय तस्कर को दबोचा

  शैलेष कुमार सोनकर की कलम से 

जनपद सिद्धार्थनगर के 43 बाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी खुनुवा व पुलिस चौकी खुनुवा की संयुक्त नाका पार्टी ने सीमा स्तम्भ संख्या 556(53) के पास भारत  नेपाल सीमा पर (01) एक  तस्कर को गिरफ्तार किया । जिसका नाम रामदेव पुत्र पुजारी निवा सी- मसिना,थाना-शोहरतगढ़,जिला-सिद्धार्थनगर (उ०प्र०) । वो  अवैध रूप से  बोलोरो पिकउप के  द्वारा नेपाल  से भारत  मटर  की तस्करी करते समय भारतीय क्षेत्र में गिरफ्तार किया  गया।

जब्त किए गए सामान  के साथ तस्कर को सीमा शुल्क कार्यालय खुनुवा, जिला- सिद्धार्थनगर  को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया । सीमा शुल्क कार्यालय ने जब्त किये गए सामान की कुल कीमत


9,72,000/-रुपये बतायी है।।

इस दौरान सीमा चौकी खुनुवा की नाका पार्टी में  श्री दीपक कुमार (सहायक कमान्डेंट)  निरीक्षक महेंद्र प्रताप शुक्ला,उप निरीक्षक मुकेश चौधरी,मुख्य आरक्षी निकुंजा कुमार सिंघा, आरक्षी ई०पी०रेड्डी,मनोज कुमार यादव,राज कुमार शर्मा,राजन कनॉजिया  व पुलिस चौकी खुनुवा के उप निरीक्षक विक्रम अजित राय,मुख्य आरक्षी राम शरण यादव,आरक्षी खुर्शीद आलम शामिल रहे।

43वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कार्यवाहक- कमान्डेंट श्री अमित सिंह ने बताया कि, भारत नेपाल सीमा पर होने वाली   तस्करी और अन्य  अपराधों की रोकथाम  के लिये  गस्ती , नाका,  पेट्रोलिंग के माध्यम से  नियमित रूप से निरन्तर प्रयासरत है, जिससे कि भारत नेपाल  सीमा पर  होने वाले अपराधों और तस्करी पर पूर्ण रूप से रोकथाम किया जा सके ।

Wednesday, May 8, 2019

Wednesday, May 08, 2019

भीमा कोरेगांव हिंसा: मिलिंद एकबोटे पर हमला करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज


पुणे के जेंदेवाड़ी गांव में मंगलवार को भीमा कोरेगांव हिंसा मामले के आरोपी मिलिंद एकबोटे पर 40-50 लोगों ने हमला कर दिया था। हमला करने वाले लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज हो गई है। पुलिस ने 3-4 संदिग्धों की पहचान की है लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
गौरतलब है कि वे मंगलवार रात को पुणे के सासवड में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। आरोप है कि इसी दौरान 40-45 लोगों ने उन्हें घेर लिया और उन्हें कार से निकालकर उनके साथ हाथापाई की।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के पुणे जिले के भीमा-कोरेगांव क्षेत्र में एक जनवरी, 2018 को भड़की जातीय हिंसा के मामले में हिंदुत्ववादी नेता मिलिंद एकबोटे को गिरफ्तार किया गया था। मिलिंद पर एक समुदाय को भड़काने का आरोप है।

Friday, February 8, 2019

Friday, February 08, 2019

जनपद बलरामपुर में मुखबिर सूचना पर पुलिस नें बदमाशों को दबोचा

बलरामपुर पुलिस को सूचना मिली की कुछ लोग चोरी की गाड़ियां गोण्डा से उतरौला होते हुए नेपाल बेचने के लिए ले जाने वाले है , इस सूचना पर विश्वास करके प्रभारी निरीक्षक थाना को0उतरौला सन्तोष कुमार सिंह मय हमराह तथा अन्य पुलिस कर्मियों के साथ गुमड़ी जंगल मे स्थित पुल के करीब घेरा  बन्दी कर गाड़ियों का इन्तजार करने लगे ,कुछ देर बाद सामने से फार्चुनर, ब्रेजा,तथा अमेजन होण्डा गाड़िया गोण्डा की तरफ से आती हुयी दिखाई दी मुखबिर द्वारा इशारा किया गया तथा पुलिस बल द्वारा योजना के अनुसार मार्ग अवरूद्ध कर घेर लिया गया ,फार्चुनर,नं0-UP32HF8900 की चालक सीट पर बैठे व्यक्ति द्वारा नीचे उतरकर पुलिस वालों की तरफ जान से मारने की नियत से तमन्चे द्वारा फायर किया गया, जिसमे हम पुलिस वाले बाल-बाल बच गये । उक्त व्यक्ति को जमीनी हुनर का लाभ उठाते हुए पकड़ लिया गया । असलहा को सुरक्षार्थ कब्जे मे ले लिया गया तथा भागने का प्रयास कर रहे व्यक्तियों को मौके पर ही दबोच लिया गया । नाम पता पूछने पर क्रमशः 1-मंगलेश उर्फ रंजीत पुत्र ठाकुर प्रसाद सिंह निवासी अचारपुरवां सेमरीतरहर इकौना जनपद श्रावस्ती 2-राहुल उर्फ विवेक सिंह पुत्र स्व0 फतेह बहादुर सिंह निवासी जवाहर सिंह का पुरवा,थाना नगराम जिला लखनऊ 3-अजीत वर्मा पुत्र रामरूप निवासी बसरहिया गोसाईगंज जनपद लखनऊ 4-बब्लू उर्फ मनीष सिंह पुत्र रामनरेश सिंह निवासी कल्यानखेड़ा थाना नगराम जनपद लखनऊ 5-हामिद पुत्र अजीज निवासी मुअज्जमनगर थाना ठाकुरगंज जनपद लखनऊ 6-दीपक चौरसिया पुत्र लक्ष्मीनारायण चौरसिया निवासी राजाविहार दुबग्गा थाना ठाकुरगंज जनपद लखनऊ 7-वकार अहमद पुत्र स्व0 मुख्तार अहमद निवासी मकान नं0-253,जवाहर नगर को0 उन्नाव जनपद उन्नाव 8. वकील अहमद उर्फ वसीम पुत्र मो0 फहीम निवासी बाबूपुर थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर बताया ।अबैध असलहा तथा गाड़ियों के बारे मे कड़ाई से पूछ-ताछ करने पर उक्त सभी गाड़ियों के कागजात नही दिखा सके और उन्होने बताया कि यह सब चोरी की गांड़िया है जिन्हे हम बेचने के लिए नेपाल बार्डर ले जा रहे थे । उपरोक्त अभियुक्तों के  विरूद्ध धारा  41/411/413/414/420/467/468/471/307 भादवि0 व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर उक्त सभी अभियुक्तों को जेल रवाना किया जा रहा है । उक्त वाहनों की चोरी के सम्बन्ध मे जनपद लखनऊ के थाना सरोजनीनगर मे क्रमश मु0अ0सं0-733/18 धारा 379 भादवि0 ,मु0अ0स0 420/18, धारा 379 भादवि0 ,थाना विभूतिखण्ड मे मु0अ0सं0-786/18 धारा 379 भादवि0  तथा गाजीपुर मे मु0अ0सं0-1127/18 धारा 379 भादवि0 पंजीकृत हुआ है।

Monday, February 4, 2019

Monday, February 04, 2019

बिना पड़ताल के फलदार वृक्ष काटने को धड़ल्ले से वन विभाग दे रहा परमिट,

अमर तिवारी-
जनपद सिद्धार्थनगर के बांसी  क्षेत्र में नहीं रुक रही है हरे पेड़ों की कटान' क्षेत्रीय पुलिस विभाग एवं वन विभाग की मिलीभगत से लकड़ कट्टों द्वारा हरे भरे पेड़ों का कत्ल किया जा रहा है। अगर यही हाल रहा तो आने वाले दिनों में क्षेत्र रेगिस्तान हो जाएगा । जब कि वन.विभाग का नारा है वृक्ष लगाओ पानी बरसाओ लेकिन यहाँ इसके उल्टा हो रहा है वृक्ष कटाओ पैसा कमाओ । ग्राम उडवालीया  तहसील एवं ब्लॉग बांसी क्षेत्र में धड़ल्ले से हरे फलदार पेड़ पुलिस वन विभाग की मिलीभगत से हरे पेड़ काटे जा रहे हैं ।लकड़ कट्टे सुविधा शुल्क देकर हरे और स्वस्थ पेड़ों का परमिट हासिल कर लेते हैं और पुलिस संरक्षण में पेड़ों का कटान होता है ।
लकड़ी के ठेकेदार पेड़ काटने के बाद ट्रैक्टर-ट्रालियों और पिकअप से धुलाई करते हैं जिसका टीपी भी नहीं होता है पैसा लेकर क्षेत्रीय पुलिस और वन विभाग अपनी आंखे बंद कर लेती हैं.जिससे वनमाफियाओ के हौसिले.बुलन्द है बीते दिन रविवार को  ग्राम सभा उडवालीया  की एक बाग से कई  पेड़ हरे आम  के काटे गए । मालूम हो कि इस समय आम का समय आ रहा है जिन पेड़ो को काटा गया है उसमे बौर भी आ गए थे ऐसे में बिना जाँच पड़ताल के वन विभाग पेड़ो क़ी कटान क़ी परमिट दे रहा है जो क्षेत्र में कौतूहल का विषय बना हुआ है । 

Sunday, January 27, 2019

Sunday, January 27, 2019

जनपद सिद्धार्थनगर में धरती का शृंगार उजाड़ने पर तुले हैं वन माफिया

अमर तिवारी क़ी रिपोर्ट - 
जनपद सिद्धार्थनगर के  वन विभाग  के अधिकारी जहां क्षेत्र में पर्यावरण के बचाव में एक भी पेड़ न कटने का दम्भ भर रहे है वहीं क्षेत्र में लकड़ी माफियाओं की सक्रियता क्षेत्रवासियों पर भारी पड़ती नजर आने लगी है।हो भी क्यों न इन लकड़ी माफियाओं द्वारा क्षेत्र में खुलेआम बेख़ौफ़ होकर लगातार हरे भरे पेड़ों की विनाश लीला लगातार जारी रखे हुए है। जिधर भी देखो उधर हरे भरे पेड़ो पर कुल्हाड़ी व आरे चलाये जा रहे है। ताजा मामला तहसील बांसी के खेसरहा रेंज के सेहरी घाट का है ।

खाश बात हो ये है इस विनाश लीला में वन  विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारी भी सहभागी बने हुए है। इस बाबत जब एक बड़े लकड़ी माफिया ने बात करने पर नाम न छापने की शर्त पर बताया कि हम लोग क्या करें क्षेत्र में पेड़ो को काटने से पहले वन  विभाग के बड़े अधिकारियों से परमीशन लेकर छुटभैया कर्मचारी एक मुश्त मोटी रकम लेने के बाद ही पेड़ पर कुल्हाड़ी चलाने की अनुमति देते है। अगर कोई शिकायत हो जाती है तो उन्हीं रुपयों में लीपापोती करने के लिए जुर्माना काटने व लकड़ी बचाने का कार्य भी इन्हीं कर्मचारियों द्वारा किया जाता है। इससे वन अधिकारी द्वारा बार बार पेड़ न काटने की सफाई देंने पर भी सवालिया निशान लगने शुरू हो गये है।एक तरफ वन क्षेत्राधिकारी हरे भरे पेड़ो का कटान न करने का दावा कर रहे है वहीं दूसरी ओर विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारी सुनियोजित ढंग से क्षेत्र में लगातार हरियाली की विनाश लीला जारी रखे हुए है।  क्षेत्र में कुकुरमुत्तों की तरह खुली फर्नीचर (टिम्बर) व प्लाईवुड की दुकानों के मालिकों द्वारा क्षेत्र में खुलेआम गोरखधंधा चलाकर आमों के  पेड़ों को कटवाकर अपना धंधा चमकाकर लाखों की कमाई का जरिया बनाये हुए है। वहीं वन  विभाग की मेहरबानी के चलते इन दुकान मालिको के हौसले इतने बुलंद है कि इनके द्वारा हरियाली को नष्ट करने की चलाये जा रहे अभियान की अगर कोई वन  विभाग में शिकायत कर दे तो इन फारेस्ट कर्मियों द्वारा कार्यवाही की जगह उल्टे शिकायतकर्ता की पहचान फर्नीचर (टिम्बर)प्लाईवुड की दुकानदारों को बताकर उसका मुँह बन्द करवाने में कोई कोर कसर बाकी नही रखते।उसके बाद भी वन  विभाग द्वारा उस लकड़ी माफ़िया पर कार्यवाही तो नहीं होती पर कुछ देर बाद बेख़ौफ़ लकड़ी ठेकेदार द्वारा शिकायतकर्ता को उल्टे चेतावनी देते हुए पाठ पढ़ा दिया दिया जाता है कि हम लोगों के धंधे में टाँग अड़ाओगे तो उसके परिणाम गंभीर होंगें।हम लोग अपने धंधे को शुरू करने से पहले संबंधित अधिकारी को हर एक कटान से पहले मोटी रकम देकर मुँह बंद कर देते है।मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।भविष्य में ध्यान रखना।जिसके बाद शिकायतकर्ता को मजबूरन चुप्पी साधनी पड़ती है।इससे साफ जाहिर होता है कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में चलाया जा रहा पर्यावरण बचाओ अभियान सिद्धार्थनगर  रेंज में हरे लाल नोटों के आगे कोई मायने नहीं रखता।

Tuesday, January 22, 2019

Tuesday, January 22, 2019

शौचालय निर्माण के लिए आये धन का बन्दरबांट


खेसरहा, सिद्धार्थनगर।  केंद्र व प्रदेश सरकार जहाँ  एक तरफ स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत अभियान के तहत घर घर शौचालय बनवाने के  लिए प्रयासरत  है । वही दूसरी तरफ इससे जुड़े जिम्मेदार कतिपय अधिकारियों द्वारा  शौचालय निर्माण  के लिए आये धन का बन्दरबांट किया गया है। जिसका मिशाल खेसरहा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत टीकुर का है। जहाँ पर ग्राम पंचायत अधिकारी व प्रधान द्वारा 400 शौचालय मे से 202 का निर्माण कराया गया है।  जबकि खण्ड विकास अधिकारी खेसरहा भगवान सिंह चौहान का कहना है कि ग्राम पंचायत टीकुर में शौचालय के लिए आये धन का बन्दरबांट किया गया है। उन्होने बताया कि बर्ष 2016-17 मे कुल आये 250 शौचालय व 2017-18 मे कुल आये 150 शौचालय मे से अभी तक 202 शौचालय मौके पर देखा गया। बाकी बचे शौचालयों के धन का बन्दरबांट कर लिया गया है।  बीडीओ ने बताया कि इस सम्बन्ध मे सम्बन्धित ग्राम पंचायत अधिकारी से मेरे द्वारा अभिलेखों की मांग की गयी है लेकिन ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा अभी तक अभिलेखों को उपलब्ध नही कराया गया है।

Monday, January 7, 2019

Monday, January 07, 2019

गोल्हौरा थाना क्षेत्र में शराबी असामाजिक तत्वों के हौसले हुए बुलंद


चौराहे के पूर्वी छोर पर एक बाइक सवार को  तीन। शराबी असामाजिक तत्वों ने जहां रोककर अनाप-शनाप शब्दों से नवाजा वहीं 2 अन्य शरीफ नागरिकों को तेज आवाज में गालियों
से नवाजा
जाने कहां के थे  पियक्कड़, तो बातचीत में पता चला कि जोकैला व कंनकटी के थे उक्त पियक्कड़ असामाजिक तत्व, थाना क्षेत्र के दो हल्का क्षेत्रों में पुलिस की गश्त की गति नाम मात्र के होने तक सिमटा ,तो पुलिस आलोचनाओं का बाजार  गरमाया
थाना क्षेत्र के दो हलकों में नहीं होती है रात्रि पुलिस गश्त क्षेत्र के दर्जनों नागरिकों ने रात्रि गश्त ना होने से पुलिस के कार्य प्रणाली को लेकर उठाया सवाल तो नाम ना छापने की शर्त पर भेंट वार्ता में किया बयान , कहां की पूर्व थानाध्यक्ष राजकुमार यादव के लड़ाई के चलते थरथर कांपते थे असामाजिक तत्व अपने स्वयं ही थाने के विभिन्न क्षेत्रों में तत्परता पूर्ण माहौल में पूर्व थानाध्यक्ष राजकुमार यादव छोटे-छोटे मुद्दों को भी गंभीरता से लेकर जहां करते थे जांच पड़ताल वहीं तत्परता पूर्ण माहौल में अच्छी पुलिंसगं वह कड़ा रुख अख्तियार  कर असामाजिक तत्वों को समझाते थे पुलिस का मतलब, ऐसे में नागरिकों के बयान के मुताबिक पूर्व थानाध्यक्ष राजकुमार यादव के लड़ाई के चलते  शाम होते ही चौराहों पर अक्सर नहीं दिखाई देते थे पियक्कड़  असामाजिक , गोल्हौरा थाना क्षेत्र कई अपराधी तत्वों को गंभीर धाराओं में कार्यवाही कर जेल का रास्ता दिखा चुके हैं पूर्व थानाध्यक्ष , इसके पूर्व बांसी कोतवाली क्षेत्र के कई अनसुलझे मामलों को सुलझाने में राजकुमार यादव रहा  भारी योगदान ,तो कई गंभीर धाराओं में असामाजिक तत्वों पर कड़ा रुख अख्तियार कर कार्यवाही करते हुए दिखाया था जेल का रास्ता,
 तेजतर्रार सब इंस्पेक्टर के रूप में समझे जाते हैं पूर्व  थाना अध्यक्ष राजकुमार यादव रहे।

Sunday, December 30, 2018

Sunday, December 30, 2018

आशिक ने बंधक बनाकर किया दुष्कर्म फिर वेश्यालय में ले जाकर बेच दिया


बेवफा निकले आशिक ने माशूका को घर से भगाकर मायानगरी मुंबई ले जाने के बाद दो महीने बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया फिर वेश्यालय में ले जाकर बेच दिया। किसी तरह से नर्क से निकलकर आई युवती ने आरोपित व उसकी महिला मित्र के खिलाफ कोतवाली में नामजद तहरीर दी है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है।
मामला क्षेत्र के एक गांव का है। उक्त गांव में पड़ोसी जिले आजमगढ़ के पंवई थाना क्षेत्र के बहाउद्दीनपुर ग्राम के एक युवक की रिश्तेदारी है। रिश्तेदार के यहां आते-जाते पड़ोस की किशोरी से उसकी आंखें चार हो गईं। किशोरी उसके प्रेमजाल में फंस गई। आरोप है कि युवक करीब आठ महीने पहले बहका-फुसलाकर मुंबई भगा ले गया। वहां एक कमरे में दो महीने तक बंधक बनाकर उसकी आबरू लूटता रहा। इसके बाद मुंबई में ही एक वेश्यालय में ले जाकर उसका सौदा कर दिया। वेश्यालय में नरक सी ¨जदगी गुजार रही किशोरी एक पखवाड़े पूर्व मौका पाकर भाग निकली और किसी तरह घर आई। किशोरी का उसके परिजनों ने उपचार कराया। किशोरी ने शुक्रवार को कोतवाली पहुंचकर बेवफा आशिक और अपने गांव की ही उसकी महिला मित्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किए जाने के लिए तहरीर दी। पीड़िता का आरोप है कि प्रेमी के पूरे कुकृत्य में महिला ने भी अहम भूमिका निभाई। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिली है। मामले की छानबीन की जा रही है।

Friday, December 28, 2018

Friday, December 28, 2018

लैंड डील मामले में रॉबर्ट वाड्रा की बढ़ी मुश्किलें, हरियाणा सरकार ने पुलिस को दी जांच की अनुमति


लैंड डील केस में फंसे कांग्रेस की पूर्व अध्‍यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें अब और बढ़ सकती हैं। इस मामले में उनके खिलाफ जांच शुरू करने की अनुमति गुरुग्राम पुलिस को मिल गई है्। उनके साथ ही इस मामले में हरियाणा के पूर्व मुख्‍यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ भी पुलिस जांच करेगी।

शुक्रवार को गुरुग्राम के पुलिस आयुक्‍त केके राव ने प्रेस कांफ्रेंस करके यह जानकारी दी। उन्‍होंने कहा 'हमें राज्‍य सरकार की ओर से लैंड डील में वाड्रा और हुड्डा के खिलाफ जांच की अनुमति मिल गई है।' उन्‍होंने बताया कि इस मामले की जांच जारी है।

बता दें कि रॉबर्ट वाड्रा और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर लैंड डील की जांच की आंच के बीच मौजूदा हरियाणा सरकार आ गई थी। गुरुग्राम पुलिस ने प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट की धारा की वजह से 17A के तहत सितंबर में जांच की अनुमति के लिए राज्‍य सरकार को पत्र लिखा था।

ज़ी न्यूज से बातचीत में गुरुग्राम पुलिस के कमिश्नर ने सितंबर में बताया था कि 'हमने अनुमति के लिए 1 सितंबर को राज्‍य सरकार से जांच करने के लिए पत्र लिखा है। जैसे ही अनुमति मिल जाएगी, हम जांच शुरू कर देंगे। क्योंकि 26 जुलाई को प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट में संशोधन हुआ था। इसके बाद अब इस धारा के तहत एफआईआर दर्ज होने के बाद पहले सरकार से अनुमति लेनी पड़ती है।'


Friday, December 28, 2018

जम्मू बस स्टैंड पर धमाके से हड़कंप, कोई हताहत नहीं जांच में जुटी पुलिस

कश्मीर बेहद संवेदनशील माना जाता है, क्योंकि कश्मीर में अक्सर ही आतंकी वारदातें होती रहती है। वहीं जम्मू भी खासा संवेदनशील माना जाता है । शुक्रवार की आधी रात यहां के बस स्टैंड के पास जोरदार ब्लास्ट हुआ इससे वहां लोगों में भगदड़ मच गई। इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है।  जो मामले का गहराई से जांच कर रही और पता लगा रही है कि ये महज दुर्घटना है या जानबूझकर ऐसा किया गया है।

मीडिया सूत्रों की मानें तो बस स्टैंड पर रहस्यमय परिस्थितियों में जोरदार ब्लास्ट हुआ है ब्लास्ट में पानी की टंकी समेत अन्य सामान नष्ट हो गया। पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों से इसके बारे में जानकारी ली। बताया जा रहा है कि ब्लास्ट लो इटेंसिटी का था।

वहीं घटनास्थल पर कई टीमें जांच करने में जुटी है। वहां मौजूद लोगों के मुताबिक जोरदार आवाज के बाद धमाका हुआ इससे आसपास खड़े यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। ब्लास्ट के बाद जम्मू और कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हो गई है। कई जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है,सीमा पर बीएसएफ को भी अलर्ट किया गया है। इस साल भी बस स्टेंड के पास पुलिसकर्मियों पर ग्रेनेड हमला हुआ था। इसमें दो कर्मी घायल हुए थे। इस घटना के कारणों का अबतक पता नहीं चल पाया।


Tuesday, December 25, 2018

Tuesday, December 25, 2018

दूध की बोतल को लेकर हुआ पति से झगड़ा, तीन बच्चों को फांसी पर लटका मां ने की खुदकुशी


यूपी के आगरा में नगला गढ़सानी (फतेहाबाद) में रविवार की दोपहर तीन मासूम बच्चों की फांसी लगाकर हत्या करने के बाद मां खुद भी फंदे पर लटक गई। घर के लोग खेत पर गए थे। दिल दहला देने वाली घटना के पीछे वजह गृहक्लेश बताई जा रही है।
नगला गढ़सानी के किसान के प्रमोद के पास 100 बीघा खेत है। वह खुद अनपढ़ और पत्नी ममता (30) बीएससी पास है। पति-पत्नी में बनती नहीं थी। इनमें उनमें झगड़ा होता रहता था। रविवार की सुबह भी उनमें झगड़ा हुआ था। इसके बाद घर के लोग खेत में चले गए थे। ममता, बेटी जुनू (05), बेटा रंजीत (03) व अजीत (04 माह) घर पर थे। सास सूरजमुखी और ननद हसीना ने खेत से लौटने के बाद जब दरवाजा खटखटाया तो वह नहीं खुला।
उन्होंने ग्रामीणों की मदद से दरवाजे तोड़े। अंदर पहुंचे तो सबके होश उड़ गए। आंगन में साड़ी के तीन फंदों पर तीनों बच्चों के शव लटके थे। कुंडे पर ममता का शव लटका था। ग्रामीणों ने तीनों बच्चों को नीचे उतार लिया। उनकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद सारा परिवार फरार हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची और शवों को कब्जे में लिया। सूचना पर आए मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया।
ग्रामीणों का कहना है कि बच्चे की दूध की बॉटल और उसकी निप्पल लाने की कहने पर पति-पत्नी में झगड़ा हुआ था। भागने से पहले सास ने यह ग्रामीणों को बताया था। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि घटना के बाद सास और ननद मौके पर ही थीं। पुलिस को देखते ही भाग गईं। बता रहीं थीं कि दोपहर 12 बजे ममता और प्रमोद में झगड़ा हुआ था। दोनों में आए दिन झगड़ा होता था इसलिए घरवालों ने ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया। बहू उल्टा सीधा बोल रही थी। इस कारण सास और ननद भी खेत पर चले गए। प्रमोद अपने पिता के साथ खेत पर गया था। साढ़े तीन बजे लौटे तो दरवाजा नहीं खुला। सूचना पर एसएसपी अमित पाठक और एसपी पूर्वी नित्यानंद राय मौके पर पहुंच गए थे।

Monday, December 24, 2018

Monday, December 24, 2018

नेशनल हाईवे पर ट्रकों से डीजल चोरी करने वाला गिरोह गिरफ्तार

 पुलिस अधीक्षक बस्ती दिलीप कुमार के आदेश के क्रम में जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री पंकज के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी कलवारी अरविंद कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक हर्रैया कपिल मुनी सिंह के द्वारा गठित टीम द्वारा आज सुबह ट्रकों से तेल चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य  विकास दुबे पुत्र परमात्मा दुबे ग्राम परिहार थाना पैकोलिया ,अशोक तिवारी पुत्र स्वर्गीय कुबेर तिवारी ग्राम बरगदवा थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर , अमित मिश्रा पुत्र जगदीश मिश्रा ग्राम सेमरा थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती को गिरफ्तार किया गया इनके पास से पुलिस ने  3 अदद नाजायज चाकू
 सफारी सफेद रंग MH 19 AK 5555 2.,15 लीटर चोरी किया हुआ डीजल , एक पाइप बरामद किया है।
.
Monday, December 24, 2018

संदिग्ध परिस्थतियों में झुलसकर बुजुर्ग महिला की मौत

 कप्तानगंज थाना क्षेत्र के दुबौला गांव निवासी फूला देवी (60) की सोमवार की सुबह संदिग्ध परिस्थतियों में आग में झुलसकर मौत हो गई। तीन वर्ष पूर्व फूला देवी के पति वंशराज चौहान की बीमारी से मौत हो गई थी। दोनों की कोई संतान नहीं है।
फूला अपने देवर के साथ रहती थीं। बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह फूला ने घर वालों से अपने मायके जाने की बात कही और घर से निकल गई। उनका एक मकान गांव के बाहर सड़क पर है। सुबह इस मकान से धुंआ निकलते देख ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी।
अंदर जाकर देखा गया तो आग में झुलसी फूला देवी की लाश पड़ी मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।
Monday, December 24, 2018

मोबाईल नेटवर्क से उपभोक्ताओं को हो रही परेशानी, मोबाईल कम्पनी कर रही उपभोक्ताओं से धोखा

पवन जायसवाल क़ी रिपोर्ट 

सिद्धार्थनगर जनपद के उसका बाजार के ग्रामीण व नगर पंचायत में विगत कई दिनों से सभी कंपनियों के मोबाइल नेटवर्क की समस्या से उपभोक्ता परेशान है।  क्षेत्र में वोडाफ़ोन, एयरटेल, आइडिया, जीओ सहित अन्य कंपनियां जंहा एक तरफ उपभोक्ताओं को आकर्षित करने के लिए लुभावाने ऑफर दे रहे है वंही दूसरी तरफ सभी कंपनियों के मोबाइल नेटवर्क ध्वस्त होने से उपभोक्ता अपने आप को ठगा महसूस कर रहे है।
कभी कभी सुबह से शाम तक कुछ नेटवर्क पूरी तरह से गायब रहता तो अन्य कंपनियों के नेटवर्क भी आते जाते रहते है इन दिनों फोरजी सर्विस पर टूजी भी सुचारू रूप से नही चल पा रहा। जिससे स्थानीय क्षेत्र के उपभोक्ता एक दूसरे से संपर्क करने के लिए नेटवर्क की समस्या से जूझते नजर आ रहे।
आज के जमाने मे मोबाइल लोगो का एक अंग हो गया है जिसके बिना अधिकतर लोगों का आवश्यक कार्य भी बाधित होता नजर आ रहा है लेकिन क्षेत्र में नेटवर्क की बढ़ते समस्या के कारण लोगो के कार्यो में बाधा उत्पन्न हो रही है जिससे उपभोक्ताओं का धैर्य कभी भी टूट सकता है।