हमारे वेब चैनल को खबरें एवं विज्ञापन देने हेतु सम्पर्क करें - 9454274470

LightBlog

Breaking

Showing posts with label सामाजिक कार्य. Show all posts
Showing posts with label सामाजिक कार्य. Show all posts

Friday, July 31, 2020

Friday, July 31, 2020

संक्रामक जल जमाव से ग्रामीण भयभीत,जिम्मेदार कर रहे नजरअंदाज

सिद्धार्थनगर-
जनपद सिद्धार्थनगर के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन के आदेशों की धज्जियां उड़ रही हैं। ग्राम खैरी उर्फ झुंगहवा में तुलसियापुर व कठेला कोठी जाने वाली सड़क व खैरी उर्फ झुंगहवा से इटाहिया शोहरतगढ़ जाने वाली सड़क पर हल्की बारिश होने से जल जमाव हो जा रहे सड़क पर दोनों तरफ जाने में लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है।काफी दिन से नालियां न होने के कारण जलभराव हो गया है जिससे गंदा पानी फैल कर तालाब का रूप ले रहा है। गाँव के निजामुद्दीन ,अजय राजभर, सनी, किफात, राजकुमार,रामचन्दर , संतोष ,नन्दराम आदि का कहना है कि घरों में लगे नलों  से अत्यधिक पानी बहने एवं नालियां न होने के कारण सड़क पर पानी जमा हो गया है। वहीं इस रास्ते के नजदीक बसे हुए ग्रामीणों का कहना है कि नाली न होने के कारण  सड़क पर जलभराव हो गया है साथ में कीचड़ जमा हो गया है,
जिससे आए दिन राहगीर फिसल कर गिरते रहते हैं और चोटिल भी हो चुके हैं। इस जलभराव के कारण मच्छर पैदा हो गए हैं एवं वातावरण दूषित हो गया है। जिससे आम जन का जीना मुश्किल हो गया है। जिस पर शासन प्रशासन व जनप्रतिनिधि कोई ध्यान नही दे रहे है।ग्राम वासियों ने प्रशासन व ग्राम प्रधान से नालियों एवं रास्ते की सफाई करवाने की मांग की है।

Tuesday, July 28, 2020

Tuesday, July 28, 2020

फल वितरण एवं वृक्षारोपण कर मनाया गया साक्षी कंप्यूटर एजुकेशन सोसाइटी का पांचवा वार्षिक उत्सव

सिद्धार्थनगर-
(संस्था का स्थापना दिवस एवं जन्मदिन पर  केक काटते हुए डाइरेक्टर )

आज साक्षी कंप्यूटर एजुकेशन सोसाइटी का पांचवा स्थापना दिवस अनाथ आश्रम मधुबेनिया में फल वितरण एवं वृक्षारोपण कर मनाया गया। आपको बता दें कि आज के ही दिन साक्षी कंप्यूटर एजुकेशन सोसाइटी के निर्देशक रोहित कुमार कसौधन जी का जन्म दिवस भी है ।एक साथ इस 2 शुभ अवसर पर संस्था के सदस्यों द्वारा अनाथ आश्रम मधुबेनिया में खाद युक्त सामग्री, कोरोना महामारी से बचाव की सामग्री फल आदि का वितरण किया गया।
(वृक्षारोपण करते हुए अजीमुल्लाह नाईक और रोहित )
इस शुभ अवसर पर वृक्षारोपण के साथ-साथ गाय को चारा भी खिलाया गया । संस्था के निर्देशक रोहित कुमार कसौधन  ने बताया कि संस्था की स्थापना 28 जुलाई 2015 को हुई थी ।आज आप सभी के स्नेह मार्गदर्शन आशीर्वाद और सहयोग से संस्था ने अपने कार्यों में सफलतापूर्वक 5 वर्ष पूर्ण किया है ।हम भविष्य में भी वह सामाजिक एवं सांस्कृतिक जैसी समस्त गतिविधियों में सदैव तत्पर रहेंगे।
इस कार्यक्रम में सिद्धार्थ महाविद्यालय के उप प्रबंधक डॉ रवि प्रकाश श्रीवास्तव , कवि पंकज सिद्धार्थ , समाजसेवी अजीमुल्लाह नाईक , खुर्शीद अहमद , शमीम अहमद ,  शिवपतिनगर के प्रधानपति  राकेश कुमार साहू , अरुणेश विश्वकर्मा , महेश कुमार , रियाजुद्दीन खान , जावेद अहमद, साक्षी कसौधन , मुन्नी देवी , कृष्ण गोपाल , राजल गुप्ता , योगेश जयसवाल , आशुतोष यादव , राजन , अरविंद कसौधन, शशांक आदि लोग उपस्थित रहे।

Sunday, July 12, 2020

Sunday, July 12, 2020

43 वाहिनी सशत्र सीमा बल सिद्धार्थनगर व सीमा पर तैनात सभी सीमा चौकियों के जवानों द्वारा किया गया वृक्षारोपण

सिद्धार्थनगर
आज दिनाँक 12.07.2020 को 43 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सिद्धार्थनगर के कार्यवाहक-कमान्डेंट श्री अमित सिंह के तत्वाधान में  सम्पूर्ण भारतवर्ष में वृक्षारोपण अभियान के उपलक्ष्य पर वाहिनी की  अधिग्रहित भूमि गांव -कटया सोनवल,जिला -सिद्धार्थनगर में वृक्षारोपण किया गया।
जिसमे एक हज़ार फलदार व अन्य उपयोगी पौधे लगाये गये।तथा स्थानीय नागरिकों के द्वारा भी इस अधिग्रहित भूमि पर वृक्षारोपण किया गया अतएव कार्यवाहक-कमान्डेंट महोदय के द्वारा वाहिनी के बल  कर्मियों को व आम-जनमानस के जीवन के लिए वृक्ष की महत्ता के बारे में बताया और हर एक नागरिक को वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया।
इस वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान
श्री फिलेम मंगलम्बा (उप-कमान्डेंट)
 श्री सुस्वपन कुंडू (उप-कमांडेंट) व  वाहिनी के समस्त अधीनस्थ अधिकारी और अन्य बहादुर जवान शामिल रहे।

Sunday, June 7, 2020

Sunday, June 07, 2020

जनपद सिद्धार्थनगर जिले में आज गंगा जमुनी तहजीब,श्री गोविंद सिंह सभा नौगढ़ के कार्यकर्ताओं ने की सभी धर्म स्थलों की साफ सफाई एवं सेनेटाईज

सिद्धार्थनगर -

जनपद सिद्धार्थनगर जिले में आज गंगा जमुनी तहजीब की एक बेहतरीन  मिशाल देखने को मिली ।  बीते दो महीने से अधिक समय से देश में फैली कोरोना(covid- 19) महामारी के कारण देश में  लॉक डाउन  के चलते  धार्मिक स्थल बन्द रहे। लोग अपने घरो में पूजा पाठ एवं नमाज अदा कर रहे थे । लेकिन आज सरकार द्वारा जारी नये निर्देशों से  अब 8 जून से सभी धार्मिक स्थल खोलने के निर्देश जारी हो चुके है । लेकिन अभी  कोरोना महामारी समाप्त नही हुई है। मंदिर ,मस्जिद एवं गुरुद्वारों को खोलने से पूर्व सेनेटाईज करवाना जरूरी है। इसलिए सभी धार्मिक स्थलों को  सेनेटाइज करने का काम सिद्धार्थ नगर में संचालित श्री गोविंद सिंह सभा नौगढ़ के कार्यकर्ताओं ने सभी धार्मिक स्थलों को  खोले जाने से पूर्व सेनेटाइज करने व साफ सफाई का काम जिले की इसी क्रम में आज संस्था के कार्यकर्ताओं ने मंदिर  मस्जिद , चर्च , गुरुद्वारे में जाकर साफ सफाई की ।साथ ही पूरे परिसर को सेनेटाइज भी किया । जिससे इन स्थानों में आने वाले लोगो को कोरोना से बचाया जा सके । संस्था के कार्यकर्ताओं की इस मुहिम की लोग जमकर सराहना कर रहे है ।

Friday, May 22, 2020

Friday, May 22, 2020

कोरोना योद्धा के रूप में मीडिया कर्मियों को किया गया सम्मानित

सिद्धार्थनगर - कोरोना महामारी में अपनी एक अहम भूमिका निभा रहे  मीडिया कर्मी जो कि अपनी जान की परवाह किए बगैरजनता को  सभी समाचारों से अवगत कराते रहे ।इसी क्रम में आज मोहाने चौराहे पर राष्ट्रीय सहारा के श्री जयप्रकाश गुप्ता ,
दैनिक जागरण के श्री सुशील कुमार मिश्र
एंव श्री प्रेम कौशल जी, अमर उजाला के श्री वीरेंद्र मिश्र , जयराम यादव , हिंदुस्तान के हरिश चौधरी, फ्रेंड्स टाइम्स /scrimeindia24 न्यूज़ से
शैलेष कुमार सोनकर , सत्यांश टाइम्स के संदीप मद्देशिया, आज के देवेश श्रीवास्तव सहित सभी
मीडिया कर्मियों पर  पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया गया व सम्मान के रूप में सभी लोगों को  अंग वस्त्र, माक्स, सैनिटाइजर प्रदान की गई।  इस अवसर पर शिवपतिनगर के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राकेश कुमार साहू और साक्षी कंप्यूटर एजुकेशन सोसायटी के डायरेक्टर रोहित कुमार कसौधन ,नवीन कसौधन, मुकेश कसौधन व  गोविंद जयसवालआदि सभी लोगों के द्वारा सभी मीडिया कर्मियों को सम्मानित  किया गया

Thursday, May 21, 2020

Thursday, May 21, 2020

न्यू़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपतिनगर के स्वास्थ्य कर्मियों को किया गया सम्मानित

