हमारे वेब चैनल को खबरें एवं विज्ञापन देने हेतु सम्पर्क करें - 9454274470

LightBlog

Breaking

Showing posts with label राजनीति. Show all posts
Showing posts with label राजनीति. Show all posts

Monday, February 24, 2020

Monday, February 24, 2020

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) द्वारा सुभारती विश्वविद्यालय की इकाई का हुआ गठन, सौरभ गुर्जर चुने गए अध्यक्ष

मेरठ-
दिनांक 24-02-2020 को सुभारती विश्वविद्यालय में विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) द्वारा सुभारती विश्वविद्यालय की इकाई का गठन किया |
 जिसमें इकाई अध्यक्ष - सौरभ गुर्जर, इकाई मंत्री - अरुण यादव, उपाध्यक्ष - हर्ष गुप्ता, सुमित चौधरी, राजीव राणा, सहमंत्री - राजा चौधरी, अंकुर विकल, राहुल चौहान, शादाब, निशांत चौधरी, मीडिया एवं सोशल मीडिया संयोजक - अक्षय चौधरी को पदभार सौंपा गया।
पदाधिकारियों को माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया, उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई |
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के महानगर संगठन मंत्री - सनी जी, उत्तम सैनी, राहुल विकल, नमन नागर, जतिन लिसाड़ी, रजत शर्मा, अभिषेक संघी, ध्रुव गोस्वामी, हिमांशु बोरा, सचिन नागर, अभिषेक राणा, आदि मौजूद रहे।

Saturday, November 16, 2019

Saturday, November 16, 2019

लुम्बिनी में नेपाल जनता पार्टी की बैठक संपन्न

सिद्धार्थनगर -

मित्र राष्ट्र नेपाल के जिला रूपनदेही के लुम्बिनी में नेपाल जनता पार्टी की बैठक की गयी । बैठक के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महामंत्री दीपेंद्र चौधरी रहें । उन्होंने कहा कि नेपाल जनता पार्टी के कार्यकर्ता नेपाल को पुनः हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं ।    बैठक में संगठन को मजबूत करने के लिए नयी रणनीति तय की गयी । बैठक में उपस्थिति पदाधिकारियों ने निर्णय लिया कि संगठन की मजबूत ढांचा तैयार कर नेपाल को पुनः हिन्दू राष्ट्र बनाने पर तेजी से कार्य किया जाए । प्रदेश नंबर पाँच के युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ओमकार पाण्डेय ने कहा कि हिन्दू राष्ट्र पुनः स्थापना के लिए जगह जगह मोर्चा निकाला जाएगा और जनता को जागरूक कर एक बड़ी आन्दोलन चलाया जाएगा । बैठक में जिला रूपंदेही के जिला अध्यक्ष चंद्रभान तिवारी,  जिला कोषाध्यक्ष ओमकार चौधरी समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थिति रहे। 

Wednesday, May 8, 2019

Wednesday, May 08, 2019

23 मई को भाजपा की सत्ता से विदाई तय है, उसके बाद वास्तव में जनता के अच्छे दिन आने वाले हैं- आफ़ताब आलम


सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज संसदीय सीट से सपा बसपा गठबंधन के उम्मीदवार आफताब आलम ने जिले के तमाम प्रमुख कस्बों व गांवों में जनसम्पर्क कर लोगों से हाथी चुनाव निशान पर बटन दबाने की अपील की। उन्होंने जनता से कहा कि 23 मई को भाजपा की सत्ता से विदाई तय है, उसके बाद वास्तव में जनता के अच्छे दिन आने वाले हैं। बुधवार को उन्होंने उसका बाजार, खेसरहा, मिठवल, डुमरियागंज, भुतहिया भुतहवा आदि स्थानों पर जबरदस्त जनसम्पर्क किया। उन्होंने लोगों से कहा कि मोदी जी का नारा था कि ‘अच्छे दिन आएंगे’ मगर नही आया।हमारे भाजपा के सांसद ही नही देश का कोई भाजपा सांसद नही पाया। इसलिए देश ने इनको नगारना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि 23 मई को मतगणनी के बाद भाजपा जा रही है। इसके बाद जनता के वास्तव में अच्छे दिन आ जायेंगे। उपरोक्त स्थानों पर आफताब आलम ने जनता से कहा कि मोदी जी अगर देश का विकास किया है तो वे देश को बताते क्यों नहीं। वे क्यों नहीं कहते कि अच्छे दिन आ गये? क्या उन्होंने अपनी घोषाणा के मुताबिक हर साल दो करोड़ बेरोगारों को काम दिया, क्या गरीबों के घर में १५ लाख आये। वह नोटबंदी पर अपना नजरिया क्यों नहीं बताते?  उन्होंने कहा कि सांसद महोदय के वादे कहां हैं। क्या सिद्धार्थनगर में स्किल सेंटर बन गया, क्या पाॅलिटेक्निक स्कूल खुला? उन्होंने पांच सालों में नदियों पर कितने पुल बनवाए, कितनी सड़कें बनवाई? यहां के लोगों को कितना रोजगार दिया? अगर उन्होंने नहीं दिया तो जनता उन्हें वोट क्यों दे? उन्होंने लोगों से सवाल किया कि क्या जनता डीजल, पेट्रोल, खाद, बीज, मंहगी शिक्षा, किसान की गरीबी, जवान की बेरोजगारी से परेशान नहीं है। उनके सवालों पर जनता का समर्थन में सर हिलाना बसपा प्रत्याशी का उत्साह बढ़ा रहा था।
कार्यक्रम में सपा बसपा नेता पी.आर.आजाद, राममिलन भारती, दिनेश चन्द्र गौतम, राम यज्ञ गौतम,पेशकार पासवान, अंगदराज, सुहेल फारूकी, आशिक अली श्रीराम, अकबाल अहमद, दिनेश गौतम, शमीम अहमद, राममिलन भारती, मुनीराम राजभर, अमजद प्रधान, डा0 ओमप्रकाश, बच्चाराम बौध्द, विजय पाल, सैय्यदा खातून, रामकिशोर, तैय्यब अली, ईरफान मिर्जा, शब्लू सभासद, अबरार हूसेन, प्रमोद अग्रहरि, राजेश पासवान प्रधान, जवाहिर प्रधान, प्रमोद यादव, सर्वजीत यादव, भरतलाल निषाद, रामलाल चैधरी, जयराम गौतम, सत्येन्द्र, राजेंद्र कमल, महमूद अली, वीरचंद्र पासवान, राजाराम पासवान, रामनयन आनंद, एम0पी0दूबे, देवेन्द्र त्रिपाठी, सोनु मिश्रा, विभूती निषाद, शुभकरनचैधरी, सजाउददीन, अरविन्द कननौजिया, हरीराम भारती, हीरालाल कुरिल  आदि भी साथ रहे।

Wednesday, May 08, 2019

महाराष्ट्र में 300 साल पुरानी परंपरा के मुताबिक हुई भविष्यवाणी, 'फिर से पीएम बनेंगे मोदी'


लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे 23 मई को आएंगे। लेकिन उसके पहले कई ज्योतिषी और सेफोलॉजिस्ट अपने अनुमानों के आधार पर अगले प्रधानमंत्री की घोषणा करेगे. कुछ ऐसी ही घोषणा महाराष्ट्र के बुलठाणा भेंडवलाल इलाके की 300 साल पुरानी परंपरा के आधार पर की गई हैं।
परंपरा के अनुसार पानी से भरे एक मटके को जमीन के अंदर दबा दिया जाता हैं। इस मटके पर एक पान और उस पर एक रुपए का सिक्का और फिर उस पर एक सुपारी रखी जाती है। अगर सुपारी इधर-उधर होती हो तो देश के प्रधानमंत्री की कुर्सी पर दूसरा शख्स बैठेगा। लेकिन अगर सुपारी अपनी जगह पर बनी हुई है, तो वही शख्स फिर से प्रधानमंत्री होगा जो वर्तमान में हैं।
बताया जा रहा है कि इस बार सुपारी अपनी जगह पर बनी रही। ऐसे में मोदी के एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनने की घोषणा की गई हैं। बुलढाणा के भेंडवलाल में इस परंपरा के आधार पर इलाके मे होने वाली बारिश और फसल का भी अनुमान लगाया जाता हैं। यहां पर मटके के आस-पास दाल,चावल, गेंहू,आलू के पापड जैसी चीजों को एक से 2 फुट के दायरे मे फैला दिया जाता है।

Wednesday, May 08, 2019

दिल्‍ली में बोले मोदी-नामदार परिवार ने आईएनएस विराट का इस्तेमाल निजी टैक्सी की तरह किया था

दिल्‍ली के रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि प्रदुषण दिल्ली की एक बड़ी चुनौती है। इसका हल तकनीक के बेहतर इस्तेमाल और ट्रांसपोर्ट के आधुनिक तौर-तरीकों में है। पहले हजारों ट्रक उत्तर प्रदेश, हरियाणा या अन्य राज्यों में जाने के लिए दिल्ली की सड़कों से होकर जाते थे। ये जाम का कारण बनते थे, अब ईस्टर्न और वेस्टर्न पेरिफेरल बनने से वो ट्रक दिल्ली में बिना आए अपने गंतव्य तक पहुंच जाते हैं।

पीएम ने केजरीवाल सरकार को नाकामपंथी मॉडल कहा। उन्होंने कहा कि देश बदलने आए थे, खुद ही बदल गए। नई व्यवस्था देने आए थे, खुद ही अव्यवस्था-अराजकता का दूसरा नाम बन गए। ये दिल्ली के विकास से जुड़े हर काम को ना कहते हैं और जो काम करने की कोशिश भी करते हैं, उसमें नाकाम रहते हैं।इन्‍होने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़े आंदोलन को नाकाम किया और करोड़ों युवाओं के विश्वास और भरोसे को चकनाचूर किया।'

पीएम ने कहा कि कांग्रेस के नामदार परिवार ने आईएनएस विराट का व्यक्तिगत टैक्सी की तरह इस्तेमाल किया उसका अपमान किया था। ये बात तब की है जब राजीव गांधी प्रधानमंत्री थे और10 दिन की छुट्टियां मनाने निकले थे। राजीव गांधी के साथ छुट्टी मनाने वालों मे उनकी ससुराल वाले यानि इटली वाले भी शामिल थे। सवाल ये कि क्या विदेशियों को भारत के वॉरशिप पर ले जाकर तब देश की सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं किया गया था?

Wednesday, May 08, 2019

लेह में पत्रकारों को रिश्वत देने का मामला, बीजेपी नेताओं पर एफआईआर करने की तैयारी

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान के दौरान जम्मू-कश्मीर में बीजेपी नेताओं पर आरोप लगा था कि उन्होंने पार्टी के पक्ष में रिपोर्ट लिखने के लिए लेह में मीडियाकर्मियों को नोटों से भरे लिफाफे दिए थे। इन आरोपों के बाद फैक्ट फाइंडिंग कमेटी ने शुरुआती जांच में घूस देने के आरोपों में सच्चाई पाई जिससे बीजेपी नेताओं की मुश्किलों की बढ़ सकती है। निर्वाचन अधिकारी इस मामले में एफआईआर दर्ज करने की तैयारी कर रहे हैं।

लेह की डिप्टी इलेक्टशन अफसर अवनी लावासा ने पूरे मामले में जांच के आदेश दिए थे। उन्होंने बताया, 'हमनें मंगलवार को पुलिस के जरिए कोर्ट से संपर्क किया। हम लोग इस मामले में एफआईआर दर्ज किए जाने के निर्देश का इंतजार कर रहे हैं। इस मामले में कोर्ट से अभी कोई आदेश नहीं आया है।' डिप्टी इलेक्शन अफसर ने बताया कि बीजेपी नेताओं के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत आई है लेकिन ये दंडनीय अपराध के दायरे में आता है।

अवनी लवासा के मुताबिक, पुलिस को निर्देश दिया गया है कि या तो एफआईआर दर्ज करें या शिकायत। चुनाव अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में कोर्ट का रूख किया था। हम इस मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। अभी तक तीन शिकायतें आई हैं। एक हमारी तरफ से, बाकी दो शिकायतें लेह प्रेस क्लब की तरफ से दर्ज कराई गई हैं।

Wednesday, May 08, 2019

बीजेपी के पूर्व नेता डॉ.उदीतराज ने कहा-भाजपा को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जैसा दलित चाहिए

कांग्रेस नेता उदित राज ने पटना मंगलवार को भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जैसा ही दलित चाहिए। उन्होंने राष्ट्रपति पर भी आरोप लगाया और कहा कि दलित होने के बावजूद उन्होंने दलितों के लिए कोई काम नहीं किया।

हाल ही में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आए उदित राज ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मैं गूंगा-बहरा नहीं बना, जो भाजपा के शीर्ष नेताओं को बर्दाश्त नहीं हुआ। उनके आंतरिक सर्वे में भी जिताऊ सांसद बनने के बावजूद मेरा टिकट उत्तर पश्चिम दिल्ली से काट दिया गया।

साथ ही उन्होंने कहा कि तीन सालों में 500 से ज्यादा न्यायाधीशों की नियुक्ति हुई है, परंतु इसमें नहीं के बराबर दलितों को जगह दी गई। इसके अलावा भी कई पदों की बहाली हुई, पर दलितों को कोई जगह नहीं मिली। भाजपा सरकार ने दलितों के लिए कुछ नहीं किया। दलितों के बारे में बोलने के कारण मुझे बाहर कर दिया गया।

Wednesday, May 08, 2019

फतेहाबाद में बोले पीएम- कांग्रेस चाहती है देशद्रोहियों को खुली छूट मिले


प्रधानमंत्री मोदी ने फतेहाबाद रैली में कहा कि कांग्रेस चाहती है कि देशद्रा‍ेहियों को खुली छूट मिले।1984 में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब सहित सिख परिवारों और उनके बच्चों की हत्या की गई। 34 साल तक दर्जन भर आयोग बने, पर सिखों को इंसाफ नहीं मिला। मैंने न्याय दिलाने का वादा किया था और वह आज पूरा हो रहा है। सिख दंगों में जिस पर सवाल उठे, उसे मध्यप्रदेश का सीएम कांग्रेस ने बना दिया।
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और उसके साथियों की असलियत सामने आ चुकी है। ये लोग सेना, सैनिकों और सेनाध्‍यक्षों पर भी गलत बातें बोलते हैं। कांग्रेस ने पूर्व सैनिकों के साथ वन रैंक वन पेंशन के नाम पर धोखा दिया। कांग्रेस ने इसके लिए महज 500 करोड़ रुपये देने का वादा किया था। हमारी सरकार ने वन रैंक वन पेंशन के लिए 35000 करोड़ रुपये दिए हैं।
उन्‍होंने कहा कि 70 साल में देश के वीर शहीद जवानों का मेमोरियल नहीं बना था। हमने यह काम किया। इन लोगों ने हर चौ‍क-चौराहों पर अपने परिवार के लोगों की मूर्तियां तो बना लिया, लेकिन इनको शहीदों के स्‍मारक की याद नहीं आया। क्या कोई भी राष्ट्र अपनी रक्षा को मजबूत किए बिना विश्व शक्ति बन सकता है?

Thursday, May 2, 2019

Thursday, May 02, 2019

महान हॉकी प्लेयर मोहम्मद शाहिद की बेटी पीएम मोदी को देंगी टक्कर

वाराणसी ससंदीय सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ महान हॉकी खिलाड़ी मोहम्मद शाहिद की बेटी हिना भी चुनाव लड़ रही हैं। महिलाओं से जु़ड़े हुए मुद्दों पर आवाज उठाने वाली हिना ने नामांनक के आखिरी दिन पर्चा भरा है! हिना जानती हैं कि वे पीएम मोदी के खिलाफ दमदार उम्मीदवार नहीं हैं, न ही सीधा मुकाबला उनके और पीएम मोदी के बीच का है, फिर भी उन्हें हार का डर नहीं है।

हिना का कहना है कि उन्हें लंबी राजनीतिक पारी खेलनी है इसलिए यह सोचकर बैठना गलत है कि प्रधानमंत्री मोदी अजेय हैं। वाराणसी लोकसभा सीट से हिना ने जनहित पार्टी के टिकट पर आखिरी दिन अपना पर्चा भरा। मोदी के खिलाफ कांग्रेस ने अजय राय को प्रत्याशी बनाया है।

सपा बसपा गठबंधन के प्रत्याशी तेजबहादुर का नामांकन खारिज कर दिया गया है। अब तेज बहादुर सुप्रीम कोर्ट का रुख करने वाले हैं। हिना फैशन डिजाइनर हैं और उनकी पहचान ओलंपियन मोहम्मद शाहिद की बेटी के रूप में है। और हाकी में जब ड्रिबलिंग का नाम आता है तो सबसे ऊपर शाहिद का नाम लिया जाता है।

Thursday, May 02, 2019

राबड़ी देवी ने पीएम मोदी से पूछा- लीची कैसे खाते हैं, तो परेश रावल बोले- चारा तो कहीं भी खा सकते हैं

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'गैर राजनीतिक इंटरव्यू' पर तंज कसा है। राबड़ी देवी ने कहा, 'मोदी कल लीची के शहर मुज़फ़्फ़रपुर आए थे। लोगों ने उनके आम खाने के तरीक़े के बाद पूछा कि लीची कैसे खाते हैं? काटकर, चूसकर या वाश-बेसिन के पास खड़े होकर?

पीएम ने जवाब ही नहीं दिया क्योंकि पूछने वाला कोई हीरो-हिरोइन नहीं था? जवाब नहीं सूझा क्योंकि सवाल पूर्व निर्धारित और नियोजित नहीं था। राबड़ी देवी के इस बयान के बाद बीजेपी सांसद और अभिनेता परेश रावल भी पूरे विवाद में कूद पड़े।

परेश रावल ने ट्विटर पर राबड़ी देवी के बयान को टैग करते हुए परोक्ष रूप से चारा घोटाले का मुद्दा उठाया। परेश रावल ने लिखा, 'पर चारा तो कहीं भी कैसे भी खा सकते हैं''। दरअसल, पिछले दिनों अभिनेता अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी का एक गैर राजनीतिक इंटरव्यू किया था। इस इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने आम को लेकर भी एक सवाल किया था।

Thursday, April 25, 2019

Thursday, April 25, 2019

डुमरियागंज सीट से बसपा नेता और गठबंधन उम्मीदवार आफताब आलम का इटवा विधानसभा क्षेत्र में रोड शो हुआ

सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज सीट से बसपा नेता और गठबंधन उम्मीदवार आफताब आलम का इटवा विधानसभा क्षेत्र में रोड शो हुआ। रोड शो में सपा नेता व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय और बसपा के पूर्व प्रत्याशी अरशद खुरशीद  भी शामिल रहे। रोड शो के दौरान जगह जगह पर नेताओं  का भाषण भी हुआ, जिसमें नेताओं ने भाजपा सरकार के पांच वर्षों को जनता के लिए काला वर्षा बताते हुए गठबंधन के उम्मीदवार को जिताने की अपील की। गुरुवार को रोड शो की शुरूआत ग्रामसभा रमवापुर से हुई। इसके बाद, भिटिया, कमहरिया, नागापार,, मउ नानकार चैराहा, करही खास, गोबरहा, पंच्मोहनी, पेंदा नानकार, एकडेंगवा, दुफेदिया, गौरा, देवभरिया, आदि गावों से होते हुए खुनियाँव, बढया, भटगवा, सुहेलवा, महुआ, कटेश्वर नाथ , ऊँचडीह, रमवापुर, विशुनपुर, पिपरा, चंडी चैराहा, गालमेश, बढ़ऊ चैराहा, नक्थर देवरिया, सोहना कटरियाबाबु, सिकटा, चिताही चैराहा, बिजौरा, गंगापुर, सिंगारजोत, नावडीह, सिकौवा, बस्ती  बरगदवा, बिष्कोहर बाजार में समाप्त हुआ। इस अवसर पर कई स्थानों पर नेताओं ने जनता से संवाद भी किया। इन संवाद सभाओं में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय ने मोदी राज में बढती महंगाई, बेरोजगारी, नोटबंदी, किसानोंकी दुर्दशा आदि याद दिलाते हुए कहा इस सरकार के पाच वर्ष इतिहास में काले वर्ष के रूप में दर्ज होंगे।  उन्होंने कहा कि देश जाग रहा है।
भाजपा सरकार देश से विदा हो रही है। डुमरियागंज के लोग भी जागें और गठबंधन के उम्मीवार आफताब आलम को विजयी बनावें। इस अवसर पर प्रत्याशी आफताब आलम ने कहा कि वे कोई झूठा वादा करने नहीं आये। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष जी हमारे आपके और सबके आदरणीय हैं। मै इनकी उपस्थिति में यह कहने आया हूं कि यदि आपने मुझे सांसद बनाया तो क्षेत्र के विकास पर पूरा जोर लगाउंगा। उन्होंने कहा कि हमारे सांसदजी विकस के जिन कार्यां को पूरा करने में विफल रहे हैं, उसे मै पूरा करने का बचन देने आया हूं। इस क्रम में इटवा के बसपा नेता व पूर्व प्रत्याशी अरशद खुरशीद ने कहा कि आफताब आलम को जिताइये और आपके क्षेत्र की विकास की जिम्मेदारी मेरी है। उन्होंने कहा कि आफताब आलम ने भी अगर काम न किया तो आपको पास उनकोभी बदलने का अधिकार होगा। इसलिए आप उनकोएक मौका जरूर दें।
रोड शो में अम्बिकेश श्रीवास्तव (जिलाध्यक्ष छात्र सभा), कमाल अहमद खान (प्रदेश उपाध्यक्ष), अजय कुमार चोधरी (जिला अध्यक्ष सपा), दिनेश चन्द्र गौतम (जिला अध्यक्ष बसपा), कमरुज्जमा (विधानसभा अध्यक्ष सपा), रामनयन आनन्द (विधानसभा अध्यक्ष बसपा), इरशाद अहमद, डॉ० जुबेर अहमद, बादशाह चैधरी के साथ सपा व बसपा के लोग भी शामिल रहे।

Monday, April 22, 2019

Monday, April 22, 2019

कांग्रेस बिचौलियों को फायदा पहुंचाने के लिए फसलों की कीमत से खेलती है- पीएम मोदी



आज पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के डिंडौली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में एक जमात है वो दिन में एक सरकार बनाते हैं, फिर उसे गिराते हैं। 2014 चुनाव से पहले उन्होंने एक एजेंडा तय किया, वो मुझे कहते थे कि देश की विदेश नीति तुम जानते नहीं तो विदेशों में कैसे बात करोगे।
पीएम मोदी ने कहा कि मैंने तब वादा किया था कि हम न आंख उठाकर बात करेंगे, न आंख झुकाकर बात करेंगे, हम आंख में आंख डारकर बात करेंगे। सिर्फ सरकार नहीं हर हिंदुस्तानी आज सीना तानकर खड़ा है। पहले भारत की स्थिति क्या थी, आये दिन देश के अलग-अलग कोने में बम धमाके होते थे, और तब खुद को बहुत अनुभवी बताने वाली कांग्रेस और एनसीपी की सरकार सिर्फ शोक सभाएं करती थी और दुनिया में पाकिस्तान के नाम पर रोती रहती थी।
पीएम ने कहा कि हमारी सरकार बिचौलियों के राज को खत्म करने के लिए काम कर रही है। कांग्रेस बिचौलियों को फायदा पहुंचाने के लिए फसलों की कीमत से खेलती है। जैसे ही महंगाई जरा भी बढ़ती है, दरबारियों को मध्यम वर्ग की ग्रहणियों के पास भेजकर इंटरव्यू कराती है। जब दाम गिर जाते हैं तो किसान के पास पहुंच जाते हैं और किसान की बाइट दिखवाते हैं कि किसान लुट गया। लेकिन बिचौलिए जो माल खा जाते उनकी हकीकत किसी को नहीं पता लगती।

Monday, April 22, 2019

महाराष्ट्र में बोले पीएम नरेंद्र मोदी-जब नीय साफ होती है तो नीतियां भी स्पष्ट बनती हैं


पीएम नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के दिंडोरी के बाद नंदुरबार में लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि इतने भयंकर ताप में आप जो ये तपस्या कर रहे हैं, मैं इसे व्यर्थ नहीं जाने दूंगा। मैं इसे ब्याज सहित और विकास करके लौटाऊंगा।
पीएम ने कहा, एक मजबूर, मरी पड़ी और भ्रष्ट सरकार होती है तो सभी का नुकसान होना निश्चित है। कांग्रेस और महामिलावटी लोगों के इतिहास में ऐसे तमाम उदाहरण मौजूद है। उन्होंने कहा, अब 2019 में भी आप दिल्ली में एक मजबूत सरकार बनाएंगे, एक ऐसी सरकार बनाएंगे जो आपकी भावनाओं के हिसाब से फैसले लेने में सक्षम हो, तभी विकसित भारत का निर्माण हो पाएगा।
पीएम मोदी ने कहा, जब नीयत साफ होती है तो नीतियां भी स्पष्ट बनती हैं, जो लोग कर्जमाफी के नाम पर झूठे वादे करते हैं, उन्होंने ये तक नहीं सोचा कि कोई आदिवासी लोन लेता ही नहीं है। उसका तो बैंक खाता तक नहीं है। कांग्रेस की कर्जमाफी का लाभ उनके चेले-चपाटों को होता है। उन्होंने कहा, 23 मई को जब फिर एक बार मोदी सरकार बन जाएगी, तब अभी जो हमने पीएम किसान सम्मान निधि के लिए 5 एकड़ का नियम है। उसे हटाकर हम सभी किसानों को इस योजना का फायदा देंगे।

Monday, April 22, 2019

मौनव्रत रखकर साध्वी प्रज्ञा ने एक दिन पहले ही दाखिल किया नामांकन

मध्य प्रदेश की भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ने सोमवार को मौनव्रत रखकर शुभ मुहूर्त में अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता, मौजूदा सांसद आलोक संजर और राघवेंद्र शर्मा भी मौजूद थे।
खास बात यह रही कि नामांकन भरने तक साध्वी प्रज्ञा ने मौनव्रत रखा हुआ था। दरअसल, साध्वी प्रज्ञा को 23 अप्रैल को नामांकन दाखिल करना है, लेकिन शुभ मुहूर्त होने के कारण उन्होंने एक दिन पहले ही नामांकन दाखिल कर दिया है। बताया जा रहा है कि वह 23 अप्रैल को भी नामांकन दाखिल करने जाएंगी। इस दौरान उनके साथ बीजेपी के बड़े नेता भी उपस्थित रहेंगे।


Sunday, April 21, 2019

Sunday, April 21, 2019

प्रदेश में सत्ता परिवर्तन की लहर चल रही, भाजपा के दिन जाने वाले हैं- राम अचल राजभर

सिद्धार्थनगर। बसपा के राष्ट्रीय महासचिव राम अचल राजभर ने कहा है कि युपी में परिवर्तन की लहर चल रही है।भाजपा के दिन जाने वाले हैं। इसलिए लोग एकजुट होकर आफताब आलम के पक्ष में वोट करें और इस पाखंडी व गरीब विरोधी सरकार का अंत करें। बसपा नेता राम अचल राजभर आज कपिवस्तु विधानसभा के बर्डपुर में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस बार लड़ाई पूंजीपति बनाम गरीब की है। मोदी जी और भाजपा के राज में हजारों हजार करोड़ रूपये लेकर पूंजीपति विदेश भाग रहे हैं दूसरी तरफ किसान फसलों के दाम, महंगाई, बच्चों की फीस आदि को लेकर मर रहा है।
अंत में उन्होंने कहा कि किसानों, गरीबों और कमजोर वर्ग को लेकर सोचना चाहिए कि पूंजीपतियों की लूट बढ़ाने वाला किसानों की रक्षा कैसे कर सकेगा। आफमाब आलम ने कहा कि “गरीबों की लूट और अंबानियों की शान के खिलाफ हम तब तक जंग जीत नहीं सकते, जब तक आप हमारे साथ नहीं होंगे । इसलिए यदि आप किसान और गरीब की जीत चाहते हैं तो गठबंधन को वोट दीजिए । अपने भाई आफताब आलम का सपोर्ट कीजिए। इससे पूर्व सपा विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि भाजपा हिवकस की विरोधी है, इसके बरअक्स सपा दौर बसपा के कार्यकाल को देखा जा सकता है । सड़कों, पुलों, सकूलों, अस्पतालों की स्थापना में दोनों सरकारों ने बहतरीन काम किया है। भाजपा तो धर्म के नाम पर के नाम पर हिंसा व नफरत फैला रही है। उसी क्रम में बसपा प्रत्याशी आफताब आलम ने कहा कि वे आफताब (सूरज) हैं और आफताब की तरह आपको विकस की रौशनी देगे। भरोसा करिए, दिल्ली के नहीं जनता के आदमी हैं। कार्यक्रम में  पूर्वमंत्री जीएम सिंह व पूर्व आईएएस अफसर चिन्तामणि ने भी  विचार व्यक्त किये।
रमेश दुवेदी की वापसी आफताब आलम गुडडू भैया ने किया स्वागत।
इस अवसर पर सभा में कल्पनाथ बाबू, विजय पासवान, रमेश दुवेदी, उग्रसेन सिंह जी, जमील सिद्दीकी, मुमताज अहमद रामकुमार उर्फ चिनकू यादव, पट्टू राम आजाद, अजय चैधरी, दिनेश चन्द्र गौतम, अब्दुल र्रहमान, रामचन्दर यादव, युनुस चैधरी, संजय पा.डेय, रवि प्रकाश चैधरी, वजहुल कमर, जुबैदा चैधरी, हाजी मोहम्मद हद्दीश, रामकृपाल मौर्य एडवोकेट, काम्ता प्रसाद यादव, मुनीराम राजभर, घनश्याम गौतम, राममिलन भारती, बरखू प्रसाद एडवोकेट, जफर अहमद उर्फ बब्बू, इद्रीश राईनी उर्फ पटवारी, सुरेश कुमार यादव चमन आरा राईनी, राजाराम लोधी, श्यामाचरन गौतम, रामगति वरून, अमजद अली प्रधान, अमरेश पाल यादव, रामबहौर कन्नौजिया, अफसर रिंजवी, सरफराज भ्रमर, शमीम अहमद, अनूप यादव, वीरेन्द्र तिवारी, चन्द्रमणि यादव, अम्बिकेश श्रीवास्तव, राकेश प्रजापति, ज्वाला प्रसाद राजभर, जोखन चैधरी, रामशंकर मौर्या, विश्राम चैधरी, शेखर आजाद, शुभागिनी, भारत, सचिंदानन्द चैधरी आदि लोग उपस्थित रहे।


Sunday, April 21, 2019

बाराबंकी से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी पी एल पुनिया के बेटे तनुज पुनिया को राजेश सोनकर ने दिया समर्थन

अखिल भारतीय युवा खटिक समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजेश सोनकर ने बाराबंकी जाकर विभिन्न क्षेत्रों का सघन दौरा कर उनके समर्थन में फतेहपुर तहसील में एक जनसभा को संबोधित कर उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की । सोनकर ने अपने उदबोधन मे कहा कि वर्तमान में जो सरकार है वो जनविरोधी सरकार है इस भाजपा सरकार के द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति के साथ उनको मिले संवैधानिक अधिकारो को खत्म करने की साजिश की गई है ।
नौजवान युवको को रोजगार देने के नाम पर पकौड़े बेंचने की नसीहत दे रही हैं नौजवानों को ठगने का काम कर रही हैं ।उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की  कोई चीज नहीं है श्री सोनकर जी ने कहा कि हजारों किलोमीटर दूर से हम क्यों आऐ है क्योंकि यै सरकार पूजीपतियों और तानाशाहियो की सरकार हैं इस सरकार को हर हाल में हम सबको मिलकर उखाड़ फेंकना है क्योंकि गलती से भी यह सरकार दुबारा आ गयीं तो बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी ने जो संविधान बनाया है उसमें छेड़छाड़ कर संविधान को भाजपा सरकार बदल देगी ।फिर हमारे हाथ कुछ नहीं लगेगा ।समय रहते हुए यदि हमारे एससी एसटी और ओबीसी एवं अल्पसंख्यक भाईयों ने अपनी एकजुटता दिखाई तो निश्चित तौर पर केंद्र राहुल गांधी जी के नेतृत्व में एक अच्छी और मजबूत और सशक्त सरकार बनेगी ।उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जी ने जो छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में किसानों से कर्ज माफी का वादा किया उसे सरकार बनते ही महज सात घंटे में पूरा किया साथियो राहुल गांधी जी ने जो गरीब परिवार है उनके लिए पूरे देश में बहुत बडी और ऐतिहासिक योजना न्याय योजना के नाम से लेकर आऐ है जिसके तहत हर गरीब परिवार को सालाना 72000 रू. उनके खातो में सीधा पहुंच जायेगा आप जरा विचार करें जिन गरीब परिवारों को इस न्याय योजना का लाभ मिलेगा क्या उनके बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने में कितना मददगार होगा ।उस न्याय योजना से हर गरीब परिवार को अपने सपने सच करने में कितनी सहायता मिलेगी ।श्री सोनकरजी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जो भाजपा की तानाशाही सरकार चल रही है जिसके तुगलकी फरमान की वजह से प्रदेश का हर किसान दिनभर काम करता है और रात को अपनी फसलो को जानवरो से बचाने के लिए रात भर पहरा देने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है जिस सरकार की वजह से  प्रदेश वासियो का किसानों का मजदूरों का और नौजवानो का सुख चैन छीना है उस सरकार को कतई माफ नहीं करना है और उसका बदला हमें कांग्रेस को वोट देकर लेना है ।मै अपने समाज के साथ साथ अन्य समाज बंधुओं से भी अपील करता हूँ कि यदि आप अपने बच्चों का सुनहरा भविष्य देखना चाहते हैं यदि देश में शांति और भाई चारा कायम रखना चाहते है तो कांग्रेस के पंजा छाप पर बटन दबाकर केंद्र में राहुल गांधी जी के नेतृत्व में एक मजबूत सरकार बनाने में अपना योगदान दे।इस दौरान सभा में उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सोनकर ने कांग्रेस के पक्ष में तनुज पुनिया जी को विजयी बनाने हेतु शपथ भी दिलाई ।और कहा कि जो सरकार भाई भाई को आपस में लड़ाकर बहा रही है लहू की धारा ऐसी निकम्मी सरकार को पंजा छाप पर बटन दबाकर देना है जवाब करारा ।इस आशय की जानकारी देश की बात दलित समुदाय के साथ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय दलित ने दी कार्यक्रम में महिलाओ पुरुषों के सैकड़ों लोगों के साथ साथ बाराबंकी से जिलाध्यक्ष डाँ संजय सोनकर महासचिव नरेन्द्र सोनकर विनोद सोनकर अभय दलित राकेश गौतम प्रदेश सचिव सुमित सोनकर राजेश.सोनकर धीरज सोनकर आकाश सोनकर रामसेवक सोनकर विशाल सोनकर उमेश सोनकर दुर्गेश सोनकर आशीष रावत पंकज रावत जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अभय नारायण मिश्रा दीपक पटेल भल्ला जी पीसीसी सदस्य एडवोकेट वर्मा जी ब्लॉग अध्यक्ष. सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Thursday, April 18, 2019

Thursday, April 18, 2019

डुमरियागंज में विकास ठप पड़ जाने के कारण अब लोग बदलाव के लिए तत्पर हैं- आफताब आलम

सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज संसदीय सीट से गठबंधन के प्रत्याशी आफताब आलम ने गुरुवार ने काफी धूमधाम से नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर उनकी तरफ से एक जनसभा कर भाजपा पर करारा हमला भी किया गया। आज गठबंधन के कार्यकर्ता बहुत जोश में दिखे। बताया जाता है कि आज आफताब आलम बसपा  कार्यालय पर सुबह से भीड़ जुटने लगी थी। लगभग दस बजते बजते कार्यालय का विशाल परिसर कार्यकर्ताओं से भर गया लाल और नीली टोपी वाले कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी और गठबंधन के पक्ष में जम कर नारे भी लगाये।
इसके बाद समर्थक धीरे धीरे साड़ी तिराहे के पास बने सभा स्थल की ओर चल पड़े। 11ः00 बजते-बजते वहां हजारों का हुजूम जमा हो गया। आफताब आलम लगभग दोपहर 02ः30 बजे अपने अधिवक्ता नजीर अहमद मलिक व परसतावक शमीम अहमद,दिनेश गौतम ,हाजी अरशद खुरशीद ,अबरार हुसेन  के साथ कलक्ट्रेट परिसर पहुचंे। उन्होंने चार  सेटों में नामांकन प्रपत्र दाखिल किया। बाद भी उन्होंने मीडिया से बातचीत मे कहा कि पूरे प्रदेश में गठबंधन की आंधी चल रही है। डुमरियागंज में विकास ठप पड़ जाने के कारण अब लोग बदलाव के लिए तत्पर हैं। उन्होंने भारी मतों से अपने जीतने का दावा किया। मीडिया से बात करते समय वह आत्म विश्वास से भरे हुए थे। उधर सभा स्थल पर उमड़े जनसैलाब की भावना हिलोरे ले रही थीं। सभा में पूर्व सभापति विधान परिशद गणेश शकर पांडेय, पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त व पूर्व सांसद आलोक तिवारी ने भाजपा पर जबरदस्त प्रहार किया और इस सरकार की विदाई का दावा किया। वक्ताओं ने कहा कि बढती महंगाई, महंगी शिक्षा, परेशान किसान और भटकते बेरोजगार इस बार सरकार को सत्तच्युत करने को कटिबद्ध है। सभा में आस मोहम्मद (पूर्व सांसद राज्यसभा), विजय पासवान (पूर्व विधायक कपिलवस्तु), लालजी यादव (पूर्व विधायक बांसी), हाजी अरशद खुर्शीद (पूर्व प्रत्याशी इटवा),सैय्यदा खातून (पूर्व प्रत्याशी डुमरियागंज), मो0 जमील सिद्दीकी (पूर्व प्रत्याशी शोहरतगढ़), उग्रसेन सिंह जी (पूर्व प्रत्याशी शोहरतगढ़), दिनेश चन्द्र गौतम (जिलाध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी), अजय चैधरी (जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी), रामकुमार उर्फ चिनकू यादव (पूर्व प्रत्याशी डुमरियागंज), पट्टू राम आजाद (पूर्व प्रत्याशी कपिलवस्तु), मुम्ताज अहमद साहब (पूर्व प्रत्याशी शोहरतगढ़), इन्द्रासना त्रिपाठी (प्रदेश सचिव महिला सभा), जुबैदा चैधरी (प्रदेश उपाध्यक्ष महिला सभा), संजय पाण्डेय (पूर्व प्रत्याशी बांसी), युनुस चैधरी (पूर्व प्रत्याशी बांसी) ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम में राजेन्द्र कमल, मुनीराम राजभर, राममिलन भारती, रामकृपाल मौर्य एडवोकेट, बरखू प्रसाद एडवोकेट, जफर अहमद उर्फ बब्बू, मोहम्मद इद्रीश राईनी उर्फ पटवारी, सुरेश कुमार यादव, चमन आरा राईनी, राजाराम लोधीपशुराम यादव, अनिल गौतम, अबरार हुसैन, अमरेश पाल, रामबहौर कन्नौजिया अफसर रिंजवी, सरफराज भ्रमर, अनूप यादव, वीरेन्द्र तिवारी, चन्द्रमणि यादव, अम्बिकेश श्रीवास्तव, धीरू यादव, राकेश प्रजापति, ज्वाला प्रसाद राजभर, जोखन चैधरी, रामशंकर मौर्या, शेखर आजाद, कमरुज्जमा, तोताराम यादव हरिराम यादव, अमजद अली, सुधिराम गौतम, रामनयन आनन्द, रामअचल गौतम, रामकिशोर गौतम, मनोज मिश्रा, प्रेम नारायण सिंह, विभूति निषाद आदि लोग उपस्थित रहें।

Monday, April 15, 2019

Monday, April 15, 2019

पिछले पांच सालों में देश के कमजोर वर्गों पर सबसे अधिक जुल्म हुए- संतोष उर्फ सनी यादव

सिद्धार्थनगर। पिछले पांच सालों में देश के कमजोर वर्गों पर सबसे अधिक जुल्म हुए अगर देश की सत्ता में भाजपा फिर लौटी तो न कानून रहेगा न संविधान। फासिस्ट ताकतें भारत के हर समाज को बंधुआ बना कर छोडेंगी। इसमें भी सबसे भयानक अत्याचार दलित, पिछडे और अल्पसंख्यक के साथ सेक्युलर सवर्णों को भुगतना होगा। इसे सर्वजन समाज ने समझ लिया है।
इसीलिए देश से भाजपा का सफाया होने जा रहा है। सिद्धार्थनगर के लोग भी बसपा उम्मीदवार को चुनकर इस राजनीतिक हवन में अपना यागदान दें। उपरोक्त विचार सपा नेता व सदस्य विधान परिषद संतोष उर्फ सनी यादव ने व्यक्त किया। वे आज जिले के खंड विकास मुख्यालय उस्का बाजार में सपा बसपा की संयुक्त सभा को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाई आफताब आलम बसपा के नहीं सपा बसपा के सुयुक्त उम्मीदवार हैं, इसलिए समाजवादी साथी उनके लिए एक एक वोट के लिए जान लड़ा दें। आफताब भाई की जीत सपा की, अखिलेश जी की जीत होगी। इस अवसर पर बिहार से आये पूर्व सांसद आस मुहम्मद अंसारी ने कहा कि मोदी सरकार विकास विरोधी, किसान, दलित और पिछड़ा विरोधी व सम्प्रदायिक है। हम बिहार के लोग इन्हें हरा कर बिहार से भगा रहे हैं। आप भी इन्हें भगाये। उन्होंने कहा कि आज देश में सबसे ज्यादा एनकाउंटर दलितों, पिछड़ों, मुसलमानों का हो रहा है। सवर्ण नौजवान भी बेरोजगारी से काफी परेशान है। सबकी आंखें खुल गई हैं। आपभी जागिए और इस सरकार को शिकस्त दीजिए। सभा की अध्यक्षता कर रहे आलोक तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार जन विश्वास खो चुकी है। इसलिए फासिस्ट तरीका अपना कर सत्ता हासिल करना चाहती है। यदि यह दुबारा सत्ता र्में आउ तो पेट्रोल, डीजल ही नही पानी पर टैक्स लगा कर पूजींपतियों को लाभ पहुंचायेगी। इससे गरीबों का जीना दुश्वार हो जायेगा। सभा के अंत में गठबंधन के उम्मीदवार और बसपा नेता आफताब आलम ने कहा कि स्थानीय सांसद सत्ता में दस साल रह कर भी यहां कुछ करने में विफल रहे। अस्पतालों में दवाइयां नहीं हैं। स्कूलों में टीचर नहीं हैं। घोषणा के बावजूद यहां न स्किल सेंटर बना न ही पालिटेंक्निक कालेज बन सका। सिंचाई के साधन नही हैं, चलने के लिए ढंग की सड़क तक नहीं हैं। आफताब आलम ने कहा कि उनके दस सालों को देखने के बाद अब आप हमे मौका दें, पांच साल बाद कामों की समीक्षा को देखने के बाद मुझे दुबारा चुनने या न चुनने का अधिकार आपका होगा। आज की सभा में भारी भीड़ रहा। सभा को  पूर्व विधायक विजय पासवान व लालजी यादव, सपा जिलाध्यक्ष अजय कुमार चैधरी, बसपा जिलाध्यक्ष दिनेश चन्द्र गौतम पूर्व, बसपा मंडल जोन इंचार्ज कल्पनाथ बाबू,  विधानसभा प्रत्याशीगण सैय्यदा खातून, राम कुमार उर्फ चिन्कू यादव, हाजी अरशद खुर्शीद, व उग्रसेन सिंह, लालचन्द निषाद (पूर्व एम.एल.सी), भगवानदास जी (पूर्व विधायक, मण्डल जोन इंचार्ज), आदि ने भी सम्बोधित किया।
कार्यक्रम में जमील सिद्दीकी (पूर्व प्रत्याशी शोहरतगढ़), दिनेश चन्द्र गौतम (जिला अध्यक्ष बसपा), जोखन चैधरी, घनश्याम गौतम, रामेश्वर सहानी, राजेन्द्र चैहान, रामशंकर मौर्या, परवेज अंसारी, राजाराम लोधी, रामगति वरुण, श्यामा चरन गौतम, अबास अली, अमजद प्रधान, शैलेन्द्र गौतम, गणेश सहानी, अशोक पाण्डेय, राकेश प्रजापति, राजन सिंह, इन्द्रजीत, चंद्रमणि, जावेद सिद्दीकी, राजाराम,सन्तोष, रामभरत, शिवपूजन, नन्हे, चुन्नीलाल, रामचन्द्र, अभिमन्यु, नरसिंह, गंगाराम, विनोद, कोमल, विनीत, गणेश आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Saturday, April 13, 2019

Saturday, April 13, 2019

भाजपा की सरकारे किसानों व कमजोर वर्गों की नही अडानी और अम्बानी के लिये काम करती:- राम प्रसाद चैधरी

बसपा ने गरीब और किसानो के दर्द को समझा और समाधान किया

सिद्धार्थनगर। भाजपा की नीतियां किसान और समाज के कमजोर वर्गों के विरोध में बनती हैं।भाजपा की सरकारे अडानी और अम्बानी जैसे उद्योगपतियो के इशारो पर उनके लिये काम करती है। 
यही वजह है कि पिछले पांच साल में समाज के पिछड़े और सर्वहारा वर्ग के लिए कुछ नहीं किया। उक्त बाते शनिवार को जिले के ईटवा विधानसभा के विकास खण्ड खुनियांव में बसपा प्रभारी आफताब आलम उर्फ गुडड् के समर्थन में निषाद,ब्रहमण,मुस्लिम, एकता के रूप में आयोजित सभा के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में बहुजन समाज पार्टी के लाल चन्द निषाद(पूर्व एम.एल.सी) ने अपने सम्बोधन में कही। उन्होंने आगे कहा कि किसान, मजदूर, दलित,ब्रहमण पिछड़े और अल्पसंख्यकों को मिल कर भाजपा को परास्त करना होगा। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व माता प्रसाद पाण्डेय ने कहा कि पांच वर्षों में सरकारी शिक्षा महंगी हो गई गरीब परेशान हुआ। खाद महंगी हो गई और खाद की बोरियों से पांच किलो खाद कम दी गई, डीजल महंगा हो गया। इससे किसान परेशान हुआ। उन्होने कहा कि नौकरियां दी नही जा रही, प्रधानमंत्री सबसे पकौड़ा बेचने को कहते है और देश का हजारों करोड़ रुपया व्यापारी लेकर विदेश भाग चुके हैं।
इसे ध्यान में रह कर आपको भाजपा को हराना होगा। कार्यक्रम में सपा के पूर्व विधान परिषद सदस्य आलोक तिवारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि सपा बसपा गठबंधन से भाजपाई परेशान है और चुनाव जीतने के लिये उनके द्वारा तरह तरह के हथकण्डे अपनाये जा रहे है जिससे जनता भली भांति परिचित हो गई है।  इस अवसर पर बसपा नेता हाजी अरशद खुर्शीद ने अपने सम्बोधन में कहा कि दलितों पर हिंसा और मुसलमानों की लिंचिंग से उनकी परेशानी बढ़ी। आज भाजपा शासन में पिछड़ों का वोट तो लिया जाता है, मगर उनको प्रतिनिधित्व नहीं दिया जाता। उन्होंने कहा कि इन सब वर्गो को सोचना चाहिये कि भाजपा को वोट कैसे दिया जा सकता है। सभा में सपा नेता और गत चुनाव में विधानसभा प्रत्याशी रहे चिनकू यादव ने कहा कि यह गठबंधन जनता की आकांक्षा पूरी करने के लिए बना है। इसलिए एक एक समाजवादी समर्थ को चाहिए कि वह बसपा उम्मीदवा आफताब आलम भाई को वोट देकर जिताएं, ताकि हम अखिलेश भाइया को बता सकें कि हमने गठबंधन धर्म निभाया है।  बेचई यादव ने कहा कि सरकार की सभी योजनाओं से जनता को कोई लाभ नहीं किया यह सरकार किसानों नौजवानों की विरोधी है। अंत में बसपा प्रत्याशी व सभा के अध्यक्ष  आफताब आलम ने कहा कि सपा और बसपा गठबंधन के बाद जिले में जिस प्रकार लोगो का उन्हे समर्थन मिल रहा है उससे बौखलाये हुये विरोधी तमाम कुचक्र रच रहे है उससे हमे सावधान रहना होगा । उन्होने कहा कि उनकी जीत समाज के सभी वर्गों की जीत होगी। उन्होंने कहा कि आपकी दुआवों से मै जीता तो सिद्धार्थनगर में विकास कार्य यकीनन ज्यादा होंगे। वरना अगले चुनाव में आपको कोई भी फैसला करने का पूरा हक होगा डुमरियागंज की जनता का सहयोग मिलेगा तो विकास का काम देश के विकसित जिलो मे सिद्धार्थ नगर को शामिल करने का प्रयास किया जायेगा।
सभा के दौरान मौलाना मोहिन अहमद,बसपा जिलाध्यक्ष दिनेशचन्द्र गौतम,पूर्व अध्यक्ष पी.आर. आजाद, तौलेश्वर निषाद,जवाहिर निषाद,पूर्व विधायक विजय पासवान,श्रीमति सैययदा खातून,सुहेल फारूकी,बच्चाराम बौद्व, कमाल अहमद,घिसियावन यादव, घनश्याम गौतम, राजेन्द्र कमल, मुनिराम राजभर,राम मिलन भारती, श्रीमति इन्द्राशना,अबरार अहमद, राजाराम लोधी, अनिल गौतम, अमबरेश पाल, राम बहौर कन्नौजिया, अफसर रिजवी, राकेश प्रजापति आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।

Tuesday, April 9, 2019

Tuesday, April 09, 2019

सिद्धार्थनगर के मोहाना चौराहे पर चुनावी सभा को सांसद जगदम्बिकापाल ने संबोधित किया

सिद्धार्थनगर के मोहाना चौराहे पर आज भाजपा सांसद माननीय जगदम्बिकापाल नें चुनावी रैली को सम्बोधित किया । उन्होने कहा कि  सिद्धार्थनगर का विकास का कोई काम किया है तो आपका जगदम्बिका पाल नें किया है । उन्होने कहा हमारी सरकार हर योजना का लाभ हर जाति के लोगों को दी है । चाहे वो अल्पसंख्यक हो , पिछड़ी वर्ग हो , दलित हो या सामान्य ।
उन्हो़ने कहा कि एक बार फिर आप अपना बहुमूल्य मत देकर इस बार पुनः विजयी बनाए । आज प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी क़ी देन है कि हिन्दुस्तान आगे बढ़ रहा है । ऐसे प्रधानमंत्री का होना देश के लिए गर्व क़ी बात है । उन्होने कहा कि ऐसी पार्टियो को जिताने से क्या फायदा जो अपने बल पर चुनाव तक नहीं लड़ पा रही हैं । उन्होने कहा कि आज जनपद में ऐसे नेताओ का आगमन हुआ है जो कि अपने कदम आज बिना जीते ही जमी पर नहीं रखते ऐसे लोगों से सावधान रहना होगा । उन्होने सभी लोगों से अपील क़ी है कि पहले मतदान उसके बाद जलपान । इस दौरान लाल बाबा नें बसपा पर तंज कसा और कहा कि वो दलितो के नहीं दौलत क़ी  बेटी हैं । इस कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिलामंत्री ओमप्रकाश यादव , भाजयुमो क्षेत्रीय महामंत्री कन्हैया पासवान जी , राजमती पाण्डेय जी , नितेश पाण्डेय , बैश मोहम्मद , लल्लू , कुर्बान अली , सोनू गुप्ता ,दिनेश सोनकर , विनोद सोनकर ,  सम्पूर्णनन्द , समेत सैकड़ों लोग उपस्थिति रहें ।