हमारे वेब चैनल को खबरें एवं विज्ञापन देने हेतु सम्पर्क करें - 9454274470

LightBlog

Breaking

Showing posts with label दुर्घटना. Show all posts
Showing posts with label दुर्घटना. Show all posts

Thursday, March 28, 2019

Thursday, March 28, 2019

यमुना एक्सप्रेस-वेः यात्रियों से भरी बस ट्रक से टकराई, 8 की मौत, 30 से अधिक घायल

यमुना एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार सुबह तड़के 5 बजे हुए भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। ग्रेटर नोएडा के करीब रबुपुरा के पास यमुना एक्सप्रेस-वे पर यात्रियों से भरी तेज रफ्तार बस ट्रक से जा टकराई। इस हादसे में 30 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को नजदीक के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रहा है।
जानकारी के अनुसार आगरा से नोएडा आ रही थी। रबुपुरा के पास तेज रफ्तार बस चालक अंधेरा होने के चलते ट्रक को नहीं देख पाया और यह बस पीछे से ट्रक में जा घुसी। हादसे होते ही वहां पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय ग्रामीण पहुंचे, जिन्होंने प्रशासन को हादसे की जानकारी दी, जिसके पास घायलों को जेवर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।


Sunday, March 17, 2019

Sunday, March 17, 2019

गोंडा-फैजाबाद हाईवे पर डुमरियाडीह के पास भूसी लदी ट्रक में पीछे से डीजे की पिकअप घुसने से दो की मौत


गोंडा-फैजाबाद हाईवे पर डुमरियाडीह के पास भूसी लदी ट्रक में पीछे से डीजे की पिकअप घुसने से दो की मौत  हो गई , जब कि तीन अन्य बुरी तरह से घायल हो गए ।
  घटना सुबह 4 बजे  की है , डुमरियाडीह निवासी विशाल पुत्र घनश्याम अपने साथियों के साथ उतरौला में एक वैवाहिक कार्यक्रम में डीजे बजाने गया था । वहां से वापस आते समय डुमरियाडीह के पास सामने से जा रही भूसी लदी टृक में पीछे से घुस गये , जिसमें दो की मौत हो गई , जब कि तीन अन्य घायल हो गये । जिसमें रियाज अली ( 20 ) पुत्र जिब्राइल की मौके पर मृत्यु हो गई , वहीं अकबर ( 18 ) पुत्र यासीन की सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र वजीरगंज  जाते समय मौत हो गई । घायलों में विशाल ( 17 ) पुत्र घनश्याम निवासी डुमरियाडीह , शंभू ( 25 ) पुत्र मनोज निवासी वीरपुर कोतवाली देहात का पैर टूट गया व राजेश ( 20 ) पुत्र हनुमान निवास मजगवां भी बुरी तरह से घायल हो गये । घायलों को डायल 100 की पुलिस ने जिला अस्पताल भिजवाया जहां इलाज चल रहा है ।

Friday, March 15, 2019

Friday, March 15, 2019

मुंबई पुल हादसा : पुलिस ने बीएमसी-रेलवे के खिलाफ दर्ज किया मामला

छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के बाहर एक फुट ओवर ब्रिज का हिस्सा ढहने के बाद पिछले 12 घंटों में छह लोगों की मौत हो गई और 32 लोग घायल हो गए। पुलिस ने बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) और भारतीय रेलवे के अधिकारियों के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है।

रेलवे, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और बीएमसी की टीमें शुक्रवार को घटनास्थल का मुआयना कर रही हैं। बीएमसी आपदा नियंत्रण ने कहा कि पिछले 18 महीनों में शहर में फुटओवर ब्रिज गिरने गिरने की यह तीसरी घटना है। यह घटना गुरुवार शाम 7.35 पर तब घटी, जब पुल पर जरूरत से ज्यादा लोगों का वजन बढ़ गया।


Saturday, March 2, 2019

Saturday, March 02, 2019

जम्मू से श्रीनगर जा रही बस गहरी खाई में गिरी, छह की मौत, 38 घायल

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में यात्रियों से भरी एक बस गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में एक महिला समेत छह लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 38 अन्य लोग भी घायल हुए हैं। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार शुक्रवार रात यह बस सुरिनसर से राजधानी श्रीनगर जा रही थी।
पुलिस के मुताबिक जम्मू से श्रीनगर जा रही यह बस मजलता के चानेर क्षेत्र के पास गहरी खाई में गिर गई। उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग (नेशनल हाईवे) पर पाबंदी के कारण यातायात पुलिस से बचने के लिए ड्राइवर ने कथित रूप से कोई और रास्ता ले लिया था।

चश्मदीदों के अनुसार बस जैसे ही उधमपुर के मजलता पहुंची तो ड्राइवर का उस पर से नियंत्रण हट गया जिससे बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। घायलों को इलाज के लिए जम्मू के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


Friday, February 1, 2019

Friday, February 01, 2019

एचएएल एयरपोर्ट पर मिराज फाइटर प्लेन क्रैश, सवार दोनों पायलट की मौत


कर्नाटक के बेंगलुरु में मिराज 2000 ट्रेनर फाइटर विमान के क्रैश हो जाने की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक विमान दुर्घटना में इसमें सवार दोनों पायलटों की मौत हो गई है। ये हादसा बेंगलुरु के एचएएल एयरपोर्ट के निकट हुआ। बताया जा रहा है कि प्लेन में दो ही पायलट सवार थे।

बताया जा रहा है कि क्रैश हुआ यह एयरक्राफ्ट हिंदूस्तान एयरोन्यूटिक लिमिटेड (एचएएल) का था। विमान क्रैश का ये हादसा शुक्रवार की सुबह बेंगलुरु के एचएएल एयरपोर्ट पर हुआ। जब हादसा हुआ तब दोनों प्लेन से पैराशूट के साथ कूद गए थे। नीचे कूदने के बाद एक पायलट की मलबे पर मौत हो गई जबकि दूसरे की जान बच गई है। घायल पायलट के इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।


Friday, January 25, 2019

Friday, January 25, 2019

अनियंत्रित मार्शल क़ी चपेट में आने से नौ वर्षीय बालक क़ी दर्दनाक मौत

जनपद सिद्धार्थनगर के मोहाना थाना क्षेत्र के मोहाना ककरहवा मार्ग पर NH233 पर  मधुबनी गांव के सामने मोहाना क़ी तरफ से आ रही तेज रफ्तार मार्शल गाड़ी ने नौ वर्षीय बालक को रौंद दिया । आनन फानन में वहां मौजूद लोगों ने उसे मोहाना चौराहे पर एक निजी अस्पताल पहुँचाया , परन्तु अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही उसकी मौत हो चुकी थी ।
मृतक का नाम जीशान उम्र लगभग 9 वर्ष हैं । उसके पिता का नाम नईम है । मृतक के पिता परिवार के भरण पोषण हेतु विदेश में रहते हैं। वह मोहाना थाना क्षेत्र के ग्राम मथहवा का निवासी हैं । लगभग पिछले दो वर्ष से वह मधुबनी गाँव में मोहाना ककरहवा मार्ग पर किराए के मकान में रहता है । मौजूदा समय में मृतक क़ी माँ एवं उसका छोटा भाई ही रहते हैं ।
घटना के समय मृतक अपने घर के सामने खेल रहा था । इतने में अचानक मोहाना क़ी तरफ से आ रही मार्शल गाड़ी के ड्राईवर ने अपना नियंत्रण खो बैठा और वह सड़क के दाहिने तरफ सड़क से लगभग पाँच मीटर क़ी दूरी पर जाकर बच्चे को रौंद दिया । 
 घटना स्थल पर मोहाना थानाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव  मय फोर्स के साथ  पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण में रखे हुए हैं । मृतक के माँ और उसके रिश्तेदारों के कहने पर लाश को पंचनामा कर मृतक के परिवार को सौंप दी गयी हैं । मृतक के परिजन लाश क़ी पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे । पुलिस ड्राइवर को एवं गाड़ी को अपने गिरफ्त में लेकर कानूनी कार्यवाही करने क़ी तैयारी में हैं ।

Tuesday, January 22, 2019

Tuesday, January 22, 2019

बेकाबू जीप की टक्कर से मासूम समेत चार घायल

अंबेडकरनगर। अहिरौली थाना क्षेत्र के अन्नावां बाजार में सोमवार सुबह तेज रफ्तार जीप ने बाइक को टक्कर मार दिया। इससे बाइक पर सवार एक मासूम समेत चार लोग घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां एक की हालत गंभीर होने पर प्रारंभिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल अयोध्या रेफर कर दिया गया। वहीं, अन्य मार्ग दुर्घटनाओं दो लोग घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां एक की हालत गंभीर बनी है। बाइक सवार घायलों ने हेलमेट नहीं लगा रखा था।
अयोध्या जनपद के गोसाईगंज थाना अंतर्गत मठिया निवासी अजय चौरसिया (19) पुत्र फूलचंद्र सोमवार सुबह नीलम (30) पत्नी दिनेश, हनी (4) पुत्र नीलम व अंशिका (17) पुत्री फूलचंद्र के साथ एक ही बाइक से अकबरपुर जा रहे थे। अहिरौली के अन्नावां बाजार पहुंचने पर उधर से गुजर रही बेकाबू जीप ने टक्कर मार दिया। इससे चारों को गंभीर चोटें आईं। वहीं, बेवाना निवासी मनोज (40) पुत्र गंगाराम रविवार देर शाम बाइक से अकबरपुर से घर जाते समय बाजार के निकट बाइक की टक्कर लगने से घायल हो गया। उधर, अहिरौली के कटेहरी निवासी रामफेर (44) पुत्र मनीराम रविवार देर शाम बाइक से अकबरपुर से घर जाते समय बाजार के निकट ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर लगने से घायल हो गया।

Sunday, January 6, 2019

Sunday, January 06, 2019

अलग-अलग स्थानों पर सड़क हादसों में सराफा कारीगर सहित दो युवकों की मौत हो गई। दो अन्य घायल

अलग-अलग स्थानों पर सड़क हादसों में सराफा कारीगर सहित दो युवकों की मौत हो गई। दो अन्य घायल हो गए। शोक में शुक्रवार को हनुमान घाट सराफा मंडी बंद रही।

गोरखपुर जिले के हाटा (बड़हलगंज) का मूल निवासी सुख सागर वर्मा (28) पुत्र विश्वनाथ सोनी शहर कोतवाली के आलमगंज (बड़ी मस्जिद) में अपने जीजा रामजी के यहां रहता था। पेशे से आभूषण कारीगर सुख सागर की हनुमान घाट में दुकान थी। गुरुवार की रात छिलाई करने वाले मित्र आशीष सोनी को बाइक से उसके घर जफराबाद बाजार छोड़ने गया था। रात करीब 11 बजे लौटते समय जफराबाद क्रा¨सग के पास बाइक असंतुलित होकर दीवार से टकरा गई। उसके सिर में गंभीर चोट आई। किसी राहगीर ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस जिला अस्पताल ले गई जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शोक में शुक्रवार को हनुमान घाट सराफा मंडी की अधिकतर दुकानें बंद रहीं। सुख सागर वर्मा की पिछले साल ही शादी हुई थी। मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

बरसठी थाना क्षेत्र के बारी गांव का अशोक कुमार (35) पुत्र राम करन घर से डीजल खरीदने भैसहां गांव गया था। डीजल लेकर लौटते समय अज्ञात वाहन के धक्के से बुरी तरह से घायल हो गया। परिजन उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछलीशहर ले गए। डाक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। मीरगंज थाना क्षेत्र के जंघई चौका मोड़ के समीप शुक्रवार को दोपहर ट्रैक्टर के धक्के से बाइक सवार नेदुला चकिया गांव निवासी कप्तान पाठक व सोनू नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन दोनों को उपचार के लिए प्रयागराज ले गए हैं। 

Saturday, January 5, 2019

Saturday, January 05, 2019

खाई में गिरी स्कूल बस, 5 बच्चों सहित 6 की मौत, 11 घायल

हिमाचल में नाहन के रेणुका जी में खड़कोली के पास एक स्कूल बस खाई में गिर गई है। इसमें पांच बच्चों की मौत हो गई है। जबकि 11 बच्चे घायल हो गए हैं। 5 बच्चों के अलावा बस चालक की भी इलाज के दौरान मौत हो गई।

घटना की सूचना पर प्रशासन भी मौके पर पहुंचा। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायल बच्चों को सिविल अस्पताल ददाहू पहुंचाया गया है। जहां सभी का इलाज जारी है। घायलों में 2 बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बच्चों को लेकर बस स्कूल जा रही थी।

घटना के बाद बस चालक के साथ एक व्यक्ति की हालत भी गंभीर बनी हुई थी। बाद में इलाज के दौरान ही बस चालक की मौत हो गई। बच्चों के परिजनों का रो-रो कर बूरा हाल है। पूरा अस्पताल लोगों की चीख-पुकार से दहल उठा है।


Friday, December 28, 2018

Friday, December 28, 2018

हरियाणाः घने कोहरे ने छीन ली 7 लोगों की जिंदगी



नेशनल हाईवे पर शनिवार तड़के चार बजे हुए सड़क हादसे में सात लोगों की जान चली गई। मरने वालों में तीन बच्चे बताए जा रहे हैं। हादसा हरियाणा में अंबाला-दिल्ली हाईवे पर बलदेव नगर इलाके में हुआ। हादसे का कारण घना कोहरा बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, सड़क पर खड़ी दो गाड़ियों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। वहीं गाड़ियों में सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख पुकार की आवाज सुनकर आसपास लोग दौड़े आए और घायलों को निकाला।

पुलिस को भी खबर दी गई। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक जांच के बाद सात लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। मरने वालों में तीन बच्चे भी हैं। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Thursday, December 20, 2018

Thursday, December 20, 2018

अनियंत्रित स्विफ्ट कार घर में घुसी , एक घायल

द्वारका विधानसभा में नसीरपुर  गांव के एक मकान में शिफ्ट कार  घुस गई और कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि मेन लोहे का गेट तोड़कर अंदर घुस गई ।  सामने  15 वर्षीय बच्चा साइकिल लेकर आ रहा था उसको टक्कर मारी और बच्चे को काफी चोट आई ।  उसे एक  प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है । स्थानीय लोगों  का कहना है कि गाड़ी को नाबालिक बच्चा चला रहा था उसके पास में बैठा ड्राइवर गाड़ी सिखा रहा था । अचानक बच्चे से एक्सीलेटर दब गया और कार की स्पीड लगभग 100 के पास थी जनता का कहना है कि बच्चे ने नशा भी कर रखा था और उसी बीच वहां बैठा एक व्यक्ति  भी बच गया उसकी कुर्सी टूट गई बाल-बाल बच गया।  वहीं के निगम पार्षद नरेंद्र गिरसा का कहना है गांव में जगह-जगह स्पीड ब्रेकर होने चाहिए हमने इसकी कंप्लेंट ट्रैफिक पुलिस को भी दी हुई है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है और गांव में इस तरह के हादसे लगभग होते रहते हैं यदि यही हादसा काफी बड़ा होता तो कौन जिम्मेदार होता देखने वाली बात यह है कि प्रशासन है कि सुनता नहीं गाड़ी का नंबर है DL 9C y3442 सागर पुर थाने का केस है पुलिस जांच में जुटी है। 

Wednesday, December 19, 2018

Wednesday, December 19, 2018

अपर निदेशक स्वास्थ्य बस्ती मार्ग दुर्घटना में घायल , भयानक दुर्घटना में बाल बाल बचे


बस्ती । स्थानीय बस्ती कांटे मार्ग पर कांटे की तरफ से अपनी कार न0 UP 53 CB 6270 से आते समय अपर निदेशक स्वास्थ्य डाॅ0 सी के शाही को मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के ओड़वारा के निकट रोडवेज की बस संo UP56T - 5521 बस्ती डिपो ने टक्कर मार दी । परिणामस्वरूप डाॅ0 शाही घायल हो गए और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी ।
सूचना मिलते ही मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 जे एल एम कुशवाहा डाॅ0 राकेश मणि सहित पूरी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया । डाॅ0 शाही की स्थिति खतरे से बाहर बतायी गयी है ।