हमारे वेब चैनल को खबरें एवं विज्ञापन देने हेतु सम्पर्क करें - 9454274470

LightBlog

Breaking

Showing posts with label क्राईम. Show all posts
Showing posts with label क्राईम. Show all posts

Friday, September 18, 2020

Friday, September 18, 2020

सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी अलीगढ़वा के जवानों ने ऑटो में लदी 450 किलोग्राम प्याज के साथ 01 भारतीय तस्कर को पकड़ा

शैलेष कुमार सोनकर की रिपोर्ट-

सिद्धार्थनगर के  सशस्त्र सीमा बल चौकी अलीगढ़वा के जवानों ने सीमा स्तम्भ संख्या 549(44) के पास भारत  नेपाल सीमा पर (01) एक  भारतीय तस्कर को गिरफ्तार किया । जिसका नाम-सैयद अली पुत्र मोहम्मद तैयाब अली निवासी- गांव-बदबल,थाना - नौगढ़,जिला-सिद्धार्थनगर(उ०प्र०)।वह  अवैध रूप से   ऑटो के  द्वारा भारत से नेपाल  प्याज  की तस्करी करते समय भारतीय क्षेत्र में गिरफ्तार किया गया ।

जब्त किए गए सामान  के साथ तस्कर को सीमा शुल्क कार्यालय ककरहवा, जिला- सिद्धार्थनगर  को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया । सीमा शुल्क कार्यालय ने जब्त किये गए सामान की कुल कीमत 2,72,500/-रुपय बतायी है।

इस दौरान सीमा चौकी अलीगढ़वा की चैक पोस्ट पार्टी में सहायक उप निरीक्षक विपिन कुमार ,आरक्षी रामधन यादव,मुकेश कुमार वर्मा,श्रीराम शामिल रहे।

43वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कार्यवाहक- कमान्डेंट श्री अमित सिंह** ने बताया कि, भारत नेपाल सीमा पर होने वाली   तस्करी और अन्य  अपराधों की रोकथाम  के लिये  गस्ती , नाका,  पेट्रोलिंग के माध्यम से नियमित रूप से निरन्तर प्रयासरत है, जिससे कि भारत नेपाल  सीमा पर  होने वाले अपराधों और तस्करी पर पूर्ण रूप से रोकथाम किया जा सके ।

Monday, August 3, 2020

Monday, August 03, 2020

43वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी ककरहवा के जवानों ने मटर व मटर दाल के साथ 01नेपाली तस्कर को पकड़ा

सिद्धार्थनगर-
आज  43 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, सिद्धार्थनगर की  सीमा चौकी ककरहवा के जवानों ने नेपाल से भारत तस्करी करते समय (01)एक नेपाली तस्कर को पकड़ा । पकड़े गए अभीयुक्त
 नाम संतोष गुप्ता पुत्र राधेश्याम, गाँव-पड़रिया वार्ड नं 07 ,थाना-लुम्बिनी,जिला-रूपनदेही
(नेपाल) का निवासी है ।
 वहअवैध रूप से मटर व मटर दाल  की तस्करी करते समय सीमा स्तम्भ संख्या 543/1(35)के पास भारतीय क्षेत्र में गिरफ्तार किया ।
जब्त किए गए मटर व मटर दाल के साथ तस्कर को सीमा शुल्क कार्यालय ककरहवा, जिला- सिद्धार्थनगर  को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया ।  जब्त किये गए सामान की कुल कीमत  60,000/-रुपये आँकी है।
इस दौरान 43वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी ककरहवा की नाका पार्टी में सहायक उप-निरीक्षक राजकुमार ग्वाला,मुख्य आरक्षी-यादवेंद्र,आरक्षी- मनोज कुमार सेंगर शामिल रहे।
43वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कार्यवाहक- कमान्डेंट श्री अमित सिंह** ने बताया कि, भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य  अपराधों की रोकथाम  के लिये  नाका, पेट्रोलिंग के माध्यम से निरतंर प्रयासरत है, जिससे कि भारत नेपाल सीमा पर होने वाले अपराधों और तस्करी पर पूर्ण रूप से रोकथाम किया जा सके ।

Monday, June 22, 2020

Monday, June 22, 2020

43वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी ककरहवा के जवानों ने प्रतिबंधित सामान व साइकिल के साथ 01 भारतीय तस्कर को पकड़ा

सिद्धार्थनगर -
 भारत-नेपाल सीमा पर
 43 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, सिद्धार्थनगर की  सीमा चौकी ककरहवा के जवानों ने (01) एक  तस्कर रामविलास शर्मा पुत्र राधेश्याम शर्मा, गाँव-फरसादीपुर, थाना-मोहाना, जिला-सिद्धार्थनगर को अवैध रूप से साइकिल के द्वारा भारत से नेपाल , प्रतिबंधित सामान की तस्करी करते  समय सीमा स्तम्भ संख्या 543/1(35)के पास भारतीय क्षेत्र में गिरफ्तार किया ।
जब्त किए गए सामान व साइकिल के साथ तस्कर को सीमा शुल्क कार्यालय ककरहवा, जिला- सिद्धार्थनगर  को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया । सीमा शुल्क कार्यालय  ने जब्त किये गए सामान व साइकिल की कुल कीमत  *39,150/-रुपये* आँकी  है।

इस दौरान 43वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी ककरहवा की नाका पार्टी में  सहायक उप-निरीक्षक राजेन्द्र कुमार ,सहायक उप-निरीक्षक अरविंद सिंह, मुख्य/आरक्षी गुरफ़ान खान,आरक्षी विरेंदर शामिल रहे।
43वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के उप- कमान्डेंट श्री मनोज कुमार ने बताया कि, भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य  अपराधों की रोकथाम  के लिये  नाका, पेट्रोलिंग के माध्यम से निरतंर प्रयासरत है, जिससे कि भारत नेपाल सीमा पर होने वाले अपराधों और तस्करी पर पूर्ण रूप से रोकथाम किया जा सके ।

Tuesday, June 9, 2020

Tuesday, June 09, 2020

43वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी ककरहवा के जवानों ने 1195 नग स्किन क्रीम(skin cream) के साथ 01 नेपाली तस्कर को दबोचा


 सिद्धार्थनगर-
दिनांक 09/06/2020 को 43 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, सिद्धार्थनगर की  सीमा चौकी ककरहवा के जवानों ने भारत नेपाल सीमा पर (01) एक नेपाली तस्करको पकड़ा ।जिसका नाम किशनु यादव पुत्र नंदलाल यादव,गांव-तारानगर,    वार्ड   न0- 05 थाना-तौलिहवा,जिला-कपिलवस्तु (नेपाल)को अवैध रूप से   भारत से नेपाल, स्किन क्रीम की तस्करी करते  समय  सीमा स्तम्भ संख्या 544/1(37)के पास भारतीय क्षेत्र में गिरफ्तार किया ।
जब्त किए गए स्किन क्रीम के साथ तस्कर को सीमा शुल्क कार्यालय ककरहवा, जिला- सिद्धार्थनगर  को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया । सीमा शुल्क कार्यालय  ने जब्त किये गए स्किन क्रीम (skin cream) की कुल कीमत 1,58,457/-रुपये आँकी  है।

इस दौरान 43वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी ककरहवा की नाका पार्टी में  सहायक उप निरीक्षक मुकेश सोलंकी,मुख्य/आरक्षी अशोक कुमार, शक्ति नाथ कुमार,आरक्षी उमेश सिंह व वीरेंद्र प्रसाद शामिल रहे।
43वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के उप- कमान्डेंट श्री मनोज कुमार ने बताया कि, भारत नेपाल सीमा पर होने वाली   तस्करी और अन्य  अपराधों की रोकथाम  के लिये  गस्ती , नाका,  पेट्रोलिंग के माध्यम से नियमित रूप से निरन्तर प्रयासरत है, जिससे कि भारत नेपाल  सीमा पर  होने वाले अपराधों और तस्करी पर पूर्ण रूप से रोकथाम किया जा सके ।

Monday, June 8, 2020

Monday, June 08, 2020

अंतर्राज्यीय बैट्री चोर गैंग गिरफ्तार,पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

सिद्धार्थनगर -
विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देशन व श्री मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक एवं श्री महेन्द्र सिंह देव क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत डुमरियागंज थानाक्षेत्र में मोबाइल टावरों से बैट्री चोरी करने वाले संगठित गिरोह को आज दिनांक 08.06.2020 को प्रातः 03:40 बजे पकड़ा गया । विगत रात्रि दिनांक 07/08.06.2020 को गश्त के दौरान श्री कृष्णदेव सिंह प्रभारी निरीक्षक डुमरियागंज व श्री पंकज कुमार पाण्डेय उ0नि0 प्रभारी एस0ओ0जी जनपद सिद्धार्थनगर को मुखबिर से सूचना मिली कि कस्बा हल्लौर कर्नला नहर पुलिया के पास मोबाइल टावरों की बैट्री को चोरों द्वारा पिकप व स्कार्पियों पर एकत्रित करके बाहर भेजने का प्रयास किया जा रहा है । इस सूचना का संज्ञान लेकर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान को घेरकर वहाँ से 07 नफर अभियुक्त 10 अदद बैट्री, 01 अदद पिकप व 01 अदद स्कार्पियो वाहन मय बैट्री खोलने के औजार सहित मौके पर ही गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा थाना डुमरियागंज/त्रिलोकपुर/भवानीगंज/इटवा जनपद सिद्धार्थनगर के इन्डस मोबाइल टावर से चोरी करना बताया गया । उक्त चोरी की घटना के सन्दर्भ में जनपद के भिन्न-भिन्न थानों पर अभियोग पंजीकृत है ।
गिरफ्तार किये गये चोरों का विवरण-
01- आसिफ खान पुत्र सलाम खान निवासी ग्राम खम्हरिया थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
02- गोलू उर्फ हरिशंकर पाण्डेय पुत्र बलिराम पाण्डेय निवासी ग्राम महतिनिया खुर्द थाना त्रिलोकपुर  जनपद सिद्धार्थनगर ।
03- अनूप पासवान पुत्र लल्लू प्रसाद निवासी टिकरिया थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
04- अल्ताफ अली उर्फ खालिद हुसैन पुत्र अनवर अली निवासी ग्राम सिसवां थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
05- गोगई पण्डित उर्फ ओमप्रकाश पुत्र जीतनरायन निवासी ग्राम चकमझारी थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
06- मो. वसीम पुत्र सईद अहमद निवासी हल्लौर थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
07- मो. रईस पुत्र सईद अहमद निवासी हल्लौर थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
बरामद माल का विवरण-
1. 10 अदद  टावर की बैट्री ।
2. 01 अदद पिकप नं0 UP-51-T-2982
3. 01 अदद स्कार्पियो नं0 MH-04-PZ-0733 नीला रंग ।
4. 02 अदद सोलर पैनल
5. 01 अदद सोलर चार्जर ।
6. 30 हजार रुपये नगद (बैट्री बिक्री के) ।
7. 04 अदद मोबाइल फोन भिन्न-भिन्न कम्पनियों के ।
8. बैट्री खोलने के औजार ।
आपराधिक इतिहास:-
01- मु0अ0सं0 112/2020 धारा 461,379,41/411,413,414,419,467,468,471,34 भादवि0 व       25 भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम पंजीकृत थाना डुमरियागंज ।
02- मु0अ0सं0 71/2020 धारा 461,379 भादवि0 व 25 भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम पंजीकृत थाना त्रिलोकपुर ।
03- मु0अ0सं0 65/2020 धारा 461,379 भादवि0 व 25 भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम पंजीकृत थाना इटवा ।
04- मु0अ0सं0 31/2020 धारा 461,379 भादवि0 व 25 भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम पंजीकृत थाना   भवानीगंज ।

*पूछ-ताछ का विवरण*:- पूछ-ताछ करने पर गैंग का सरगना आसिफ खान पुत्र सलाम खान निवासी ग्राम खम्हरिया थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर बता रहा है कि हम लोगों का टावर पर लगी बैट्रीयों की चोरी करने का एक गैंग है हम लोग अल्ताफ की स्कार्पियो तथा मो0 वसीम के पिकप से घूम –घूम कर टावर की बैट्रीयों की चोरी करते है तथा यह भी बताया कि मै तथा अनूप पासवान दोनों लोग पूर्व में मुबंई से भी रेलवे की बैट्रीयों की चोरी में जेल जा चुके है । 

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण* -
01- श्री कृष्णदेव सिंह , प्रभारी निरीक्षक डुमरियागंज जनपद  सिद्धार्थनगर ।   
02- श्री पंकज कुमार पाण्डेय उ0नि0 प्रभारी एस0ओ0जी  जनपद सिद्धार्थनगर ।
03- श्री आन्नद कुमार उ0नि0 थाना डुमरियागंज जनपद  सिद्धार्थनगर ।
04- श्री पारस नाथ सिंह उ0नि0 थाना डुमरियागंज जनपद  सिद्धार्थनगर ।
05- मु0 आरक्षी मिथिलेश यादव थाना डुमरियागंज जनपद  सिद्धार्थनगर । 
06- आरक्षी दिलीप कुमार द्विवेदी, सर्विलांस सेल जनपद सिद्धार्थनगर ।
07- आरक्षी अवनीश कुमार सिंह, एस0ओ0जी0 टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।
08- आरक्षी पवन कुमार तिवारी, एस0ओ0जी0 टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।
09- आरक्षी मृत्युंजय कुशवाहा, एस0ओ0जी0 टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।
10- आरक्षी अखिलेश यादव, एस0ओ0जी0 टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।
11- आरक्षी आनन्द यादव, एस0ओ0जी0 टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।   
12- आरक्षी विरेन्द्र त्रिपाठी, एस0ओ0जी0 टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।
13- आरक्षी संजीत पाण्डेय थाना डुमरियागंज जनपद  सिद्धार्थनगर ।   
14- आरक्षी यशवंत सिंह थाना डुमरियागंज जनपद  सिद्धार्थनगर । 
उपरोक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा नकद रु 10000. /- प्रदान किया गया ।

Saturday, October 12, 2019

Saturday, October 12, 2019

मोहाना पुलिस ने मकसूद आलम पुत्र समीउल्ला निवासी मधुबनी टोला पोखरिया गिरफ्तार कर जेल भेजा

सिद्धार्थनगर -पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर  के आदेश पर, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के अन्तर्गत थाना मोहाना पर मुकदमा जीटी नंबर 64/14 धारा 3(1) यू0 पी0 गैंगेस्टर एक्ट एक्ट थाना सोनौली जनपद महराजगंज मुकदमा अपराध संख्या 778/09 सरकार बनाम फैयाज खान न्यायालय अपर जिला सत्र न्यायाधीश न्यायालय संख्या 5 महाराजगंज से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त को आज दिनांक 11.10.2019 को  मुखबीर खास की सूचना पर मधुबनी टोला पोखरिया से गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया। 
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता

 मकसूद आलम पुत्र समीउल्ला निवासी मधुबनी टोला पोखरिया
थाना मोहाना
जनपद सिद्धार्थनगर।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण

1. उपनिरीक्षक रामभवन पासवान थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर ।
2. आरक्षी हरिकेश यादव थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर।

Sunday, April 21, 2019

Sunday, April 21, 2019

श्रीलंका में हमलों पर पीएम मोदी बोले, इस बर्बरता की क्षेत्र में कोई जगह नहीं

श्रीलंका, रविवार को चर्च और होटलों में हुए सिलसिलेवार धमाकों से दहल गया। इसमें कम से कम 156 लोगों की मौत हो गई है जबकि 400 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है। इन हमलों की भारत समेत पूरी दुनिया भर में निंदा हो रही है। भारत ने कहा है कि हमारे क्षेत्र में ऐसी बर्बरता के लिए कोई जगह नहीं है। हम स्थिति पर करीबी नजर बनाए हुए हैं।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं इन हमलों की कड़ी निंदा करता हूं। हमारे क्षेत्र में इस तरह की बर्बरता के लिए कोई जगह नहीं है। भारत इस मुश्किल वक्‍त में श्रीलंका के लोगों के साथ एकजुटता के साथ खड़ा है। मेरी संवेदना शोक संतप्त परिवारों के साथ है। मैं इन हमलों में घायल हुए लोगों के जल्‍द स्‍वस्‍थ्‍य होने की कामना करता हूं। श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना ने भी धमाकों पर गहरा शोक जताया है और देशवासियों से शांति की अपील की है।

भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने हमलों पर दुख जताते हुए कहा कि ईस्टर रविवार के पवित्र मौके पर कोलंबो में हुए धमाकों में हताहत मासूम नागरिकों और उनके परिजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है। मैं घायलों के जल्‍द स्‍वस्‍थ्‍य कामना करता हूं। ईश्वर पीडि़त परिजनों को शोक की इस घड़ी में धैर्य और साहस दें।


Thursday, March 28, 2019

Thursday, March 28, 2019

जम्मू कश्मीरः बडगाम में एनकाउंटर जारी, 2 आतंकी ढेर, चार जवान घायल

जम्मू कश्मीर, बडगाम जिले के सुत्सू गांव में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकियों के मारे जाने की खबर सामने आई है। अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी है। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक एनकाउंटर में दो आतंकी मारे गए हैं। मुठभेड़ के दौरान चार जवान भी घायल हुए हैं।
यह एनकाउंटर अभी भी जारी है। इलाके के एक घर में कम से कम तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। इस खबर के बारे में ज्यादा जानकारी का इंतजार है। बीते गुरुवार को भी जम्मू-कश्मीर के शोपियां और कुपवाड़ा जिलों में सुरक्षा बलों के साथ दो मुठभेड़ों में चार आतंकवादी मारे गए थे।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया था कि सुरक्षा बलों को जिले के यावरां वन क्षेत्र में आतंकवादियों के होने की सूचना मिली थी जिसके बाद वहां आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया गया। इसके बाद हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। प्रवक्ता ने बताया ‘मारे गए आतंकवादियों की पहचान सजाद खांडे, आकिब अहमद डार और बशरत अहमद मीर के रूप में की गई।


Thursday, March 28, 2019

115 शीशी अवैध नेपाली शराब बरामद एक गिरफ्तार।

चन्द्रकेश पटेल
ककरहवा (सिद्धार्थनगर)।  भारत नेपाल सीमा के 43 वाहिनी ककरहवा बीओपी के जवानों ने गस्त के दौरान पिलर संख्या 544 पर एक संदिग्ध व्यक्ति को नेपाल से भारत जाते देख रोका गया। जिसमें तलाशी के दौरान उसके पास से 115 शीशी अवैध नेपाली शराब बरामद हुआ। पकड़े गए शराब आरोपों सहित ककरहवा कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया। जिसमें पकड़े गए आरोपी की पहचान नरेश निवासी बैकुंठपुर के जिला महराजगंज से हुई। और वहीं कंपनी कमांडर कमलेश यादव ने कहा की पकड़े गए शराब और आरोपी सहित कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया है। और सीमा पर हो रहे लगातार शराब तस्करों पर नकेल कसी जा रही हैं और सीमा पर किसी भी तरह की तस्करी नही होंने दिया जाएगा।

Wednesday, March 27, 2019

Wednesday, March 27, 2019

तमंचे के साथ एक युवक गिरफ्तार पुलिस ने भेजा जेल

-कृपा शंकर भट्ट

पुलिस  अधीक्षक सिद्धार्थ नगर के आदेश के अनुपालन में क्षेत्राधिकारी बांसी नईम खान मंसूरी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक  शैलेश कुमार सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान में सतर्कता दिखाते हुए
चौकी डिड़ई पुलिस तमंचे के साथ एक व्यक्ती को पकड़ कर जेल भेज दिया।
मंगलवार की शाम प्रभारी चौकी इंचार्ज भानु प्रताप सिंह अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र भ्रमण के लिए बस्ती सिद्धार्थ नगर सीमा लौहरौली चौराहें से वापस हों रहें थे कि मुखबिर के द्वारा सूचना मिला एक व्यक्ति खडा़ हैं।जो संदिग्ध लग रहा हैं।सूचना पर तत्काल प्रभारी चौकी इंचार्ज व मैनेजर प्रसाद,राज किशोर,आलोक,विनोद,सरियतुल्लाह कटबंध गांव के पास बने बौद्ध विहार के पास से वसीउल्लाह पुत्र गरीबुल्लाह निवासी रीवा थाना डुमरियागंज वाहन के इंतजार में खडा़ था पुलिस वहां पहुचते ही पूछ ताछ के दौरान तलासी लिया गया तो उसके पास एक अदद तमंचा व एक कारतूस मिला इसके बाद उसे  शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में जेल भेज दिया गया।

Wednesday, March 13, 2019

Wednesday, March 13, 2019

एसएसबी द्वारा पकड़ा गया बड़ी मात्रा में मटर बोरी , एक तस्कर गिरफ्तार

ककरहवा (संवाददाता)। भारत नेपाल सीमा के सस्त्र सीमा बल ककरहवा बीओपी के जवानों ने गस्त के दौरान पिलर संख्या 37 के निरंजनपुर गाँव के पास से नेपाल से भारत मे हो रहे मटर बोरी की तस्करी को एसएसबी के जवानों ने धर दबोचा जिसमें से एक गिरफ में आया और लोग भागने में कामयाब हुए। जिसमें से 18 बोरी मटर तथा 7 साईकल कब्जे में लेकर ककरहवा सीमा शुल्क निरक्षक विमल यादव को सुपुर्द कर दिया गया। जिसमें पकड़े गए सामानों की कुल कीमत 50,000 बताई गई हैं।और वहीं कंपनी कमांडर कमलेश यादव ने कहा की तस्कर चाहे जितना रात के अंधेरे का फायदा उठाऐं पर एसएसबी के जवानों की निगाहें पैनी रहती हैं और किसी भी कीमत पर तस्करी नही होने दिया जाएगा।
Wednesday, March 13, 2019

एसएसबी द्वारा पकड़ा गया मोबाईल की बड़ी खेप , एक गिरफ्तार।

ककरहवा (संवाददाता)। भारत नेपाल सीमा के सस्त्र सीमा बल ककरहवा बीओपी के जवानों ने गस्त के दौरान सोमवार को शाम 6:30 बजे मोबाइल की बड़ी खेप बरामद किया हुआ। सोमवार की शाम एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से  भारत से नेपाल की तरफ जाने के फिराक में था। तभी जवानों द्वारा रोककर तलाशी लेने पर उसके पास से भारी मात्रा में मोबाईल की सेट बरामद हुआ जो की नेपाल ले जाने के फिराक में था। उक्त सामानों को मोटरसाइकिल समेत कब्जे में लेकर ककरहवा सीमा शुल्क निरक्षक विमल यादव को सुपुर्द कर दिया गया। जिसमे पकड़े गए आरोपी की पहचान प्रदीप कुमार ग्राम भगवानपुर के थाना लुम्बिनी जिला रूपन्देही  से हुई। जिसमें पकड़े गए सामानों तथा मोटरसाइकिल समेत की कुल कीमत 3 लाख बताई गई हैं।और वहीं कंपनी कमांडर कमलेश यादव ने कहा की हमारे  एसएसबी के जवानों की निगाहें पैनी रहती हैं और किसी भी कीमत पर तस्करी नही होने दिया जाएगा।
इस दौरान पकड़ने में मुख्य रूप से हेड कॉन्स्टेबल अस्वनी त्रिपाठी, हरजी राम,महेश कुमार,आसुतोष मिश्रा, चन्द्र पाल मौजूद रहे।

Thursday, January 10, 2019

Thursday, January 10, 2019

पुलिस मुठभेड़ के दौरान 05 शातिर लूटेरे अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार लूट का माल व नगदी बरामद

पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान दिनांक 09-01-19 की रात्रि कोतवाली सदर पुलिस टीम द्वारा रेलवे पटरी के निकट गोला क्रासिंग से लूट की योजना बनाते हुए 05 शातिर लूटेरों:-

1. सौरभ जायसवाल पुत्र मुन्नालाल
2. अनुभव मिश्रा पुत्र कमल मिश्रा
3. सुभाष शुक्ला पुत्र कृपाशंकर शुक्ला
4. दिलीप गौतम पुत्र रामऔतार
5. विकास जायसवाल पुत्र रामसेवक को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के लूटेरे है जिनके विरुद्ध पूर्व से कोतवाली सदर पर लूट, गृहभेदन, आर्म्स एक्ट आदि से सम्बंधित 13 मुकदमें पंजीकृत हैं। इनके द्वारा शाम के समय घूम-घूमकर अंधेरे में सड़क पर आने-जाने वाले लोगों/महिलाओं से पर्स, मोबाइल, रुपये आदि की छिनैती व घरों में चोरी की घटनायें की जाती थी। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से
1. 2 अदद तमंचा 315 बोर
2. 2 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर
3. 2 अदद खोखा कारतूस 315 बोर
4. लेडीज कपड़ो सहित एक बाग
5. 1 इन्वर्टर व 1 बैट्री
6. चोरी के 7 मोबाइल
7. 4759 रु० नकद।
बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी में शामिल पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा 10,000 रु० का पुरस्कार दिया गया है।

Sunday, January 6, 2019

Sunday, January 06, 2019

श्रीनगर: सीआरपीएफ जवान ने साथियों को गोली मारकर खुद को गोली से उड़ाया

जम्मू-कश्मीर में शनिवार रात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान ने अपने दो साथियों को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार ली। घटना श्रीनगर के बाहरी इलाके में स्थित पंथा चौक कैंप की है, जहां शनिवार शाम जवान मुकेश बाबू का अपने साथियों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। यह विवाद इतना बढ़ा कि उसने साथियों को गोली मारकर खुद को भी गोली मार दी।

पुलिस के मुताबिक अपने साथियों को घायल करने के बाद मुकेश बाबू ने खुद को बाथरूम में बंद कर लिया, जहां उसने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली। आनन-फानन में घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

इस तरह की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं। इससे पहले दिसंबर 2018 में भी छत्तीसगढ़ के एक जवान ने खुद को गोली से उड़ा लिया थी। यहीं नही लखनऊ के गोमतीनगर और छत्तीसगढ़ॉ के सुकमा में भी पिछले साल जवानों ने खुद को गोली मारकर उड़ा दिया था।


Thursday, January 3, 2019

Thursday, January 03, 2019

जनपद सदस्य निकला चोरो का सरगना, पहुँचा सलाखों के पीछे

 यूँ तो ये जनपद सदस्य चंद्रप्रकाश पटेल उर्फ़ छोटू पटेल पूर्व से अपनी कार गुजारी के लिए जाना पहचाना जाता रहा है लेकिन इसबार नादन पुलिस की गिरफ्त में आया यह जनपद सदस्य चोरो का सरगना निकला हालांकि अभी इस मामले कई ऐसे राज है जिन्हें नादन पुलिस परत दर परत खोलेगी।
         नादन थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पाण्डेय ने बताया की आज से लागभाग 5 से 6 माह पूर्व कंपनी की नई गाडी रीवा नेशनल हाइवे से ले जाया जा रहा था इसी दौरान इन हाइवे के चोरो ने उक्त गाडी को जो बेलेरो कैपर पिकप थी उसे लूट लिया और उक्त गाडी अपने पास रख लिया और अपने उपयोग में लेने लगा। 28/12/2018 को मुखबिर की सुचना पर नादन पुलिस ने जरियारी मोड़ में उक्त गाडी को पकड़ा और कागजात पेश करने को कहा गया लेकिन उक्त गाडी में पकडे गए लोग गाडी से सम्बंधित कोई भी कागजात पेश नहीं कर पाये पुलिस ने उक्त पकडे गए आरोपियों से जब सक्ती से पूछतांछ की तो उनके द्वारा गाडी चंद्रप्रकाश उर्फ़ छोटू की होना बताया गया पुलिस उक्त आरोपियों को जेल भेजकर सरगना की तलास करने लगी जिसे भी आज मुखबिर की सुचना पर मैहर रेस्ट हाउस के सामने से गिरफ्तार कर लिया और उसे भी सलाखों के पीछे पहुचा दिया मामले में दो और अन्य आरोपी अभी फरार बताये जा रहे है। साथ ही अभी सबसे बड़ी विवेचना का विषय यह है की जिस ड्राइवर से यह गाडी छिनी गयी आखिर वह कहा है क्या इन सातिरो ने उसकी ह्त्या तो नहीं कर दी। अभी मामले में कई अनसुलझे सवाल है जिनकी पतासाजी करने में नादन पुलिस लगी है।वैसे बात सूत्रो की माने तो इस खेल का सरगना चंद्रप्रकाश उर्फ़ छोटू पटेल एक नंबर का नशेडची है और कोरेक्स पीने का यह आदि है इन्ही सब मांगो को पूरा करने के लिए यह इस तरह के अपराध वर्षो से कर रहा है और इन अपराधो को छिपाए रखने के लिए यह समय समय पर राजनैतिक संरक्षण भी प्राप्त करता रहा है।

Sunday, December 30, 2018

Sunday, December 30, 2018

गोल्हौरा थाने के डड़वाघाट में एक लड़के ने घर में सो रही लड़की के ऊपर मट्टी के तेल का चिराग फेंक कर जलाया

जनपद सिद्धार्थनगर के गोल्हौरा थाना क्षेत्र के  डड़वाघाट में एक लड़के ने घर में सो रही लड़की के ऊपर मट्टी के तेल का चिराग फेंक कर जलाया।
लड़की का पूरा शरीर झुलस गया हैं । लड़की के मां मंजू गुप्ता के अनुसार गांव के ही राहुल नाम का लड़का जिसकी उम्र लगभग बीस वर्ष है। उसी  ने घटना को अंजाम दिया है। 
पिता रामरूप गुप्ता का कहना है उक्त लड़का लगभग आठ महीने से उसकी  लड़की के साथ छेड़खानी करता रहा । जिसकी शिकायत परिवार के लोगों थाने पर भी की थी।
 मिली जानकारी के अनुसार लड़का एकतरफा लड़की से बेपनाह मौहब्बत करता था , पर लड़की लड़के से प्यार नहीं करती थी इसलिए वो प्यार में पड़कर अक्सर लड़की को धमकाया करता था और अक्सर कहता था कि अगर हमसे शादी नही करोगी तो तुमको जलाकर मार डालेंगे।
लड़की का  उपचार बांसी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द् पर चल रहा है,जिसे जिला अस्पताल के लिए रेफर किये जाने क़ी प्रक्रिया चल रही हैं ।
घटना स्थल पर पर गोल्हौरा इंचार्ज अवधनारायण सिंह मय फोर्स  मौके पर पहुंच चुके हैं ।

Sunday, December 30, 2018

बाँदा पुलिस को मिली बडी सफलता तीन लाख पैंतालीस हजार रूपये छः सौ रूपये की नाजायज शराब बरामद


बांदा जिले के तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाये जा रहे अपराधियों की धर पकड अभियान में चेकिंग कर रहे बदौसा पुलिस टीम को मिली बडी सफलता अवैध शराब से भरी एक बुलेरो पिकअप जो आगामी नये वर्ष की बिक्री के लिए प्रतापगढ से आयी थी फतेहगंज तिराहे में चेकिंग होने की बजह से पिकअप में सवार बिपिन कुमार व हरिकेश कुमार ने बदौसा पुलिस की आंखो से ओझल होना चाहा परन्तु बदौसा थाना प्रभारी आलोक सिंह के कुशल निर्देशन मे भाग रहे दोनो आरोपियों को धर दबोचा और पिकअप की तलाशी ली तो तीन हजार आठ सौ चालीस* क्वार्टर शराब व एक तमंचा ३१५  व एक कारतूस ३१५  मिला
पकडे गये अरोपियों का विवरण-

१-विपिन कुमार सरोज पुत्र किशनलाल सरोज उम्र करीब २४ वर्ष
२-हरिकेश सरोज पुत्र नन्दलाल सरोज उम्र करीब ३० वर्ष
निवासी ग्राम मनगढ हिसारपुर
३-बुलेरो पिकअप नम्बर *यूपी ७२ एटी - ४२९०*
दोनो अरोपियों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या १२८/१८ दफा ६०/७२
आबकारी अधि. के तहत मुकदमा व अपराध संख्या १२९/१८ दफा ३/२५ आयुध अधिनियम का अभियोग दर्ज कर
अरोपियों को जेल भेजा गया
Sunday, December 30, 2018

कछवा रोड में धड़ल्ले से हो रही हरे पेड़ की कटाई



 मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के कछवारोड स्थित ज्ञानपुर नहर के समीप कछवा मार्ग में हरे निम,आम,जामुन के पेड़ की धड़ल्ले से हो रही कटाई जबकि पुलिस चौकी के कुछ ही दूरी पर पेड़ की कटाई जारी है केवल खानापूर्ति के लिए सरकार संदेश दे रही है कि पर्यावरण बचाओ वृक्ष लगाओ और धड़ल्ले से कट रहे हैं हरे आम के पेड़ इस पर न तो वन विभाग एवं सरकार के कर्मचारियों का ध्यान जा रहा है ना तो पुलिसकर्मियों का जनता में बस चर्चा का विषय बना है की पर्यावरण की सुरक्षा के लिए वृक्ष लगाने का अभियान चलाकर बस कागजी कार्यवाही एवं खानापूर्ति हो रही है जबकि असल में कुछ और हो रहा है यह तो पब्लिक है चर्चा ही करेगी पुलिस को सरकार ने हरा पेड़ रोकने का पावर दिया नहीं है।