हमारे वेब चैनल को खबरें एवं विज्ञापन देने हेतु सम्पर्क करें - 9454274470

LightBlog

Breaking

Showing posts with label उत्तर प्रदेश. Show all posts
Showing posts with label उत्तर प्रदेश. Show all posts

Saturday, August 17, 2019

Saturday, August 17, 2019

भारतीय क्रांतिकारी संघ ने मनाया संकल्प दिवस । हम भारत के कटे -पिटे मानचित्र को स्वीकार नही करते "-आसौलिया

भारतीय  क्रान्तिकारी संघ के तत्वावधान में आगरा शहर में माल रोड ,नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी  की प्रतिमा के समक्ष अखंड भारत दिवस "संकल्प दिवस " के रूप में मनाया गया ।  कार्यक्रम में भारतीय क्रान्तिकारी संघ के क्रान्तिकारी कार्यकर्ता  सैकड़ों की संख्या में शामिल होते हुए भारत माता की जय , वन्दे मातरम , जय हिन्द, इन्कलाब ज़िंदाबाद के नारों से आगरा शहर गूँज उठा । कार्यक्रम का शुभारंभ नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा पर पुष्पाहार  अर्पित शुभारंभ किया गया  । 
        भारतीय क्रान्तिकारी   संयोजक धर्मेन्द्र आसौलिया ने भारतीय क्रान्तिकारी  संघ के  कार्यकर्ताओं को  अखण्ड भारत दिवस " संकल्प दिवस पर संकल्प दिलाते हुए कहा कि हम भारत के कटे -पिटे  मानचित्र को क्रान्ति की आवाज से एक बार फिर अखण्ड भारत बनाएंगे । 14 अगस्त 1947 को एक साज़िश के तहत भारत को  विभाजित कर दिया । हमें हमारा बांग्लादेश,पाकिस्तान , भूटान , वर्मा ,अफगानिस्तान ,आदि जो भोगौलिक स्तिथि थी वो पुनः चाहिए।
           भारतीय क्रान्तिकारी संघ के सह संयोजक  प्रमोद मढ़ाका ने क्रांतिकारी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश की आजादी की खातिर क्रान्तिकारी नेताओं ने अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया । अपनी कुर्वानी दी ।  लेकिन 14 अगस्त 1947 की रात 12 बजे देश को आजादी नही एक सन्धि हुई "ट्रांसफर ऑफ़ पावर " जिसे देश के क्रांतिकारी नेता नेताजी  सुभाषचंद्र बोस , भगत सिंह सहित क्रांतिकारी नेताओं को यह सन्धि स्वीकार नहीं थी । लेकिन लार्ड माउंटेन के साथ  सत्ता के भूखे भेड़ियों ने क्रान्तिकारीयो के  त्याग ,बलिदान ,कुर्बानी को ताक में रख कर  उस सन्धि पर हस्ताक्षर कर भारत को  खण्डित कर दिया ।  लार्ड माउंटेन ने जो आजादी की जो सन्धि  की  उसमें कहा कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस जिंदा या  मुर्दा हमे सौपना है ।
मढ़ाका ने कहा कि 1615 से लेकर 1857 तक 565 जो संधियां हुई उससे ज्यादा खतरनाक यह सन्धि है । जिसे भारतीय क्रान्तिकारी संघ किसी भी कीमत पर  कतई स्वीकार नहीं करता है । भारतीय क्रान्तिकारी संघ संकल्प लेता है कि क्रान्तिकारी नेताओं के सपनों को साकार करेगा ।
    इस दौरान भारतीय क्रान्तिकारी संघ के राजू पचौरी ,मुन्नाभाई बजरंगी , रंजीत कुमार , देवेन्द्र राही ,सतेंद्र  गहलोत , बालिक राम धारिया ,विक्की सोनकर , धर्मवीर सिंह , गौरव ठाकुर , धर्मजीत सिंह गौरव आसौलिया , परम
सिंह ,विपिन कुमार ,उत्तम चन्द्र सोनकर ,रवि शर्मा ,अनूप ,अवनीश,आशीष ,राजेश ,श्रीकान्त वाल्मीकि ,,रामावतार ,सुधीर ,एवं दर्जन कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
 कार्यक्रम को मुन्नाभाई बजरंगी ,धर्मवीर सिंह सहित कई क्रान्तिकारीयो ने संबोधित किया ।


Monday, July 15, 2019

Monday, July 15, 2019

एस.क्राईम इण्डिया 24न्यूज़ की तरफ से सभी पाठकों को धन्यवाद , जिन्होंने कम समय में एक पहचान दी

एस.क्राइम इण्डिया 24 न्यूज़ परीवार की तरफ से सभी ऑनलाईन न्यूज़ पाठकों को दिल से धन्यवाद ।
आप लोगों के कारण आज हमारा वेब न्यूज़ पोर्टल चैनल एक लाख व्यूबर के साथ कम समय में प्रगति पर पहुंचा है । इसलिए मैं चाहूंगा कि आप यूं ही विश्वास के  मेरे साथ बने रहें  ।

आपका
शैलेष कुमार सोनकर
न्यूज़ एडीटर
एस.क्राइम इण्डिया 24न्यूज़ 

Sunday, April 21, 2019

Sunday, April 21, 2019

बाराबंकी से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी पी एल पुनिया के बेटे तनुज पुनिया को राजेश सोनकर ने दिया समर्थन

अखिल भारतीय युवा खटिक समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजेश सोनकर ने बाराबंकी जाकर विभिन्न क्षेत्रों का सघन दौरा कर उनके समर्थन में फतेहपुर तहसील में एक जनसभा को संबोधित कर उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की । सोनकर ने अपने उदबोधन मे कहा कि वर्तमान में जो सरकार है वो जनविरोधी सरकार है इस भाजपा सरकार के द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति के साथ उनको मिले संवैधानिक अधिकारो को खत्म करने की साजिश की गई है ।
नौजवान युवको को रोजगार देने के नाम पर पकौड़े बेंचने की नसीहत दे रही हैं नौजवानों को ठगने का काम कर रही हैं ।उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की  कोई चीज नहीं है श्री सोनकर जी ने कहा कि हजारों किलोमीटर दूर से हम क्यों आऐ है क्योंकि यै सरकार पूजीपतियों और तानाशाहियो की सरकार हैं इस सरकार को हर हाल में हम सबको मिलकर उखाड़ फेंकना है क्योंकि गलती से भी यह सरकार दुबारा आ गयीं तो बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी ने जो संविधान बनाया है उसमें छेड़छाड़ कर संविधान को भाजपा सरकार बदल देगी ।फिर हमारे हाथ कुछ नहीं लगेगा ।समय रहते हुए यदि हमारे एससी एसटी और ओबीसी एवं अल्पसंख्यक भाईयों ने अपनी एकजुटता दिखाई तो निश्चित तौर पर केंद्र राहुल गांधी जी के नेतृत्व में एक अच्छी और मजबूत और सशक्त सरकार बनेगी ।उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जी ने जो छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में किसानों से कर्ज माफी का वादा किया उसे सरकार बनते ही महज सात घंटे में पूरा किया साथियो राहुल गांधी जी ने जो गरीब परिवार है उनके लिए पूरे देश में बहुत बडी और ऐतिहासिक योजना न्याय योजना के नाम से लेकर आऐ है जिसके तहत हर गरीब परिवार को सालाना 72000 रू. उनके खातो में सीधा पहुंच जायेगा आप जरा विचार करें जिन गरीब परिवारों को इस न्याय योजना का लाभ मिलेगा क्या उनके बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने में कितना मददगार होगा ।उस न्याय योजना से हर गरीब परिवार को अपने सपने सच करने में कितनी सहायता मिलेगी ।श्री सोनकरजी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जो भाजपा की तानाशाही सरकार चल रही है जिसके तुगलकी फरमान की वजह से प्रदेश का हर किसान दिनभर काम करता है और रात को अपनी फसलो को जानवरो से बचाने के लिए रात भर पहरा देने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है जिस सरकार की वजह से  प्रदेश वासियो का किसानों का मजदूरों का और नौजवानो का सुख चैन छीना है उस सरकार को कतई माफ नहीं करना है और उसका बदला हमें कांग्रेस को वोट देकर लेना है ।मै अपने समाज के साथ साथ अन्य समाज बंधुओं से भी अपील करता हूँ कि यदि आप अपने बच्चों का सुनहरा भविष्य देखना चाहते हैं यदि देश में शांति और भाई चारा कायम रखना चाहते है तो कांग्रेस के पंजा छाप पर बटन दबाकर केंद्र में राहुल गांधी जी के नेतृत्व में एक मजबूत सरकार बनाने में अपना योगदान दे।इस दौरान सभा में उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सोनकर ने कांग्रेस के पक्ष में तनुज पुनिया जी को विजयी बनाने हेतु शपथ भी दिलाई ।और कहा कि जो सरकार भाई भाई को आपस में लड़ाकर बहा रही है लहू की धारा ऐसी निकम्मी सरकार को पंजा छाप पर बटन दबाकर देना है जवाब करारा ।इस आशय की जानकारी देश की बात दलित समुदाय के साथ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय दलित ने दी कार्यक्रम में महिलाओ पुरुषों के सैकड़ों लोगों के साथ साथ बाराबंकी से जिलाध्यक्ष डाँ संजय सोनकर महासचिव नरेन्द्र सोनकर विनोद सोनकर अभय दलित राकेश गौतम प्रदेश सचिव सुमित सोनकर राजेश.सोनकर धीरज सोनकर आकाश सोनकर रामसेवक सोनकर विशाल सोनकर उमेश सोनकर दुर्गेश सोनकर आशीष रावत पंकज रावत जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अभय नारायण मिश्रा दीपक पटेल भल्ला जी पीसीसी सदस्य एडवोकेट वर्मा जी ब्लॉग अध्यक्ष. सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Wednesday, March 27, 2019

Wednesday, March 27, 2019

कार्यकर्ता सम्मेलन में जिसकी जितनी भागेदारी उतनी उसकी हिस्सेदरी

रिपोर्ट - कृपाशंकर  शंकर भट्ट

 लोकसभा चुनाव का आगाज होने के साथ ही चुनावी जनसभाएं जोर पकडने लगी है।सिद्धार्थनगर जिले की एकलौती लोकसभा सीट डुमरियागंज 60 से सपा बसपा गठबंधन के सम्भावित प्रत्याशी आफताब आलम ऊर्फ( गुड्डू भैया)के पक्ष में जिले के जोगिया चौराहे पर एक चुनावी जनसभा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बहुजन समाज पार्टी से प्रदेश अध्यक्ष आर एस कुसवाहा रहे वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व राज्य सभा सांसद आलोक तिवारी कार्यकर्ता सम्मेलन का संचालन बसपा के जिला उपाध्यक्ष समीम अहमद ने किया वहीं सभी गठबन्धन के नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष का फूल मालाओं से स्वागत कर गठबन्धन से प्रत्याशी आफताब आलम उर्फ गुड्डू भइया को जिताने का भरोसा दिखाया मंच पर उपस्थित सभी गठबन्धन के नेताओं ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला वही काग्रेंस पार्टी पर चुप्पी साधी।
वहीं प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया से बात करते हुए बताया की हमारी पार्टी की मुखिया ने बिकास के लिए प्रदेश मे 19 जिला बनाया था और आगे भी गठबन्धन की सरकार बनने के बाद देश मे कानून का राज स्थापित करना और देश का विकास करना हैं। यही हमारा प्रमुख चुनावी एजेंडा है।।

Sunday, March 17, 2019

Sunday, March 17, 2019

गोंडा-फैजाबाद हाईवे पर डुमरियाडीह के पास भूसी लदी ट्रक में पीछे से डीजे की पिकअप घुसने से दो की मौत


गोंडा-फैजाबाद हाईवे पर डुमरियाडीह के पास भूसी लदी ट्रक में पीछे से डीजे की पिकअप घुसने से दो की मौत  हो गई , जब कि तीन अन्य बुरी तरह से घायल हो गए ।
  घटना सुबह 4 बजे  की है , डुमरियाडीह निवासी विशाल पुत्र घनश्याम अपने साथियों के साथ उतरौला में एक वैवाहिक कार्यक्रम में डीजे बजाने गया था । वहां से वापस आते समय डुमरियाडीह के पास सामने से जा रही भूसी लदी टृक में पीछे से घुस गये , जिसमें दो की मौत हो गई , जब कि तीन अन्य घायल हो गये । जिसमें रियाज अली ( 20 ) पुत्र जिब्राइल की मौके पर मृत्यु हो गई , वहीं अकबर ( 18 ) पुत्र यासीन की सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र वजीरगंज  जाते समय मौत हो गई । घायलों में विशाल ( 17 ) पुत्र घनश्याम निवासी डुमरियाडीह , शंभू ( 25 ) पुत्र मनोज निवासी वीरपुर कोतवाली देहात का पैर टूट गया व राजेश ( 20 ) पुत्र हनुमान निवास मजगवां भी बुरी तरह से घायल हो गये । घायलों को डायल 100 की पुलिस ने जिला अस्पताल भिजवाया जहां इलाज चल रहा है ।

Monday, February 11, 2019

Monday, February 11, 2019

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि के उपलक्ष में गैस वितरण आयोजन किया गया

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की  पुण्यतिथि के उपलक्ष में आज दीनदयाल अंत्योदय योजना- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन  के अंतर्गत मिशन निदेशालय राज्य शहरी आजीविका मिशन उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में शहरी समृद्धि उत्सव पखवाड़ा फरवरी 2019 के आयोजन के अंतर्गत  श्री  वी एस पाल ,(परियोजना अधिकारी कासगंज ) के  दिशा  निर्देशन में उज्जवला योजना के अंतर्गत गैस वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया
गैस वितरण कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए श्रीमती अर्चना (शहर मिशन प्रबंधक), मिशन प्रबंधन इकाई    कासगंज के द्वारा अवगत कराया गया  केंद्र सरकार  एवं राज्य सरकार  की बहुत सी ऐसी लाभकारी योजनाएं जनसामान्य के लिए  चल रही हैं  जैसे जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ,प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ,उज्जवला योजना, सौभाग्य योजना  इन सभी  योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए  डूडा विभाग के द्वारा कासगंज में  बैठकों का आयोजन कर  लोगों को  योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है और जो नगर में  डूडा विभाग के द्वारा संचालित स्वयं सहायता समूह है उन सभी  समूह की महिला सदस्यों  के लिए प्राथमिकता पर  समस्त योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है इसी की कड़ी में आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि के उपलक्ष में आज स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्यों भारत गैस एजेंसी सहावर गेट कासगंज के सहयोग से *श्रीमती अर्चना शहर मिशन प्रबंधक कासगंज*  के द्वारा श्रीमती मधु ,,नीलम, श्रीमती राममूर्ति, श्रीमती गीता देवी एवं श्रीमती  प्रीति आदि को गैस वितरित की गई। 

Friday, February 8, 2019

Friday, February 08, 2019

जनपद बलरामपुर में मुखबिर सूचना पर पुलिस नें बदमाशों को दबोचा

बलरामपुर पुलिस को सूचना मिली की कुछ लोग चोरी की गाड़ियां गोण्डा से उतरौला होते हुए नेपाल बेचने के लिए ले जाने वाले है , इस सूचना पर विश्वास करके प्रभारी निरीक्षक थाना को0उतरौला सन्तोष कुमार सिंह मय हमराह तथा अन्य पुलिस कर्मियों के साथ गुमड़ी जंगल मे स्थित पुल के करीब घेरा  बन्दी कर गाड़ियों का इन्तजार करने लगे ,कुछ देर बाद सामने से फार्चुनर, ब्रेजा,तथा अमेजन होण्डा गाड़िया गोण्डा की तरफ से आती हुयी दिखाई दी मुखबिर द्वारा इशारा किया गया तथा पुलिस बल द्वारा योजना के अनुसार मार्ग अवरूद्ध कर घेर लिया गया ,फार्चुनर,नं0-UP32HF8900 की चालक सीट पर बैठे व्यक्ति द्वारा नीचे उतरकर पुलिस वालों की तरफ जान से मारने की नियत से तमन्चे द्वारा फायर किया गया, जिसमे हम पुलिस वाले बाल-बाल बच गये । उक्त व्यक्ति को जमीनी हुनर का लाभ उठाते हुए पकड़ लिया गया । असलहा को सुरक्षार्थ कब्जे मे ले लिया गया तथा भागने का प्रयास कर रहे व्यक्तियों को मौके पर ही दबोच लिया गया । नाम पता पूछने पर क्रमशः 1-मंगलेश उर्फ रंजीत पुत्र ठाकुर प्रसाद सिंह निवासी अचारपुरवां सेमरीतरहर इकौना जनपद श्रावस्ती 2-राहुल उर्फ विवेक सिंह पुत्र स्व0 फतेह बहादुर सिंह निवासी जवाहर सिंह का पुरवा,थाना नगराम जिला लखनऊ 3-अजीत वर्मा पुत्र रामरूप निवासी बसरहिया गोसाईगंज जनपद लखनऊ 4-बब्लू उर्फ मनीष सिंह पुत्र रामनरेश सिंह निवासी कल्यानखेड़ा थाना नगराम जनपद लखनऊ 5-हामिद पुत्र अजीज निवासी मुअज्जमनगर थाना ठाकुरगंज जनपद लखनऊ 6-दीपक चौरसिया पुत्र लक्ष्मीनारायण चौरसिया निवासी राजाविहार दुबग्गा थाना ठाकुरगंज जनपद लखनऊ 7-वकार अहमद पुत्र स्व0 मुख्तार अहमद निवासी मकान नं0-253,जवाहर नगर को0 उन्नाव जनपद उन्नाव 8. वकील अहमद उर्फ वसीम पुत्र मो0 फहीम निवासी बाबूपुर थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर बताया ।अबैध असलहा तथा गाड़ियों के बारे मे कड़ाई से पूछ-ताछ करने पर उक्त सभी गाड़ियों के कागजात नही दिखा सके और उन्होने बताया कि यह सब चोरी की गांड़िया है जिन्हे हम बेचने के लिए नेपाल बार्डर ले जा रहे थे । उपरोक्त अभियुक्तों के  विरूद्ध धारा  41/411/413/414/420/467/468/471/307 भादवि0 व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर उक्त सभी अभियुक्तों को जेल रवाना किया जा रहा है । उक्त वाहनों की चोरी के सम्बन्ध मे जनपद लखनऊ के थाना सरोजनीनगर मे क्रमश मु0अ0सं0-733/18 धारा 379 भादवि0 ,मु0अ0स0 420/18, धारा 379 भादवि0 ,थाना विभूतिखण्ड मे मु0अ0सं0-786/18 धारा 379 भादवि0  तथा गाजीपुर मे मु0अ0सं0-1127/18 धारा 379 भादवि0 पंजीकृत हुआ है।

Tuesday, February 5, 2019

Tuesday, February 05, 2019

शहरी समृद्धि उत्सव पखवाड़ा फरवरी 2019 के आयोजन के अंतर्गत जय जय राम मोहल्ला कासगंज में बैठक को अर्चना जी नें संबोधित किया

शहरी समृद्धि उत्सव पखवाड़ा फरवरी 2019 के आयोजन के अंतर्गत  जय जय राम मोहल्ला  कासगंज में बैठक का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में शहर  कासगंज  मे संचालित स्वयं सहायता  समूहों की महिला सदस्यों के द्वारा प्रतिभाग किया गया ,
कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों *श्रीमती अर्चना शहर मिशन प्रबंधक कासगंज* के द्वारा  संबोधित करते हुए   अवगत कराया गया कि शहरी गरीबों के उत्थान हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे जन धन योजना, जन श्री योजना, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, स्वरोजगार कार्यक्रम  को सहायता प्रदान करने संबंधी आदि योजनाओं के बारे में जानकारी दी साथ ही बैठक में उपस्थित प्रतिभागियों से योजनाओं में लाभ लेने से छूटे पात्र व्यक्तियों से आवश्यक प्रपत्र प्राप्त किए गए , तथा लाभार्थियों को अवगत कराया गया कि जो व्यक्ति प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में पात्र है वह जल्द से जल्द अपना आवेदन नगर पालिका परिषद में जमा करा दें या जन सेवा केंद्र से ऑनलाइन करा दें जिससे कि पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ मिल सके। बैठक में  समाजसेवी सुनील कुमार संदर्भ संस्था के सुग्रीव जी ,सामुदायिक आयोजक हेमंत कुमार, धर्मेंद्र, आदि के साथ साथ समूह की महिलाएं आदि उपस्थित  थी। 
Tuesday, February 05, 2019

दीनदयाल अंत्योदय योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत जागरूकता शिविर का आयोजन सम्पन्न

दीनदयाल अंत्योदय योजना- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन  के द्वारा मिशन निदेशालय राज्य शहरी आजीविका मिशन उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में शहरी समृद्धि उत्सव पखवाड़ा फरवरी 2019 के आयोजन के अंतर्गत  श्री वी एस पाल ,(परियोजना अधिकारी कासगंज) के दिशा निर्देशन में नाथूराम मोहल्ला  कासगंज में बैठक का आयोजन किया गया । उक्त कार्यक्रम में शहर  कासगंज  मे संचालित स्वयं सहायता  समूहों की महिला सदस्यों के द्वारा प्रतिभाग किया गया ,
कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए   श्रीमती अर्चना(शहर मिशन प्रबंधक),मिशन प्रबंधन इकाई  कासगंज के द्वारा अवगत कराया गया कि शहरी गरीबों के उत्थान हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे जन धन योजना, जन श्री योजना, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, स्वरोजगार कार्यक्रम  को सहायता प्रदान करने संबंधी आदि योजनाओं के बारे में जानकारी दी साथ ही बैठक में उपस्थित प्रतिभागियों से योजनाओं में लाभ लेने से छूटे पात्र व्यक्तियों से आवश्यक प्रपत्र प्राप्त किए गए , तथा लाभार्थियों को अवगत कराया गया कि जो व्यक्ति प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में पात्र है वह जल्द से जल्द अपना आवेदन नगर पालिका परिषद में जमा करा दें या जन सेवा केंद्र से ऑनलाइन करा दें जिससे कि पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ मिल सके । बैठक में सिविल इंजीनियर अभिषेक सिंह ,सामुदायिक आयोजक हेमंत कुमार, धर्मेंद्र, शिवकुमार आदि के साथ साथ समूह की महिलाएं आदि उपस्थित  थी। 

Sunday, February 3, 2019

Sunday, February 03, 2019

शहरी समृद्धि उत्सव पकवाड़ा फरवरी 2019 के रैली का शुभारंभ शहर मिशन प्रबंधक अर्चना जी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया

आज परियोजना अधिकारी डूडा कासगंज श्री वी एस पाल के दिशा निर्देशन में जिला नगरीय विकास अभिकरण एवं शहर मिशन प्रबंधन इकाई  कासगंज के द्वारा शहरी समृद्धि उत्सव पकवाड़ा फरवरी 2019 के अंतर्गत रैन बसेरा एवं शेल्टर होम   के प्रचार प्रसार के लिए श्रीमती शारदा जौहरी कन्या महाविद्यालय की  एनएसएस एवं एनसीसी की छात्राओं के द्वारा एक विशाल रैली का आयोजन किया गया।
 रैली का शुभारंभ शहर मिशन प्रबंधक अर्चना जी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया यह रैली शेल्टर होम कासगंज नियर गंदा नाला से रोडवेज, रेलवे स्टेशन से गांधी मूर्ति होते हुए कन्या महाविद्यालय जाकर समाप्त हुई रैली में छात्र-छात्राओं के द्वारा शेल्टर होम की जागरूकता के लिए नारे आदि लगाई जा रहे थे रैली  महाविद्यालय में जाकर एक गोष्ठी के रूप में  संपन्न हुई  गोष्टी में शहर  मिशन प्रबंधक  कासगंज श्रीमती अर्चना जी ने  उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस रैली का मेन उद्देश्य यह  था कि सरकार एवं डूडा की एक मंशा है कि कोई भी गरीब बेसहारा व्यक्ति, दिव्यांगजन, वृद्ध इस सर्दी के मौसम में बाहर सोता हुआ ना मिले अगर कोई व्यक्ति रात के समय में खुले आसमान के नीचे सोता है तो उसे कई बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है इसी के लिए इस विशाल रैली का आयोजन किया गया कि जो लोग बाहर खुले में सो रहे हैं उन्हें शेल्टर होम में लाकर सुलाया जा सके इस शेल्टर होम में रहने ,पीने एवं खाने की आदि सुविधाएं निशुल्क रूप से उपलब्ध है कोई भी बेसहारा व्यक्ति आकर यहां पर रुक सकता है अंत में डूडा के सामुदायिक आयोजक श्री हेमंत कुमार ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। 

Thursday, January 31, 2019

Thursday, January 31, 2019

शहरी समृद्धि उत्सव पकवाड़ा फरवरी 2019 के अंतर्गत बुलंदशहर के नगर पालिका परिषद खुर्जा मे स्वयं सहायता समूह की बैठक सम्पन्न

आज  परियोजना अधिकारी जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा बुलंदशहर के निर्देशानुसार शहर मिशन प्रबंधन इकाई खुर्जा/ डूडा बुलंदशहर द्वारा  शहरी समृद्धि उत्सव पकवाड़ा फरवरी 2019 के अंतर्गत बुलंदशहर के नगर पालिका परिषद खुर्जा  मे स्वयं सहायता समूह की  सदस्यों को एकत्रित कर एक बैठक आयोजित की गई ,जिसके अंतर्गत भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को  शहर मिशन प्रबंधक खुर्जा श्री राकेश कुमार द्वारा बताया गया कि  उत्तर प्रदेश सरकार की  महत्वाकांक्षी योजनाओं  को जन-जन तक पहुंचाया जाए  इसी के क्रम में  आज  डूडा के द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को एकत्रित कर सरकार की  लाभप्रद योजनाएं  जैसे  जन धन योजना , प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जनश्री योजना , सौभाग्य योजना , प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, उज्जवला योजना   के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई और जनसमूह से अपील की गई कि वह इन सभी  योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं तभी यह योजनाएं जमीनी स्तर पर सफल हो सकती हैं  एवं सभी सदस्यों को अवगत कराया गया कि  अगर कोई पात्र व्यक्ति  योजना का लाभ लेने से छूट गया है तो वह  नगर पालिका  एवं  जिला नगरीय विकास अभिकरण बुलंदशहर में  आवेदन कर  योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकता है  ।
बैठक के उपरांत पात्र व्यक्तियों के आवेदन पत्र एकत्रित किए गए जिससे कि लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी ,जीवन ज्योति योजना ,प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ,उज्जवला योजना, जनश्री योजना ,एवं सौभाग्य योजना का समय से लाभ मिल सके। 

Tuesday, January 29, 2019

Tuesday, January 29, 2019

अखिल भारतीय खटीक समाज (रज़ि.N441) उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा आयोजित सम्मेलन होगा ऐतिहासिक - जसवन्तलाल सोनकर (प्रदेश अध्यक्ष)

शैलेष कुमार सोनकर -
अखिल भारतीय खटीक समाज (रज़ि.N441) उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा खटीक समाज महासम्मेलन का आयोजन 22फरवरी 2019 को लखनऊ में आयोजित क़ी गयी है । संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री जसवन्तलाल सोनकर नें बताया कि कार्यक्रम का आयोजन गाँधी भवन प्रेक्षागृह , निकट रेज़ीडेंसी , कैसरबाग , लखनऊ में आयोजित किया जाएगा । जिसमें संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय सज्जन सिंह वर्मा , संगठन के युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विजय सांखला जी  का आगमन हो रहा है । उन्होने उत्तर प्रदेश के सभी खटीक समाज के लोगों से अपील क़ी है कि इस सामाजिक खटीक महासम्मेलन में सभी स्वजातीय बंधु आमंत्रित हैं । इस सम्मेलन में जरूर पहुंचे ।इस  सम्मेलन में पहुंच कर सफल बनावे ।

अधिक जानकारी के लिए एवं सम्मेलन में पहुंचने के लिए सम्पर्क करें - माननीय जसवन्तलाल सोनकर (प्रदेश अध्यक्ष)-9918724035
विजय सोनकर (संगठन प्रधान महासचिव उ.प्र.)
9918966821
अमित सोनकर (युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष )- 9838514882

Monday, January 28, 2019

Monday, January 28, 2019

बीजेपी विधायक ने लगाया आरोप बस्ती में होने वाले महोत्सव अधिकारी कर रहे धन उगाही


 बस्ती जिले में होने जा रहे 'बस्ती महोत्सव' को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। रुधौली से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक संजय जायसवाल ने महोत्सव से खुद को अलग करते हुए आरोप लगाया है कि अधिकारी और कर्मचारी महोत्सव के नाम पर व्यापारियों से अवैध वसूली कर रहे हैं। बता दें कि सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस महोत्सव का शुभारंभ करने वाले हैं।
विधायक संजय जायसवाल का आरोप है कि अधिकारी और कर्मचारी महोत्सव के नाम पर व्यापारियों से अवैध वसूली कर रहे हैं, जिससे सरकार की छवि खराब हो रही है। इससे पहले भी बीजेपी विधायक ने तत्कालीन डीएम पर बालू खनन में अवैध वसूली का आरोप लगाया था।
विधायक ने की श्वेतपत्र जारी किए जाने की मांग
बीजेपी विधायक ने बताया, 'बस्ती महोत्सव इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। संबंधित विभाग के अधिकारी और कर्मचारी बड़े पैमाने पर व्यापारियों से अवैध वसूली कर रहे हैं। आयोजन समिति के लोगों को इस पर श्वेतपत्र जारी करना चाहिए।' विधायक का आरोप है कि इसके अलावा मुद्दा यह भी है कि जमीनी स्तर पर समस्याओं का समाधान नहीं हुआ।
उन्होंने कहा, 'जिले का नाम रोशन करने वाले लेखक आचार्य रामचंद्र शुक्ल की प्रतिमा खेत में लावारिस पड़ी है। पेराई शुरू होने के बाद भी वाल्टरगंज शुगर मिल ने किसानों का करीब 90 करोड़ रुपये भुगतान अभी तक नहीं किया है। क्रय केंद्रों पर अधिकारी मिलीभगत करके बिचौलियों का धान खरीदकर किसानों को ठग रहे हैं।' बीजेपी विधायक संजय जायसवाल ने यह सवाल तब उठाए हैं, जब सीएम के आगमन की पूरी तैयारी जिला प्रशासन ने कर ली है।

Tuesday, January 22, 2019

Tuesday, January 22, 2019

बेकाबू जीप की टक्कर से मासूम समेत चार घायल

अंबेडकरनगर। अहिरौली थाना क्षेत्र के अन्नावां बाजार में सोमवार सुबह तेज रफ्तार जीप ने बाइक को टक्कर मार दिया। इससे बाइक पर सवार एक मासूम समेत चार लोग घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां एक की हालत गंभीर होने पर प्रारंभिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल अयोध्या रेफर कर दिया गया। वहीं, अन्य मार्ग दुर्घटनाओं दो लोग घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां एक की हालत गंभीर बनी है। बाइक सवार घायलों ने हेलमेट नहीं लगा रखा था।
अयोध्या जनपद के गोसाईगंज थाना अंतर्गत मठिया निवासी अजय चौरसिया (19) पुत्र फूलचंद्र सोमवार सुबह नीलम (30) पत्नी दिनेश, हनी (4) पुत्र नीलम व अंशिका (17) पुत्री फूलचंद्र के साथ एक ही बाइक से अकबरपुर जा रहे थे। अहिरौली के अन्नावां बाजार पहुंचने पर उधर से गुजर रही बेकाबू जीप ने टक्कर मार दिया। इससे चारों को गंभीर चोटें आईं। वहीं, बेवाना निवासी मनोज (40) पुत्र गंगाराम रविवार देर शाम बाइक से अकबरपुर से घर जाते समय बाजार के निकट बाइक की टक्कर लगने से घायल हो गया। उधर, अहिरौली के कटेहरी निवासी रामफेर (44) पुत्र मनीराम रविवार देर शाम बाइक से अकबरपुर से घर जाते समय बाजार के निकट ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर लगने से घायल हो गया।

Tuesday, January 22, 2019

उमा टेक्निकल डिग्री कालेज , धर्मसिन्हवा बाजार सन्तकबीर नगर में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया

वार्षिकोत्सव का आयोजन डिग्री कालेज के एक वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
जिसमें मुख्य अतिथि विमलेश त्रिपाठी जी एवं विशिष्ठ अतिथि शाहआलम जी रहें । कार्यक्रम का आयोजन मुख्य अतिथि द्वारा केक काटकर शुभारम्भ किया गया । अपने सम्बोधन में श्री त्रिपाठी जी ने कहा कि टेक्निकल ज्ञान के बिना जीवन अधूरा है इस कम्प्यूटर युग में सभी को इसका ज्ञान होना जरूरी है । बच्चों को अन्य पाठ्यक्रम के साथ साथ कम्प्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक है, क्योंकि आज के युग में कम्प्यूटर का प्रयोग हर क्षेत्र में किया जा रहा है । मैं इस संस्था के डाइरेक्टर को बधाई देना चाहता हूँ कि इस ग्रामीण एवं पिछड़े क्षेत्र में कम्प्यूटर क़ी पढ़ाई शुरू करवा कर बच्चों को नए तकनीकि के बारे में जानकारी देने का कार्य कर रहें हैं ।
इस वर्ष संस्था में प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय स्थान लाने वाले बच्चों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया ।
इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के सहायक  चीफ डाइरेक्टर रोहित शर्मा जी ने कहा कि हमारा उद्देश भारत को कम्पूटर युग बनाना है इसलिए हम हर क्षेत्र में संस्था क़ी शाखा खोलकर बच्चों को कम्प्यूटर क़ी शिक्षा दे रहें हैं । कार्यक्रम में उपस्थिति अतिथियों एवं स्टाप के लोगों और बच्चों एवं क्षेत्रवासियों का संस्था के निदेशक श्री राजेश कुमार वरुण ने आभार व्यक्त कर स्वागत किया ।

Monday, January 21, 2019

Monday, January 21, 2019

कुंभ मेलाः पूर्णिमा पर आज शुरू हुआ दूसरा बड़ा स्नान पर्व

पौष पूर्णिमा पर प्रयागराज कुंभ में सोमवार को दूसरा बड़ा स्नान पर्व है। इस स्नान पर्व का प्रभाव दो दिन रहेगा। स्नान, दान और जप-तप की पौष पूर्णिमा का व्रत-पूजन रविवार से शुरू हो चुका है, जबकि स्नान-दान सोमवार को करना पुण्यकारी है। इसी दिन से संगम में स्नान करने के साथ त्याग-तपस्या का प्रतीक कल्पवास भी शुरू हो गया है।

कुंभ के दूसरे प्रमुख स्नान पर्व पौष पूर्णिमा पर सोमवार सुबह नौ बजे तक लगभग बीस लाख श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। कुंभ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि भीड़ बढ़ती ही जा रही है। उम्मीद है कि शाम तक 60 लाख लोग त्रिवेणी स्नान करेंगे।

श्रद्धालुओं के आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए यातायात व भीड़ प्रबंधन का मेगा प्लान बनाया गया है। स्नान घाटों तक जाने और आने के लिए अलग रूट तय किए गए हैं। परेड में काली मार्ग से प्रवेश और त्रिवेणी मार्ग से वापसी की व्यवस्था की गई है। इसी तरह झूंसी, फाफामऊ, अरैल क्षेत्र में भी प्रवेश और वापसी के लिए अलग मार्ग बनाए गए हैं।

टिहरी से पांच हजार और नरौरा से दो हजार क्यूसेक पानी निरंतर छोड़ा जा रहा है, जो संगम पहुंच रहा है। सिंचाई विभाग बाढ़ खंड के अधिशासी अभियंता मनोज कुमार सिंह ने बताया कि संगम पर निर्मल-अविरल जल पर्याप्त मात्रा में पहुंच रहा है। दोनों बांधों से 20 फरवरी तक पानी छोड़ा जाएगा।

Saturday, January 19, 2019

Saturday, January 19, 2019

देश और जनता को उच्च शिखर तक पहुंचाने के लिए नरेन्द्र मोदी क़ी ही जरूरत है - केशव प्रसाद मौर्य

जनपद सिद्धार्थ नगर के जिला जेल के सामने प्रांगण में आज उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का आगमन हुआ । आयोजित जन सभा के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता डुमरिया गंज के सांसद जगदंबिका पाल ने क़ी ।
सर्व प्रथम मुख्य अतिथि का भाजपा कार्यर्ताओं द्वारा हार पहना कर स्वागत किया गया और बुद्ध की प्रतिमा देकर भेट किया गया । उसके बाद दीप  जलाकर कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया ।  डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल ने कहा सिद्धार्थ को एक नई पहचान और विकास किया तो भाजपा की सरकार नरेंद्र मोदी की सरकार योगी आदित्यनाथ की सरकार ने किया और आज भी सिद्धार्थ नगर को बहुत कुछ मिलेगा । यह आशा हम डिप्टी सीएम से करते हैं जिसमें जनपद के कई सड़कों का नाम भी शामिल किया सड़क के चौड़ी करण 2 लेन के लिए बढ़ते क्रम में केशव प्रसाद मौर्य द्वारा जनपद के हर माग को पूरा करने का उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद ने आश्वासन दिया और प्रशासन को अवगत कराते हुए एक सप्ताह में परियोजनाओं स्वीकृति के लिए फाइल की मांग की वहीं सदर विधायक श्याम धनी राही, शोहरत गढ़ विधायक अमर सिंह चौधरी इटवा विधायक डाक्टर सतीश द्विवेदी ने अपने क्षेत्र की सड़कों को भी शामिल किया जिसको मौर्य द्वारा आश्वासन दिया गया कि जनपद सिद्धार्थ नगर के हर मांग को पूरा करेंगे इस प्रकार डिप्टी सीएम द्वारा जनपद से अपील किया गया कि आने वाले चुनाव में पुनः भाजपा की सरकार नरेंद्र मोदी की सरकार बनाने में अपनी सहयोग करे और जनपद का विकास करे।

Saturday, January 19, 2019

पुलिस का हैरान कर देने वाला मामला , सिपाही ने अपराधी समझ कर अपने ही एसपी गोली भर कर नीचे गिरा दिए

पुलिस का हैरान कर देने वाला मामला सिपाही ने अपराधी समझ कर अपने ही एसपी कोली भर कर नीचे गिरा दिए
प्रदेश के रामपुर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक जिले के एसपी शिव हरि मीणा पर एक पुलिस कांस्टेबल ने ही कोली भर कर नीचे गिरा दिया था। दरअसल एसपी साहब बाइक पर सवार होकर हेलमेट लगाए रामपुर नगर की सड़कों पर निकले थे इसी दौरान एक कांस्टेबल ने उन्हे अपराधी समझकर कोली भर कर  नीचे गिरा दिया लेकिन जैसे ही एसपी साहब ने अपना हेलमेट हटाया तो कांस्टेबल के हाथ पांव फूल गए। वहीं कांस्टेबल की निर्भीकता से खुश होकर एसपी शिव हरी मीणा ने उसे फौरन ₹500 नगद इनाम दिया।
रामपुर पुलिस अधीक्षक शिव हरि मीणा इन दिनों बाइक पर सवार होकर जिले की सुरक्षा और पुलिस ड्यूटी का खुद रियल्टी चेक करते नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी के तहत उन्होंने जिले की सुरक्षा जांचने के लिए एक फर्जी लूट की घटना का हवाला देते हुए डायल 100 को सूचना दी थी। इस दौरान एसपी ने जानकारी दी थी कि सफेद रंग की अपाची पर दो लोग एक युवक को गोली मारकर भागे हैं और लूट की वारदात को अंजाम देकर आरोपी फला रोड की तरफ निकले हैं। वहीं एसपी के इस मैसेज को सुनकर सीओ ओपी आर्या, एडिशनल एसपी के अलावा फैंटम और ड्यूटी पाइंटों पर तैनात रहने वाली पुलिस अलर्ट हो गई।
इस दौरान जैसी ही पुलिस ने  बतार्इ गर्इ जानकारी के मुताबिक सफेद रंग की बाइक को देखा तो उसे रोकने का प्रयास किया। इस दौरान कई जगह से वो बाइक निकल भी गई लेकिन पनबड़िया के पास पुलिस ने बैरियर लगाकर सफेद रंग की इस संदिग्ध बाइक को रोक ही नहीं, बल्कि वहां तैनात कांस्टेबल ने बाइक सवार को कोली भर कर नीचे गिरा  दिए थे। जैसे ही बाइक सवार ने अपना हेलमेट हटाया तो कांस्टेबल की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई। दरअसल, उस बाइक पर खुद एसपी शिव हरि मीणा सवार थे। इसके बाद कप्तान अपनी बाइक से उतरे और सिपाही की तारीफ करते हुए इनाम देकर उसका मनोबल भी बढ़ाया
 रामपुल पुलिस हुई पास-एसपी
वहीं रामपुर पुलिस अधीक्षक शिव हरि मीणा ने बताया कि जिले की पुलिस की रियल्टी चेक करने के लिए उन्होने ही एक एक फर्जी सूचना दी थी और फिर वे खुद ही चेक करने के लिए बाइक पर सवार होकर निकल गए थे। एसपी ने बताया कि कुछ जगहों पर उन्हे पुलिस ने रोकने की कोशिश की, लेकिन वे ज्यादा दूर नहीं जा सके। आगे पुलिस ने बैरियर लगाकर उन्हे रोका ही नहीं बल्कि उनकी कोली भर कर नीचे गिरा दिया था जैसे ही उन्होंने  अपना हेलमेट उतारा तो कांस्टेबल  हक्का-बक्का रह गएl एसपी ने कहा कि इस रियल्टी चेक में साफ हो गया कि ज़िले की पुलिस एक्टिव है और इस परीक्षा में रामपुर पुलिस पास हो गई। उपरोक्त घटना के संबंध में जब प्रदेश क्राइम बुलेटिन  के ने रामपुर के एसपी से इस घटना के बारे में जानकारी चाहीतो उन्होंने बताया यह सच्ची घटना है। 
Saturday, January 19, 2019

अधिवक्ताओं का कलम बंद हड़ताल और हुआ उग्र,व अधिवक्ताओं द्वारा पुलिसिया कार्यशैली पर उठाए गए कई सवालिया निशान।

सोमनाथ सोनकर क़ी रिपोर्ट
 बता दें कि विगत दिनों दीवानी कचेहरी में भीषण चोरी की घटना के वास्तविक खुलासे को लेकर उग्र अधिवक्ताओं ने आज यानि शुक्रवार को दीवानी गेट पर धरना प्रदर्शन किया. जहाँ आलम यह रहा कि पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी कर के पुलिस से शीघ्र उक्त खुलासे की मांग अधिवक्ताओं द्वारा की गई. बार एसोसिएशन व सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष क्रमशः राम कृपाल शुक्ला व उपेंद्र कुमार मिश्रा व महामंत्री विनय कुमार मिश्रा के संचालन में दीवानी कचहरी गेट पर धरना प्रदर्शन किया गया. वकीलों ने कचेहरी के दोनों गेटों के साथ-साथ विकास भवन को जाने वाले सड़क मार्ग को बंद कर दिया. जहां सूत्रों की मानें तो आक्रोशित वकीलों ने पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी कर पुलिसिया कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाए. धरने को रवि चंद्र त्रिपाठी, दीनानाथ त्रिपाठी, सुरेश चंद्र त्रिपाठी, उपेंद्र कुमार मिश्रा, राम कृपाल शुक्ला, माधवराज मिश्रा, विवेक मणि श्रीवास्तव, गोकरन नाथ पांडेय, मो रईस, आदि वकीलों ने पुलिस अधीक्षक व डीएम को ललकारते हुए सवालिया लहजे में पूछा कि जब पहरेदार संदिग्ध हैं तो उनकी गिरफ्तारी क्यों नहीं की गई. खुलासे के नाम पर निर्दोषों को क्यों फंसाया जा रहा है. इसी के साथ सभी वकीलों ने धरना प्रदर्शन के बाद कलम बंद हड़ताल पर चले गए. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस व पीएसी बल पूरी तरह मुस्तैद रहा. इस मौके पर गंगा प्रसाद मिश्रा , धनलाल तिवारी, विजय सिंह, कौशल किशोर पांडेय,घनश्याम पांडेय, योगेश पांडेय, बृजेश कुमार वर्मा,अतुल श्रीवास्तव,अवधेश शुक्ला,मनोज श्रीवास्तव, संतोष वर्मा, प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव, काजू पांडेय, जितेंद्र वर्मा, रूचि मोदी, आदि मौजूद रहे।