हमारे वेब चैनल को खबरें एवं विज्ञापन देने हेतु सम्पर्क करें - 9454274470

LightBlog

Breaking

Showing posts with label मनोरंजन. Show all posts
Showing posts with label मनोरंजन. Show all posts

Monday, December 24, 2018

Monday, December 24, 2018

आफताब आलम ने दी क्रिसमस की बधाई


सिद्धार्थनगर- आज पूरी दुनिया  में क्रिसमस का त्यौहार  मनाया  जा रहा है देश व प्रदेश में लोग बडी तादात  में चर्च  में जाकर प्रार्थना कर रहे है बाजारों  में  क्रिसमस की चहल  पहल  दिखाई दे रही है। हर साल 25 दिसम्बर को क्रिसमस का ये त्योहार इसाई धर्म के प्रभु ईसा मसीह  के जन्म  दिवस के रूप  में मनाया जाता है। बहुजन समाज  पार्टा के अधिकृत डुमरियागंज लोकसभा के प्रभारी, प्रत्याशी आफताब आलम ने जनपदवासियो सहित समस्त  भारतीयो को बधाई दी है। उन्होने अपने सम्बोधन में कहा कि आज डुमरियागंज की आवाम बसपा की तरफ आशा भरी नजरों  से देख रही है। उन्होने जनपदवासियों  को क्रिसमस  की बधाई दी।

Monday, December 17, 2018

Monday, December 17, 2018

‘रॉयल स्टैग बैरल सिलेक्टम एमटीवी अनप्लग्ड सीजन 8 का बेहतरीन सुरीला सफर वाराणसी में शुरू हुआ

जानी-मानी प्लेहबैक सिंगर नीति मोहन ने ‘रॉयल स्टैग बैरल सिलेक्टी एमटीवी अनप्लग्ड’ म्यूजिकल टूर का आठवां सीजन शुरू किया
वाराणसी ‘रॉयल स्टैग बैरल सिलेक्टट एमटीवी अनप्लग्ड ’ अपने 8वें सीजन के साथ लौट आया है। यह कई शहरों में आयोजित होने वाला म्यूजिकल टूर है। सात सुरीले सफर से देश पर छा जाने के बाद ‘रॉयल स्टैग बैरल सिलेक्टा एमटीवी अनप्लग्डु’ इस बेहतरीन सुरीले सफर के साथ एक के बाद एक संगीत का प्योर रूप सामने लेकर आया है। ‘रॉयल स्टैग बैरल सिलेक्टड एमटीवी अनप्लग्डर’ के 8 शहरों के इस सफर की शुरूआत वाराणसी से हो रही है जहां  नीति मोहन दर्शकों को की सुरीली धुनों पर मंत्रमुग्ध् करने को तैयार है, जो अपने पसंदीदा गानों के प्योहर वर्जन से दर्शकों को झुमाने वाली हैं।


देश को कुछ बेहद ही बेहतरीन संगीत देने के बाद, ‘रॉयल स्टैग बैरल सिलेक्ट  एमटीवी अनप्लग्ड’ का नया सीज़न परफेक्शहन को और ऊंचाइयों पर लेकर जायेगा। इसमें अनूठे और खूबसूरत दिल को छू लेने वाले संगीत और कमाल के म्यूजिकल अरेंजमेंट्स का संगम दिखाया जा रहा है, वह भी अपने सबसे प्योर फॉर्म में, क्योैंकि ‘प्योर इज़ परफेक्टज’। संगीत की दुनिया के परफेक्शवनिस्टे जैसे दिलजीत दोसांझ, गुरु रंधावा, बेनी दयाल, जोनिता गांधी, शाहिद मलाया, सोनू निगम और कई अन्ये अपने पसंदीदा गानों को अनप्लग्ड, रूप में गायेंगे। वाराणसी में दर्शकों का मनोरंजन करने के बाद, यह टूर अन्य  शहरों में संगीत का जश्नक मनायेगा, जिनमें कोलकाता, रांची और गुवाहटी शामिल हैं।


रॉयल स्टैेग बैरल सिलेक्टा एमटीवी अनप्लग्ड के सीजन 8 के बारे में बताते हुए, पर्नाेड रिकार्ड इंडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर कार्तिक मोहिंद्रा ने कहा, ‘’रॉयल स्टैजग बैरल सिलेक्टम एमटीवी अनप्लग्ड’ ’ परफेक्श्न का प्रतीक बन गया है और हमें इस बात पर गर्व है कि हर सीज़न के साथ हमने इसके स्तैर को ऊपर उठाया है। यह सीज़न भी इस परफेक्टग स्टेज पर जाने-माने म्यूाजिशियंस को लेकर आया है जोकि संगीत को उसके प्योार फॉर्म में सुनायेंगे। हमें बेहद खुशी है कि हम लंबे समय से एमटीवी के साथ अपनी साझीदारी को आगे बढ़ा रहे हैं। हमें उम्मी्द है कि हम भारतीय दर्शकों को रोमांचित कर पायेंगे और हर रूप में ब्रांड की फिलॉसफी ‘मेक इट परफेक्टम’ को साकार करने में सक्षम होंगे।‘’

‘रॉयल स्टैग बैरल सिलेक्ट  एमटीवी अनप्लग्ड’ ।’ कलाकारों को अपनी क्षमता, प्रयोग करने की हिम्मत और म्यूरजिकल परफेक्शरन पाने के उनके सपने को पूरा करने का एक मंच प्रदान करता है। उनके धमाकेदार म्यूकज़िक क्रिएशन उनके जुनून और रफ्तार के जरिये संगीत को उसके सबसे प्योर रूप में सामने लेकर आयेंगे। ‘रॉयल स्टैग बैरल सिलेक्ट  एमटीवी अनप्लग्ड’ सीजन 8  ब्रांड के सार ‘मेक इट परफेक्ट को कैप्चर करेगा, क्योंकि कलाकारों की कोशिश होती है कि वह अपने फैन्सत के बीच म्यूकजिक के परफेक्ट तारों को छेड़ें।

Saturday, December 15, 2018

Saturday, December 15, 2018

आस्था: बाबा दरियाशाह के चौबीसवें उर्स में उमड़ा भारी संख्या में श्रद्धालुओं का समूह

मेराज़ मुस्तफा
सिद्धार्थनगर:- जिले के इटवा तहसील क्षेत्र अंतर्गत थाना मिश्रौलिया स्थित उड़वलिया में बाबा दरिया शाह के चौबीसवें उर्स में क्षेत्रीय श्रद्धालुओं के अतिरिक्त जनपद के बाहर व पड़ोसी मुल्क नेपाल से आए श्रद्धालुओं ने बाबा दरिया शाह के दरगाह पर चादरपोशी कर दुआ मांगी।इटवा-होरिलापुर मार्ग पर स्थित उड़वलिया में बाबा दरियाशाह की याद में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले उर्स में लोग भारी संख्या में जुटते हैं।बाबा दरियाशाह के मजार पर चादर चढ़ाने व गुल पोशी के लिए सिद्धार्थनगर, बलरामपुर , गोण्डा , बस्ती , सन्तकबीरनगर , महराजगंज आदि जिलों के अतिरिक्त पड़ोसी देश नेपाल से भी बाबा दरियाशाह के प्रति आस्था रखने वाले श्रद्धालुओं का भारी संख्या में आगमन होता है।
दो दिनों तक चलने वाले इस उर्स में गुरुवार रात्रि में नातिया कलाम व क़व्वाली के बाद शुक्रवार की रात्रि में देश के विभिन्न कोनों से आए मुस्लिम धर्मगुरुओं द्वारा दीनी तकरीर के द्वारा अल्लाह व उनके रसूल के बताए रास्तों पर चलने का आवाह्न किया ताकि दीनी व दुनियावी कामयाबी मिलने के साथ हर मुश्किलें आसान हो जाएं।उर्स में बाहर से आए दुकानदारों द्वारा लगाए गए खिलौनों , जनरल स्टोर नुमा स्टॉल के साथ मिठाइयों व मनोरंजन हेतु सर्कस मौत का कुंआ , झूला , जादूगरी का करतब दिखाने वालों ने दो दिवसीय उर्स में अपनी उपस्थिति दर्ज कर एक बड़े मेले का रूप दे दिया जिसमें आने वाले श्रद्धालुओं ने बाबा दरियाशाह को खिराज-ए-अकीदत पेश करते हुए मेले का भी लुत्फ उठाया।हिन्दू-मुस्लिम एकता के प्रतीक बन चुके बाबा दरियाशाह दरगाह पर यूं तो प्रतिदिन बाबा के प्रति आस्था रखने वालों का आगमन होता है परन्तु साल में एक बार आयोजित होने वाले उर्स में श्रद्धालुओं का तांता लग जाता है जहां लोग बाबा के मजार में चादर व फूल चढ़ाकर अपनी आस्था को प्रकट करते हैं।मलंग बाबा के नाम से मशहूर बाबा दरियाशाह के अनुयायियों की तादाद लाखों की संख्या में है जिनमे सभी धर्मों के लोग शामिल हैं।
मूल रूप से मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के ही रेहरा उर्फ भैसाही व वर्तमान में उड़वलिया निवासी आयोजन समिति के अध्यक्ष मनव्वर हुसेन खां बताया कि बाबा दरियाशाह की याद में आयोजित होने वाले उर्स में प्रतिवर्ष श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही क्योंकि हर कोई बाबा के मज़ार पर आने वाला व्यक्ति बाबा के मज़ार से खाली हाथ नही लौटता है सच्चे दिल सी मांगी गई हर एक ज़ायज़ मुरादें पूरी होती हैं इसलिये लोगों की संख्या में प्रतिवर्ष बढ़ोत्तरी होती जा रही जिसमें हिन्दू-मुस्लिम सहित सभी धर्म के लोग बाबा के अनुयायियों में हैं और बाबा पर उनकी पूर्ण श्रद्धा है।मनव्वर हुसेन खां ने बताया कि बाहर से आए हुए श्रद्धालुओं के लिए भोजन व ठहरने की व्यवस्था आयोजन समिति के लोग हर्षोल्लास के साथ करते हैं ताकि बाबा दरिया शाह के अनुयायियों को किसी किस्म की दिक्कत न हो।उर्स व मेले को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु थानाध्यक्ष मिश्रौलिया मनोज कुमार सिंह ने भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर सुरक्षा व्यवस्था एकदम चुस्त दुरुस्त बनाए रखा।इस दौरान क्षेत्र के सम्भ्रांत लोगों में सपा के इटवा विधानसभा अध्यक्ष कमरूज्जमां खां , परवेज अहमद , लालबहादुर , उदयभान सैनी , शैलेन्द्र उपाध्याय , अरशद अहमद , शाहिद हुसेन , इफ्तेखार अहमद , सत्येन्द्र उपाध्याय , अब्दुर्रहमान उर्फ सन्नान आदि उपस्थित रहे।

Thursday, December 13, 2018

Thursday, December 13, 2018

लखनऊ में लग गए मोदी हटाओ, योगी लाओ के पोस्टर

मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की शर्मनाक हार के बाद हिंदूवादी संगठनों ने पीएम नरेंद्र मोदी के उत्तर उत्तर प्रदेश में बगा का मोर्चा खोल दिया है। उत्तर प्रदेश की सड़ें पर पीएम मोदी को हटाए जाने की मांग करना पोस्टर नजर आने लगे हैं। दिलचस्प बात ये है कि अगली बार नरेंद्र मोदी की जगह उत्तर प्रदेश के योग योगी आदित्यनाथ को प्रधान मंत्री बनाने की प्रक्रियाता जाता है। पीएम मोदी के बदले ये मुहम उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना ने चलाई है। इस हिंदुत्ववादी संगठन ने कहा कि कांग्रेस लखनऊ में समाजवादी पार्टी के कार्यालय के पास उपस्थित चौरा पर एक बड़ा सी होर्डिंग भी लगवा दी है, जिसमें कहा गया है, "योगी नहीं तो वोट नहीं।"

जो होर्डिंग्स और पोस्टर्स उतरने के मैदान में लगे हुए हैं, इन सागरौर पर नरेंद्र मोदी बनाम योगी आदित्यनाथ जंग का ऐलान कर दिया गया है। होर्डिंग में पीएम मोदी को जहां जुमलेबाज कहा गया है, वही यूपी के सीएम को हिंदुत्व का ऐतिहासिक माना गया है। होर्डिंग में ये ऐलान भी किया गया है कि भूमि प्रदेश नवनिर्माण सेना 10 फरवरी 201 9 को लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में धर्म संसद बुलाएगी।

उतर प्रदेश नव निर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित जानी इस पूरे आंदोलन में बेहद सक्रिय हैं और वह नरेंद्र मोदी के खिलाफ विरोध की आवाज बुलंद कर कहने वाले हैं कि जनवरी तक बीजेपी को राम मंदिर और जनसंख्या नियंत्रण के लिए संसद में अध्यादेश लाना होगा। ऐसा नहीं हुआ 10 फरवरी को लखनऊ में धर्म संसद का आयोज़ा होगा, जिसमें पांच लाख हिंदुओं को जमा किया गया था। अमित जानी ने मीदीया से बातचीत के आगे आगे कहा कि धर्म संसद में मोदी के बहिष्कार और योगी के समर्थन का ऐलान होगा। अमित जानी ने कहा कि पीएम मोदी के जुमलों से देश की की हिंदू तंग आ चुका है, हिंदुओं के साथ धोखा हुआ है और यहां का नतीजा है कि पांचों राज्यों के चुनाव में बीजेपी की हार हुई है।

बीट अक्टूबर में बिसहाड़ा में हिंदू सम्मेलन करने की इजाजत नहीं मिल के बाद भूख हड़ताल का ऐलान करने और फिर पुलिस के जरिए गिरने वाले जाने वाले अमित जानी सीएम योगी की तारीफ नहीं नहीं थकते हैं। वो उन्हें हिंदुत्व का ऐतिहासिक एंबेस्डर अनुबंध हैं और कह रहे हैं कि बाला साहब ठाकरे के बाद हिंदू सम्राट की जगह खाली था जोको योगी जी ने कहा है। अमित जानी ने आगे कहा, "सीएम योगी ने अयोध्य से से फैजाबाद नाम का कलंक धोखा दिया, सदी से से वीरान पड़ी अयोध्या में दीवाली पर महोत्सव कराया, अलविदा जुमा के दिन पड़ने वाली होली को धूमधाम के साथ मनाने के लिए अलविदा की नमाज को 3 घंटा पीछे करवाड़ा, कांवड़ यात्रा में डीजे पर लगी पाबंदी हटा दी, इलाहाबाद को प्रयाग राज का नाम दिया गया। इस तरह के कदमों ने साफ कर दिया है कि वो केवल हिंदुओं की बात कर रहे हैं और हिंदू राष्ट्र की स्थापना कोओरे। "

केंद्र की मोदी सरकार में राम मंदिर निर्माण के संबंध में कोई कार्रवाई नहीं होने से मायसिस अमित जानी का कहना है कि हिंदुओं की नाराज़गी नरेंद्र मोदी या बीजेपी से नहीं है लेकिन जो राम का नहीं है वो किसी काम का नहीं है। उन्होंने राम मंदिर के संबंध में योगी आदित्यनाथ के एक बयान का हवाला देते हुए कहा कि योगी जी के उस बयान को समझने की ज़रूरत है जिसमें कहा गया था कि अगर राम मंदिर बनाना राज्य सरकार के हाथ में होता है तो मैं 24 घंटे में बना रहता हूं । अमित जानी ने कहा, "इशारा साफ है कि अगर योगी जी पीढ़ी के लिए 24 घंटे में राम मंदिर बन जाता है।" साथ ही उन्होंने ये भी कह डाला कि अगर योगी स्टार प्रचारक ना तो तो पांच राज्यों में बीजेपी का खाता भी नहीं खुल पाता । अमित जानी ने साफ रूप से कहा कि अगर राम मंदिर निर्माण, जनसंख्या नियंत्रण और धारा 370 पर जल्द कानून नहीं बना 2019 में भूमि से बीजेपी को 80 में से एक सीट भी हासिल नहीं होगा।