हमारे वेब चैनल को खबरें एवं विज्ञापन देने हेतु सम्पर्क करें - 9454274470

LightBlog

Breaking

Showing posts with label आस्था. Show all posts
Showing posts with label आस्था. Show all posts

Monday, June 8, 2020

Monday, June 08, 2020

थाना डुमरियागंज पर क्षेत्राधिकारी व उप-जिलाधिकारी डुमरियागंज द्वारा गोष्ठी का आयोजन कर सरकार के नये निर्देशों की जानकारी दी गयी

सिद्धार्थनगर -
कोविड-19 महामारी के रोकथाम के सम्बन्ध में धार्मिक/पूजा स्थलों, कार्यालयों, मॉल, होटल एवं रेस्टोरेन्ट को खोलने हेतु केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी SOP/गाइड-लाइन के सम्बन्ध में जनपदवासियों को जाकरूक करने हेतु श्री विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देश पर आज दिनांक 08-06-2020 को थाना डुमरियागंज पर क्षेत्राधिकारी व उप-जिलाधिकारी डुमरियागंज द्वारा गोष्ठी का आयोजन  थाना गया । जिसमें  स्थानीय  हिन्दू/मुस्लिम सम्प्रदाय के धर्म गुरूओं तथा सम्भ्रान्त व्यक्तियों को भारत सरकार द्वारा जारी किये SOP/गाइड-लाइन के सम्बन्ध में दिये गए दिशा-निर्देश के बारे में विस्तार से बताया गया।
 उन्होने कहा कि पू जा स्थलों के प्रवेश द्वार पर हाथों को कीटाणु रहित करने हेतु सैनिटाइजर का प्रयोग किया जाए एवं यथासंभव इंफ्रारेड थर्मामीटर की भी व्यवस्था की जाए।सभी प्रवेश करने वाले लोग फेस कवर/ मॉस्क अवश्य पहने हुए हो तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतया पालन किया जाए ।उपस्थति धर्म गुरुओं से अपील की कि धार्मिक/पूजा स्थलों पर माइक द्वारा श्रद्धालुओं को थोड़े-थोड़े समूह में प्रवेश करने व अनावश्यक रूप से भीड़-भाड़ ना लगने हेतु अपील की जाए । धार्मिक/पूजा स्थलों हेतु लाइन में लगे श्रद्धालुओं के बीच की दूरी कम से कम 6 फीट की होनी चाहिए, धार्मिक/पूजा स्थलों में  प्रतिरूप/मूर्तियों/पवित्र ग्रंथों आदि को किसी भी श्रद्धालुओं को स्पर्श ना करने दिया जाए। धार्मिक स्थल परिसर के अंदर व बाहर साफ-सफाई रखी जाए तथा लोगो को कोरोना वायरस के सम्बन्ध में जागरूक करने हेतु धार्मिक/पूजा स्थलों के बाहर पोस्ट चस्पा की जाए ।  इसके साथ ही साथ यह भी बताया गया कि यदि किसी के द्वारा उपरोक्त बताए गए नियमों का उल्लंघन किया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी । उक्त गोष्ठी में श्री कृष्णदेव सिंह, प्रभारी निरीक्षक डुमरियागंज व थाना स्थानीय के अधि0/कर्मचारीगण मौजूद रहें ।

Sunday, November 10, 2019

Sunday, November 10, 2019

नौगढ़ ब्लाक के ग्राम पंचायत महदेवा लाला में हर्षोल्लास से मनाया गया जश्ने ईद मिलादुन्नबी

सिद्धार्थनगर-  सिद्धार्थनगर जिले के प्रत्येक खित्ते में पैगम्बर मोहम्मद (सल.) की यौमे विलाजत (जन्मदिन) का जश्न धूम–धाम से मनाया गया। इस अवसर पर जिले के सभी तहसील मुख्यालयों पर पैगम्बर के अनुयायियो का जुलूस निकला और तकरीरें हुई।
 इसी क्रम में नौगढ़ ब्लाक के महदेवा लाला में जुलूस ए मोहम्मदीया में तमाम लोग उपस्थित रहे जगह जगह पर उनका इस्तकबाल किया गया बच्चों को मिठाई खिलाई गई और अपने अपने तरीके से लोगों ने अपनी खुशी का इजहार किया इस मौके पर । इमाम जनाब अब्दुल करीम साहब के सरपरस्ती में तमाम बच्चों ने नात शरीफ पेश की और जुलूस ए मोहम्मदीया में शामिल हुए इस मौके पर काफी लोग उपस्थित रहे इस दौरान अकीदतमंद हाथों में हरे रंग के झंडे और धार्मिक लिबास पहने हुए नजर आएंगे । कई अकीदतमंद इस दिन रोजे भी रखेंगें । निम्न लोग उपस्थित रहे इस जुलूस में जनाब बरकत अली ईदरीशी , अशरफ अली ईदरीशी , अकबर अली , इरफान इदरीसी , अब्दुल्लाह जाहिद इदरीसी आदि तमाम लोग उपस्थित रहे ।

Sunday, October 13, 2019

Sunday, October 13, 2019

धुसरी उर्फ शंकरगढ़ में लोकप्रिय जिलाधिकारी दीपक मीणा एवम् पुलिस अधीक्षक विजय ढुल पहुंचे, लिए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

जनपद सिद्धार्थनगर में 1946से चल रहे रामलीला के मंचन के ऐतहासिक मेले में प्रसिद्ध ग्राम धुसरी उर्फ शंकरगढ़ में लोकप्रिय जिलाधिकारी दीपक मीणा एवम् पुलिस अधीक्षक विजय ढुल पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया । जिलाधिकारी  के आगमन पर तहसीलदा शोहरतगढ़ राजेश अग्रवाल अपनी राजस्व टीम के साथ मौके पर मेले की व्यवस्था का लिया जायजा। मेले पर उमड़ी भारी भीड़ को देखते हुए थानाध्यक्ष चिल्हिया  को सुरक्षा हेतु  निर्देश दिया । मेले पर पूर्व से लगाए गए राजस्व निरीक्षक रमेश मिश्रा,लेखपाल बृजेश तिवारी,उमेश वर्मा,श्री राम चौरसिया को निर्देश दिया । तहसीलदार श्री राजेश अग्रवाल ने बताया कि वास्तव में यह मेला तहसील शोहरतगढ  की धरोहर है।

Tuesday, October 8, 2019

Tuesday, October 08, 2019

विसर्जन जुलूस के दौरान खोई बच्ची को सुपर लेडी सिंघम प्रतिभा सिंह ने परिजनों को सौंपा

खलीलाबाद शहर में विजयादशमी को मूर्ति विसर्जन की धूम रही। इसी दौरान एक नन्ही सी बच्ची अपने माँ से बिछड़ गई।  समय माता मंदिर के दर्शन करने परिजनों संग आई एक सात वर्षीय बच्ची मेले में  भटक गई। जिसे ढूंढकर एंटी रोमियों प्रभारी ने परिजनों को सौंप दिया।नवरात्र के समय में शहर में काफी भीड़ रहती है। जहां पूरे जनपद के भी श्रद्धालु पहुंचते हैं। 
         मूर्ति विसर्जन के दौरान मेले में भीड़ अधिक होने के कारण परिजनों के साथ आई ख़लीलाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के तेनुआ राय निवासी माँ रीता के साथ सात वर्षीय रिया भटक गई। परिजनों ने अपने स्तर से काफी खोजबीन किया लेकिन प्रयास असफल होने पर इसकी सूचना परिजनों ने स्थानीय पुलिस को दिया। मौके पर भ्रमण करते मिली जिले जी तेज तर्रार एंटी रोमियों प्रभारी प्रतिभा सिंह ने सूचना पाकर तत्काल अपने हमराही ममता यादव, स्नेहलता मल्ल, नीतू पाल के साथ  बच्ची को ढूंढने में जुट गई। उनकी ततपरता से बच्ची शहर के मुखलिसपुर तिराहे से बरामद कर ली गई।
परिजनों के आंखों से आंसू थमने का नाम नही ले रहा था।  बच्ची की माँ ने  प्रतिभा सिंह और उनके साथ उनके महिला सहयोगियों को धन्यवाद देते हुए उनका आभार प्रकट किया। माँ रीता ने कहा कि मैं लगातार तीन घंटो से अपनी बच्ची रिया को खोजते-खोजते परेशान हो गई थी और मन घबरा रहा था।

Thursday, March 21, 2019

Thursday, March 21, 2019

होली पर्व पर विश्व हिन्दू परिषद नेपाल के जिलाध्यक्ष नें निकाली रैली

विश्व हिन्दू परिषद नेपाल के रूपनदेही जिलाध्यक्ष ओमकार पाण्डेय एवं जिला मंत्री केशव जायसवाल के नें होली पर्व के उपलक्ष्य में भारत नेपाल सीमा ककरहवा से भैरहबा , बुटवल तक जुलूस निकाला । जगह जगह रुक कर खूब अबीर गुलाल उड़ाए तथा एक दूसरे को बधाई भी दी । इस रैली में सैकड़ो स्थानीय लोग उपस्थिति रहें । रैली के सुरक्षा का नेतृत्व सशस्त्र प्रहरी बल के डी.बी .पाण्डेय एवं नेपाल प्रहरी नें किया । इस दौरान ओमकार पाण्डेय जी नें कहा कि होली पर्व में आपसी मनमुटाव को भुला कर सभी गिले शिकवे दूर किए जाते हैं।  होली पर्व में   ऊंच नीच का भेदभाव भुलाकर हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता हैं । साथ ही साथ उन्होंने कहा कि नेपाल और भारत का रोटी बेटी का संबंध है संपूर्ण भारत वासियों को होली क़ी  नेपाल के तरफ से विश्व हिंदू परिषद नेपाल के तरफ से हार्दिक बधाई एवं शुभकामना व्यक्त किये । इस दौरान जिला  सदस्य धर्मेंद्र भुज ,  बैजनाथ गुप्ता,  राजू जायसवाल , ज्ञानेंद्र  धवल,  युवा नेता प्रशांत जयसवाल उपस्थिति रहें । 

Monday, March 4, 2019

Monday, March 04, 2019

महाशिवरात्रि पर संगम तट लगे हर-हर महादेव के जयकारे, श्रद्धालु लगा रहे आस्था की डुबकी

प्रयागराज में करीब दो महीने से चल रहे कुंभ 2019 का आज महाशिवरात्रि पर अंतिम स्‍नान चल रहा है। रविवार रात को ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु पवित्र संगम में डुबकी लगाने पहुंच गए थे।

इस बार महाशिवरात्रि का पर्व सोमवार को होने के चलते आज के स्‍नान का महत्‍व और भी बढ़ गया है। तड़के से ही लोग हर-हर महादेव के जयकारों के साथ संगम में डुबकी लगा रहे हैं। स्नान करने के साथ लोग संगम के किनारे भगवान की आराधना करने में जुटे हैं। माना जा रहा है कि आज 50-60 लाख श्रद्धालुओं के गंगा और संगम में स्नान करने की संभावना है। अब तक कुम्भ मेले में 22 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं।


Monday, February 11, 2019

Monday, February 11, 2019

मोक्ष प्रदायिनी है भागवत कथा- आचार्य पंडित राजदेव पाण्डेय शास्त्री जी

लोटन ब्लाक के ग्राम रमवापुर में चल रहे श्रीमद भागवत  महापुराण यज्ञ में  आचार्य पंडित राजदेव पाण्डेय शास्त्री जी ने कहा कि श्रीमद् भागवत की कथा मनुष्य के पापों को समूल नष्ट कर, जीवन की कमियों को पूरा करती है। इसके लिए श्रद्धा की आवश्यकता है। भागवत की कथा हमारे जीवन का कल्याण कर मोक्ष भी प्रदान करती है।
भागवत और भगवान की कथा से लोग सुधरे है, और सुधरते हैं। कथा से कई लोगों के जीवन में आमूल परिवर्तन स्पष्ट नजर आता है, जो सुधरना चाहते हैं उन्हें भागवत की कथा अवश्य सुधारती है। उन्होंने श्रावक-श्राविकाओं को बताया कि सुख और दुख मनुष्य के जीवन में आते और जाते रहते है, जिसे भगवान का दिया अनमोल तोहफा समझ स्वीकार करना चाहिये, ईष्या और द्वेष को त्यागकर भक्ति भाव के साथ श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करने से ही भगवान की कृपा प्राप्त हो जाती है। संत बड़े भाग्य से मिलते हैं।

डोंगरगांव.वामन अवतार कथा के दौरान बालक ने वामन का रुप लिया।
अच्छे संस्कार जीवन और संस्कृति को सुधारते हैं
कथा में वराह अवतार की कथा में कहा कि संकल्प और विकल्प से ही सृष्टि की रचना हुई है, मनुष्य की सत्यता ही पृथ्वी है, लाभ और लोभ दोनों ही बढ़ने वाले वृत्ति है, अच्छे संस्कार ही हमारे जीवन और संस्कृति को सुधारते है, और बिना सत्संग के संस्कार नहीं सुधरते। गजेंद्र मोक्ष, वामन अवतार एवं नरसिंह अवतार की संगीतमयी कथा सुनाई।
वामन अवतार की कथा का वाचन करते हुये उन्होंने बताया कि भगवान को जानना और पाना है तो हमें राजा बली की तरह निर्मल एवं सहज भाव से अपने अहम का दान करना होगा। कथा सुनने पितरों के उद्धार के साथ- साथ स्वयं के जीवन का कल्याण होता है।
भागवत ग्रंथ ही अमर कथा अमर कोष है। आयोजन का समापन  गीता उपदेश, तुलसी वर्षा, गो पूजन, सहस्त्र धारा तर्पण, हवन पूर्णाहुति के साथ सम्पन्न होगा। शर्मा परिवार द्वारा आयोजित इस धार्मिक आयोजन के सहभागी धर्मलाभ ले रहे हैं।

Sunday, February 10, 2019

Sunday, February 10, 2019

जीवन का सार बताती है श्रीमद् भागवत महापुराण कथा-पंडित राजदेव पाण्डेय शास्त्री

दुर्गेश मद्धेशिया 

कलयुग में श्रीमद् भागवत महापुराण लोगों को पुण्य प्रदान करने वाला पुराण है। इस महापुराण में जीवन का सार छुपा है जो कथा के माध्यम से श्रद्धालुओं को सुनाया जाता है। धार्मिक, सामाजिक और लौकिक मर्यादाओं की स्थापना में यह कथा महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है। श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करने मात्र से श्रीहरि विष्णु की कृपा मिलती है। यह बातें कथावाचक आचार्य पंडित राजदेव पाण्डेय शास्त्री जी  ने शुक्रवार को लोटन ब्लाक के ग्राम रमवापुर में  श्रीमद् भागवत कथा के दौरान कही। मनोज उपाध्याय के यहाँ आयोजन किया गया है।
कथा में रविवार की शाम कथावाचक पंडित राजदेव पाण्डेय शास्त्री जी ने भागवत कथा का महत्व बताते हुए कहा कि कलियुग में भागवत कथा का श्रवण करना सबसे पुण्यकारी है। भागवत कथा का श्रवण करने का अवसर भी लोगों को प्रभु की इच्छा से मिलती है। जो व्यक्ति भागवत कथा का श्रवण करता है उसके जीवन में सुख-समृद्धि आती है। आचार्य ने भक्त ध्रुव की कथा सुनाते हुए कहा कि सच्ची श्रद्धा से प्रभु की भक्ति करने पर भगवान की कृपा मिलती है। ध्रुव ने कठोर तप कर प्रभु को प्रसन्न कर सर्वश्रेष्ठ तारा का स्थान प्राप्त किया

Saturday, February 9, 2019

Saturday, February 09, 2019

श्री श्री विष्णु महायज्ञ की निकली भब्य कलश यात्रा।

चन्द्र केश/दीपक कुमार कलवारक़ी रिपोर्ट
 लुम्बिनी(नेपाल)। भारत नेपाल सीमा के नेपाल राष्ट्र में गैड़हवा गाँव पालिका वार्ड न 3 सगरहवा मंगलपुर के प्रांगण में श्री विष्णु महायज्ञ के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान शनिवार को भव्य शोभा यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ। ढोल नगाड़ो और डीजे पर थिरकते युवक एवं युवतीयां और महिलाओं ने उत्सव के उत्साह को और भी बढ़ा दिया। शोभा यात्रा के दौरान विष्णु के जयकारों से पूरा गाउँपालिका गूँज उठा।
शनिवार की सुबह 10 बजे से ही पारम्परिक पूजा के उपरांत महायज्ञ परिसर मंगलपुर से पूरे गाउँपालिका होते हुए दानव नदी के सूर्यपुरा में जल भर कर पुनः यज्ञ स्थल पर लाया जाएगा। गाड़ियां और ढ़ोल नगाड़ो सहित डीजे के साथ निकली बिशाल शोभा यात्रा में पाँच सौ  की तादाद में लोग उमड़े। डिजे की धक् धक् पर थिरके श्रद्धालुओं के गगनभेदी जयकारों से पूरा गैड़हवा गाउँपालिका भक्तिमय हो उठा। इस दौरान मुख्य रूप से संचालक सूर्य नाथ मिश्रा,गैड़हवा गाउँपालिका के अध्य्क्ष बच्चु लाल केवट, उप मेयर सुभावती यादव,तुकराज पाण्डे सहित आदि लोग मौजूद रहे।

Monday, January 21, 2019

Monday, January 21, 2019

कुंभ मेलाः पूर्णिमा पर आज शुरू हुआ दूसरा बड़ा स्नान पर्व

पौष पूर्णिमा पर प्रयागराज कुंभ में सोमवार को दूसरा बड़ा स्नान पर्व है। इस स्नान पर्व का प्रभाव दो दिन रहेगा। स्नान, दान और जप-तप की पौष पूर्णिमा का व्रत-पूजन रविवार से शुरू हो चुका है, जबकि स्नान-दान सोमवार को करना पुण्यकारी है। इसी दिन से संगम में स्नान करने के साथ त्याग-तपस्या का प्रतीक कल्पवास भी शुरू हो गया है।

कुंभ के दूसरे प्रमुख स्नान पर्व पौष पूर्णिमा पर सोमवार सुबह नौ बजे तक लगभग बीस लाख श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। कुंभ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि भीड़ बढ़ती ही जा रही है। उम्मीद है कि शाम तक 60 लाख लोग त्रिवेणी स्नान करेंगे।

श्रद्धालुओं के आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए यातायात व भीड़ प्रबंधन का मेगा प्लान बनाया गया है। स्नान घाटों तक जाने और आने के लिए अलग रूट तय किए गए हैं। परेड में काली मार्ग से प्रवेश और त्रिवेणी मार्ग से वापसी की व्यवस्था की गई है। इसी तरह झूंसी, फाफामऊ, अरैल क्षेत्र में भी प्रवेश और वापसी के लिए अलग मार्ग बनाए गए हैं।

टिहरी से पांच हजार और नरौरा से दो हजार क्यूसेक पानी निरंतर छोड़ा जा रहा है, जो संगम पहुंच रहा है। सिंचाई विभाग बाढ़ खंड के अधिशासी अभियंता मनोज कुमार सिंह ने बताया कि संगम पर निर्मल-अविरल जल पर्याप्त मात्रा में पहुंच रहा है। दोनों बांधों से 20 फरवरी तक पानी छोड़ा जाएगा।

Friday, December 28, 2018

Friday, December 28, 2018

प्रदेश उपाध्यक्ष ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां , किया पत्रकारों को सम्मानित

ज्यों-ज्यों आगामी लोकसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं । विभिन्न राजनीतिक दल अपनी सक्रियता दिखा रहे हैं । शुक्रवार को विकासखंड जैतपुर में सुशासन दिवस पर आयोजित एक समारोह में भाजपाइयों ने अपनी सरकार की उपलब्धियों का गुणगान किया ।
किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष शिव शंकर सिंह ने क्षेत्रीय ग्राम प्रधानों क्षेत्र पंचायत सदस्य ग्राम पंचायत  सदस्यों की सभा ली।  विकास खंड जैतपुर ई सभागार में आयोजित समारोह में उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगों को बताया , उन्होंने कहा कि जितना विकास मोदी सरकार ने पिछले साढ़े 4 साल के कार्यकाल में किया है उतना किसी अन्य सरकार ने 10 वर्षों में भी नहीं किया होगा । विभिन्न योजनाओं का नाम लेते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का उद्देश्य सभी वर्गों का सर्वांगीण विकास करना है । खासकर गरीब जनता के लिए चलाई जा रही योजनाएं जैसे उज्जवला योजना आयुष्मान योजना प्रधानमंत्री मात्र वंदना योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई । उनके अनुसार बेरोजगारों को रोजगार प्रदान करने की उद्देश्य से कौशल विकास योजना बेरोजगारों के लिए वरदान सिद्ध हो रही है । प्रेस वार्ता में पत्रकारों द्वारा पूछे गए 2 दिन में सवालों के जवाबों का बखूबी जवाब देते हुए  लोकसभा चुनाव में अपनी उम्मीदवारी की संभावनाओं पर गोलमोल जवाब देते हुए कहां की पार्टी का सिपाही हूं जो पार्टी का आदेश होगा पालन करूंगा । समारोह में कस्बा जैतपुर के मीडिया जगत में सक्रिय विभिन्न पत्रकारों का का सम्मान भी किया गया । जिसमें महेंद्र द्विवेदी , लक्ष्मीकांत गोस्वामी , इंद्रपाल रिछारिया,  संदीप गुप्ता , योगेश चौबे,  गुलाब कुशवाहा , कृष्णकांत चौबे , देवेंद्र सोनी,  आशीष अग्रवाल , रमेश मिश्रा , योगेंद्र राठौर , जय प्रकाश दुबे , अखिलेश दुबे , दिलीप शुक्ला,  अरविंद अनुरागी , कामता गुप्ता हरि सिंह राजपूत , कुलदीप मिश्रा को सम्मानित किया गया । 

Tuesday, December 25, 2018

Tuesday, December 25, 2018

पूर्वांचल का ऐतिहासिक मेला गोबिन्द साहब पूर्णिमा स्नान के बाद से अब उमड़ रही क्षेत्रीय भीड

 पूर्वांचल का ऐतिहासिक मेला गोबिन्द  साहब पूर्णिमा स्नान के बाद से अब क्षेत्रीय भीड़ के साथ गुलजार हो रहा है। रविवार को अवकाश का दिन एवं खुशगवार मौसम होने के कारण मेले में ऐतिहासिक भीड़ पहुंची। मेले में पहुंच रहे श्रद्धालु महात्मा की समाधि पर खिचड़ी रूपी प्रसाद चढ़ाने के बाद मेला पहुंच अपने दैनिक उपयोग के सामानों की जमकर खरीदारी कर रहे हैं। गत वर्षो की अपेक्षा इस वर्ष अब तक खुशगवार मौसम भी मेले को रौनक बनाने में जमकर साथ दे रहा है। मेले में लोग विभिन्न प्रकार के मनोरंजन संसाधन जैसे नृत्य संगीत जादू सर्कस सिनेमा एवं थिएटर आदि का जहां लोग जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। वहीं दैनिक उपयोग की वस्तुएं की जमकर खरीदारी भी कर रहे हैं। मेला मजिस्ट्रेट भरत लाल सरोज ने बताया कि क्षेत्रीय भीड़ के साथ मेला शांतिपूर्वक माहौल में चल रहा है।

रस्म अदायगी रहा सांस्कृतिक कार्यक्रम : मेले में सांस्कृतिक सरोकारों की इंद्रधनुषी छटा बिखेरने के साथ ही साथ संपूर्ण भारत की सभ्यता एवं संस्कृति का दर्शन करा रहा है। शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित पांच दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम बिना शुरूआत के ही कागजों में संपन्न करा दिया गया। विभागीय उदासीनता की भेंट चढ़ा सांस्कृतिक कार्यक्रम इस बार नहीं होने से मेला समिति में आक्रोष है। मेला समिति अध्यक्ष भौमेंद्र सिंह, विनय सिंह, योगेंद्र प्रताप सिंह, तूफान सिंह, गोविन्द साहब न्यास परिषद के अध्यक्ष बाबा भगेलू दासउपस्थित रहे।

Monday, December 24, 2018

Monday, December 24, 2018

उसका बाजार में आयोजित भण्डारे का हुआ समापन

जनपद सिद्धार्थ नगर के उसका बाजार नगर पंचायत  में बाला जी महाराज का भव्य भजन कीर्तन व विशाल भण्डारे के साथ सम्पन्न हुआ।जो कि भारी मात्रा में श्रद्धालुओं ने बाला जी का भजन कर झूम उठे।सुबह 10 से 12 बजे सुन्दर काण्ड के साथ साथ भव्य श्रृंगार कीर्तन,आरती एवं महाप्रसाद लोगों ने ग्रहण किया।वार्ड के सभासद सूरज मोदनवाल जी ने भी श्रद्धालुओं के लिये भारी मात्रा में चाय स्टाल लगाया गया।भण्डारे व महाप्रसाद का आयोजक उसका बाजार के बाला जी महाराज के भक्तो के द्वारा किया गया।।

Saturday, December 22, 2018

Saturday, December 22, 2018

पहलवान बाबा का वार्षिक श्रृंगार धूमधाम के साथ सम्पन्न

 केराकत(जौनपुर)स्थानीय नगर के सरायबीरू चौराहा स्थित पहलवान बाबा का भव्य श्रृंगार हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बृहस्पतिवार की रात बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया।उक्त परिसर को दूल्हन की तरह व आकर्षक ढंग से सजाया गया था।जहां पर हजारों भक्तों ने पहलवान बाबा का दर्शन पूजन किया।दर्शन पूजन करने वाले भक्तों का देर रात तक सिलसिला लगा रहा।भंडारे में आये हुए हजारों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।रात्रि में लोकगीत के मशहूर गायक ओमप्रकाश दीवाना बिहार से व परशुराम यादव बलिया के लोकगीत का शानदार मुकाबला हुआ।जहाँ पर मौजूद भक्तों ने लोकगीत का जमकर आनन्द लिया।उक्त अवसर पर आयोजन  समिति के दिलीप सोनकर,डा0यस0पी0यादव,अजय सोनकर, शिवसेना विधानसभा प्रमुखअध्यक्ष नितिन सोनकर ऊर्फ  राजू,भाई मकालू सोनकर,डॉ0 राजेश वर्मा,नगर चैयरमैन विजय गुप्ता आदि लोगो ने आगंतुको का स्वागत किया।

Thursday, December 20, 2018

Thursday, December 20, 2018

कर्मचारी ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा- नरेंद्र मोदी ही देश को बचा सकते हैं

हैदराबाद में एक प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी ने उत्पीड़न से तंग आकर आत्महत्या कर ली. मरने से पहले मौके पर छोड़े गए एक सुसाइड नोट में उसने लिखा कि केवल नरेंद्र मोदी ही देश को बचा सकते हैं! वारदात हैदराबाद के सैदाबाद की है। जहां 30 वर्षीय नुथालागंती नारसिंह ने अपनी कंपनी में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह अपने सीनियर द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न से परेशान चल रहा था।

नारसिंह ने मौत को गले लगाने से पहले एक सुसाइड नोट छोड़ा है। जिसमें उसने अपने उत्पीड़न का जिक्र किया है। साथ ही उसने नरेंद्र मोदी को लगातार देश के प्रधानमंत्री के रूप में देखे जाने की इच्छा जताई है। उसने सुसाइड नोट में लिखा कि केवल मोदी ही देश को बचा सकते हैं। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। अब पुलिस उसके इंचार्ज की तलाश कर रही है।

जबकि रिश्तेदारों और दोस्तों ने मृतक के शव को लेकर प्रदर्शन किया. वे इस केस में सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे।


Thursday, December 20, 2018

काठमांडू में विश्व हिन्दू परिषद क़ी हुई बैठक

पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के काठमांडू में स्थिति  विश्व हिंदू परिषद नेपाल के राष्ट्रीय कार्यालय पर हिंदू राष्ट्र नेपाल को लेकर संपूर्ण प्रदेश में संत सम्मेलन गौ रक्षक एवं हिंदू राष्ट्र की स्थापना हेतु बैठक किया गया । बैठक की विधिवत शुरूआत तीन बार ओम् के उच्चारण, एकात्मता मंत्र एवं विजय महामंत्र के साथ की गई ।
 जिसमें विश्व हिंदू परिषद राष्ट्रीय अध्यक्ष टीका पहाड़ी उपस्थित सभी  कार्यकर्त्ताओं को संबोधित करते हुए आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की।  जिनमें प्रमुख रूप से गौ हत्या पर रोक लगाना , नेपाल को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने पर पूर्ण रूप से चर्चा हुई । राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र सिंह ने कहा कि संगठन को और मजबूती प्रदान करनी होगी तब हम सफल होंगे और संगठन का पूर्ण रूप से विस्तार करना होगा । इस बैठक में मुख्यरूप से संगठन के राष्ट्रीय सचिव दीपक लोधी , राष्ट्रीय संघ प्रमुख युगल किशोर त्रिपाठी जी,  विश्व हिंदू परिषद नेपाल  जिला रूपंदेही के जिला अध्यक्ष ओंकार पांडे तथा
प्रदेश नंबर 5 के संगठन मंत्री हरिवंश त्रिपाठी जी,  प्रदेश  नंबर 2के  संगठन मंत्री धनुषधारी पांडे जी,  दुर्गा वाहिनी के
सीता देवी,  संयोजक दुर्गा वाहिनी सुनीता ठाकुर उपस्थिति रहे।
रूपनदेही के जिलाध्यक्ष ओमकारनाथ पाण्डेय जी ने बताया कि विश्व हिन्दू परिषद के इस बैठक में धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक विषयों पर चर्चा हुई।

Saturday, December 15, 2018

Saturday, December 15, 2018

दीपोत्सव एंव आरती की तैयारियों में जुटी मठ व मेला समिति, 2100 दीपों के जरिए होगी आज शाम 6:00 बजे गोविंद सरोवर की आरती

अंबेडकरनगर- अयोध्या की सरयू एंव काशी के गंगा नदी की हुई आरती की तर्ज पर रविवार शाम 6:00 बजे महात्मा गोविंद साहब की तपोस्थली अहिरौली गोविंद साहब में स्थित मठ के निकट स्थित गोविंद सरोवर पर मेला समिति एवं मठ समिति की ओर से 2100 दीपों के जरिए होगी आरती। साथ ही साथ दिए की रोशनी से जगमगायेगा महात्मा गोविंद साहब का समाधि स्थल। संत आश्रम मेला क्षेत्र गोविंद सरोवर की होने वाली आरती को लेकर शनिवार को गोविंद साहब में मेला समिति अध्यक्ष भौमेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक। जिसमें मठ समिति के भगेलूदास के अलावा खजला व्यापारी संघ अध्यक्ष सुभाष चंद्र गोपाल शर्मा प्रदीप पाण्डेय विनय पाण्डेय दिलीप सिंह शैलेंद्र मिश्र कमलेश मिश्र भगवान पाण्डेय गुड्डू सिंह वरुण सिंह राकेश पाण्डेय प्रेमदास सहित कई अन्य लोग रहे मौजूद। बैठक में दीपोत्सव सरोवर आरती एंव अन्य विषयो पर हुई व्यापक चर्चा। मेला समिति अध्यक्ष भौमेन्द्र सिंह के मुताबिक 2100 दीपो के जरिए कल शाम होगी गोविंद सरोवर की आरती।