हमारे वेब चैनल को खबरें एवं विज्ञापन देने हेतु सम्पर्क करें - 9454274470

LightBlog

Breaking

Showing posts with label चलते - चलते. Show all posts
Showing posts with label चलते - चलते. Show all posts

Wednesday, May 8, 2019

Wednesday, May 08, 2019

राबड़ी देवी ने पीएम मोदी को बताया 'जल्लाद' कहा- ये खूंखार लोग पत्रकार और जज को मरवा देते हैं


राजद नेता और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। राबड़ी देवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'जल्लाद' बताया है! पत्रकारों ने प्रियंका गांधी द्वारा पीएम मोदी को 'दुर्योधन' करने पर राबड़ी देवी से सवाल किया था। इस पर राबड़ी देवी ने कहा, 'उन्होंने दुर्योधन बोल कर गलत किया।दूसरी भाषा बोलनी चाहिए।
वो सब तो जल्लाद हैं, जल्लाद। जो जज और पत्रकार को मरवा देते हैं, उठवा लेते हैं। ऐसे आदमी का मन और विचार कैसे होंगे, खूंखार होंगे।' इसके साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और जदयू पर भी निशाना साथा। उन्होंने इन दोनों पार्टियों को 'नाले का कीड़ा' बताया है। राबड़ी देवी ने कहा, 'पीएम मोदी उस तरह की भाषा अपना रहे हैं। नाली के कीड़े हैं सब।
जदयू और भाजपा वाले सब नाली के कीड़े हैं। पांच साल पहले 2014 में वो विकास लेकर आए थे और देश का विनाश करके जा रहे हैं।' वहीं राजद सांसद मीसा भारती ने कहा, 'यह व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है, बल्कि राजनीतिक और वैचारिक लड़ाई है। बिहार के लोग हमारी विचारधारा के साथ हैं। हम लोगों के मुद्दों को उठा रहे है। हर कोई महागठबंधन के समर्थन में है।

Thursday, May 2, 2019

Thursday, May 02, 2019

राबड़ी देवी ने पीएम मोदी से पूछा- लीची कैसे खाते हैं, तो परेश रावल बोले- चारा तो कहीं भी खा सकते हैं

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'गैर राजनीतिक इंटरव्यू' पर तंज कसा है। राबड़ी देवी ने कहा, 'मोदी कल लीची के शहर मुज़फ़्फ़रपुर आए थे। लोगों ने उनके आम खाने के तरीक़े के बाद पूछा कि लीची कैसे खाते हैं? काटकर, चूसकर या वाश-बेसिन के पास खड़े होकर?

पीएम ने जवाब ही नहीं दिया क्योंकि पूछने वाला कोई हीरो-हिरोइन नहीं था? जवाब नहीं सूझा क्योंकि सवाल पूर्व निर्धारित और नियोजित नहीं था। राबड़ी देवी के इस बयान के बाद बीजेपी सांसद और अभिनेता परेश रावल भी पूरे विवाद में कूद पड़े।

परेश रावल ने ट्विटर पर राबड़ी देवी के बयान को टैग करते हुए परोक्ष रूप से चारा घोटाले का मुद्दा उठाया। परेश रावल ने लिखा, 'पर चारा तो कहीं भी कैसे भी खा सकते हैं''। दरअसल, पिछले दिनों अभिनेता अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी का एक गैर राजनीतिक इंटरव्यू किया था। इस इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने आम को लेकर भी एक सवाल किया था।

Monday, April 22, 2019

Monday, April 22, 2019

अमेठी रिटर्निंग ऑफिसर ने राहुल गांधी के नामांकन को पाया सही

अमेठी रिटर्निंग ऑफिसर ने राहुल गांधी के नामांकन को वैध करार दिया है। रिटर्निंग ऑफिसर ने राहुल गांधी के नामांकन को लेकर उठाए गए सवालों को जांच में गलत माना और उनकी उम्मीदवारी को वैध करार दिया। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। राहुल अमेठी से ही सांसद हैं। यहां ये चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी ने राहुल की नागरिकता और डिग्री में गलत जानकारी देने की बात कहते हुए उनका पर्चा रद्द करने की मांग की थी।

अमेठी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिस में को स्क्रूटनी के दौरान राहुल गांधी के नाम पर आपत्ति दर्ज कराई गई थी, इसमें उनकी नागरिकता और डिग्री को लेकर सवाल थे। आपत्ति के बाद राहुल गांधी के वकील ने इसका जवाब देने के लिए समय मांगा। इसके बाद रिटर्निंग ऑफिसर ने स्क्रूटनी की तारीख आगे बढ़ाते हुए 22 अप्रैल कर दी। आज (22 अप्रैल) को रिटर्निंग ऑफिसर ने गांधी के नामांकन और उनकी ओर से दी जानकारी को सही पाया है।

राहुल गांधी पर अपने नामांकन पत्र में गलत जानकारी देने का आरोप लगाते हुए रिटर्निंग आफिसर से इसकी जांच करने की मांग की गई थी। अमेठी के एक उम्मीदवार ने राहुल की ब्रिटिश नागरिकता और राउल विंसी नाम होने का आरोप लगाया था।

Monday, April 22, 2019

कांग्रेस ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर अपनी योजना की जारी, एक सीमा एक फोर्स का किया वादा

भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीयता और राष्ट्रीय सुरक्षा को अपना मुख्य चुनावी मुद्दा बना कर रखा है। वहीं दूसरी और रविवार को कांग्रेस ने राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर अपनी योजना जारी की। पार्टी ने ये मसौदा उत्तरी सेना के पूर्व कमांडर लेफ्टिेनेंट जनरल (रिटायर्ड ) डी. एस. हुड्डा की तैयार की गई रिपोर्ट के आधार पर बनाया है।

पार्टी के दो पेज के नए दस्तावेज में राजद्रोह को रद्द करने और AFSPA की समीक्षा करने का कहीं कोई जिक्र नहीं है। गौरतलब है कि कांग्रेस के घोषणापत्र में इन दोनों बातों का जिक्र था। इसके बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर इसे लेकर जबरदस्त हमला बोला था।

कांग्रेस ने लेफ्टिनेंट जनरल हुड्डा की अध्यक्षता में टास्क फोर्स द्वारा तैयार की गई 41 पेज की रिपोर्ट को सार्वजनिक किया और इसका शीर्षक भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति रखा है। कांग्रेस के सीनियर नेता पी चिदंबरम ने लेफ्टिेनेंट जनरल (रिटायर्ड ) डी. एस. हुड्डा के साथ इसे जारी किया।

पी चिदंबरम ने इस मौके पर कहा कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर कांग्रेस के दृष्टिकोण की व्यापक रूपरेखा है, कि जब हम सरकार में होंगे तो क्या-क्या करेंगे। हमने डी. एस. हुड्डा के योजना से कई चीजें ली और हमने अपने घोषणापत्र में शामिल किए गए एक या दो पहलुओं को भी इसमें जोड़ा है। कांग्रेस की राष्ट्रीय सुरक्षा पर राय जानने के लिए इसे एसक साख पढ़ना होगा।

Monday, April 1, 2019

Monday, April 01, 2019

पीएम नरेंद्र मोदी रिलीज पर रोक लगाने से दिल्ली एचसी ने किया इंकार, पीआईएल खारिज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजनीतिक जीवन पर बनी फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी रिलीज से पहले ही जबरदस्त चर्चा में है। फिल्म को लोकसभा चुनाव से पहले पांच अप्रैल को रिलीज किया जाना है। दिल्ली हाईकोर्ट में लोकसभा चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी की रिलीज रोकने के लिए एक जनहित याचिका दायर की गई थी।

लेकिन, दिल्ली हाईकोर्ट ने लोकसभा चुनाव के नतीजे आने तक पीएम नरेंद्र मोदी की रिलीज पर स्टे देने से मना कर दिया। चीफ जस्टिस राजेन्द्र मेनन और जस्टिस अनूप जयराम भम्भानी की बेंच ने सुनवाई में याचिका को खारिज कर दिया। याचिका में 17वें आम चुनाव के दौरान फिल्म की रिलीज होने की स्थिति में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की बात कहते हुए फिल्म पर नतीजे आने तक बैन लगाने की मांग की गई थी।

फिल्म में विवेक ओबेरॉय, नरेंद्र मोदी की भूमिका निभा रहे हैं। बताते चलें कि कई विपक्षी पार्टियों ने भी फिल्म की रिलीज रोकने की मांग की है। कांग्रेस ने न‍िर्वाचन आयोग में शिकायत की थी।


Thursday, March 28, 2019

Thursday, March 28, 2019

कांग्रेस ने 31 प्रत्याशियों की सूची जारी📄 की, राजस्थान सीएम के बेटे को भी मिला टिकट

कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी नई सूची जारी कर दी है। इस सूची में 31 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। इस सूची में राजस्थान के 19 प्रत्याशी, गुजरात के छह और उत्तर प्रदेश के छह उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इस बार कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को भी टिकट दिया है। वैभव गहलोट जोधपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे।
इसके अलावा राजस्थान के बीकानेर सीट से मदनगोपाल मेघवाल, चुरु से राफिक मंडेलिया, झुनझुनु लोकसभा सीट से श्रवण कुमार, सीकर सीट से सुभाष महरिया, जयपुर लोकसभा सीट से ज्योदि खंडेलवाल, अलवर सीट से जितेंद्र सिंह, भरतपुर सीट से अभिजीत कुमार जाटव, करौली-धौलपुर लोकसभा सीट से संजय कुमार जाटव और दौसा से सविता मीणा से टिकट दिया गया है।

इसके साथ ही कांग्रेस ने टोंक-सवाईमाधोपुर से नामो नारायण मीणा, नागौर सीट से ज्योति मिर्धा, पाली सीट से बद्रीराम जाखड़, जालौर सीट से रतन देवासी, उदयपुर से रघुबीर सिंह मीणा, बांसवाड़ा सीट से ताराचंद भगोड़ा, चित्तौड़गढ़ से गोपाल सिंह, कोटा से रामनारायण मीणा और बाड़मेर से मनवेंद्र सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है।


Wednesday, March 27, 2019

Wednesday, March 27, 2019

पीएम नरेंद्र मोदी' फिल्म के चार निर्माताओं को चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस

चुनाव आयोग ने बुधवार को 'पीएम नरेंद्र मोदी' फिल्म के चार निर्माताओं को नोटिस भेजा है। चुनाव आयोग ने यह नोटिस कांग्रेस और सीपीआई की शिकायत के बाद भेजा है। सोमवार को कांग्रेस के नेताओं ने चुनाव आयोग से मिलकर इस फिल्म को लेकर शिकायत की है। पार्टी ने आरोप लगाया है कि इस फिल्म के जरिए बीजेपी चुनाव में फायदा उठाना चाहती है।
कांग्रेस की एक शिष्ठमंडल ने सोमवार को चुनाव आयोग के अधिकारियों में मुलाकात की। इसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल, आरपीएन सिंह और अभिषेक मनु सिंघवी शामिल थे। कपिल सिब्बल ने मुलाकत के बाद कहा कि ये फिल्म संविधान की भावना का उल्लंघन है। बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कपिल सिब्बल ने कहा है कि इस फिल्म के निर्माता और अभिनेता दोनों बीजेपी से हैं।
उन्होंने कहा, ''हमने चुनाव आयोग से कहा है कि इस फिल्म का मकसद है बीजेपी को राजनीतिक फायदा पहुंचाना। फिल्म के तीन निर्माता बीजेपी से जुड़े हैं। इसके अलावा एक्टर भी बीजेपी का है। फिल्म का डायरेक्टर वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट से जुड़ा हुआ है। चुनाव से पहले ये फिल्म सारी नियमों का उल्लंघन है।


Saturday, March 23, 2019

Saturday, March 23, 2019

नहीं मिला टिकट तो बागी हुए कांग्रेस के मौजूदा सांसद

कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस के बीच गठबंधन का असर अब टिकट वितरण में भी देखने को मिल रहा है। जेडीएस के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौडा के सत्तारूढ़ गठबंधन के उम्मीदवार के तौर पर तुमकुर से लोकसभा चुनाव लड़ने से कांग्रेस में बगावती सुर देखने को मिल रहे हैं।

तुमकुर से कांग्रेस के मौजूदा सांसद पी मुदाहनुमेगौडा ने तुमकुर के अपने समर्थकों के साथ बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारे सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं और निर्वाचित प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से मुझसे अनुरोध किया कि मुझे चुनाव लड़ना चाहिए। सोमवार को मैं कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल करुंगा। मुझे भरोसा है कि कांग्रेस और गठबंधन के नेता निर्वाचन क्षेत्र के लोगों की भावनाओं को समझते हैं और अपने फैसले पर पुन: विचार करेंगे।'

गठबंधन धर्म निभाने के बारे में एक सवाल के जवाब में मुदाहनुमेगौडा भावुक हो गए और उन्होंने कहा, ‘यह गठबंधन धर्म है। मैं संसद का सदस्य हूं। मुझे चुनाव लड़ने क्यों नहीं दिया जाना चाहिए? आपने क्यों मुझे टिकट देने से इनकार कर दिया? यह सही नहीं है। गठबंधन धर्म का मतलब यह भी होता है कि सक्षम और सक्रिय सांसद को दोबारा खड़ा किया जाए।’

टिकट बटवारे को लेकर कर्नाटक कांग्रेस में लगातार अंसतोष के भाव उठ रहे हैं। इससे नाराज मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें पीठ में छुरा भोंकने वाले नहीं चाहिए। दरअसल उनका ये हमला कांग्रेस के उन बागी नेताओं के खिलाफ था जिन्होंने कांग्रेस के दिवंगत नेता एम. एच. अम्बरीश की पत्नी सुमलता का निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन कराया था।


Monday, March 18, 2019

Monday, March 18, 2019

हां मैं भी चौकीदार हूं मैं अपने देश के विकास मैं छोटा सा भागीदार हूं - डॉक्टर चन्देश उपाध्याय

यह  देश है मेरा वतन यह मेरा घर मेरा चमन सबका विकास चाहता हूं और चाहता हूं अमन ।

वह अकेला चल पड़ा मैं उसकी ही कतार हूं , हां मैं भी एक चौकीदार हूं । लोकसभा डुमरियागंज क्षेत्र के प्रत्याशी चन्देश उपाध्याय का कहना है कि आप स्वस्थ रहीए आपका यह चौकीदार पूरी तरह से चौकन्ना है यह मेरा देश मेरा वतन यह मेरा घर मेरा चमन सबका विकास चाहता हूं और अमन चाहता हूं  सिद्धार्थनगर की जनता चन्देश उपाध्याय को सांसद बनाने के लिए पूरी तरह से उनके साथ है युवा नेता चन्देश उपाध्याय अपनी मेहनत से आगे बढ़े चन्देश उपाध्याय से बात करने पर उन्होंने कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी से टिकट मिला तो हमें सिद्धार्थनगर की जनता विजय करेगी यह हमारी जीत नहीं होगी सिद्धार्थनगर की जनता की जीत है और हम अपने सिद्धार्थनगर के जनता के साथ हमेशा खड़े रहेंगे और उनकी सेवा करेंगे जो एक सांसद का कर्तव्य होता है उसका हम पालन करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नई सोच सबका साथ सबका विकास का यह नारा पूरे उत्तर प्रदेश में चल रहा है हम उन्हीं के आदर्शों पर सिद्धार्थनगर की जनता का सेवा करेंगे और प्रधानमंत्री जीके नई सोच के साथ हम अपने जनता के बीच रहेंगे हमें सांसद सिद्धार्थनगर की जनता चूनेगी तो हम अपने कर्तव्य का पालन करेंगे जो एक चौकीदार का कर्तव्य होता है उसी तरह से सिद्धार्थनगर की जनता का सेवा करने मौका मिलेगा आपका यह चौकीदार पूरे तरह चौकन्ना है चन्देश उपाध्याय ।।

Saturday, March 2, 2019

Saturday, March 02, 2019

पाकिस्तान आर्मी ने मुझे पीटा तो नहीं लेकिन मानसिक रूप से प्रताड़ित किया : अभिनंदन

एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान में मानसिक रूप से काफी प्रताड़ित किया गया। समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है. एएनआई के मुताबिक, अभिनंदन ने कहा कि पाकिस्‍तान में उन्हें शारीरिक रूप से प्रताड़ित नहीं किया गया, हालांकि मानसिक रूप से उन्हें प्रताड़ित किया गया।
पाकिस्तान की ओर से भले ही ये दावा किया जा रहा हो कि विंग कमांडर अभिनंदन को उन्होंने शारीरिक प्रताड़ना नहीं दी गई है और अभिनंदन के साथ अच्छा बर्ताव किया गया है। बावजूद इसके पाकिस्तान का ये दावा पूरी तरह से सही नजर नहीं आ रहा है।
ऐसा इसलिए क्योंकि एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि अभिनंदन वर्तमान को पाकिस्तान में शारीरिक प्रताड़ना तो नहीं मिली लेकिन उन्हें मानसिक प्रताड़ना से जरूर गुजरना पड़ा है। दिल्ली के आर्मी अस्पताल में इलाज करा रहे विंग कमांडर अभिनंदन को लेकर ये बड़ा खुलासा सामने आया है।

बता दें कि विंग कमांडर शुक्रवार रात ही पाकिस्तान से भारत लौटे हैं और उन्हें मेडिकल चेकअप के लिए दिल्ली के आरआर अस्पताल में रखा गया है. जहां शनिवार को रक्षामंत्री निर्मला सीतारमन ने उनसे मुलाकात की.


Saturday, January 26, 2019

Saturday, January 26, 2019

70वें गणतन्त्र दिवस पर राजपथ पर दिखी देश 🇮🇳की ताकत और विविधता, जमीन से लेकर आसमानतक दिखा पराक्रम

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में राजपथ पर 70वें गणतंत्र दिवस का जश्न कड़ी सुरक्षा के बीच मनाया गया। दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा इस समारोह के मुख्य अतिथि रहे। राजपथ पहुंचने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और तीनों सेना प्रमुखों के साथ अमर जवान ज्योति पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। ध्वजारोहण के दौरान बैंड ने राष्ट्रगान बजाया और 21 तोपों की सलामी दी गई। इसी के साथ तिरंगा भी फहराया गया। इस साल गणतंत्र दिवस की थीम महात्मा गांधी की 150वीं जयंती से जुड़ी है।

लांस नायक अयूब अली (मरणोपरांत) को अशोक चक्र से सम्मानित किया गया। अयूब के परिजनों ने यह सम्मान हासिल किया। इसके बाद परेड जारी है। सेना की अलग-अलग टुकड़ियां अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रही हैं। परेड की शुरुआत में T-90 टैंक की झांकी ने सबका ध्यान खींचा। मुख्य अतिथि दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा अपनी पत्नी के साथ बेहद उत्सुकता के साथ परेड का आनंद लेते दिखे।


Sunday, January 6, 2019

Sunday, January 06, 2019

बेंगलुरु एयरपोर्ट पर छाया घना कोहरा; 3 उड़ानें चेन्नई डाइवर्ट

देश के अधिकतर हिस्सों में पड़ रही कड़ाके की ठंड और बर्फबारी के चलते यातायात संसाधनों पर भी इसका भारी असर देखने को मिल रहा है। घने कोहरे और धुंध के कारण जहां ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ रहा है वहीं हवाई रुट में भी इसका असर देखने को मिल रहा है। ताजा खबर है कि कर्नाटक इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रनवे वाले क्षेत्र में ठंडे मौसम के चलते काफी गहरा धुंध छाया हुआ है जिसके चलते वहां जाने वाले विमानों को डाइवर्ट कर दिया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि दो इंडिगो और एयर इंडिया की फ्लाइट को चेन्नई के लिए डाइवर्ट कर दिया गया है। इसके अलावे 50 से अधिक उड़ानें प्रभावित बताई जा रही है। सिंगापुर से बेंगलुरु जाने वाली सिंगापुर-बेंगलुरु फ्लाइट और गोवा से बेंगलुरु जाने वाली गोवा-बेंगलुरु फ्लाइट को चेन्नई के लिए डायवर्ट कर दिया गया है। वहीं सुबह 6 बजे से 9 बजे के बीच 50 से भी अधिक फ्लाइट के उड़ान समय को आगे बढ़ा दिया गया है।

रविवार सुबह से ही बेंगलुरु में घना कोहरा छाने की वजह से लगभग तीन उड़ानों को डायवर्ट कर दिया गया है। इंडिगो ने भी इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी है। ट्वीट करते हुए इंडिगो ने कहा है कि बेंगलुरु एयरपोर्ट पर दृश्यता कम होने के कारण उड़ानों का आगमन और प्रस्थान प्रभावित हो रहा है। एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले अपने स्टेटस जरूर चेक कर लें।


Sunday, January 06, 2019

फ्यूल लीकेज के बाद एयर इंडिया के विमान की कोलकाता में इमरजेंसी लैंडिंग

एयर इंडिया की फ्लाइट को शनिवार रात कोलकाता में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी। यह फ्लाइट बैंकॉक से नई दिल्ली आ रही थी, जिसमें 150 यात्री सवार थे। फ्लाइट संख्या AI-335 जब हवा में थी, तभी अचानक उसके राइट विंग से लीकेज शुरू हो गया, जिसके बाद पायलट ने कोलकाता में इमरजेंसी लैंडिंग कराई।

शनिवार रात 10.30 बजे प्लेन सुरक्षित लैंड की, जिसके बाद यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। यह फ्लाइट बैंकॉक से 9.30 पीएम पर उड़ान भरी। दिल्ली तक का सफर 4 घंटे 10 मिनट में पूरा होता है।

करीब आधे घंटे की उड़ान के बाद प्लेन जैसे ही भारतीय सीमा में प्रवेश किया पायलट को टेक्निकल प्रॉब्लम का इंडिकेशन मिला। टेक्निकल प्रॉब्लम का इंडिकेशन मिलते ही पायलट ने कोलकाता में इमरजेंसी लैंडिंग का फैसला लिया और 10.30 बजे विमान को सुरक्षित उतारा गया।


Thursday, January 3, 2019

Thursday, January 03, 2019

अयोध्या राम जन्मभूमि विवाद केस पर सुनवाई 10 जनवरी तक टली

राम मंदिर मामले पर अब 10 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। बेंच का गठन 10 जनवरी को किया जाएगा। आज सिर्फ 60 सकेंड तक इस मामले पर कोर्ट में सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि उसके द्वारा गठित एक उपयुक्त पीठ राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि मालिकाना विवाद मामले की सुनवाई की तारीख तय करने के लिए 10 जनवरी को आदेश देगी।

प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई और न्यायमूर्ति एस के कौल की पीठ ने कहा, 'एक उपयुक्त पीठ मामले की सुनवाई की तारीख तय करने के लिए 10 जनवरी को आगे के आदेश देगी। अलग-अलग पक्षों की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता हरिश साल्वे और राजीव धवन को अपनी बात रखने का कोई मौका नहीं मिला।

इसके अलावा इस सिलसिले में सुप्रीम कोर्ट ने एक जनहित याचिका (PIL) भी खारिज कर दी। इस याचिका में अयोध्या मसले से संबंधित सभी केस पर रोजाना सुनवाई की मांग की गई थी।

इलाहाबाद हाई कोर्ट के सितंबर 2010 के फैसले के खिलाफ दायर 14 अपील सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 2।67 अकड़ ज़मीन को तीन हिस्सों में बांट दिया था। एक हिस्सा राम लला विराजमान, एक हिस्सा निर्मोही अखाड़ा और एक हिस्सा सुन्नी वक्फ बोर्ड को दिया गया है। तीनों ही पक्षों ने इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।


Tuesday, December 25, 2018

Tuesday, December 25, 2018

आरबीआई ने किया 20 रुपये के नए नोट का ऐलान, जानिए पहले से कितना होगा अलग



भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 20 रुपए का नया नोट जारी करने का ऐलान किया है. RBI की ओर से जारी एक नोट के अनुसार, 20 रुपए के नए नोट में कई अतिरिक्त सुरक्षा फीचर होंगे. नोटबंदी के बाद से अब तक केंद्रीय बैंक 10, 50, 100, 200, 500 और 2000 रुपए के नए नोट जारी कर चुका है. यह सभी नोट महात्मा गांधी सीरीज के जारी किए गए थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 20 रुपए के नए नोट पर भी ऐतिहासिक इमारत का फोटो लगाया जा सकता है. यह इमारत महाराष्ट्र की अजंता की गुफा हो सकती है. अजंता की गुफा यूनेस्को की ओर से विश्व धरोहर के रूप में घोषित की गई है. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि 20 रुपए का यह नया नोट पुराने के मुकाबले करीब 20 फीसदी छोटा होगा.
नए और अतिरिक्त सुरक्षा फीचर्स के साथ जारी किया जाएगा. RBI ने 20 रुपए का नया नोट जारी करने को लेकर आधिकारिक ऐलान कर दिया है. 20 रुपए का यह नया नोट नोटबंदी के बाद जारी होने वाला 7वां नोट होगा. अभी तक नए नोट के रंग को लेकर आरबीआई ने कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि नया नोट गहरा लाल रंग या धानी रंग का हो सकता है. यह नोट भी महात्मा गांधी सीरीज का ही होगा.
इन नोटों का डिजाइन और साइज पहले से चलन में मौजूद नोटों से अलग है. RBI के अनुसार, मार्च 2018 तक देश में 20 रुपए के 10 करोड़ नोट प्रचलन में थे जो मार्च 2016 के 4.92 करोड़ के मुकाबले दोगुने से ज्यादा है. RBI का कहना है कि मार्च 2018 तक चलन में मौजूद कुल नोटों में 20 रुपए के नोट की कुल हिस्सेदारी 9.8 फीसदी थी.
रिजर्व बैंक ने कुछ माह पहले ही 100 रुपए का नया नोट जारी किया था. RBI ने जुलाई में इस नोट को जारी करने की घोषणा की थी. यह नोट भी महात्मा गांधी सीरीज के तहत जारी किया गया था. 100 रुपए के नए नोट पर गुजरात की रानी की वाव का चित्र प्रकाशित किया गया है. साथ ही इसमें स्वच्छ भारत अभियान के लोगों को नारे के साथ स्थान दिया गया है. यह एक रंग बदलने वाला नोट है। 

Thursday, December 20, 2018

Thursday, December 20, 2018

जनपद बस्ती में हिन्दू युवा वाहिनी क़ी बैठक सम्पन्न

आज हिन्दू युवा वाहिनी भारत जनपद बस्ती के कपरतांगंज ब्लॉक इकाई की बैठक कप्तानगंज शिव मंदिर के प्रांगड़ में की गई । जिसकी अध्यक्षता  ब्लाक के अध्यक्ष श्री शुभम शर्मा जी ने किया ।  जिसमे मुख्या अतिथि के रूप जिला अध्यक्ष श्री रमेश चंद्र , वरिष्ठ अथिति के रूप में जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री प्रमोद पाण्डेय जी मौजूद रहे। बैठक को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष श्री रमेश चंद्र जी ने कहा सभी कार्यकर्त्ता अपने अपने न्याय पंचायत में जाकर संघठन का विस्तार के एंव जनहित के मुद्दों को लेकर अपने जिले के पदाधिकरियो एंव ब्लाक  पदाधिकारियो को मासिक बैठक में अवगत कराये । 
जिसमे उन मुद्दों का समाधान कराया जा सके और अपने अपने गाँव में हर घर में एक सदस्य बनाये और हर घर पर हिन्दू भाईयो से एक भगवा झंडा लगाने का आग्रह करे। वरिष्ठ अतिथि जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री प्रमोद पाण्डेय जी ने कहा की कार्यक्रता अपने अपने कार्य  पूरी निष्ठां और ईमानदारी से संगठन का कार्य करे तथा जाति पाति के बंधन को तोड़कर सभी हिन्दू एक हो जाये और सभी कार्यकर्त्ता अपनी जिम्मेदारियो का पूरी लगन और निष्ठां के साथ अपने कार्य का निर्वाहन करे ।बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित जिला मंत्री एवं ब्लैक प्रभारी गौरव तिवारी ,विक्रांत चौधरी ,लक्ष्मण चौरसिया ,सुनरजीत,शेखर सोनी,दिवियांश मिश्र ,आकाश श्रीवास्तव,नवनीत त्त्रिपाठी,दीपक चौधरी ,शुभम गुप्ता ,राजकुमार चौरसिया , रजनीश यादव,अवधेश कुमार , प्रभाकर चौधरी, नीरज पाण्डेय, सुरेन्द्र यादव ,शिवम् गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे ।

Monday, December 17, 2018

Monday, December 17, 2018

अब 48 घंटे में हो जाएगा आपका नंबर पोर्ट, जानें क्या हैं नए नियम


ट्राई के मुताबिक, अगर पोर्ट करने की आपकी अपील को गलत तरीक से रिजेक्ट किया जाता है तो कंपनी पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। 
एक ही सर्किल के भीतर पोर्ट कराने के लिए अधिकतम समय सीमा 48 घंटे है। 
अगर आप  अपने टेलीकॉम ऑपरेटर की सर्विस से परेशान हैं तो आप नया ऑपरेटर चुन सकते हैं. ट्राई ने नंबर पोर्ट कराने की यह सुविधा काफी समय से दी हुई है, लेकिन भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण, ट्राई (TRAI) ने नंबर पोर्ट करने के नियमों में बदलाव किया है।  अब यह प्रक्रिया ज्यादा आसान और तेज हो गई है।  आपने जिस वक्त यह फैसला किया कि नंबर पोर्ट करना, उसके 48 घंटे के भीतर यह काम आसानी से पूरा हो जाएगा। 
एक सर्किल के भीतर यह काम 48 घंटे में और दूसरे सर्किल में पोर्ट करवाने में 96 घंटे (4 वर्किंग डे) का समय लगेगा। TRAI की तरफ से बयान जारी करते हुए कहा गया कि हमारा फोकस सबस्क्राइबर फ्रेंडली पर है।  इसके लिए लगातार अच्छे कदम उठाये जा रहे हैं।

ट्राई के मुताबिक, अगर पोर्ट करने की आपकी अपील को गलत तरीक से रिजेक्ट किया जाता है तो कंपनी पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।  एक ही सर्किल के भीतर पोर्ट कराने के लिए अधिकतम समय सीमा 48 घंटे है। हालांकि, कॉर्पोरेट कनेक्शन के लिए 4 वर्किंग डे का समय दिया गया है। अब यूनिक पोर्टिंग कोड (UPC) की वैधता 15 दिनों से घटाकर 4 दिनों के लिए कर दी गई है।  हालांकि, यह नियम जम्मू-कश्मीर, असम और नॉर्थ ईस्ट राज्यों के लिए नहीं लागू होता है। इन राज्यों के लिए UPC की वैधता 30 दिन है। 
इसके अलावा पोर्टिंग रिक्वेस्ट को वापस लेने के नियम को भी आसान बनाया गया है।  एक टेक्स्ट मैसेज के जरिए पोर्टिंग रिक्वेस्ट को वापस लिया जा सकता है। कॉर्पोरेट कनेक्शन की बात करें तो एक ऑथराइजेशन लेटर से 50 की जगह 100 रिक्वेस्ट वापस लिए जा सकते हैं।
कैसे होता है नंबर पोर्ट- 
नंबर पोर्ट करने के लिए सबसे पहले UPC (यूनिक पोर्टिंग कोड) जेनरेट करना होगा। इसके लिए अपने नंबर से PORT स्पेस और अपना नंबर डालकर 1900 पर SMS करना है। इसके जवाब में आपके नंबर पर UPC कोड का मैसेज भेज दिया जाएगा।  इसकी वैधत अब 15 दिनों से घटाकर 4 दिन कर दी गई है।  इस कोड के जेनरेट होने के बाद ही दूसरे ऑपरेटर के साथ पेपर वर्क करना होगा।  इसके लिए ऑपरेटर का कस्टमर एप्लिकेशन फॉर्म (CAF) भरना होता है।  इसमें आपका एड्रेस प्रूफ, आईडी प्रूफ और दूसरी जानकारी देनी होती है। पोस्टपेड कस्टमर को पुराना बिल नजदीकी ऑफिस में जमा करना पड़ता है।
दूसरे नेटवर्क में पोर्ट करने का चार्ज 4 रुपये है. पहले यह चार्ज 19 रुपये था। नए नेटवर्क में सिम एक्टिव होने से पहले पुराने सिम का नेटवर्क गायब हो जाएगा।  इसके बाद नए सिम को फोन में लगाना होगा। कुछ घंटे के भीतर नए सिम में नेटवर्क आ जाता है। 

Saturday, December 15, 2018

Saturday, December 15, 2018

शाहगंज रेल्वे स्टेशन पर दिल्ली की टीम ने मारा छापा,मची अफरा तफरी


दिल्ली से आई कामर्शियल विभाग की टीम ने शाहगंज रेलवे  स्टेशन पहुंच शनिवार को छापेमारी की। टीम के पहुंचने की खबर लगते ही कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। जनरल टिकट काउंटर बुकिग क्लर्क के पास दस हजार रुपये अधिक पाए जाने पर उससे पूछताछ भी की गई। कमर्शियल टीम दोपहर तकरीबन 12 बजे पहुंची। स्टेशन परिसर घूमने के बाद टीटी कक्ष में पहुंच लॉग बुक मांगा। टीम में शामिल अन्य लोग रेल आरक्षण केंद्र पहुंच गए। यहां टिकट लेने के लिए लाइन में खड़े लोगों से भी पूछताछ की गई। यहां बैठे कर्मचारियों से हिसाब का मिलान करने के बाद जनरल टिकट काउंटर की जांच की गई। यहां एक कर्मचारी के पास दस हजार रुपये अधिक पाए गए। काफी देर तक वह अपने पास रखे पैसों का हिसाब नहीं दे पाया। इसके थोड़ी देर बाद टीम पार्सल घर पहुंची। पार्सल कार्यालय का निरीक्षण करने के बाद स्टेशन पर कराए जा रहे निर्माण कार्यों की भी जांच की गई। जांच के दौरान कई कर्मचारी कार्यालय से बाहर थे, जिन्हें बुलाया गया। छापेमारी के दौरान स्टेशन पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। टीम में शामिल सदस्यों की संख्या तीन बताई जा रही है।
दिल्ली से ट्रैफिक इंस्पेक्टर एकाउंट की टीम आडिट करने स्टेशन पहुंची थी। एक बुकिग क्लर्क बैंक से दस हजार रुपये निकाल सीधे कार्यालय आ गया था, पूछताछ में भी यह बात स्पष्ट हो गई। फिलहाल किसी भी कर्मचारी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।आरपी राम, स्टेशन अधीक्षक शाहगंज