हमारे वेब चैनल को खबरें एवं विज्ञापन देने हेतु सम्पर्क करें - 9454274470

LightBlog

Breaking

Showing posts with label देश विदेश. Show all posts
Showing posts with label देश विदेश. Show all posts

Wednesday, November 20, 2019

Wednesday, November 20, 2019

मित्र राष्ट्र नेपाल में हिन्दू राष्ट्र पुनर्स्थापना के लिए जानकी बुद्ध रथ यात्रा निकला

मित्र राष्ट्र नेपाल में हिन्दू राष्ट्र पुनर्स्थापना के लिए जानकी बुद्ध रथ यात्रा पूरे नेपाल में निकाला जा रहा है । इसी क्रम में नेपाल के जानकी मन्दिर से हिन्दू राष्ट्र पुनर्स्थापना के लिए जानकी बुद्ध रथ यात्रा निकाला गया । जिसकी अगुवायी पूर्व मंत्री रथ यात्रा प्रमुख पशुपति शमशीर जावरा ने किया । यह रथ यात्रा आज नेपाल के रूपनदेही जिला के लुम्बिनी परिसर में स्थिति  माया देवी मन्दिर पहुची ।

उन्होंने कहा कि नेपाल को पुनः हिन्दू राष्ट्र पुनर्स्थापना के लिए नेपाल  विश्व हिन्दू परिषद ने संकल्प लिया है और उसे हमे पूरा करना कर्तव्य है । बुद्ध रथ यात्रा के माध्यम से हम लोग नेपाल के हिन्दुओं को जागरूक कर रहें हैं और हिन्दू राष्ट्र नेपाल घोषित करने के लिए सरकार पर दबाव बनाएंगे ।
रथ यात्रा का लुम्बिनी परिसर में  नेपाल जनता पार्टी के प्रदेश न.5 के युवा प्रदेश अध्यक्ष ओमकार पाण्डेय ने स्वागत किया । उन्होंने बताया कि हमारा धर्म के प्रति कर्तव्य पहले है और उसके बाद पार्टी का फैसला है । जो लोग हिन्दू राष्ट्र पुनर्स्थापना का समर्थन करेंगे उनको हमारा स्पोर्ट हमेशा रहेगा । इस दौरान विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता दीपक प्रसाद लोधी , युगुल किशोर त्रिपाठी , कमलेश्वर त्रिपाठी , मंजू कुमार , समेत दर्जनों लोग उपस्थिति रहें । 

Saturday, November 16, 2019

Saturday, November 16, 2019

लुम्बिनी में नेपाल जनता पार्टी की बैठक संपन्न

सिद्धार्थनगर -

मित्र राष्ट्र नेपाल के जिला रूपनदेही के लुम्बिनी में नेपाल जनता पार्टी की बैठक की गयी । बैठक के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महामंत्री दीपेंद्र चौधरी रहें । उन्होंने कहा कि नेपाल जनता पार्टी के कार्यकर्ता नेपाल को पुनः हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं ।    बैठक में संगठन को मजबूत करने के लिए नयी रणनीति तय की गयी । बैठक में उपस्थिति पदाधिकारियों ने निर्णय लिया कि संगठन की मजबूत ढांचा तैयार कर नेपाल को पुनः हिन्दू राष्ट्र बनाने पर तेजी से कार्य किया जाए । प्रदेश नंबर पाँच के युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ओमकार पाण्डेय ने कहा कि हिन्दू राष्ट्र पुनः स्थापना के लिए जगह जगह मोर्चा निकाला जाएगा और जनता को जागरूक कर एक बड़ी आन्दोलन चलाया जाएगा । बैठक में जिला रूपंदेही के जिला अध्यक्ष चंद्रभान तिवारी,  जिला कोषाध्यक्ष ओमकार चौधरी समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थिति रहे। 

Thursday, October 24, 2019

Thursday, October 24, 2019

मित्र राष्ट्र नेपाल में मोटर साईकल सवार ब्यक्ति के समान में विस्फोटक पदार्थ के विस्फोट होने से युवक झुलसा

मित्र राष्ट्र नेपाल के जिला रूपनदेही , प्रहरी इलाका

लुम्बिनी के वार्ड न.7 के सिसवा निवासी अशोक कुमार यादव कल भारत सीमा क्षेत्र से ककरहवा बार्डर से अपनी गाड़ी पर जूता  चप्पल लादकर कर शाम लगभग 6 बजे सीमा पार किया । लगभग 7 बजे वह पडरिया गांव के शिवमंदिर के पास जैसे पहुंचा उसकी गाड़ी से अचानक तेज विस्फोट की आवाज आयी लोग वहाँ पहुंचे तो देखा कि युवक की दाहिने पैर के चिथड़े उड़ गए और पास के एक घर की दीवार भी फट गयी । मौके पर इलाका प्रहरी प्रभारी पहुंच कर घायल को मेडिकल कालेज भैरहवा पहुंचाया । जांच पर पता चली कि उक्त ब्यक्ति ने बोरी में जूता चप्पल के साथ कुछ विस्फोटक पदार्थ रखा था जो गाड़ी के सिलेन्सर में रगड़ा कर विस्फोट हो गया है ।
किस की सहायता से और कहाँ से पाया विस्फोटक पदार्थ -
लुम्बिनी क्षेत्र में चर्चाओं का विषय है की ककरहवा बार्डर से युवक किसकी मदद से जूता और चप्पल की बोरी में विस्फोटक पदार्थ कैसे भारत सीमा से नेपाल सीमा के अंदर लें गया जबकि सीमा पर स्थानीय पुलिस , सशस्त्र सीमा बल के जवान और इंटेलिजेंस एवं कस्टम विभाग निगरानी कर रही है यह जांच की विषय है । 

Friday, September 27, 2019

Friday, September 27, 2019

राज्यका मुख्यमंत्रीको लुम्बिनीमा आगमन

सिद्धार्थनगर -
नेपालका राज्य नं २ का मुख्यमंत्री लालबाबु राउत नेपालका गौतम बुद्धको जन्मस्थल लुम्बिनी आइपुगे।  उनको आगमनको अवसरमा रुपन्देही नेपालका युवाहरूले मन्दिर परिसरमा श्री ओंकार पाण्डे जीलाई स्वागत गरे।  यस अवधिमा भाई संतोष पाण्डेय जी, शेषाराम यादव, रमजान अली, वजिहुद्दीन, राजु धवल, मो.रफिक लगायत दर्जनौं व्यक्ति उपस्थित थिए।
 उपस्थित हुनुहोस्

Wednesday, September 11, 2019

Wednesday, September 11, 2019

अंतराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर गुणस्तरीय शिक्षा का शिक्षा निती में बढ़ावा देने का संकल्प लेते हैं - अब्दुल कलाम


ककरहवा - भारत नेपाल सीमा के मित्र राष्ट्र नेपाल के जिल्ला कपिलवस्तु के महराजगंज नगरपालिका के मेयर ( नगर प्रमुख ) अब्दुल कलाम के द्वारा गुणस्तरीय शिक्षा में बृद्धि लाने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने संकल्प लिया । इस कार्यक्रम के दौरान अब्दुल कलाम ने बताया की  इस गुणस्तरीय शिक्षा के लिए शिक्षा नीति में बढ़ावा देने के लिए इस बहस कार्यक्रम में तमाम विद्यालयओ की शिक्षा व्यवस्था में और सुधार करने की सुझाव दिए । तथा उन्होंने कहा की शिक्षा के प्रति समय समय पर मीटिंग करना अनिवार्य होता है। जहाँ विद्यालयओ में पुस्तकालो की व्यस्तता जिसमे सारी पुस्तकें मौजूद हो ।और उन्होंने में कहा की आज से शिक्षा के क्षेत्र में वृद्धि करने का संकल्प लिए। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रमुख प्रशासकीय अधिकृत डोलकराज ढकाल,नगरपालिका सामाजिक विकास अधिकृत निरंजन पौडेल,कार्यक्रम सहजकर्ता शोभा चौधरी,मानव अधिकार के गृह अध्यक्ष रवि ठाकुर,सुंदर शांत नेपाल परियोजना संयोजक बसंत बंजाडे,वड़ा अध्य्क्ष योगेंद्र केसी,राधेश्याम बरई,हुसेन अहमद,रामबहादुर चौधरी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Saturday, September 7, 2019

Saturday, September 07, 2019

लुम्बिनी क्षेत्र के खुनगाई में इन्वेस्टमेंट बैंक शाखा रहित बैंकिंग सेवा केंद्र का उद्धघाटन किया गया।

सोनी अग्रहरी

ककरहवा ( सिद्धार्थनगर ) भारत नेपाल सीमा के पड़ोसी मित्र राष्ट्र नेपाल के लुम्बिनी सांस्कृतिक नगरपालिका वार्ड नं 1 खुनगाई में इन्वेस्टमेंट बैंक शाखा रहित बैंकिंग सेवा केंद्र का उद्घाटन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान लुम्बिनी सांस्कृतिक नगरपालिका के मेयर मनमोहन चौधरी जी के द्वारा फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । तथा उन्होंने कहा की दिन ब दिन विकास की ओर बढ़ रहा है जनता की सुविधाओ के लिए इस चौराहे पर बैंकिंग सेवा खोला गया जिस कारण से आम जनता को अब आसानी होगी। इस मौके पर लुम्बिनी विकास क्षेत्र खुनगाई के वरिष्ठ नागरिक नितेश मोहन चौधरी ( बब्लू बाबू ) एवं युवा नेता अमरीक चौधरी ( बिक्कू बाबू ) सहित अर्जुन कुर्मी, विनोद श्रीवास्तव,गंगाराम कुर्मी सहित आदि लोग मौजूद रहें।

Thursday, August 22, 2019

Thursday, August 22, 2019

नेपाल जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश न.5 के अध्यक्ष ओंकार पाण्डेय जी मनोनीत हुए ।

मित्र राष्ट्र नेपाल के नेपाल जनता पार्टी के राष्ट्रीय  अध्यक्ष श्री त्रिभुवन नाथ पाठक ने रुपन्देही लुम्बिनी सांस्कृतिक नगर पालिका 3 के पडरिया  निवासी ओंकार पाण्डेय जी को प्रदेश नंबर 5 का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।
नव नियुक्त नेपाल जनता पार्टी युवा मोर्चा के  प्रदेश नं 5  के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि पार्टी द्वारा जो जिम्मेदारी मुझे दी गयी है मैं उसका निर्वहन करूंगा और पार्टी के बनाएं सिद्धांतो पर चलूँगा । उन्होंने बताया कि हमारी पार्टी देश के गरीब और असहायों की पार्टी है हम नेपाल की जनता के लिए हर संभव साथ चलेंगे और नेपाल को पुनः हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए कटिबद्ध है । हमारी पार्टी युवाओ को  रोजगार, सभी को शिक्षा एवं  बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत सहयता हेतु कटिबद्ध है ।
लगा बधाइयों ताँता -
नेपाल जनता पार्टी के पदाधिकारीयों और आम जनता ने उनके प्रदेश अध्यक्ष मनोनयन पर बधाई दी है । 

Thursday, August 15, 2019

Thursday, August 15, 2019

पड़ोसी मुल्क नेपाल के महंत रक्षाबंधन के मौके पर बहन को गिफ्ट में दिया तिरंगा

पड़ोसी मुल्क नेपाल के लुम्बिनी के निवासी महंत ओंकार नाथ पण्डे भारत के सिद्धार्थनगर में अपनी वबहन की शादी किए हुए हैं । आज रक्षाबंधन के पर्व पर अपनी बहन के वहां राखी बधवाने पहुंचे । उन्होंने लोगों की तरह अपनी बहन को गिफ्ट में सोने चांदी न देकर गिफ्ट में तिरंगा झंडा दिया और वचन लिए की इस तिरंगे की गरिमा को बनाएं रखना ।

Friday, July 26, 2019

Friday, July 26, 2019

नेपाल जनता पार्टी के प्रति बढ़ रही है लोगों की लोकप्रियता, सदस्यता के लिए बढ़ रही भीड़

नेपाल जनता पार्टी के प्रति बढ़ रही है लोगों की लोकप्रियता, सदस्यता के लिए बढ़ रही भीड़ द् लुंबिनी सांस्कृतिक  नगर पालिका वार्ड नंबर 2  का समिति का  गठन युवा नेता ओमकार पांडे द्वारा जय श्री राम कमल निशान द्वारा किया जा रहा है ।
 नेपाल जनता पार्टी द्वारा  हजारों युवा सदस्य बन चुके हैं रूपंदेही क्षेत्र के रूपंदेही लुंबिनी संस्कृति नगरपालिका के समिति भी गठन हो चुका है । नेपाल जनता पार्टी नेपाली मिति से 2061 में दत्ता हुआ था।  नेपाल जनता पार्टी के युवा नेता  ओम कार पांडे ने बताया नेपाल हमारा हिंदू राष्ट्र  था जिसको धर्मनिरपेक्ष कर दिया गया है । पचासी परसेंट दूर रहकर भी हम लोग चुप हैं अब हर युवा का यही पुकार नेपाल जनता पार्टी द्वारा हिंदू राष्ट्र किया जाएगा।
इस सदस्यता अभियान के दौरान  अध्यक्ष - त्रि भुवन पाठक उपाध्यक्ष ओमप्रकाश  जायसवाल   महामंत्री दीपेंद्र चौधरी कोषा अध्यक्ष हीरा देवी धिमारे केंद्रीय सदस्य पुनीत पाठक ,प्रहलाद प्रसाद कलवार किरिशन लुइटेल, दुर्गा यादव , रामबहादुर यादव, राम शास्त्री, मानी कुमार राई, रामकुमार कफ़्ले आदि मौजूद रहें । 
Friday, July 26, 2019

जनमत पार्टी रूपन्देही द्वारा प्रकटेश्वर शिव मंदिर में चलाया गया सफाई अभियान।

चन्द्रकेश  पटेल/प्रदीप गोस्वामी

ककरहवा ( सिद्धार्थनगर ) भारत नेपाल सीमा के मित्र राष्ट्र नेपाल के मायादेवी गाँउपालिका वार्ड नं 5 में स्थित श्री प्रकटेश्वर महादेव मंदिर सेमरहना में जनमत पार्टी रूपन्देही द्वारा सरसफाई कार्यक्रम सुसम्पन्न किया गया।
इस दौरान वरिष्ट नेता संजय मिश्रा ने बताया की यहाँ हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्रावण माह में भगवान भोलेनाथ के इस पावन मंदिर में बिभिन्न जगहों से हजारों की तादात में लोगों की भारी भीड़ जुटती है। जहाँ हर श्रावण सोमवारी को मेला लगता है।  ऐसे में हम और हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा मंदिर परिसर को साफ सुथरा बनाने का कार्य किया जो अति सराहनीय है। और वहीं दूसरी तरफ जहाँ अन्य पार्टियां एक दूसरे के विपक्ष में एक दूसरे का विरोध करने में जुटी हुई है तो वहीं मधेसियों की जनमत पार्टी ने सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों को करने में पीछे नहीं रहती। और वहीं साथ ही साथ वायुमंडल को स्वच्छ बनाने के लिए एक करोड़ वृक्षारोपण के कार्यों को करने की प्रेरणा ली और विगत कई दिनों से लगातार जगहों में वृक्षारोपण का कार्य कर रहीं है।

Friday, July 5, 2019

Friday, July 05, 2019

नेपाल के मुस्लिम आयोग के अध्य्क्ष का स्वागत - निसार अहमद

चन्द्रकेश पटेल
ककरहवा ( सिद्धार्थनगर ) । भारत नेपाल सीमा के पड़ोसी मित्र राष्ट्र नेपाल के भगवान गौतमबुद्ध की जन्मस्थली लुम्बिनी के महजीदिया में मुस्लिम आयोग के अध्य्क्ष समीम मियां अंसारी का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान वहां के वरिष्ट नागरिक एवं समाजसेवी नेता निसार अहमद द्वारा स्वागत किया गया। रूपन्देही के विकास कार्य हेतु के लिए तथा मुस्लिम सोसायटी लोगों के सुबिधा सहयोग के लिए वे सदैव ही अपनी बातें केंद्र सरकार तक पहुंचाने का प्रयास करते रहते है। तथा उन्होंने पूरे लुम्बिनी क्षेत्रों का दौरा कराया और तमाम सारी चीजों पर विकास के लिए चर्चाये भी किए। और वहीं उपस्थित लोंगो के एक दूसरे के साथ गले मिले एवं लोगो मे अध्य्क्ष के प्रति मान सम्मान देखने को मिला फिर उन्होंने समस्त जनता वासियों को धन्यवाद दिए।

Wednesday, May 8, 2019

Wednesday, May 08, 2019

सात सालों में भारत में शराब की खपत 38 फीसदी बढ़ी



भारत में साल 2010 से 2017 के बीच शराब की खपत में 38 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. साथ ही, साल 1990 के बाद से दुनियाभर में शराब के उपभोग की कुल मात्रा में 70 प्रतिशत की वृद्धि हुई. बुधवार को प्रकाशित एक अध्ययन में यह दावा किया गया है.
‘द लांसेट’ जर्नल में प्रकाशित अध्ययन में 1990-2017 के बीच 189 देशों में शराब के उपभोग का अध्ययन किया गया. साल 2030 तक शराब पीने वालों की अनुमानित संख्या से पता चलता है कि शराब के इस्तेमाल के खिलाफ लक्ष्य हासिल करने के लिए विश्व सही दिशा में नहीं बढ़ रहा है.
जर्मनी में टीयू ड्रेसडेन के शोधार्थियों ने बताया कि 2010 और 2017 के बीच, भारत में शराब की खपत 38 फीसदी तक बढ़ी और यह मात्रा हर साल 4.3 से 5.9 लीटर प्रति वयस्क (व्यक्ति) रही है.
रिसचर्स ने बताया कि इसी अवधि में, अमेरिका में शराब की खपत (9.3 से 9.8 लीटर) और चीन में (7.1 से 7.4 लीटर) के साथ थोड़ी वृद्धि दर्ज की गई. अध्ययन के मुताबिक वर्ष 1990 के बाद से विश्व स्तर पर शराब के उपभोग की कुल मात्रा में 70 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
शराब की बढ़ी खपत और जनसंख्या वृद्धि के परिणामस्वरूप, विश्व स्तर पर हर साल उपभोग की गई शराब की कुल मात्रा में 70 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. यह साल 1990 में 2099.9 करोड़ लीटर से बढ़कर साल 2017 में 3567.6 करोड़ लीटर हो गई.

Thursday, May 2, 2019

Thursday, May 02, 2019

एससी ने पूछा- रमजान में सुबह 5 बजे वोटिंग करवाई जा सकती है क्या*

लोकसभा चुनाव के अगले तीन चरण के मतदान को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को बड़ा निर्देश दिया है। कोर्ट ने चुनाव आयोग से कहा है कि वह मतदान के समय में परिवर्तन को लेकर दायर याचिकाओं पर फैसला करे। जिससे कि लोगों को किसी भी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े।

सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से पूछा है कि क्या बाकी के तीन चरण में रमजान के समय मतदान सुबह 7 बजे की बजाए 5 बजे कराया जा सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से कहा है कि वह मतदान के समय में परिवर्तन को लेकर याचिकाओं पर सुनवाई करे, जिससे कि लोगों को राजस्थान सहित अन्य जगहों पर भीषण गर्मी और रमजान के दौरान मतदान करने में दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े।

गौर करने वाली बात है कि रमजान के महीने में चुनाव की तारीखें पड़ने की वजह से कई वर्ग के लोगों ने इसपर आपत्ति जताई थी, जिसको लेकर चुनाव आयोग में अपील की गई थी। जिसपर सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को निर्देश दिया है कि वह इन याचिकाओं पर सुनवाई करे।

बता दें कि लोकसभा चुनाव के कुल चार चरण समाप्त हो चुके हैं, अब सिर्फ तीन चरण के मतदान शेष हैं। पांचवे चरण का मतदान 6 मई, छठे चरण का मतदान 12 मई और सातवें व आखिरी चरण का मततदान 19 मई को संपन्न होगा। वहीं चुनाव के नतीजे 23 मई को घोषित किए जाएंगे।

Thursday, May 02, 2019

केरल के एक मुस्लिम कॉलेज में बुर्के पर लगा प्रतिबंध

देश भर में बुर्का पर चल रहे बहस के बीच केरल के एक मुस्लिम कॉलेज ने गुरुवार को बुर्के पर प्रतिबंध लगा दिया है। छात्राओं से कहा गया है कि कॉलेज बुर्का पहनकर न आएं। मल्लापुरम में एक अल्पसंख्यक कॉलेज में बुर्का पहनने पर प्रतिबंध लगाया गया है। गौर हो कि शिवसेना ने सामना में आलेख लिखकर कहा कि था कि अगर रावण की लंका में बुर्का पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है तो राम की अयोध्या में ऐसा क्यों नहीं हो सकता है? इसके बाद देश भर में बुर्का पर चर्चा होने लगी।
इस पर एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने शिवसेना की मांग की आलोचना करते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे की नेतृत्व वाली पार्टी को यह पता होना चाहिए कि भारतीय संविधान के अनुसार सबको अपनी पसंद की चीजें चुनने का अधिकार है। उन्होंने कहा, 'शिवसेना के अनजान लोगों को मैं बताना चाहूंगा कि देश में पसंद एक मूलभूत अधिकार है।' आगे उन्होंने कहा कि यह आलेख समाज को बांटने और ध्रुवीकरण करने की कोशिश कर रहा है।

Sunday, April 21, 2019

Sunday, April 21, 2019

श्रीलंका में हमलों पर पीएम मोदी बोले, इस बर्बरता की क्षेत्र में कोई जगह नहीं

श्रीलंका, रविवार को चर्च और होटलों में हुए सिलसिलेवार धमाकों से दहल गया। इसमें कम से कम 156 लोगों की मौत हो गई है जबकि 400 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है। इन हमलों की भारत समेत पूरी दुनिया भर में निंदा हो रही है। भारत ने कहा है कि हमारे क्षेत्र में ऐसी बर्बरता के लिए कोई जगह नहीं है। हम स्थिति पर करीबी नजर बनाए हुए हैं।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं इन हमलों की कड़ी निंदा करता हूं। हमारे क्षेत्र में इस तरह की बर्बरता के लिए कोई जगह नहीं है। भारत इस मुश्किल वक्‍त में श्रीलंका के लोगों के साथ एकजुटता के साथ खड़ा है। मेरी संवेदना शोक संतप्त परिवारों के साथ है। मैं इन हमलों में घायल हुए लोगों के जल्‍द स्‍वस्‍थ्‍य होने की कामना करता हूं। श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना ने भी धमाकों पर गहरा शोक जताया है और देशवासियों से शांति की अपील की है।

भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने हमलों पर दुख जताते हुए कहा कि ईस्टर रविवार के पवित्र मौके पर कोलंबो में हुए धमाकों में हताहत मासूम नागरिकों और उनके परिजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है। मैं घायलों के जल्‍द स्‍वस्‍थ्‍य कामना करता हूं। ईश्वर पीडि़त परिजनों को शोक की इस घड़ी में धैर्य और साहस दें।


Tuesday, April 2, 2019

Tuesday, April 02, 2019

नेपाल के भैरहवा में विश्व हिन्दू परिषद की छल फल की बैठक हुआ सम्पन्न।

चन्द्रकेश पटेल
ककरहवा (सिद्धार्थनगर)। भारत नेपाल सीमा के मित्र राष्ट्र नेपाल के भैरहवा में विश्व हिन्दू परिषद नेपाल के द्वारा छल फल का बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम को सम्बोधित वहाँ के प्रदेश न 5 के सदस्य चन्द्रभान तिवारी ने किया तथा उन्होंने बताया की यही अप्रैल आगामी 21,22,और 23 तारीख को रुपन्देही में पहली बार विश्व हिन्दू परिषद की राष्ट्रीय बैठक का होना सुनिश्चित किया गया है। जिसमें हिंदुओं की बिषय वस्तु में चर्चाएं होगी। और हिंदुओ के हक की बात रखी जाएगी और समाज मे आगे बढ़ने की प्ररेणा दी जाएगी।और सनातन धर्म की रक्षा के लिए एवं हिंदुओं की हक की बात रखी जाएगी। जिसमें राष्ट्रीय माहसचिव,राष्ट्रीय अध्य्क्ष,टीका पहाड़ी सहित राष्ट्रीय समिति के लोग उपस्थित रहेंगे।
इस बैठक में मुख्य रूप से विश्व हिन्दू परिषद नेपाल के  प्रदेश न 5 के सदस्य चन्द्रभान तिवारी, संत प्रमुख युगल किशोर त्रिपाठी,विश्व हिन्दू परिषद नेपाल के जिला अध्य्क्ष ओंकार पांडेय सहित आदि लोग मौजूद रहे।

Saturday, March 23, 2019

Saturday, March 23, 2019

दिल्ली जाने वाला विमान तकनीकी खराबी के बाद चेन्नई वापस लौटा

चेन्नई से दिल्ली जा रहे स्पाइसजेट के एक विमान में उड़ान भरने के एक घंटे बाद तकनीकी खराबी आ गई जिसकी वजह से विमान को वापस चेन्नई हवाई अड्डा पर लौटना पड़ा। इस विमान में 182 यात्री सवार थे। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

एयरलाइन की वेबसाइट के अनुसार उड़ान एसजी104 सुबह सात बजे रवाना हुयी थी और पायलट ने तकनीकी खामी की वजह से वापस लौटने का निर्णय लिया। विमान सुबह आठ बजकर 10 मिनट पर चेन्नई हवाई अड्डे पर उतरा। एयरलाइन ने बताया कि तकनीकी समस्या दूर होने के बाद विमान 10 बजे रवाना हुआ और एक बजकर 10 मिनट पर दिल्ली पहुंचा।


Saturday, March 23, 2019

भारत की धमाकेदार शुरुआत, जापान को 2-0 से हराया

वरुण कुमार और सिमरनजीत सिंह की बदौलत भारत ने सुल्‍तान अजलान शाह कप में अपने अभियान का धमाकेदार आगाज किया है। भारत ने 18वें एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता जापान को 2-0 से मात दी। भारतीय डिफेंडर वरुण कुमार ने मैच के 24वें जबकि सिमरनजीत सिंह ने 56वें मिनट में गोल दागे।

भारत के लिए यह मुकाबला कड़ा चुनौती वाला था क्‍योंकि जापान की टीम काफी मजबूत मानी जा रही है। दोनों टीमों के बीच शुरुआत से ही मुकाबला काफी रोमांचक रहा। भारतीय टीम ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया और जापान पर दबाव बनाने की कोशिश की। हालांकि, पहले क्‍वार्टर में दोनों ही टीमें गोल करने में कामयाब नहीं हुई।

इसके बाद दूसरे क्‍वार्टर में जापान ने अपने आक्रमण में तेजी बरती। जापान से मैच के 24वें मिनट में गलती हुई, जिसका फायदा भारत ने दोनों हाथों से उठाया। भारत को पेनल्‍टी कॉर्नर मिला और वरुण कुमार ने बेहतरीन स्‍ट्राइक करते हुए गेंद को जाली में भेद दिया। भारत की बढ़त 1-0 हुई। हाफ टाइम तक स्‍कोर भारत के पक्ष में रहा।

तीसरे क्‍वार्टर में भारत ने दूसरा गोल करने का सुनहरा मौका गंवा दिया। सुमित कुमार ने मंदीप सिंह को सर्कल के अंदर से शानदार पास दिया, लेकिन मंदीप इसे गोल में तब्‍दील नहीं कर सके।चौथे व अंतिम क्‍वार्टर के 56वें मिनट में सिमरनजीत सिंह ने काउंटर अटैक करते हुए गोल दागा और भारत को 2-0 से जीत दिला दी।


Saturday, March 23, 2019

वाइस एडमिरल करमबीर सिंह होंगे अगले नौसेना प्रमुख

रक्षा मंत्रालय ने वाइस एडमिरल करमबीर सिंह को नौसेना स्टाफ का अगला प्रमुख नियुक्त किया है। नौसेना स्टाफ के वर्तमान प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा का कार्यकाल 31 मई, 2019 को समाप्त हो रहा है। वाइस एडमिरल करमबीर सिंह एडमिरल सुनील लांबा की जगह लेंगे। नेवी प्रमुख के पद के लिए कई नाम प्रस्तावित किये गए थे जिनमें वाइस एडमिरल विमल वर्मा का नाम भी शामिल था। इसके अलावा अगले नौसेना प्रमुख के लिए वाइस एडमिरल अजीत कुमार नाम भी प्रस्तावित था।
वाइस एडमिरल करमबीर सिंह, भारतीय नौसेना के पूर्वी नौसेना कमान के वर्तमान फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ हैं। इन्होंने 31 अक्टूबर, 2017 को ये पदभार ग्रहण किया था। करमबीर सिंह को जुलाई, 1980 में भारतीय नौसेना में नियुक्त किया गया था। साल 1982 में वे हेलीकॉप्टर पायलट बने। उन्हें एचएएल चेतक और कामोव का -25 हेलीकॉप्टरों को उड़ाने का काफी अच्छा अनुभव है। करमबीर सिंह को परम विशिष्ट सेवा मेडल और अति विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया जा चुका है।




Tuesday, March 19, 2019

Tuesday, March 19, 2019

होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन।

चन्द्रकेश पटेल
ककरहवा (सिद्धार्थनगर)। भारत नेपाल सीमा के नेपाल राष्ट्र के लुम्बिनी सांस्कृतिक नगरपालिका के कार्यालय में मेयर मनमोहन चौधरी द्वारा आयोजित होली मिलन तथा शुभकामना के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर वार्ड अध्य्क्ष समेत समस्त सदस्य आदि लोग उपस्थित रहे।
और वहीं मेयर मनमोहन चौधरी ने समस्त कार्य सदस्यों को होली की अग्रिम शुभकामना देते हुए दिशा निर्देश भी दिए जिसमे बताया गया की होली के दिन क्षेत्र के सभी शराब की दुकानें बंद होनी चाहिए और शासन प्रशासन से सुरक्षा बनाएं रखने की अपील की जिसमे साधनों पर हेलमेट पहने और तीन सवारी की यात्रा न करे। जिससे किसी भी प्रकार घटना न हो सके। एवं प्रशासन अपने कार्य में जिम्मेदारी पूर्वक करने की निर्देश भी दिए। होली एक महान पर्व माना जाता है जिसमें हम खुशियां बाटते है जिससे अपने जीवन को खुशहाल बना सके।