हमारे वेब चैनल को खबरें एवं विज्ञापन देने हेतु सम्पर्क करें - 9454274470

LightBlog

Breaking

Monday, August 3, 2020

43वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी ककरहवा के जवानों ने मटर व मटर दाल के साथ 01नेपाली तस्कर को पकड़ा

सिद्धार्थनगर-
आज  43 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, सिद्धार्थनगर की  सीमा चौकी ककरहवा के जवानों ने नेपाल से भारत तस्करी करते समय (01)एक नेपाली तस्कर को पकड़ा । पकड़े गए अभीयुक्त
 नाम संतोष गुप्ता पुत्र राधेश्याम, गाँव-पड़रिया वार्ड नं 07 ,थाना-लुम्बिनी,जिला-रूपनदेही
(नेपाल) का निवासी है ।
 वहअवैध रूप से मटर व मटर दाल  की तस्करी करते समय सीमा स्तम्भ संख्या 543/1(35)के पास भारतीय क्षेत्र में गिरफ्तार किया ।
जब्त किए गए मटर व मटर दाल के साथ तस्कर को सीमा शुल्क कार्यालय ककरहवा, जिला- सिद्धार्थनगर  को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया ।  जब्त किये गए सामान की कुल कीमत  60,000/-रुपये आँकी है।
इस दौरान 43वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी ककरहवा की नाका पार्टी में सहायक उप-निरीक्षक राजकुमार ग्वाला,मुख्य आरक्षी-यादवेंद्र,आरक्षी- मनोज कुमार सेंगर शामिल रहे।
43वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कार्यवाहक- कमान्डेंट श्री अमित सिंह** ने बताया कि, भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य  अपराधों की रोकथाम  के लिये  नाका, पेट्रोलिंग के माध्यम से निरतंर प्रयासरत है, जिससे कि भारत नेपाल सीमा पर होने वाले अपराधों और तस्करी पर पूर्ण रूप से रोकथाम किया जा सके ।

No comments: