हमारे वेब चैनल को खबरें एवं विज्ञापन देने हेतु सम्पर्क करें - 9454274470

LightBlog

Breaking

Tuesday, January 22, 2019

शौचालय निर्माण के लिए आये धन का बन्दरबांट


खेसरहा, सिद्धार्थनगर।  केंद्र व प्रदेश सरकार जहाँ  एक तरफ स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत अभियान के तहत घर घर शौचालय बनवाने के  लिए प्रयासरत  है । वही दूसरी तरफ इससे जुड़े जिम्मेदार कतिपय अधिकारियों द्वारा  शौचालय निर्माण  के लिए आये धन का बन्दरबांट किया गया है। जिसका मिशाल खेसरहा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत टीकुर का है। जहाँ पर ग्राम पंचायत अधिकारी व प्रधान द्वारा 400 शौचालय मे से 202 का निर्माण कराया गया है।  जबकि खण्ड विकास अधिकारी खेसरहा भगवान सिंह चौहान का कहना है कि ग्राम पंचायत टीकुर में शौचालय के लिए आये धन का बन्दरबांट किया गया है। उन्होने बताया कि बर्ष 2016-17 मे कुल आये 250 शौचालय व 2017-18 मे कुल आये 150 शौचालय मे से अभी तक 202 शौचालय मौके पर देखा गया। बाकी बचे शौचालयों के धन का बन्दरबांट कर लिया गया है।  बीडीओ ने बताया कि इस सम्बन्ध मे सम्बन्धित ग्राम पंचायत अधिकारी से मेरे द्वारा अभिलेखों की मांग की गयी है लेकिन ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा अभी तक अभिलेखों को उपलब्ध नही कराया गया है।

No comments: