हमारे वेब चैनल को खबरें एवं विज्ञापन देने हेतु सम्पर्क करें - 9454274470

LightBlog

Breaking

Showing posts with label खेल. Show all posts
Showing posts with label खेल. Show all posts

Sunday, September 22, 2019

Sunday, September 22, 2019

दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ समापन

सिद्धार्थनगर -रविवार को मोहाना क्षेत्र के ग्राम शिवपतिनगर के टोला गौहनिया मे  गाव में चल रहे दो दिवसीय कबड्डी खेल प्रतियोगिता का समापन हो गया। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि नूर मोहम्मद(चौ.विद्या.देवी इण्टर कालेज) ने मुख्य रूप से शिरकत की। प्रधानाचार्य ने विजेता टीम को इनाम देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम गौहनिया मे न्यू स्टार कबड्डी प्रतियोगिता के  तत्वावधान में आयोजित किया गया। कबड्डी प्रतियोगिता में क्षेत्र के लगभग दो दर्जन गावों टीमों ने भाग लिया। दो दिवसीय प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपने जौहर दिखाकर आए हुए दर्शकों का मनोरजन किया।
निबिहवा और मैनहवा के बीच फाईनल खेला गया जिसमें मैनहवा ने जीत दर्ज की ।
प्रधानाचार्य नूर मोहम्मद  ने खिलाड़ियों एवं दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ी खेल को खेल की भावना से खेलें। खेलों से भाईचारे एवं प्यार प्रेम का बढ़ावा मिलता है। उन्होंने खेल कमेटी का धन्यवाद करते हुए कहा कि हर गाव में इस प्रकार के खेल आयोजित होने चाहिए, जिससे रास्ता भटक चुके युवाओं को सही मार्ग दर्शन मिल सके। उन्होंने विजेता टीम को नकद इनाम और सम्मानित पत्र देकर उन्हे सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शैलेश सिंह पूर्व प्रधान शिवपतिनगर , मैच रेफरी मो.मुश्ताक , डॉ.फरीद सल्फी समेत सैकडो दर्शक उपस्थिति रहे । 

Sunday, June 2, 2019

Sunday, June 02, 2019

लुम्बिनी सांस्कृतिक नगरपालिका द्वारा प्रथम मेयर क्रिकेट कप प्रतियोगिता के फाइनल मैच का हुआ समापन

चन्द्रकेश पटेल की रिपोर्ट-
ककरहवा ( सिद्धार्थनगर )। भारत नेपाल सीमा के मित्र राष्ट्र नेपाल के भगवान गौतमबुद्ध की जन्मस्थली लुम्बिनी सांस्कृतिक नगरपालिका के वार्ड नं 1 खुनगाई के श्री बुद्ध आदर्श माध्यमिक में नगरपालिका द्वारा प्रथम मेयर क्रिकेट कप प्रतियोगिता के फाइनल मैच का समापन मेयर मनमोहन चौधरी द्वारा पुरुस्कार देकर सम्पन किया गया। जिसमें वार्ड नं 5 के अध्यक्ष खुर्शीद के टीम के कप्तान इरशाद खान विजयी घोषित किए गए। और इसी क्रम में वार्ड नं 6 के अध्यक्ष
नैमुलाह उपविजेता टीम के कप्तान मनौवर खान घोषित किए गए। इस दौरान लुम्बिनी विकास क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक नितेश मोहन चौधरी (बब्लू) एवं विक्कू चौधरी द्वारा सभी खिलाड़ियों की उज्वल भविष्य की कामना करता हूँ और जीवन मे सदैव आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हुए धन्यवाद देता हूँ। इसी दौरान समापन समारोह में प्रशांत विक्रम,दिनेश मानधन,शक्ति गौचन,ध्रुवचंद त्रिपाठी, नंदकिशोर कुर्मी,हरिमोहन चौधरी, रंजीत हलवाई सहित तमाम लोग उपस्थित रहें।

Monday, January 21, 2019

Monday, January 21, 2019

खेल सिर्फ शारीरिक ही नहीं मानसिक स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी -शमीम अहमद

सिद्धार्थनगर। सोमवार को मौलाना मोहम्मद अली जौहर कैनवस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट मोहाना चौराहे के प्रांगण में क्रिक्रेट  समापन समारोह का आयोजन किया गया । मौके पर जिला अध्यक्ष दिनेशचन्द्र गौतम, जिला उपाध्यक्ष शमीम अहमद, ने अपने सम्बोधन में कहा कि खेल व्यक्तित्व विकास के लिए आवष्यक है। क्योंकि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। छात्रों को पढाई के साथ-साथ खेलों में भी रूचि लेनी चाहिए। उन्होने युवा मतदाताओं से चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग शत प्रतिषत करने की बात कही। साथ ही कहा कि आज इस टूर्नामेन्ट के समापन में आफताब आलम गुडडू भैया लोकसभा प्रत्याशी डुमरियागंज को आना था मगर कुछ जरुरी बैठक में लखनऊ जाना पड़ा जिसके कारण आज हम लोगों को आना पड़ा। जिला अध्यक्ष दिनेश गौतम ने कहा कि खेल खेलना सिर्फ शारीरिक ही नहीं मानसिक स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है। यानी खेल खेलने से आपका शरीर और मन दोनों पर असर पड़ता हे। लेकिन किसी भी खेल में भाग लेने के लिए आपको शारीरिक कौशल और मानसिक अनुशासन पर ध्यान केन्द्रित करने की जरूरत होती है।
इस मौके पर परवेज अहमद पूर्व सभासद ,मुख्तार अली ,अकरम अली, महबूब आलम, तारिक महमूद, शैलेष सिंह, जहीर खान, निसार अली, अकबर अली सहित तमाम लोग मौजूद रहें।



Thursday, December 13, 2018

Thursday, December 13, 2018

भारत ने गंवाया इतिहास रचने का मौका, क्वार्टर फाइनल में नेदरलैंड्स से मिली हार


कलिंग स्टेडियम में कदम रखने की जगह नहीं थी। स्टेडियम में क्षमता से ज्यादा लोग थे। हर किसी को उम्मीद थी कि यह मैच भारतीय हॉकी का इतिहास और भविष्य दोनों बदल देगा। नेदरलैंड्स की टीम ऐसी नहीं थी, जिसे हराया न जा सके। ऐसे में भारत के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने का इससे बेहतर मौका नहीं हो सकता था। भुवनेश्वर जैसी जगह में शानदार स्टेडियम और दर्शकों के सपोर्ट के साथ वो सब था, जो भारतीय टीम को मिलना चाहिए था।

जरूरत सिर्फ गलतियां कम करने की थी, जो भारतीय टीम नहीं कर सकी। उसने मौके गंवाए और इनके साथ ही इतिहास रचने का मौका भी गंवा दिया। नेदरलैंड्स ने 2-1 से मुकाबला जीतते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली। इसके साथ भारत का 43 साल बाद वर्ल्ड कप जीतने या फाइनल या सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया।

भारत ने भले ही बढ़त बनाई। लेकिन वो सभी गलतियां भी शुरुआत से ही कीं, जिनके लिए भारतीय कोच हरेंद्र सिंह टीम को चेतावनी दे रहे थे। ऐसा लग रहा था कि जिन गलतियों से बचने की जरूरत है, वही करने पर टीम इंडिया उतारू थी। शुरुआत में मनदीप सिंह ने गोल करने का मौका गंवाया। इसके बाद भी भारतीय फॉरवर्ड लाइन को मौके मिलें, जहां आराम से पेनल्टी कॉर्नर पाया जा सकता था। लेकिन ऐसा लग रहा था कि बड़े मैच में हर कोई हीरो बनना चाह रहा था। इस ‘चाह’ ने भारत को सेमीफाइनल से दूर कर दिया।

भारत के लिए 12वें मिनट में भारत ने पेनल्टी क़ॉर्नर को गोल में बदला। हरमनप्रीत का ड्रैग फ्लिक रोका गया। रिबाउंड पर गेंद आकाशदीप को मिली, जिन्होंने गोलकीपर को छकाने में कामयाबी पाई। जब ऐसी उम्मीद बंध रही थी कि पहला क्वार्टर भारत बढ़त के साथ खत्म करेगा, उसी समय नेदरलैंड्स बराबरी करने में कामयाब रहा। थियरी ब्रिंकमन ने भारतीय डिफेंडर की गलती से सॉफ्ट गोल किया। उस समय पहले क्वार्टर में महज चार सेकेंड बाकी थे।

हाफ टाइम तक स्कोर 1-1 से बराबर था। उम्मीद थी कि भारतीय टीम दूसरे हाफ यानी तीसरे क्वार्टर में बेहतर प्रदर्शन करेगी। लेकिन हुआ उसका उल्टा। तीसरे क्वार्टर से ऐसा लग ही नहीं रहा था कि भारतीय टीम अब मैच जीतने की स्थिति में है। यह अलग बात है कि बीच-बीच में मौके मिले और उनको टीम ने गंवाया भी। 50वें मिनट में नेदरलैंड्स का निर्णायक गोल हुआ। मिंक वान डेर वीर्डन के ड्रैग का श्रीजेश के पास जवाब नहीं था। भारतीय टीम का प्रदर्शन पिछड़ने के बाद और खराब हुआ।

यहां तक कि 53वें मिनट में अमित रोहिदास येलो कार्ड ले बैठे। आखिरी सात मिनट टीम दस खिलाड़ियों के साथ खेली। इस दौरान हालांकि नेदरलैंड्स को मिले एक पेनल्टी कॉर्नर को भारत ने गोलकीपर के बगैर भी रोकने में कामयाबी पाई। हालांकि इससे टीम इंडिया या भारतीय खेल प्रेमियों को कोई फायदा नहीं मिला, क्योंकि स्कोरलाइन 2-1 ही रही।