सिद्धार्थनगर- आज शिवपतिनगर ग्राम पंचायत में स्थित न्यू़ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के सभी डॉक्टर्स, आशा, एनएम आदि लोगों को शिवपतिनगर के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राकेश कुमार साहू के द्वारा सभी लोगों पर  पुष्प वर्षा कर उनको सम्मानित किया गया
इस कोरोना जैसी महामारी में सुना था डॉक्टर भगवान का रूप होते हैं लेकिन इस कोरोना महामारी में भगवान ने ही डॉक्टर्स का रूप ले लिया है ।
सभी लोगों को अंग वस्त्र, सैनेटाइजर व माक्स देकर सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर गोविंद जयसवाल , नवीन कसौधन एवं साक्षी कंप्यूटर के डायरेक्टर रोहित कसौधन आदि लोग मौजूद रहे।

Tuesday, May 19, 2020

Tuesday, May 19, 2020

सामाजिक संस्था वीर अब्दुल हमीद एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी जरूरतमंदों को मदद पहुंचा रही है


 रामपुर :‐ आज हमारा देश कोरोना नामक खतरनाक बीमारी से जूझ रहा है इस बीमारी से विश्व भर में लोग सहमे हुए हैं तेज गति से संक्रमित हो रहे हैं और मासूम लोगों की जानें भी जा रही है प्रशासन चिकित्सक सफाई कर्मचारी और कोरोना योद्धा है वह इस संक्रमण से निपटने के लिए पूरी तरह कोशिश कर रहे हैं इस लॉक डाउन की स्थिति में रामपुर जिला प्रशासन जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री पहुंचा रही है वही जिले की सामाजिक संस्थाएं संगठन समाजसेवी अपने स्तर पर जरूरतमंदों को खाद पदार्थ और सूखा राशन पहुंचा कर मदद कर रही है उसी क्रम में सामाजिक संस्था वीर अब्दुल हमीद एजुकेशनल वेलफेयर सोसायटी पंजी. रामपुर के सचिव अफसर अली  जी  और सदस्यों के द्वारा जरूरतमंदों को पिछले लॉक डाउन के पहले चरण से लेकर अब तक जरूरतमंदों को चिन्हित कर खाद्य पदार्थ सूखा राशन किट वितरित कर रहे हैं इस राशन  इस राशन किट में आटा चावल चीनी तेल दाल मसाले चाय आदि चीजें हैं ! संस्था के कार्य को देखते हुए समाज के सक्षम लोग संस्था की आर्थिक मदद को भी आगे आ रहे हैं  जिसमें डॉ आजाद इदरीसी ,कालिया इंडस्ट्रीज मुख्य रूप से हैं! संस्था द्वारा यह अभियान अध्यक्ष मो. उमर जी के नेतृत्व में चल रहा है इस अभियान में सहयोगी सदस्य मो. नासिर, नेहा खान, सुनीत कुमार ,गजाला खान, अध्यापिका साजिया बी ,सदाकत हुसैन, आजाद कमाल आदि लोग है!
Tuesday, May 19, 2020

उस्मान सेण्टर फॉर ह्यूमन डेवलपमेंट सोसाइटी परसा , हनुमानगढिया , सिद्धार्थनगर द्वारा ईदी किट वितरण किया गया

सिद्धार्थनगर- उस्मान सेण्टर फॉर ह्यूमन डेवलपमेंट सोसाइटी परसा , हनुमानगढिया , सिद्धार्थनगर द्वारा कोविड-19 महामारी के दौरान पूरे लॉक डाउन जरूरतमंदों लगातार समाजसेवा का कार्य एवं राहत सामाग्री का वितरण करता चला आ रहा हैं इसी दौरान आज दिनांक 19/05/2020 को  ईदी किट का वितरण किया गया ।जिसमें लगभग 80 जरूरतमंदों में ईद का त्यौहार मनाने हेतु सामाग्री  दिया गया ।
इस कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंस का पूर्ण रूप से पालन किया गया ।आज के वितरण समारोह के दौरान  मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष मोहाना राधेश्याम राय को साल भेंट कर सम्मानित किया गया । संस्था के इस कार्य की उन्होने काफी सराहना की ।
 इस दौरान संस्था के अध्यक्ष अतिकुर्रहमान, सेक्रेटरी नूर मोहम्मद , समाजसेवी अजीमुल्लाह नाईक एवं पत्रकार शैलेष कुमार सोनकर उपस्थिति रहे । संस्था अध्यक्ष एवं सेक्रेटरी ने बताया कि ईदी किट विगत कई वर्षों से हमारी संस्थान वितरण कर रही है इसी उपलक्ष्य में आज से लगातार तीन दिनों तक वितरण किया जाएगा ।

Sunday, May 3, 2020

Sunday, May 03, 2020

राष्ट्रवादी सामाजिक संगठन ने ग्रामीण क्षेत्रों में बांटा मास्क व सैनिटाइजर, ग्रामीणों से आरोग्य सेतु डाउनलोड करने की अपील

शोहरतगढ़ सिद्धार्थ नगर -

राष्ट्रवादी सामाजिक संगठन के संयोजक वकार खान के निर्देश पर आज शिवपति महाविद्यालय छात्र नेता
मोहम्मद शहजाद सिद्दीकी के द्वारा निशुल्क पूर्णतया सेन्टाइज कर निर्मित किये गए मास्क, सैनिटाइजर को  शोहरतगढ़ अंतर्गत #ग्राम तुलसियापुर, सिसवा चौराहा, इमिलिया, खैरहानियां, झरूआ,गड़ाकुल आदि ग्रामीण क्षेत्रों में छात्रों में, किसान भाइयों व जरूरतमंद व्यक्तियों में वितरण किया गया।
कार्यकर्ताओं ने ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों को कोरोना  वायरस के प्रति जागरूक किया।मास्क सैनिटाइजर आदि का प्रयोग करने के लिए बताया,सीएम-पीएम केयर फंड में दान देने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया, लॉक डाउन का पूर्ण रुप से पालन करने की अपील की।
ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि सभी लोग अपनी जिम्मेदारी समझें, वह भी अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करें, दूसरे लोगों को भी इंस्टॉल कराएं।कोरोना वायरस से जंग लड़ने में काफी मददगार ऐप्प है।
झरुआ ग्राम के राष्ट्रवादी सामाजिक संगठन कार्यकर्ता व कोटेदार धर्मेंद् जायसवाल को भी मास्क उपलब्ध कराया गया जिससे जरूरतमन्द लोगों के बीच मास्क वितरण हो सके।
प्राथमिकता के आधार पर वितरित किये जाने का कार्य जारी है।
शिवपति महाविद्यालय छात्र नेता शहजाद सिद्दीकी ने सयोंजक वक़ार मोइज़ खान का आभार जताया ,जिनकी पहल से कोरोना संकटकाल में लोगों की मदद हो रही है।
मास्क वितरण के दौरान छात्र नेता मोहम्मद शहजाद सिद्दीकी,आशीष गुप्ता, दुर्गेश शुक्ला, धर्मेंद्र जायसवाल आदि मौजूद रहे ।

Saturday, March 7, 2020

Saturday, March 07, 2020

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शहर मिशन प्रबंधन इकाई (खुर्जा) डूडा बुलंदशहर के द्वारा बेटी बचाओ बेटी जागरूकता रैली का आयोजन किया गया

पीर पर्वत हो गई अब तो पिघलनी चाहिए
 इस हिमालय से कोई गंगा निकलनी चाहिए।
सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं
मेरी कोशिश है कि ये सूरत बदलनी चाहिए।
 राकेश कुमार
आज दिनांक। 7 मार्च 2020 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शहर मिशन प्रबंधन इकाई (खुर्जा) डूडा बुलंदशहर के द्वारा महिला सशक्तिकरण के तहत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मुहिम के अंतर्गत डीएवी डिग्री कॉलेज, बुलंदशहर के निकट ओवर ब्रिज के पास से एक जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह रैली डीएवी चौराहे होते हुए रेलवे स्टेशन, बुलंदशहर पर जाकर समाप्त हुई। इस जन जागरूकता रैली के माध्यम से जनसामान्य को नारों के द्वारा एवं स्लोगन के द्वारा यह संदेश दिया गया की बेटी भी किसी भी स्तर पर कम नहीं है वह हर क्षेत्र में अपने मां-बाप का नाम रोशन कर रही है। रैली का समापन एक गोष्टी के रूप में हुआ गोष्ठी में उपस्थित सभी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को संबोधित करते हुए *श्री राकेश कुमार शहर मिशन प्रबंधक खुर्जा बुलंदशहर* के द्वारा अवगत कराया गया कि आज के समय में हमारे समाज की लड़कियों के प्रति या महिला के प्रति मानसिकता बदल रही है अब ज्यादातर समाज के लोग बेटे और बेटी को समान शिक्षा प्रदान करा रहे हैं। यह बदलाव का समय है,इसी का यह नतीजा है कि आज हमारे देश की बेटियां हर क्षेत्र में चाहे वह प्रशासनिकक्षेत्र हो,खेल का क्षेत्र हो अथवा विज्ञान एवं राजनीतिक के हर क्षेत्र में बड़े-बड़े आयाम  स्थापित कर हमारे देश का नाम रोशन कर  रही हैं। इसी का नतीजा है कि हमारे देश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महिला सम्मान के लिए विशेष ख्याति प्राप्त हुई है। इस अवसर पर श्री राकेश कुमार शहर मिशन प्रबंधक ,श्री आदित्य कुमार सिंह सीएलटीसी ,श्रीनारायण सिंह, सामुदायिक आयोजक, श्री हिमांशु सामुदायिक आयोजक, श्री कमल कुमार, सर्वेयर ,कुमारी अमरीन ,कुमारी चंचल ,कुमारी, अंजू ,कुमारी रिमझिम, कुमारी  शिखा समस्त प्रशिक्षकों के साथ-साथ स्वयं सहायता समूह की सभी महिला सदस्य उपस्थित थे।

Wednesday, March 4, 2020

Wednesday, March 04, 2020

राष्ट्रवादी समाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने कोरोना वायरस के बचाव के लिए चलाया जागरूकता अभियान, नगर वासियों व छात्रों को किया जागरूक

