हमारे वेब चैनल को खबरें एवं विज्ञापन देने हेतु सम्पर्क करें - 9454274470

LightBlog

Breaking

Showing posts with label सामाजिक. Show all posts
Showing posts with label सामाजिक. Show all posts

Monday, June 8, 2020

Monday, June 08, 2020

मनरेगा योजना तथा सामुदायिक शौचालय के निर्माण की बैठक मुख्य विकास अधिकारी श्री पुलकित गर्ग ने की

सिद्धार्थनगर -
मनरेगा योजना तथा सामुदायिक शौचालय के निर्माण के प्रगति की समीक्षा बैठक मुख्य विकास अधिकारी श्री पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी श्री पुलकित गर्ग द्वारा मनरेगा के कार्यो तथा सामुदायि शौचालय निर्माण की समीक्षा की गयी। मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिया कि प्रवासी मजदूरों को मनरेगा योजना अन्तर्गत रोजगार उपलब्ध कराया जाए तथा उनका मस्टररोल  निर्गत करने का निर्देश दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यालय में एक ही  मूवमेन्ट रजिस्टर होना चाहिए।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह,  जिला पंचायत राज अधिकारी आदर्श कुमार, सहायक विकास अधिकारी(पं0), ग्राम विकास अधिकारी तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

Sunday, June 7, 2020

Sunday, June 07, 2020

थाना मोहाना परिसर में जारी नये सरकारी निर्देशों को लेकर थानाध्यक्ष ने धर्मगुरुओं के साथ की बैठक

सिद्धार्थनगर -
जनपद सिद्धार्थनगर के थाना मोहाना में  आज सभी धार्मिक स्थलों के धार्मिक गुरुओं और क्षेत्र  के सम्भ्राँति व्यक्तियों के साथ मोहाना थाना के परिसर में में थानाध्यक्ष राधेश्याम राय ने बैठक की। बैठक के दौरान उन्होने उपस्थिति धार्मिक गुरुओं और सम्भ्राँति व्यक्तिओं को सरकार द्वारा जारी किए गए नये निर्देशों के अनुसार बताया कि कल 8 जून से सभी मँदिर मस्जिद और गुरुद्वारे खुलेंगे  जिसमें आप सभी लोग अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए सरकार के निर्देशों का पालन करेंगे ।
उन्होने उपस्थिति लोगों से अपील की कि आप लोग सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए मस्जिदों के वजू खाने के पास हैंड वास, साबुन, सेनेटाइजर आदि का व्यस्था कर रखें एवं मँदिरो के प्रवेश द्वार पर भी सेनेटाइजर, साबुन हैंड वास का व्यवस्था कर रखें एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करें । उन्होने बताया कि अगर आप को कहीं भी क्षेत्र में कोई दिक्कत हो जिससे सामाजिक क्षेत्र में नुकसान हो या आपसी सौहार्द बिगड़ सके उसकी तुरंत सूचना पुलिस को दे ।