हमारे वेब चैनल को खबरें एवं विज्ञापन देने हेतु सम्पर्क करें - 9454274470

LightBlog

Breaking

Sunday, February 21, 2021

पंकज सिद्धार्थ जी की पहली पुस्तक काव्य संग्रह "गुनगुनाओ मेरे साथ" का विमोचन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ

 शैलेष कुमार सोनकर, सिद्धार्थनगर-


पंकज सिद्धार्थ के आयोजन में आज दिनांक 21 फरवरी 2021 को जिला मुख्यालय स्थित नगर पालिका सभागार में मुख्यालय निवासी युवा कवि पंकज सिद्धार्थ जी की पहली पुस्तक काव्य संग्रह "गुनगुनाओ मेरे साथ" का विमोचन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ साथ ही भव्य अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन सम्पन्न हुआ। 


इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी सिद्धार्थनगर श्री पुलकित गर्ग जी सहित विशिष्ठ अतिथि के रूप में अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर श्री श्याम बिहारी जायसवाल जी, कैप्टन नीरज श्रीवास्तव जी, श्रीधर पांडेय जी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर सभी मंचस्थ अतिथियों ने दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का सुभारम्भ किआ उसके बाद अपने उद्बोधन में मुख्य विकास अधिकारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि किताब लिखना बहुत बड़ी बात है मैंने भी कई बार प्रयास किया लेकिन 2 लाइन लिख नही पाया कभी। इस अवसर पर उन्होंने दुष्यन्त कुमार जी की पंक्ति "हो कही भी आग लेकिन आग जलनी चाहिए" सुनाया। इसके बाद सभी विष्टिस्थ अतिथियों ने अपने उद्बोधन से पंकज सिद्धार्थ जी को आशीर्वाद प्रदान किया। संचालन नितेश पांडेय ने किया 



इस अवसर पर श्रीधर पांडेय जी, अमित त्रिपाठी जी, विक्रांत मणि त्रिपाठी जी, अरुण कुमार प्रजापति, मेराज अहमद, सपना पांडेय, धीरज गुप्ता, रोहित कसौधन, प्रदीप ठकुराई, मणिकांत दुबे, शिवदत्त तिवारी, अंशुमान त्रिपाठी, नूर मोहम्मद जी उपस्थित रहे।

कवि व शायर - डॉ ज्ञानेंद्र द्विवेदी दीपक जी, शायर जमाल कुद्दूसी,शायर नूर कासमी , ब्रह्मदेव शास्त्री'पंकज', शायर सालिक बस्तवी, डॉ अब्दुल्ला फैसल, डॉ नियाज़ आज़मी, शायर रियाज़ क़ासिद, डॉ जावेद कमाल, डॉ राम आशीष यादव , शायर जावेद सरवर, ओमप्रकाश गौतम जी, कवि अनुराग कुमार जी, शायर साहिल कपिलवस्तुवी, कवि संघशील झलक, कवि शिवसागर सहर, कवि अरुणेश विश्वकर्मा जी ।

No comments: