हमारे वेब चैनल को खबरें एवं विज्ञापन देने हेतु सम्पर्क करें - 9454274470

LightBlog

Breaking

Tuesday, July 20, 2021

नेहरू इण्टर कालेज के पूर्व प्राध्यापक अब्दुल हई साहब की 72वर्ष की उम्र में देहान्त। उनके देहान्त से क्षेत्र में शोक का माहौल

 सिद्धार्थनगर-

 नेहरु इंटर कॉलेज, ककरहवा ,सिद्धार्थनगर 

के पूर्व प्राध्यापक  अब्दुल हई साहब का 72 साल की आयु में  मंगलवार शाम को निधन हो गया। पूर्व प्राध्यापक   लंबे समय से किडनी और स्वास्थ्य संबंधी अन्य समस्याओं से जूझ रहे थे। परिजनों ने बताया कि मंगलवार शाम में उनकी तबियत अचानक बिगड़ने लगी और जब तक अस्पताल ले जाने की  व्यवस्था करते तब तक देर हो चुकी थी और उनका देहान्त हो गया । उन्होंने अपने निवास स्थान मधुबनी खास , में अंतिम श्वांस  ली। दिवंगत अब्दुल हई साहब अपने पीछे तीन बेटे और 5 बेटियों का एक भरा-पूरा परिवार छोड़ गए। उनके बड़े पुत्र सलमान शाहिद भी विज्ञान के शिक्षक हैं, दूसरे पुत्र डॉ. फैजान शाहिद एनसीटी दिल्ली में कार्यरत हैं, जबकि सबसे छोटे पुत्र रैहान शाहिद दिल्ली में ही स्वतंत्र रूप से पत्रकारिता एवं वकालत करते हैं।

अब्दुल हई साहब का शिक्षा के क्षेत्र में अहम योगदान था। अपने कार्यकाल के दौरान उनके द्वारा शिक्षा को बढ़ावा देने वाले अनेक उल्लेखनीय कार्य किए गए थे।अब्दुल हई साहब जहां अपने विद्यार्थियों में लोक प्रिय थे वहीं इलाके के गणमान्य लोगों में उनका शुमार होता था । उन्होंने अपने आचरण और शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए कार्यों से लोगों को प्रभावित  किया था ।वो एक अच्छे मुनष्य अच्छे शिक्षक और समाज के हित में सोचने वाले व्यक्ति  थे । अतः उनके निधन से क्षेत्र के आम जनमानस भी शोकाकुल है ।

No comments: