हमारे वेब चैनल को खबरें एवं विज्ञापन देने हेतु सम्पर्क करें - 9454274470

LightBlog

Breaking

Saturday, December 29, 2018

आदिवासी महिला को ग्रामप्रधान ने बनाया मुद्दा 20 हजार रुपये देकर महिला से दिलाया पत्रकार को फसाने का झूठा आवेदन

जब जिले के जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों ने नही लिखी फर्जी मुकदमा तो न्यायालय को बनाई अथियार

पति को छोड़कर कई माह पहले दिल्ली में जाकर निवास कर रही है फर्जी मुकदमा लगाने वाली महिला

ग्रामपंचायत की जमीन पर बना रहा था सडयंत्रकारी महिला का बाप घर पीड़ित पत्रकार ने ग्रामपंचायत की जमीन पर हो रहे अबैध कब्जे का किया था खुलासा वंही अपनी पैत्रिक संपत्ति बताकर बेचने का ग्रामप्रधान अकबरपुर व उसके पुत्र कर रहे थे काम जिस पर इनके ऊपर दर्ज हुआ था कोतवाली कर्वी में मुकदमा

इसी का बदला पत्रकार से लेने के लिए ग्रामप्रधान निरतंर रचा रहा झूठी साजिस जबकि कुछ माह पहले अकबरपुर प्रधान पुत्रो ने कुछ लोगो से मिलकर अकबरपुर मोड़ के पास अश्वनी कुमार पत्रकार से मार पीट करने के साथ साथ कि थी लूटपाट वंही पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए अकबरपुर  दबंग प्रधान और उसके पुत्रो के ऊपर कोतवाली कर्वी में धारा 392 लूटपाट का दर्ज हुआ था मुकदमा वंही दबंग प्रधान व उसके पुत्रो पर आज तक नही हुई कोई कार्यवाही

चित्रकूट -  मामला है कोतवाली कर्वी चौकी भरतकूप अकबरपुर गांव का जंहा ग्राम प्रधान अकबरपुर व उसके पुत्रों द्वारा नई दुनिया शारदा इंटर कॉलेज के पास अपनी पैतृक संपत्ति बता कर बाहरी लोगों को ग्राम पंचायत की जमीन बेचकर निरंतर कब्जा कराया जा रहा था जिसका कलयुग की कलम प्रिंट एम वेब न्यूज़ चैनल व्यूरो चीफ अश्वनी कुमार द्वारा ग्राम पंचायत की हो रही जमीन बिक्री व अवैध कब्जे को लेकर लगातार अपने देव न्यूज़ चैनल और अखबार की सुर्खियां बनाया गया था जिसको वर्तमान जिला अधिकारी संज्ञान में लेते हुए उपजिलाधिकारी चित्रकूट को निर्देशित किए थे कि संबंधित प्रकरण की जांच कर ग्राम पंचायत की जमीन पर कब्जा कर रहे लोगों पर कार्रवाई की जाए जिसमें कब्जा धारकों ने ग्राम प्रधान पुत्र हुआ प्रधान के ऊपर पैसा लेकर पैतृक संपत्ति बता कर पट्टा देने के नाम पर लाखों रुपए की वसूली की जा रही थी इस संबंध को उपजिलाधिकारी द्वारा जांच की गई और  दोषी पाए जाने पर  प्रधान व प्रधान पुत्रों के ऊपर चार सौ बीसी का मुकदमा थाना कोतवाली कर्वी में पंजीकृत कराया गया था इसी से खुन्नस खाते हुए ग्राम प्रधान 1 ग्राम प्रधान पुत्रों द्वारा निरंतर पत्रकार अश्वनी को फर्जी मुकदमों में फंसा कर जेल भेजने की होड लगा दी जिससे प्रधान प्रधान पुत्रों द्वारा अश्वनी कुमार व अन्य व्यक्तियों के ऊपर लगातार किसी ना किसी को मुद्दा बनाकर फर्जी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन दिलाते रहते थे वहीं जब प्रधान पुत्र व प्रधान पुलिस प्रशासन को गुमराह नहीं कर पाए तो अकबरपुर में एक आदिवासी को अपना मुद्दा बनाया और ₹20000 देकर एक दिल्ली में रहने वाली आदिवासी लड़की के द्वारा झूठा मुकदमा 2 अक्टूबर को बुलाकर लगाने की तहरीर दिला डाली जबकि नजदीकी लोगों का कहना है कि जिस आदिवासी महिला ने पत्रकार अश्वनी कुमार पर फर्जी छेड़छाड़ की की तहरीर देकर कोर्ट में शरण ली है वह ना तो ग्राम में रहती है ना ही किसी प्रकार की यहां कोई वारदात हुई है बल्कि उसे दिल्ली से बुलाकर फर्जी केस दायर कराया गया है और वर्तमान में वह अपने पति को छोड़कर दूसरे पति के साथ दिल्ली में रहती है वहीं अब पत्रकार अश्वनी कुमार पुलिस अधीक्षक महोदय चित्रकूट से जल्द संबंधित प्रकरण में मिलकर न्याय की गुहार लगाई है जिससे फरजी केसों से पत्रकार अश्वनी कुमार को निजात मिल सके। 

No comments: