हमारे वेब चैनल को खबरें एवं विज्ञापन देने हेतु सम्पर्क करें - 9454274470

LightBlog

Breaking

Tuesday, July 28, 2020

फल वितरण एवं वृक्षारोपण कर मनाया गया साक्षी कंप्यूटर एजुकेशन सोसाइटी का पांचवा वार्षिक उत्सव

सिद्धार्थनगर-
(संस्था का स्थापना दिवस एवं जन्मदिन पर  केक काटते हुए डाइरेक्टर )

आज साक्षी कंप्यूटर एजुकेशन सोसाइटी का पांचवा स्थापना दिवस अनाथ आश्रम मधुबेनिया में फल वितरण एवं वृक्षारोपण कर मनाया गया। आपको बता दें कि आज के ही दिन साक्षी कंप्यूटर एजुकेशन सोसाइटी के निर्देशक रोहित कुमार कसौधन जी का जन्म दिवस भी है ।एक साथ इस 2 शुभ अवसर पर संस्था के सदस्यों द्वारा अनाथ आश्रम मधुबेनिया में खाद युक्त सामग्री, कोरोना महामारी से बचाव की सामग्री फल आदि का वितरण किया गया।
(वृक्षारोपण करते हुए अजीमुल्लाह नाईक और रोहित )
इस शुभ अवसर पर वृक्षारोपण के साथ-साथ गाय को चारा भी खिलाया गया । संस्था के निर्देशक रोहित कुमार कसौधन  ने बताया कि संस्था की स्थापना 28 जुलाई 2015 को हुई थी ।आज आप सभी के स्नेह मार्गदर्शन आशीर्वाद और सहयोग से संस्था ने अपने कार्यों में सफलतापूर्वक 5 वर्ष पूर्ण किया है ।हम भविष्य में भी वह सामाजिक एवं सांस्कृतिक जैसी समस्त गतिविधियों में सदैव तत्पर रहेंगे।
इस कार्यक्रम में सिद्धार्थ महाविद्यालय के उप प्रबंधक डॉ रवि प्रकाश श्रीवास्तव , कवि पंकज सिद्धार्थ , समाजसेवी अजीमुल्लाह नाईक , खुर्शीद अहमद , शमीम अहमद ,  शिवपतिनगर के प्रधानपति  राकेश कुमार साहू , अरुणेश विश्वकर्मा , महेश कुमार , रियाजुद्दीन खान , जावेद अहमद, साक्षी कसौधन , मुन्नी देवी , कृष्ण गोपाल , राजल गुप्ता , योगेश जयसवाल , आशुतोष यादव , राजन , अरविंद कसौधन, शशांक आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments: