हमारे वेब चैनल को खबरें एवं विज्ञापन देने हेतु सम्पर्क करें - 9454274470

LightBlog

Breaking

Monday, February 4, 2019

बिना पड़ताल के फलदार वृक्ष काटने को धड़ल्ले से वन विभाग दे रहा परमिट,

अमर तिवारी-
जनपद सिद्धार्थनगर के बांसी  क्षेत्र में नहीं रुक रही है हरे पेड़ों की कटान' क्षेत्रीय पुलिस विभाग एवं वन विभाग की मिलीभगत से लकड़ कट्टों द्वारा हरे भरे पेड़ों का कत्ल किया जा रहा है। अगर यही हाल रहा तो आने वाले दिनों में क्षेत्र रेगिस्तान हो जाएगा । जब कि वन.विभाग का नारा है वृक्ष लगाओ पानी बरसाओ लेकिन यहाँ इसके उल्टा हो रहा है वृक्ष कटाओ पैसा कमाओ । ग्राम उडवालीया  तहसील एवं ब्लॉग बांसी क्षेत्र में धड़ल्ले से हरे फलदार पेड़ पुलिस वन विभाग की मिलीभगत से हरे पेड़ काटे जा रहे हैं ।लकड़ कट्टे सुविधा शुल्क देकर हरे और स्वस्थ पेड़ों का परमिट हासिल कर लेते हैं और पुलिस संरक्षण में पेड़ों का कटान होता है ।
लकड़ी के ठेकेदार पेड़ काटने के बाद ट्रैक्टर-ट्रालियों और पिकअप से धुलाई करते हैं जिसका टीपी भी नहीं होता है पैसा लेकर क्षेत्रीय पुलिस और वन विभाग अपनी आंखे बंद कर लेती हैं.जिससे वनमाफियाओ के हौसिले.बुलन्द है बीते दिन रविवार को  ग्राम सभा उडवालीया  की एक बाग से कई  पेड़ हरे आम  के काटे गए । मालूम हो कि इस समय आम का समय आ रहा है जिन पेड़ो को काटा गया है उसमे बौर भी आ गए थे ऐसे में बिना जाँच पड़ताल के वन विभाग पेड़ो क़ी कटान क़ी परमिट दे रहा है जो क्षेत्र में कौतूहल का विषय बना हुआ है । 

No comments: