हमारे वेब चैनल को खबरें एवं विज्ञापन देने हेतु सम्पर्क करें - 9454274470

LightBlog

Breaking

Showing posts with label सिद्धार्थनगर. Show all posts
Showing posts with label सिद्धार्थनगर. Show all posts

Sunday, August 2, 2020

Sunday, August 02, 2020

23वर्षीय युवक ने फेसबुक पर लाईव होकर की खुदकुशी

सिद्धार्थनगर-
मोहाना थानाक्षेत्र के बर्डपुर न. 5के टोला-पूर्निहवा निवासी विजय चौधरी पुत्र शिवप्रसाद चौधरी ने आज घर से बताकर निकला कि नौनहवा चौराहे पर जा रहा हूँ परंतु वह चौराहे पर न जाकर हर्रैया जंगल चला गया और फेसबुक पर लाइव होकर आत्म हत्या कर ली ।वायरल वीडियो से पता चला कि वह फंदे से लटकते समय आखिरी बार बोला कि अगले जन्म में फिर मिलूँगा।
परीवार वालों के मुताबित इसी लॉक डाउन में वह चार माह पूर्व मुंबई से घर आया था ।
घटना स्थल की तहकीकात कर मोहाना थानाध्यक्ष राधेश्याम राय मौके पहुंच कर लाश को पेड से उतरवाया । उसके बाद फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुँची ।तत्पष्चात लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया । पुलिस आत्महत्या के कारणों के जाँच में जुटी ।

Saturday, July 25, 2020

Saturday, July 25, 2020

43वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी ककरहवा के जवानों ने विभिन्न प्रकार के कपड़ों व 01मोटरसाइकिल के साथ 02 तस्करों को पकड़ा

आज  43 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, सिद्धार्थनगर की  सीमा चौकी ककरहवा के जवानों ने भारत से नेपाल तस्करी करते समय (02)दो तस्कर जिनका नाम 1.बलराम यादव पुत्र राजेन्द्र यादव, गाँव-वानियाबारी,थाना-कपिलवस्तु,जिला-सिद्धार्थनगर
2.प्रवीन यादव पुत्र रामनारायण यादव,गांव-नौडिहवा,थाना-मोहाना,जिला-सिद्धार्थनगर को अवैध रूप से  विभिन्न प्रकार के कपड़ो की तस्करी करते समय सीमा स्तम्भ संख्या 544/1(37)के पास भारतीय क्षेत्र में गिरफ्तार किया ।
जब्त किए गए कपड़ा,मोटरसाइकिल व दोनों तस्करों को सीमा शुल्क कार्यालय ककरहवा, जिला- सिद्धार्थनगर  को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया ।   जब्त किये गए सामान की कुल कीमत  2,02,000/-रुपये* आँकी  है।
इस दौरान 43वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी ककरहवा की पेट्रोलिंग पार्टी में  सहायक उपनिरीक्षक सुखराज मुख्यआरक्षी-धीरेंद्र कुमार व आरक्षी जडेजा जयवन्त शामिल रहे।
43वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कार्यवाहक- कमान्डेंट श्री अमित सिंह ने बताया कि, भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य  अपराधों की रोकथाम  के लिये  नाका, पेट्रोलिंग के माध्यम से निरतंर प्रयासरत है, जिससे कि भारत नेपाल सीमा पर होने वाले अपराधों और तस्करी पर पूर्ण रूप से रोकथाम किया जा सके ।
Saturday, July 25, 2020

43 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी ककरहवा और वन विभाग ककरहवा की संयुक्त गस्ती पार्टी ने 04 मृत जंगली सुअरों के साथ 01भारतीय तस्कर को किया गिरफ्तार

आज  सीमा चौकी ककरहवा के जवानों  और वन विभाग  ककरहवा की संयुक्त गस्ती पार्टी ने  एक भारतीय व्यक्ति जिसका नाम ओम प्रकाश, उम्र -45 वर्ष(लगभग) पुत्र सहदेव प्रसाद, गांव- नोनहवा ,थाना- कपिलवस्तु,जिला- सिद्धार्थनगर(उ0प्र0)को सीमा स्तम्भ संख्या 544/1(37) के पास के गाँव शाहपुर के नजदीक जंगल से शिकार किये हुए 04 मृत जंगली सुअरों  के साथ भारत से नेपाल तस्करी करते समय  गिरफ्तार किया गया।

उपरोक्त ब्यक्ति को  04 मृत जंगली सुअरों, 01 साइकिल व भारतीय 800 रुपयों के साथ वन विभाग नौगढ़ को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया ।

इस दौरान 43वाहिनी सशस्त्र  सीमा बल की सीमा चौकी ककरहवा की गस्ती पार्टी में  निरीक्षक के०पी०एम० भंजिनाथन,  मुख्य आरक्षी विनोद कुमार , आरक्षी मुहम्मद मुस्तफा अंसारी, आरक्षी अंशीत कुमार व वन विभाग ककरहवा की गस्ती पार्टी में  फारेस्ट गार्ड शैलेन्द्र कुमार यादव, आरक्षी श्याम लाल व रामनिवास शामिल रहे।
43 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कार्यवाहक कमान्डेंट श्री अमित सिंह ने बताया कि, बल के जवान भारत नेपाल सीमा पर हो रही प्रतिबंधित सामान की तस्करी की रोकथाम  के लिये   अन्य सुरक्षा एजेन्सियों के साथ समन्वय स्थापित कर विशेष  गस्ती ,नाका  एवं  सघन चेकिंग के द्वारा प्रतिदिन तस्करों की धरपकड़ की जा रही है। जिससे तस्करी में  सक्रिय तस्करों पर अंकुश लगाया जा सके ।

Wednesday, July 15, 2020

Wednesday, July 15, 2020

43 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी अलीगढ़वा के जवानों ने 66 बैग फ़र्टिलाइज़र के साथ एक भारतीय तस्कर को किया गिरफ्तार

सिद्धार्थनगर -
सिद्धार्थनगर जनपद के भारत नेपाल सीमा के  सीमा चौकी अलीगढ़वा के जवानों  ने 01(एक) तस्कर को गिरफ्तार किया । जिसका नाम दीपक पुत्र तीरथ,
गाँव-अलीगढ़वा,थाना कपिलवस्तु ,जिला-सिद्धार्थनगर को यूरिया51बैग व डी ए पी 15 बैग की भारत से नेपाल तस्करी करते समय सीमा स्तम्भ संख्या -550/(45)के पास भारतीय क्षेत्र में गिरफ्तार किया ।
जब्त कि गई फ़र्टिलाइज़र के साथ तस्कर को सीमा शुल्क कार्यालय ककरहवा,  जिला-सिद्धार्थनगर को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया। जब्त सामान का कुल मूल्य रुपये 34,500/- आंका गया है।
इस दौरान 43वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी अलीगढ़वा की पेट्रोलिंग पार्टी निरीक्षक कुणाल सिंह,सहायक उपनिरीक्षक सूराचंद्रा सिंह, मुख्य/आरक्षी राजीव कुमार सिंह,दीपक कुमार राय,आरक्षी-जय चंद सिंह,सुमित व सुनील कुमार सिंह शामिल रहे।
43 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कार्यवाहक कमान्डेंट श्री अमित सिंह ने कहा कि   भारत नेपाल सीमा पर,  नेपाली शराब, प्रतिबंधित सामान एवं खाद्य पदार्थो की तस्करी में संलिप्त तस्कर प्रतिदिन तस्करी करने के तरीके में बदलाव कर रहे है उसी प्रकार से तस्करी की रोकथाम के लिये विशेष गस्ती ,नाका  एवं  सघन चेकिंग के द्वारा प्रतिदिन तस्करों की धरपकड़ की जा रही है ताकि तस्करी पर पूर्ण रूप से रोक लगाया जा सके।

Tuesday, July 14, 2020

Tuesday, July 14, 2020

43वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी ककरहवा के जवानों ने रेडीमेट कपड़ा व साइकिल के साथ 01नेपाली तस्कर को पकड़ा

सिद्धार्थनगर-
 आज 43 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, सिद्धार्थनगर की  सीमा चौकी ककरहवा के जवानों ने भारत से नेपाल तस्करी करते समय (01) एक   तस्कर ज़ियाउद्दीन पुत्र जैनुद्दीन , गाँव-कारीदह, थाना-लुम्बिनी वार्ड नं 13, जिला-रूपनदेही(नेपाल) को अवैध रूप से  विभिन्न प्रकार के कपड़ो की तस्करी करते समय सीमा स्तम्भ संख्या 543/1(35)के पास भारतीय क्षेत्र में गिरफ्तार किया ।
ब्त किए गए कपड़ा व साइकिल के साथ तस्कर को सीमा शुल्क कार्यालय ककरहवा, जिला- सिद्धार्थनगर  को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया । जब्त किये गए सामान की कुल कीमत  *93,900/-रुपये* आँकी  है।

इस दौरान 43वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी ककरहवा की पेट्रोलिग पार्टी में सहायक उप-निरीक्षक-सुखराज,मुकेश सोलंकी आरक्षी-दीपक कुमार शामिल रहे।
43वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कार्यवाहक- कमान्डेंट श्री अमित सिंह ने बताया कि, भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य  अपराधों की रोकथाम  के लिये  नाका, पेट्रोलिंग के माध्यम से निरतंर प्रयासरत है, जिससे कि भारत नेपाल सीमा पर होने वाले अपराधों और तस्करी पर पूर्ण रूप से रोकथाम किया जा सके ।

Sunday, July 12, 2020

Sunday, July 12, 2020

43 वाहिनी सशत्र सीमा बल सिद्धार्थनगर व सीमा पर तैनात सभी सीमा चौकियों के जवानों द्वारा किया गया वृक्षारोपण

सिद्धार्थनगर
आज दिनाँक 12.07.2020 को 43 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सिद्धार्थनगर के कार्यवाहक-कमान्डेंट श्री अमित सिंह के तत्वाधान में  सम्पूर्ण भारतवर्ष में वृक्षारोपण अभियान के उपलक्ष्य पर वाहिनी की  अधिग्रहित भूमि गांव -कटया सोनवल,जिला -सिद्धार्थनगर में वृक्षारोपण किया गया।
जिसमे एक हज़ार फलदार व अन्य उपयोगी पौधे लगाये गये।तथा स्थानीय नागरिकों के द्वारा भी इस अधिग्रहित भूमि पर वृक्षारोपण किया गया अतएव कार्यवाहक-कमान्डेंट महोदय के द्वारा वाहिनी के बल  कर्मियों को व आम-जनमानस के जीवन के लिए वृक्ष की महत्ता के बारे में बताया और हर एक नागरिक को वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया।
इस वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान
श्री फिलेम मंगलम्बा (उप-कमान्डेंट)
 श्री सुस्वपन कुंडू (उप-कमांडेंट) व  वाहिनी के समस्त अधीनस्थ अधिकारी और अन्य बहादुर जवान शामिल रहे।

Thursday, May 21, 2020

Thursday, May 21, 2020

न्यू़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपतिनगर के स्वास्थ्य कर्मियों को किया गया सम्मानित

सिद्धार्थनगर- आज शिवपतिनगर ग्राम पंचायत में स्थित न्यू़ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के सभी डॉक्टर्स, आशा, एनएम आदि लोगों को शिवपतिनगर के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राकेश कुमार साहू के द्वारा सभी लोगों पर  पुष्प वर्षा कर उनको सम्मानित किया गया
इस कोरोना जैसी महामारी में सुना था डॉक्टर भगवान का रूप होते हैं लेकिन इस कोरोना महामारी में भगवान ने ही डॉक्टर्स का रूप ले लिया है ।
सभी लोगों को अंग वस्त्र, सैनेटाइजर व माक्स देकर सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर गोविंद जयसवाल , नवीन कसौधन एवं साक्षी कंप्यूटर के डायरेक्टर रोहित कसौधन आदि लोग मौजूद रहे।

Tuesday, May 19, 2020

Tuesday, May 19, 2020

सामाजिक संस्था वीर अब्दुल हमीद एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी जरूरतमंदों को मदद पहुंचा रही है


 रामपुर :‐ आज हमारा देश कोरोना नामक खतरनाक बीमारी से जूझ रहा है इस बीमारी से विश्व भर में लोग सहमे हुए हैं तेज गति से संक्रमित हो रहे हैं और मासूम लोगों की जानें भी जा रही है प्रशासन चिकित्सक सफाई कर्मचारी और कोरोना योद्धा है वह इस संक्रमण से निपटने के लिए पूरी तरह कोशिश कर रहे हैं इस लॉक डाउन की स्थिति में रामपुर जिला प्रशासन जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री पहुंचा रही है वही जिले की सामाजिक संस्थाएं संगठन समाजसेवी अपने स्तर पर जरूरतमंदों को खाद पदार्थ और सूखा राशन पहुंचा कर मदद कर रही है उसी क्रम में सामाजिक संस्था वीर अब्दुल हमीद एजुकेशनल वेलफेयर सोसायटी पंजी. रामपुर के सचिव अफसर अली  जी  और सदस्यों के द्वारा जरूरतमंदों को पिछले लॉक डाउन के पहले चरण से लेकर अब तक जरूरतमंदों को चिन्हित कर खाद्य पदार्थ सूखा राशन किट वितरित कर रहे हैं इस राशन  इस राशन किट में आटा चावल चीनी तेल दाल मसाले चाय आदि चीजें हैं ! संस्था के कार्य को देखते हुए समाज के सक्षम लोग संस्था की आर्थिक मदद को भी आगे आ रहे हैं  जिसमें डॉ आजाद इदरीसी ,कालिया इंडस्ट्रीज मुख्य रूप से हैं! संस्था द्वारा यह अभियान अध्यक्ष मो. उमर जी के नेतृत्व में चल रहा है इस अभियान में सहयोगी सदस्य मो. नासिर, नेहा खान, सुनीत कुमार ,गजाला खान, अध्यापिका साजिया बी ,सदाकत हुसैन, आजाद कमाल आदि लोग है!
Tuesday, May 19, 2020

उस्मान सेण्टर फॉर ह्यूमन डेवलपमेंट सोसाइटी परसा , हनुमानगढिया , सिद्धार्थनगर द्वारा ईदी किट वितरण किया गया

सिद्धार्थनगर- उस्मान सेण्टर फॉर ह्यूमन डेवलपमेंट सोसाइटी परसा , हनुमानगढिया , सिद्धार्थनगर द्वारा कोविड-19 महामारी के दौरान पूरे लॉक डाउन जरूरतमंदों लगातार समाजसेवा का कार्य एवं राहत सामाग्री का वितरण करता चला आ रहा हैं इसी दौरान आज दिनांक 19/05/2020 को  ईदी किट का वितरण किया गया ।जिसमें लगभग 80 जरूरतमंदों में ईद का त्यौहार मनाने हेतु सामाग्री  दिया गया ।
इस कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंस का पूर्ण रूप से पालन किया गया ।आज के वितरण समारोह के दौरान  मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष मोहाना राधेश्याम राय को साल भेंट कर सम्मानित किया गया । संस्था के इस कार्य की उन्होने काफी सराहना की ।
 इस दौरान संस्था के अध्यक्ष अतिकुर्रहमान, सेक्रेटरी नूर मोहम्मद , समाजसेवी अजीमुल्लाह नाईक एवं पत्रकार शैलेष कुमार सोनकर उपस्थिति रहे । संस्था अध्यक्ष एवं सेक्रेटरी ने बताया कि ईदी किट विगत कई वर्षों से हमारी संस्थान वितरण कर रही है इसी उपलक्ष्य में आज से लगातार तीन दिनों तक वितरण किया जाएगा ।

Wednesday, March 4, 2020

Wednesday, March 04, 2020

राष्ट्रवादी समाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने कोरोना वायरस के बचाव के लिए चलाया जागरूकता अभियान, नगर वासियों व छात्रों को किया जागरूक

शोहरतगढ़ , सिद्धार्थनगर - राष्ट्रवादी सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा शोहरतगढ़ में कोरोना वायरस से बचाव व रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया।
राष्ट्रवादी सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने नगरवासियों व छात्रों को कोरोना वायरस से बचाव व रोकथाम के प्रति जागरूक किया,
और कोरोना वायरस से बचाव व रोकथाम संबंधित पम्पलेट लोंगो को वितरित किया।
राष्ट्रवादी सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने कोरोना वायरस से बचाव व रोकथाम के लिए शिवपति इंटर कॉलेज गेट के सामने खड़े होकर हाथों में पंपलेट दिखाकर जागरूक किया व प्रमुख होटल,दूकानों,पर जाकर  वहां बैठे लोगों को कोरोना वायरस के बचाव रोकथाम के प्रति जागरूक किया।
गड़ाकुल प्राइमरी स्कूल में भी बच्चों को राष्ट्रवादी सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं व शिक्षकों द्वारा सभी कक्षाओं में जाकर बच्चों को कोरोना वायरस से बचाव व रोकथाम के प्रति जागरूक किया।
 कार्यक्रम का नेतृत्व राष्ट्रवादी सामाजिक संगठन के सयोंजक वक़ार मोइज़ खां ने किया ।
कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रवादी सामाजिक संगठन सयोंजक वक़ार मोइज़ खां ने बताया कि कोरोना वायरस के लक्षण स्वाइन फ्लू जैसे हैं। इसके संक्रमण के फलस्वरूप नाक बहना, बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, सिर में तेज दर्द, निमोनिया, ब्रॉन्काइटिस और गले में खराश जैसी समस्याएं उत्पन्न होती हैं।कोरोना वायरस से बचाव के लिए अपने हाथ साबुन-पानी या अल्कोहल युक्त हैंड रब से साफ करें। खांसते या छींकते हुए अपनी नाक और मुंह को टिश्यू या मुड़ी हुई कोहनी से ढकें। जिन्हें सर्दी या फ्लू जैसे लक्षण हों उनके साथ करीबी संपर्क बनाने से बचें।
जागरूकता अभियान कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ता छात्र नेता शहज़ाद सिद्दीकी ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए मीट व अंडों को खाने से पहले अच्छे से पकाएं। जंगली और खेतों में रहने वाले जानवरों के साथ असुरक्षित संपर्क न बनाएं। भीड़भाड़ वाली जगह पर न जाएं, खास तौर पर चीन से सफर कर लौटे व्यक्ति से दूर रहें। सब्जी और फलों को खाने से पहले अच्छी तरह धोएं। जिन देशों या जगहों पर इस बीमारी का प्रकोप फैला है, वहां यात्रा करने से बचें। सार्वजनिक स्थानों, सार्वजनिक यातायात के साधनों में कुछ भी छूने या किसी से हाथ मिलाने से बचें।
जागरूकता अभियान कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से सयोंजक वक़ार मोइज़ खां,अरमान अंसारी,छात्र नेता शहज़ाद सिद्दीकी, आदित्य सिंह,परवेज आलम अंसारी, जमील अहमद प्रदीप भास्कर, युवा नेता नीलेश चौधरी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष चंदन पांडे, सपा छात्रसभा विष्णु कुमार उमर,छात्र नेता राघवेंद्र पुरी,भाजपा युवा मोर्चा राहुल गुप्ता, सरवन चौरसिया,दुर्गेश कुमार, अमन अंसारी, प्राइमरी स्कूल के शिक्षक व संगठन के कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Monday, February 10, 2020

Monday, February 10, 2020

मित्र राष्ट्र नेपाल के नेपाल जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने अयोध्या में राम मन्दिर निर्माण के दान किया

नेपाल जनता पार्टी के प्रदेश नम्बर 5 के प्रदेश अध्यक्ष ओमकार पाण्डेय ने अयोध्या पहुँच कर दर्शन किया । दर्शन के उपरांत उन्होंने मन्दिर निर्माण के लिए नेपाली मुद्रा का दान दिया और उन्होंने कहा कि भारत और नेपाल के बीच रोटी और बेटी का रिश्ता है हम उसे हमेशा कायम रखेंगे और अपने नेपाल के वासियों से निवेदन करते हैं कि वो राम लला की मन्दिर निर्माण में बढ़ चढ़ कर दान करें ।
https://youtu.be/PouDDh9-30I
Monday, February 10, 2020

मित्र राष्ट्र नेपाल के नेपाल जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने अयोध्या में राम मन्दिर निर्माण के दान किया

नेपाल जनता पार्टी के प्रदेश नम्बर 5 के प्रदेश अध्यक्ष ओमकार पाण्डेय ने अयोध्या पहुँच कर दर्शन किया । दर्शन के उपरांत उन्होंने मन्दिर निर्माण के लिए नेपाली मुद्रा का दान दिया और उन्होंने कहा कि भारत और नेपाल के बीच रोटी और बेटी का रिश्ता है हम उसे हमेशा कायम रखेंगे और अपने नेपाल के वासियों से निवेदन करते हैं कि वो राम लला की मन्दिर निर्माण में बढ़ चढ़ कर दान करें । 

Tuesday, February 4, 2020

Tuesday, February 04, 2020

राष्ट्रवादी सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा शोहरतगढ़ में विश्व कैंसर दिवस पर कैंसर रोग से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाया

शोहरतगढ़, सिद्धार्थ नगर - राष्ट्रवादी सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा शोहरतगढ़ में विश्व कैंसर दिवस पर कैंसर रोग से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया।
राष्ट्रवादी सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने नगरवासियों व छात्रों को कैंसर रोग से बचाव के जागरूक किया,और कैंसर रोग से बचने के लिए उपाय का पम्पलेट लोंगो को वितरित किया ,
कार्यक्रम का नेतृत्व राष्ट्रवादी सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता जमील अहमद ,अरमान अंसारी, सरफराज अख्तर ने किया, |
कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रवादी सामाजिक संगठन कार्यकर्ता जमील अहमद ने कहा कि पूरी दुनिया में 4 फरवरी  को वर्ल्ड कैंसर डे मनाया जाता है. विश्व कैंसर दिवस 2020 की थीम (World Cancer Day 2020 Theme) आई एम एंड आई विल (I Am and I Will) रखी गई है. 1933 में अंतर्राष्ट्रीय कैंसर नियंत्रण संघ ने स्विट्जरलैंड में जिनेवा में पहली बार विश्व कैंसर दिवस मनाया था. ब्रेस्ट कैंसर सबसे खतरनाक कैंसर में से एक है, जो ज्यादातर महिलाओं को होता है. ब्रेस्ट कैंसर के कारण (Causes Of Breast Cancer) और लक्षणों को पहचानना सबसे जरूरी होता है।
जागरूकता अभियान कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ता  अरमान अंसारी ने कहा कि कैंसर से बचने के लिए तंबाकू उत्पादों का सेवन बिलकुल न करें, कैंसर का ख़तरा बढ़ाने वाले संक्रमणों से बचकर रहें, चोट आदि होने पर उसका सही उपचार करें और अपनी दिनचर्या को स्वस्थ बनाए. विश्व को कैंसर मुक्त करने के लिए आप भी कदम बढ़ाएं और खुद तथा अपने सगे सबंधियों को तंबाकू, सिगरेट, शराब आदि से दूर रहने की सलाह दीजिए।  जागरूकता अभियान कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप सेअरमान अंसारी, सरफराज अख्तर, रवि यादव, जमील अहमद प्रदीप भास्कर, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष चंदन पांडे, विपिन पांडे महामंत्री, उपाध्यक्ष राहुल यादव, तेजू चौहान,शिवम सिंह, सतीश पांडे ,शिवा राव,शिवनारायण चौरसिया, संजय गौतम ,विवेक कुमार,छात्र नेता विकास मिश्रा, अरमान अंसारी, सूरज कुमार, सूरज अग्रहरी, अकबर सिद्दीकी, शहजाद अहमद खान, शिवम शुक्ला, इबादत हुसैन आदि व संगठन के कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Tuesday, February 04, 2020

चौधरी विद्या देवी इण्टर कालेज में हाई स्कूल के छात्र छात्राओं का विदाई समारोह का आयोजन हुआ

चौधरी विद्या देवी इण्टर कालेज मोहाना चौक नेउरा कोठी रोड जनपद सिद्धार्थनगर में सोमवार को हाई स्कूल के छात्र छात्राओं के विदाई समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें छात्र छात्राओं को कालेज के प्रधानाचार्य द्वारा उपहार भेंट किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि मौलाना हफीजुर्रहमान एवं विशिष्ट अतिथि बृजेश सिंह जी रहें । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यातिथि ने कहा कि आज जो भी छात्र छात्राएं इस कालेज से जा रही हैं हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं और विश्वास रखते हैं की कालेज में दी गयी दीक्षा को हमेशा अपनाए रखेंगे ।
प्रधानाचार्य नूर मोहम्मद ने कहा कि स्कूल में लगभग 4 साल व्यतीत करने के बाद विदाई देने के लिए इकट्ठा हुए हैं। आप सभी ने, यहाँ से बाहर जाकर कॉलेज से जुड़ने और देखने के लिए वर्षों का इंतजार किया है, आखिरकार, इतने लम्बे इंतजार के बाद वो दिन आ ही गया जब आप इस स्कूल को छोड़कर अपने भविष्य को नया रुप देने के लिए कॉलेज में प्रवेश लोगे।
10वीं कक्षा के छात्रों का प्रधानाचार्य  होने के नाते, मैं आप सभी के बारे में, इन 4 सालों के साथ में मैंने जो कुछ भी महसूस किया है, उसके बारे में कुछ कहना चाहता हूँ। आप सभी वास्तव में, अपनी सज्जनता के कारण मुझसे अपनी प्रशंसा सुनने के पात्र हो।

मेरे प्यारे विद्यार्थियों, हमें आप सभी को उज्ज्वल भविष्य के लिए तैयार करने और आकार देने में 4 साल का लम्बा समय लगा। समय के साथ अध्यापकों ने भी विद्यार्थियों के साथ में बहुत कुछ सीखा। इसलिए मैंने भी यही किया, मैंने आप में अपना बचपन बढ़ते हुए देखा है। आगे बढ़ने और छात्रों को आकार देने के लिए, छात्रों और अध्यापकों को साथ में मिलकर प्रयास करने पड़ते हैं और अच्छे परिणामों के लिए साथ मिलकर एक ताकत के रुप में कार्य करना पड़ता है।

विद्यार्थी, अध्यापकों के कार्यों का विषय, अध्यापकों के विचारों का लक्ष्य और अध्यापकों के प्रयासों प्रतिबिम्ब होते हैं। यह सत्य है कि, हमने आप सभी को शिक्षित किया है हालांकि, यह भी सत्य है कि, हमने भी आप सभी से बहुत कुछ सीखा है। यह बहुत लम्बा सफर था हालांकि, आप सभी की भविष्य में कुछ बेहतर करने की दृढ़इच्छा के कारण बहुत जल्दी बीत गया। इस स्कूल ने आपके बचपन और किशोरावस्था को देखा है, और अब आप सभी जीवन की युवा अवस्था में प्रवेश करने के लिए अग्रसर हो। बाल अवस्था में आपको अध्ययन का कार्य कराना बहुत मुश्किल कार्य था हालांकि, यह युवा अवस्था में थोड़ा आसान जरुर हो गया। हमने जो कुछ भी किया (चाहे अच्छा या बुरा), वो आप सभी को देश के भविष्य के लिए अच्छे मनुष्य के रुप में आकार देने की एक प्रक्रिया थी।

यह सभी हमारी जिम्मेदारी थी: कभी-कभी हमने तुम्हें प्यार किया और देखभाल की और कभी-कभी तुम्हें कठिन कार्यों को पूरा करने के लिए दिया। मेरे प्यारे छात्रों, आप सभी को मेरी यह सलाह है कि, इस स्कूल की दहलीज पर खड़े होकर पीछे की ओर मुड़कर मत देखना। आगे की ओर देखते हुए और आगे बढ़ते हुए संसार को देखना, हमारी शुभकामनाएं सदैव आपके साथ हैं। मेरे बच्चों संसार को आप जैसे अधिक बुद्धिमान युवाओं की आवश्यकता है। सफलता आपके रास्ते में होगी। बस अपने दिमाग में यही रखना कि, आप अपने सभी कार्यों में सही हो और यह भी मत भूलना कि, सच की हमेशा जीत होती है। दूसरों को खुश करने की अपनी शक्ति का प्रयोग सभी को खुश करने में करना न कि दुखी करने में। किसी भी बुरी स्थिति में कभी भी आत्मसमर्पण मत करना और खुद में विश्वास रखना। जाओ और अपना नाम, धन, प्रसिद्धि कमाओ और हमारे पास अपनी सफलता की कहानी सुनाने के लिए वापस आओ। इस दौरान रामप्रकाश पाण्डेय , घुरहू प्रसाद , अरमान अली , राजेश कन्नौजिया , आमिर मोईन , समेत जूनियर कक्षा की छात्र छात्राएं एवं सहायक अध्यापक /अध्यापिकाये मौजूद रही । 

Monday, January 27, 2020

Monday, January 27, 2020

नेशनल पब्लिक स्कूल मोहाना चौराहे के प्रांगण में 71वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया

सिद्धार्थनगर -
जनपद सिद्धार्थनगर में 71वां गणतंत्र दिवस पूरे मोहाना क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ रविवार  को मनाया गया। क्षेत्र के नेशनल पब्लिक स्कूल  के मैदान में गणतन्त्र दिवस  समारोहपूर्वक मनाया गया।  झण्डारोहण कर तिरंगे को सलामी दिया गया ।
स्कूल  में 26 जनवरी को देश का 71वां गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान विद्यालय में ध्वजारोहण व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। बच्चों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति कार्यक्रम सराहनीय रहा। वहीं प्रभात फेरी निकाल क्षेत्र  में भ्रमण कर देश भक्ति के प्रति लोगो  को आगाह किया। विद्यालय में झंडारोहपण के पश्चात बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
छात्र-छात्राओं द्वारा भाषण, कविताएं, चुटकुले, नाटक, गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।
इस दौरान विद्यालय में छात्रों संग अभिभावक भी मौजूद रहे। कार्यक्रम की समाप्ति पर बच्चों के बीच में मिष्ठान का वितरण किया गया।
इस दौरान तारिक महमूद , अलीमुल्लाह खान , शैलेष सिंह , अकरम नेता , रामअवतार यादव , विजय चौधरी , अयूब खान समेत दर्जनों लोग उपस्थिति रहे।

क्षेत्र के
माडर्न एजुकेशनल स्कूल , सेक्रेड हार्ड पब्लिक स्कूल मोहाना चौराहे पर भी झण्डारोहण कर जश्न मनाया गया 
Monday, January 27, 2020

71वां गणतन्त्र दिवस चौधरी विद्या देवी इण्टर कालेज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

सिद्धार्थनगर -
जनपद सिद्धार्थनगर में 71वां गणतंत्र दिवस पूरे मोहाना क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ रविवार  को मनाया गया। जनपद  के चौधरी विद्या देवी इण्टर कालेज के मैदान में मुख्य समारोह हर वर्षों की भांति इस बार भी समारोहपूर्वक मनाया गया। जहां उपनिरीक्षक रामभवन पासवान  ने झण्डारोहण कर तिरंगे को सलामी दिया।

कालेज में 26 जनवरी को देश का 71वां गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान विद्यालय में ध्वजारोहण व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। बच्चों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति कार्यक्रम सराहनीय रहा। वहीं प्रभात फेरी निकाल क्षेत्र  में भ्रमण कर देश भक्ति के प्रति लोगो  को आगाह किया। विद्यालय में झंडारोहपण के पश्चात बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा भाषण, कविताएं, चुटकुले, नाटक, गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।

इस दौरान विद्यालय में छात्रों संग अभिभावक भी मौजूद रहे। कार्यक्रम की समाप्ति पर बच्चों के बीच में मिष्ठान का वितरण किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य नूर मोहम्मद  ने कहा कि यह आजादी महापुरूषों के जुझारू संघर्ष का परिणाम है। सहायक अध्यापक रामप्रकाश पाण्डेय एवं राजेश कन्नौजिया  ने कहा कि सतत जागरूकता ही स्वतंत्रता की वास्तविक कीमत है। विद्यालय के आमिर मोइन एवं अखिलेश चौधरी  ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।  कार्यक्रम के अंत में बच्चों को पुरस्कृत कर मिष्ठान खिलाकर समापन किया गया । कार्यक्रम के दौरान बृजेश सिंह , जवाहरलाल चौधरी , आशीष श्रीवास्तव, चिन्तामणि , रोहित कसौधन , मोहम्मद समीर, घुरहू प्रसाद , का.हरिकेश यादव , राममिलन यादव ,  अरमान अली समेत सैकडो अभिभावक मौजूद रहें । 

Monday, January 13, 2020

Monday, January 13, 2020

छात्रों की समस्या दूर नहीं हुई तो आंदोलन तय- छात्र नेता शाह मोहम्मद खान


कपिलवस्तु, सिद्धार्थनगर -सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर के एमकाम प्रथम समेस्टर के छात्र एवं छात्र नेता शाह मोहम्मद खान ने रविवार को अपने आवास पर प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी कि 22 अगस्त 2019 को कुलसचिव को छात्रावास के लिए ज्ञापन दिया गया था तथा यह भी ज्ञापन में अवगत कराया गया था कि यदि 2 सितम्बर तक उनको छात्रावास नही उपलब्ध कराया जाता है तो उनके द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसके क्रम में 2 सितम्बर 2019 को धरना दे रहे एवं नारे बाजी कर रहे उनके एवं उनके साथियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई थी। शाह मोहम्मद ने आरोप लगाया है कि जब हम लोगो ने छात्र हित के लिये आवाज उठाई तो विश्वविद्यालय सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर के एमकाम प्रथम समेस्टर के छात्र एवं छात्र नेता शाह मोहम्मद खान ने रविवार को अपने आवास पर प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी कि 22 अगस्त 2019 को कुलसचिव को छात्रावास के लिए ज्ञापन दिया गया था तथा यह भी ज्ञापन में अवगत कराया गया था कि यदि 2 सितम्बर तक उनको छात्रावास नही उपलब्ध कराया जाता है तो को उनके द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसके क्रम में 2 सितम्बर 2019 को धरना दे रहे एवं नारे बाजी कर रहे उनके एवं उनके साथियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई थी। शाह मोहम्मद ने आरोप लगाया है कि जब हम लोगो ने छात्र हित के लिये आवाज उठाई तो विश्वविद्यालय प्रशासन ने कार्यवाही कर दिया और अब जब बाहरी एबीवीपी के कार्यकर्ता जो विश्वविद्यालय के छात्र भी नही है वो लोग 11 जनवरी को भारी संख्या में आकर विश्वविद्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन करते हैं। जिसके खिलाफ विश्वविद्यालय द्वारा कोई कार्यवाही नही किया जा रहा है, जिससे यह प्रतीत होता है कि इस संगठन को विश्वविद्यालय में बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन की सहमति प्राप्त है। ऐसे में यदि यही हाल विश्वविद्यालय प्रशासन का रहा तो वह दिन दूर नही की जब यह विश्वविद्यालय जेएनयू न बन जाये। विश्वविद्यालय प्रशासन इस विश्वविद्यालय को जेएनयू के आग के तरफ धकेलने में लगी है जिससे हम छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है यदि ऐसे बाहरी तत्वों के खिलाफ  विश्वविद्यालय प्रशासन यदि कोई कार्यवाही नही करता है तो हम अपने सहयोगी छात्रों के साथ विश्वविद्यालय में पुनः धरने पर बैठेंगे जिससे सिद्धार्थ विश्वविद्यालय को जेएनयू की आग से बचाया जा सके। ने कार्यवाही कर दिया और अब जब बाहरी एबीवीपी के कार्यकर्ता जो विश्वविद्यालय के छात्र भी नही है वो लोग 11 जनवरी को भारी संख्या में आकर विश्वविद्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन करते हैं। जिसके खिलाफ विश्वविद्यालय द्वारा कोई कार्यवाही नही किया जा रहा है, जिससे यह प्रतीत होता है कि इस संगठन को विश्वविद्यालय में बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन की सहमति प्राप्त है। ऐसे में यदि यही हाल विश्वविद्यालय प्रशासन का रहा तो वह दिन दूर नही की जब यह विश्वविद्यालय जेएनयू न बन जाये। विश्वविद्यालय प्रशासन इस विश्वविद्यालय को जेएनयू के आग के तरफ धकेलने में लगी है जिससे हम छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है यदि ऐसे बाहरी तत्वों के खिलाफ  विश्वविद्यालय प्रशासन यदि कोई कार्यवाही नही करता है तो हम अपने सहयोगी छात्रों के साथ विश्वविद्यालय में पुनः धरने पर बैठेंगे जिससे सिद्धार्थ विश्वविद्यालय को जेएनयू की आग से बचाया जा सके।

Friday, January 10, 2020

Friday, January 10, 2020

अमेरिका में जज बन भारत का परचम गैर मुल्क में फहरा रहीं गोरखपुर की बेटी सामिया

गोरखपुर की बेटियां हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं। गोरखपुर की बेटी सामिया नसीम अमेरिका में जज बनकर भारत का परचम गैर मुल्क में फहरा रही। सामिया नसीम यूनाइटेड स्टेट्स आॅफ अमेरिका में जज नियुक्त की गई हैं। यूएस के अटॉर्नी जनरल विलियम बर ने शिकागो के लिए सामिया नसीम को जज के पद पर नियुक्त किया है। सामिया ने शिकागो में न्याय विभाग के मुख्य भवन में 20 दिसंबर 2019 को विशेष समारोह में शपथ लिया। सामिया जज बनने से पहले अमेरिका में कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे चुकी हैं।

जज सामिया नसीम खालिद और होमैरा नसीम की बेटी हैं, जो भारत के गोरखपुर के मूल निवासी हैं। वे 1978 में संयुक्त राज्य अमेरिका में स्नातक की पढ़ाई करने चले गए थे। वे 1991 से ही मैसाचुसेट्स के बॉयलस्टोन में रहते हैं। खालिद पेशे से वकील है और होमायरा इंजीनियर है। खालिद मूलतः गीता प्रेस रोड गोरखपुर के मूल निवासी हैं। वह 1978 में स्नातक की पढाई करने अमेरिका चले गए थे। पढ़ाई के बाद वह वहीं बस गए।

बता दें कि सामिया नसीम ने 2001 में वाशिंगटन के सिमंस कॉलेज से कला स्नातक किया। 2004 में जुरिस डॉक्टर की पढ़ाई वाशिंगटन यूनिवर्सिटी लॉ स्कूल से पूरी की। सामिया ने यूके के ऑक्सफोर्ड से 2002 में इंटर नेशनल ह्यूमन राइट लॉ एंड रिफ्यूजी लॉ की पढ़ाई की। जज सामिया नसीम ने न्यूयॉर्क शहर और शिकागो में मुख्य वकील, आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन विभाग, होमलैंड सुरक्षा विभाग के कार्यालय के लिए एक सहायक मुख्य वकील के रूप में कार्य किया। 2007-2010 से जज नसीम ने वाशिंगटन में संयुक्त राज्य अमेरिका के न्याय विभाग के साथ ट्रायल अटॉर्नी के रूप में कार्य किया। 2005-2007 तक उन्होंने बॉयलास्टन, मैसाचुसेट्स में खालिद नसीम के कानून कार्यालयों में एक वकील के रूप में कार्य किया। 2004-2005 से जज नसीम ने वाशिंगटन में माननीय जूडिथ एन मैकलुसो के लिए एक कानून क्लर्क के रूप में कार्य किया। जज नसीम न्यूयॉर्क के स्टेट बार की भी सदस्य हैं।

Monday, January 6, 2020

Monday, January 06, 2020

सिद्धार्थ विश्वविद्यालय परिसर में जेएनयू विश्वविद्यालय में कल छात्रसंघ अध्यक्ष पर हिंसक अत्याचार की निन्दा कर विरोध प्रदर्शन किया

सिद्धार्थनगर - वकार खान की कलम से 
सिद्धार्थ विश्वविद्यालय परिसर में जेएनयू विश्वविद्यालय में कल छात्रसंघ अध्यक्ष पर हिंसक अत्याचार की निन्दा करते हुए छात्रो द्वारा हिंसा का विरोध प्रदर्शन किया गया।
छात्र नेता शाह मोहम्मद खान ने कहा कि जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय की ख्याति पूरे दुनिया में फैली हुई है।यहाँ से पढ लिखकर लोग समाज के सभी क्षेत्रो मे शीर्ष पदो पर पहुँचे है।परिसर में लोकतांत्रिक माहौल ,असहमति का सम्मान एवं समाज के सभी मुद्दो का संवेदनशीलता यहाँ की खूबी है।ऐसे में भारत के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय मे इस तरह की अराजकता फैलाने वाले दोषियों को कठोर सजा देनी चाहिए।छात्रावास में घुसकर तोड फोड करना एवं छात्र संघ अध्यक्ष पर हमला शर्मनाक है। जेएनयू की घटना के पूर्व जामिया,इलाहाबाद विश्वविद्दालय एवं अलीगढ विश्वविद्दालय सहित अन्या कई शैक्षणिक संस्थानों की गरिमा को खंडित किया जा रहा  है। यह लोकतांत्रिक भारत के लिए बहुत ही शर्मनाक है।
इस विरोध प्रदर्शन में बुद्ध विद्दा पीठ के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मोहम्मद अफ़ज़ल खान ने कहा कि हम लोग संस्थानो के साथ खिलवाड नही होने देंगे । पूर्व छात्र नेता जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय आलम खान ने कहा कि छात्रो/नवजवानो के भविष्य के साथ खिलवाड हो रहा है और जुमलेबाजो को जनता एवं नव जवान आने वले समय में सबक सिखायेंगे।
विश्वविद्दालयों पर हमले बंद करो,शैक्षाणिक संस्थानो में गुण्डागर्दी नही चलेगी नही चलेगी,जेएनयू हम आपके साथ है,आइशी घोष हम तुम्हारे साथ है, नरेन्द्र मोदी मुर्दाबाद, अमित शाह मुर्दाबाद, दिल्ली पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद,जे,एन, यू,हमारा जान है तो जामिया हमारा दिल बी.एच.यू हमारी शान है तो ऐ. एम. यू हमारी मुस्तक़बिल, जे.एन.यू,कुलपति एवं मुख्य नियंता मुर्दाबाद, संघी सरकार मुर्दाबाद, कितनी बेशर्म सरकार हैं पहले पुलिस से पिटवाती है और छात्र तब भी न झुके तो अपने गुंडों से पिटवाती हैं तख्ती लिए सभी छात्रों ने प्रशासनिक भवन से लेकर सिद्धार्थ विश्वविद्दालय के गेट तक मार्च भी किया।
इस अवसर पर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष मोहम्मद अफ़ज़ल खान, छात्र नेता जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय आलम खान,अरविंद चौधरी, रविन्द्र चौधरी,नवाब खान,वसीम खान, नसीम खान,खान एच डी रिज़वान अली अब्दुल सलाम आदि उपस्थित रहे।

Thursday, January 2, 2020

Thursday, January 02, 2020

शोहरतगढ़ के बढ़नी विकास अंतर्गत तुलसिया पुर चौराहा निवासी मौलाना अब्दुल जब्बार की पुत्री साजिदा खातून ने पहले प्रयास में ही उर्दू विषय से किया नेट क्वालीफाई ,लोगों ने दी बधाई

शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर- परिश्रम और जज्बा इंसान को कामयाबी की मंजिल की ओर ले जाने में आसानी पैदा करता है, बशर्ते कि इमानदारी से लक्ष्य की ओर परिश्रम से कार्य किया जाए, ऐसा ही कर दिखाया है साजिदा ने। ग्रामीण और बाढ़ प्रभावित इलाके की रहने वाली साजिदा इस कामयाबी के बाद यहां कछार क्षेत्र की युवाओं की रोल माडल बन गई है।

तहसील क्षेत्र शोहरतगढ़ के बढ़नी विकास अंतर्गत तुलसिया पुर चौराहा निवासी मौलाना अब्दुल जब्बार की पुत्री साजिदा खातून ने पहले प्रयास में ही उर्दू विषय से यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन द्वारा आयोजित नेट परीक्षा में कामयाबी हासिल की है। नेट परीक्षा में जेआरएफ और असिस्टेंट प्रोफेसर पद हेतु क्वालीफाई करने वाली ग्रामीण क्षेत्र की बालिका साजिदा के कामयाबी पर लोगों में खुशी है।

साजिदा की प्रारंभिक शिक्षा फैसल एजुकेशनल एकेडमी तुलसियापुर चौराहा व आसपास के विद्यालय में हुई। स्नातक की शिक्षा के लिए वह अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी,अलीगढ़ में दाखिला लिया। प्रथम श्रेणी से स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद परास्नातक की शिक्षा में वहीं से अध्ययनरत रहते हुए यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन द्वारा आयोजित नेट परीक्षा के लिए आवेदन किया और पहले प्रयास में ही बेहतर अंको के साथ उत्तीर्ण होने का श्रेय हासिल किया।

साजिदा के नेट परीक्षा उत्तीर्ण होने पर भानदत्त शुक्ला ,डॉक्टर अब्दुल कलाम, मौलाना अब्दुल शकूर मदनी, राजकुमार , मास्टर कमरुद्दीन, प्रेमचंद नरेंद्र मणि त्रिपाठी मालिक मोहम्मद अफजल, निसार अहमद, जावेद आलम ,मुस्तन शेरूल्लाह, मौलाना अब्दुल हमीद आदि लोगों ने बधाई दी।