शोहरतगढ़ , सिद्धार्थनगर - राष्ट्रवादी सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा शोहरतगढ़ में कोरोना वायरस से बचाव व रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया।
राष्ट्रवादी सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने नगरवासियों व छात्रों को कोरोना वायरस से बचाव व रोकथाम के प्रति जागरूक किया,
और कोरोना वायरस से बचाव व रोकथाम संबंधित पम्पलेट लोंगो को वितरित किया।
राष्ट्रवादी सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने कोरोना वायरस से बचाव व रोकथाम के लिए शिवपति इंटर कॉलेज गेट के सामने खड़े होकर हाथों में पंपलेट दिखाकर जागरूक किया व प्रमुख होटल,दूकानों,पर जाकर  वहां बैठे लोगों को कोरोना वायरस के बचाव रोकथाम के प्रति जागरूक किया।
गड़ाकुल प्राइमरी स्कूल में भी बच्चों को राष्ट्रवादी सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं व शिक्षकों द्वारा सभी कक्षाओं में जाकर बच्चों को कोरोना वायरस से बचाव व रोकथाम के प्रति जागरूक किया।
 कार्यक्रम का नेतृत्व राष्ट्रवादी सामाजिक संगठन के सयोंजक वक़ार मोइज़ खां ने किया ।
कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रवादी सामाजिक संगठन सयोंजक वक़ार मोइज़ खां ने बताया कि कोरोना वायरस के लक्षण स्वाइन फ्लू जैसे हैं। इसके संक्रमण के फलस्वरूप नाक बहना, बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, सिर में तेज दर्द, निमोनिया, ब्रॉन्काइटिस और गले में खराश जैसी समस्याएं उत्पन्न होती हैं।कोरोना वायरस से बचाव के लिए अपने हाथ साबुन-पानी या अल्कोहल युक्त हैंड रब से साफ करें। खांसते या छींकते हुए अपनी नाक और मुंह को टिश्यू या मुड़ी हुई कोहनी से ढकें। जिन्हें सर्दी या फ्लू जैसे लक्षण हों उनके साथ करीबी संपर्क बनाने से बचें।
जागरूकता अभियान कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ता छात्र नेता शहज़ाद सिद्दीकी ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए मीट व अंडों को खाने से पहले अच्छे से पकाएं। जंगली और खेतों में रहने वाले जानवरों के साथ असुरक्षित संपर्क न बनाएं। भीड़भाड़ वाली जगह पर न जाएं, खास तौर पर चीन से सफर कर लौटे व्यक्ति से दूर रहें। सब्जी और फलों को खाने से पहले अच्छी तरह धोएं। जिन देशों या जगहों पर इस बीमारी का प्रकोप फैला है, वहां यात्रा करने से बचें। सार्वजनिक स्थानों, सार्वजनिक यातायात के साधनों में कुछ भी छूने या किसी से हाथ मिलाने से बचें।
जागरूकता अभियान कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से सयोंजक वक़ार मोइज़ खां,अरमान अंसारी,छात्र नेता शहज़ाद सिद्दीकी, आदित्य सिंह,परवेज आलम अंसारी, जमील अहमद प्रदीप भास्कर, युवा नेता नीलेश चौधरी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष चंदन पांडे, सपा छात्रसभा विष्णु कुमार उमर,छात्र नेता राघवेंद्र पुरी,भाजपा युवा मोर्चा राहुल गुप्ता, सरवन चौरसिया,दुर्गेश कुमार, अमन अंसारी, प्राइमरी स्कूल के शिक्षक व संगठन के कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Tuesday, February 4, 2020

Tuesday, February 04, 2020

राष्ट्रवादी सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा शोहरतगढ़ में विश्व कैंसर दिवस पर कैंसर रोग से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाया

शोहरतगढ़, सिद्धार्थ नगर - राष्ट्रवादी सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा शोहरतगढ़ में विश्व कैंसर दिवस पर कैंसर रोग से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया।
राष्ट्रवादी सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने नगरवासियों व छात्रों को कैंसर रोग से बचाव के जागरूक किया,और कैंसर रोग से बचने के लिए उपाय का पम्पलेट लोंगो को वितरित किया ,
कार्यक्रम का नेतृत्व राष्ट्रवादी सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता जमील अहमद ,अरमान अंसारी, सरफराज अख्तर ने किया, |
कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रवादी सामाजिक संगठन कार्यकर्ता जमील अहमद ने कहा कि पूरी दुनिया में 4 फरवरी  को वर्ल्ड कैंसर डे मनाया जाता है. विश्व कैंसर दिवस 2020 की थीम (World Cancer Day 2020 Theme) आई एम एंड आई विल (I Am and I Will) रखी गई है. 1933 में अंतर्राष्ट्रीय कैंसर नियंत्रण संघ ने स्विट्जरलैंड में जिनेवा में पहली बार विश्व कैंसर दिवस मनाया था. ब्रेस्ट कैंसर सबसे खतरनाक कैंसर में से एक है, जो ज्यादातर महिलाओं को होता है. ब्रेस्ट कैंसर के कारण (Causes Of Breast Cancer) और लक्षणों को पहचानना सबसे जरूरी होता है।
जागरूकता अभियान कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ता  अरमान अंसारी ने कहा कि कैंसर से बचने के लिए तंबाकू उत्पादों का सेवन बिलकुल न करें, कैंसर का ख़तरा बढ़ाने वाले संक्रमणों से बचकर रहें, चोट आदि होने पर उसका सही उपचार करें और अपनी दिनचर्या को स्वस्थ बनाए. विश्व को कैंसर मुक्त करने के लिए आप भी कदम बढ़ाएं और खुद तथा अपने सगे सबंधियों को तंबाकू, सिगरेट, शराब आदि से दूर रहने की सलाह दीजिए।  जागरूकता अभियान कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप सेअरमान अंसारी, सरफराज अख्तर, रवि यादव, जमील अहमद प्रदीप भास्कर, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष चंदन पांडे, विपिन पांडे महामंत्री, उपाध्यक्ष राहुल यादव, तेजू चौहान,शिवम सिंह, सतीश पांडे ,शिवा राव,शिवनारायण चौरसिया, संजय गौतम ,विवेक कुमार,छात्र नेता विकास मिश्रा, अरमान अंसारी, सूरज कुमार, सूरज अग्रहरी, अकबर सिद्दीकी, शहजाद अहमद खान, शिवम शुक्ला, इबादत हुसैन आदि व संगठन के कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Thursday, January 2, 2020

Thursday, January 02, 2020

पीतमपुर में अखिल भारतीय बलाई महासंघ की बैठक सम्म्पन्न

पीतमपुर से संदीप मौर्या की रिपोर्ट-

अखिल भारतीय बलाई महासंघ का कार्यक्रम  पीथमपुर क्षेत्र के ग्राम मंडलाउदा में संपन्न हुआ।  जिसमें पीतमपुर तहसील व शहर के कार्यकारिणी का गठन  किया  गया ।
कार्यक्रम में  मुख्य रूप से अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार, धार जिला प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह चौहान जी, वरिष्ठ इंदौर संभाग अध्यक्ष महेश मालवीय जी, वरिष्ठ धार जिला अध्यक्ष सुभाष सोलंकी,  महिला विंग धार जिला अध्यक्ष प्रेमलतापवार जी द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया।
जिसमें पीतमपुर तहसील नगर अध्यक्ष शेरसिंह  मालवीय, तहसील नगर उपाध्यक्ष आसकरण पंचोडिया को बनाया गया । इस मनोनयन पर  महासंघ के लोगो ने  दोनों को बहुत बहुत बधाई दी एवं  शुभकामनाएं देकर  ईश्वर से उनके  उज्जवल भविष्य की कामना की है । 
Thursday, January 02, 2020

अनुराज ऑनलाइन कंप्यूटर सेंटर दुकान का उदघाटन समाजसेवी रवि शुक्ला (ग्राम-प्रधान) ने किया

तुलसियापुर,  सिद्धार्थनगर - तुलसियापुर चौराहा के निकट  अनुराज ऑनलाइन कंप्यूटर सेंटर दुकान का उदघाटन समाजसेवी रवि शुक्ला  (ग्राम-प्रधान) के द्वारा फीता काटकर किया |
इस दौरान अनुराज ऑनलाइन कंप्यूटर के प्रोपराइटर रामप्रताप गुप्ता ने  उद्घाटन में आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया, उन्होंने बताया अनुराज ऑनलाइन कंप्यूटर पर सभी छात्रों, नागरिकों, समस्त अध्यापक, सरकारी कर्मचारियों के लिए विशेष प्रतिष्ठान है,
हमारे यहां फोटोकापी ,लेमिनेशन, पासपोर्ट, आय, जाति ,निवास ,नौकरी फॉर्म ,छात्रवृत्ति फॉर्म, डीएल आवेदन रेलवे टिकट, गाड़ी बीमा खतौनी, आधार के द्वारा बैंक का लेन देन आदि समस्त कंप्यूटर संबंधी कार्य किए जाते हैं |

इस दौरान लोगों ने जलपान के साथ-साथ कंप्यूटर द्वारा अपने कामों को भी करवाया |
 उदघाटन समारोह मुख्य रूप से समाजसेवी रवि शुक्ला, अनिल अग्रहरी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य  अब्दुल कलाम खान ,शाम मोहम्मद खान,वकारखान,चंद्रकेश,गौतम,रोशनशर्मा,शनि गुप्ता,प्रिंस गौतम,अनिल गुप्ता झरुआ प्रधान मल्हू यादव, दिनेश जयसवाल, धर्मेंद्र जायसवाल शामिल रहे।
उद्घाटन समारोह में आए लोगों ने अनुराज ऑनलाइन कंप्यूटर सेंटर कंप्यूटर के संचालक रामप्रताप गुप्ता को नई प्रतिष्ठान खोलने के लिए बधाई दी, उनके उज्जवल भविष्य की कामना की |

Friday, October 11, 2019

Friday, October 11, 2019

विश्व बौद्घ संघ की कार्यकारणी की बैठक संपन्न

विश्व बौद्घ संघ  कार्यकारणी की बैठक गुरुवार को डॉ.अम्बेडकर भवन के बुद्ध बिहार में हुई । बैठक में संघ के विस्तार हेतु विचार विमर्श किया गया । विचार विमर्श के बाद कई लोगो की नई नियुक्ति की गयी । इस बैठक में सदस्य  गंगा राम, सुशील कुमार, डॉ अवधेश कुमार, सुरेश चंद्र,  कपिल बर्मन, डॉ चंदकांता माथुर, मदन लाल साकला, हरबंस लाल राजोरा, चुन्नी लाल रतवाय,  डॉ एम के खटवार, नरेश कुमार दिवाकर, मोहन लाल चन्दराये, राम शंकर, परमेश्वर कुमार, के अल घोटानी, जुगल किशोर, दीकिय सिंह, उषा पांचल,मुकेश रजोरा, पंकज कुमार, योगेश कृष्णा, एस के कमल, 
राम धर  राकेश, आर्य नंदा एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट, डॉ पंकज बौद्ध,  बीसी  बौद्ध बंगाल, डॉ राम आशरे, रवि कुमार, वीर सिंह, मोहन लाल चौधरी, दिलीप सिंह, देविन्दर कुमार, मदन पटेल, कार्य करणी सभी की उपस्थित रही । 

Saturday, October 5, 2019

Saturday, October 05, 2019

कंचनपुर में विधि विधान एवं हर्षोल्लास के साथ मूर्ति की हुई स्थापना

नौगढ़ विकास खण्ड के ग्राम पंचायत शिवपतिणगर के टोला कंचनपुर में दुर्गा माता की पत्थर की प्रतिमा का स्थापना की गयी । सर्व प्रथम गांव की महिलाओं ने कुरा नदी के तट मोहाना बजार से कलश भर कर शोभायात्रा निकाला और ग्राम वासियों के द्वारा  कंचनपुर से पाँच मदिर तक  यात्रा निकाली गई ।
उसके बाद विधि विधान से मूर्ति की स्थापना की गयी ।  ग्राम प्रधानपद के भावी प्रत्याशी सुनील कुमार गुप्ता,  लक्षमन बाबा, शिव प्रसाद,  केशव विश्वकर्मा समेत सैकडो ग्रामीण उपस्थिति रहे । 

Friday, September 20, 2019

Friday, September 20, 2019

चौधरी विद्या देवी पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बाल विवाह रोकने के लिए दिया गया प्रशिक्षण

- किशोरियों को महिला अधिकार सहित गुड टच और बैड टच के बारे में दी गई जानकारी

सिद्धार्थनगर -समूचे उत्तर प्रदेश में बाल विवाह के मामले को रोकने के लिए प्रशासन व सामाजिक संस्थाओं ने कमर कस ली है। बाल विवाह को रोकने के लिए महिला समाख्या द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। जिले के लोगों को महिला समाख्या द्वारा जागरूक किया जा रहा है कि बाल विवाह अभिशाप है। बाल विवाह को रोकना चाहिए। अगर कोई अपनी लड़की की शादी कम उम्र में करता है तो हम सबका दायित्व बनता है कि हम सब लोग मिलकर उनको समझाये कि जबतक लड़की 18 वर्ष की न हो जाये तब तक उसकी शादी नही करनी चाहिए।

नारी सशक्तिकरण व बाल विवाह पर अंकुश लगाने के लिए जनपद के चौधरी विद्या देवी पूर्व माध्यमिक विद्यालय में नुक्कड़ नाटक  के माध्यम से बाल विवाह जैसी कुरीतियों को दूर करने के लिए प्रशिक्षित किया गया। जिसमें बताया गया कि समाज में फैली बाल विवाह जैसी कुरीतियों को कैसे दूर करना है। इसके लिए लड़कियों को पढ़ा लिखाकर आगे बढ़ाना है। शिक्षा के अभाव में ही लोग बाल विवाह करते हैं। इसलिए लड़कियों को शिक्षित करना बेहद जरूरी है। इसके साथ ही महिलाओं के अधिकारों व कानून के बारे मे भी जानकारी दी गई और किशोरियों को गुड टच और बैड टच के बारे में भी जानकारी दी गई। जिससे किशोरियां प्रशिक्षित होकर गांव में जाकर लोगों को बाल विवाह जैसी कुरीतियों को समाप्त करने के प्रति जागरूक करें। ताकि लोग कम उम्र मे अपनी बेटियों की शादी न करें और बाल विवाह जैसी कुरीतियों को खत्म करने में मदद करें।

वहीं इस संबंध में प्रधानाचार्य नूर मोहम्मद ने बताया कि  बाल विवाह पर अंकुश लगाने के लिए विद्यालय में  महिला समाख्या द्वारा एक  दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया है। इसके साथ ही इन्हें गुड टच और बैड टच के बारे में भी जानकारी दी गई है। जिससे ये अपने अपने गांव की अन्य किशोरियों को जागरूक कर सकें और बाल विवाह जैसे अभिशाप पर अंकुश लगाया जा सके। इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिवार के समस्त कर्मचारी एवं दर्जनों अभिभावक उपस्थिति रहें ।



Monday, August 19, 2019

Monday, August 19, 2019

दुर्घटना में घायल परिवार को युवा नेता ओंकार पाण्डेय ने की आर्थिक मदद

बीते  शुक्रवार के दिन सांस्कृतिक  नगर पालिका वार्ड नंबर 12  के आमी गांव  के गरीब परिवार संतराम लोधी उनकी धर्मपत्नी तिलकी गांव से ककरहवा बार्डर पर साईकल से जा रहें थे कि वो अभी कालीदह चौकी के पास रास्ते में ही पहुंचे थे , अचानक सामने से आ रहें मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों ने अनियंत्रित खोकर दुर्घटना कर भाग गए । मौके पर पहुंच नेपाल जनता पार्टी के युवा नेता ओंकार पांडेय ने उन्हें ईलाज के लिए अस्पताल ले गए और वहां उपचार कराया ।   उसके बाद कल वो पीड़ित के घर पहुंच कर पीड़िता का कुशल क्षेम पूछे और आर्थिक रूप से मदद किए । 
ओंकार पांडेय जी ने बताया कि वह गरीबों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं और गरीबों का सेवा करने से सुख मिलता है । उन्होंने कहा कि क्षेत्र में उन्होंने समाज सेवा के लिए कई कार्य कर चुके हैं और आगे भी करते रहेंगे । 

Monday, June 10, 2019

Monday, June 10, 2019

किशोरी सशक्तिकरण एवं यौन तथा प्रजनन स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया

चन्द्रकेश पटेल की रिपोर्ट।
ककरहवा ( सिद्धार्थनगर )। भारत नेपाल सीमा के पड़ोसी मित्र राष्ट्र नेपाल के गौतम बुद्ध की जन्मस्थली लुम्बिनी सांस्कृतिक नगरपालिका वार्ड नं 1 खुनगाई के श्री बुद्ध आदर्श माध्यमिक विद्यालय के परिसर में किशोरी सशक्तिकरण एवं यौन तथा प्रजनन स्वास्थ्य मेला का भब्य आयोजन किया गया। इस दौरान बिभिन्न संघ संस्थाओं के पदाधिकारियों सहित बिभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा जन चेतना का कला भी प्रस्तुत किया गया।
जिसमें नारी जाति की मुख्य भूमिका को दर्शाते हुए उनके लिए जो सुविधाऐं बनाई गई है तथा अपने दैनिक जीवन मे उनको उपयोग में लाने की जानकारी दी गई। और वहीं वरिष्ठ नागरिक नितेश मोहन चौधरी ( बब्लू बाबू ) ने इस यौन तथा प्रजनन स्वास्थ्य  मेला के कार्यक्रम को धन्यवाद ब्यक्त करते हुए तथा सभी छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए समस्त जनता को धन्यवाद भी दिए।
इस दौरान उपस्थित में मुख्य रूप से लुम्बिनी सांस्कृतिक नगरपालिका के मेयर मनमोहन चौधरी,प्रशासकीय अधिकृत मोहन पौडेल, ग्रीन युथ ऑफ लुम्बिनी के अध्यक्ष अर्जुन कुर्मी,सहित इलाका प्रहरी लुम्बिनी के थाना इंचार्ज शंकर पोखरेल एवं वार्ड अध्य्क्ष लोग शामिल रहे।

Thursday, May 2, 2019

Thursday, May 02, 2019

साइक्लोन फोनी: 103 ट्रेनें रद्द,पर्यटकों के रेस्क्यू के लिए दो स्पेशल ट्रेनों की सुविधा


भीषण चक्रवाती तूफान 'फोनी' को लेकर ओडिशा और पश्चिम बंगाल में येलो एलर्ट घोषित किया गया है। फोनी तूफान शुक्रवार को ओडिशा के पुरी में दस्तक दे सकता है। तूफान के दौरान हवा की रफ्तार 175-200 किलोमीटर प्रतिघंटे के आसपास रहने की संभावना है। इसी के मद्देनजर एहतियात के तौर पर पूर्वी तटीय रेलवे (ईस्ट कोस्ट रेलवे) ने राज्य से चलने वाली 103 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। राज्य में फंसे पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए दो स्पेशल ट्रेनें पूरी से हावड़ा के बीच चलाई जाएगी।
जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उनमें विवेक एक्सप्रेस, नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस , यसवंतपुर-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस, यसवंतपुर-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस, पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, पुरी-यसवंतपुर गरीब रथ एक्सप्रेस, भुवनेश्वर-नई दिल्ली एक्सप्रेस प्रमुख हैं।
राज्य में राहत और बचाव के लिए रक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। तटीय जिलों में रह रहे आठ लाख से ज्यादा लोगों को अब तक सुरक्षित इलाकों में पहुंचाया जा चुका है। लोगों को इस आपात के दौरान सुरक्षित स्थान मुहैया कराने के लिए 880 शरण स्थल बनाए गए हैं।
नौसेना, भारतीय वायुसेना और तटरक्षक बल को किसी भी चुनौती से निपटने के लिये हाईअलर्ट पर रखा गया है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), ओडिशा आपदा त्वरित कार्रवाई बल (ओडीआरएएफ) और दमकल सेवाओं को संवेदनशील इलाकों में तैनात किया गया है।