हमारे वेब चैनल को खबरें एवं विज्ञापन देने हेतु सम्पर्क करें - 9454274470

LightBlog

Breaking

Showing posts with label अपराध. Show all posts
Showing posts with label अपराध. Show all posts

Saturday, December 22, 2018

Saturday, December 22, 2018

अलीगढ़ अतरौली गांव के एक 65 वर्षीय युवक की तालाब में डूबने से हुई मौत


 अतरौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम उस्मानपुर उर्फ हरमाया का नगला  के तालाब में चेतराम सिंह पुत्र महिपाल सिंह निवासी उस्मानपुर उम्र 65 वर्ष का तालाब में डूबकर मौत हो गयी। मृतक  दो दिन से घर से लापता था।  मृतक  के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस प्रशासन ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Wednesday, December 19, 2018

Wednesday, December 19, 2018

जॉनसन एंड जॉनसन के बेबी पाउडर को लेकर मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला

मशहूर पाउडर कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन बेबी पाउडर की फैक्ट्रियों पर आज छापे पड़ सकते हैं। खबरों के मुताबिक अमेरिका में इस कंपनी के पाउडर में ऐसे केमिकल मिले थे जिससे कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी हो सकती है। इस रिपोर्ट के बाद मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने बैठक की और देशभर में जॉनसन एंड जॉनसन की फैक्ट्रियों के सैंपल जब्त करने का आदेश दिया।

अमेरिका की इस दिग्गज फार्मा कंपनी के बेबी पाउडर में कैंसर कारक केमिकल एसबेस्टस होने का खुलासा हुआ है। रॉयटर्स की एक इंवेस्टिगेटिव रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी को भी इस बारे में लंबे समय से जानकारी थी। रिपोर्ट के मुताबिक साल 1971 से साल 2000 तक टेस्ट के दौरान बेबी पाउडर में कई बार एसबेस्टस मिला था।

रिपोर्ट में दावा किया गया कि जॉनसन एंड जॉनसन के अधिकारियों को भी ये बात पता था कि ये बेबी पाउडर खतरनाक है, लेकिन उन्होंने इसे छिपाए रखा। हालांकि कंपनी ने इस दावे को बेबुनियाद बताकर इसे साजिश करार दिया है। सूत्रों के मुताबिक अब भारत में ड्रग रेगुलेटर के अधिकारी इस कंपनी के पाउडर सैंपल जब्त करेंगे, जिसके बाद इसकी जांच की जाएगी।


Sunday, December 16, 2018

Sunday, December 16, 2018

बड़े बकायेदारों में शामिल ईंट भठ्ठे को तहसीलदार इटवा राजेश अग्रवाल सील करने के साथ विद्युत बकायेदारों पर भी कसा शिकंजा

मेराज़ मुस्तफा
इटवा-सिद्धार्थनगर:- शनिवार को तहसील क्षेत्र के बड़े बकायेदारों को नोटिस जारी करने के साथ ही एक बकायेदार को हिरासत में लिए जाने के बाद तहसील प्रशासन अब विद्युत विभाग को चपत लगाने वालों पर लगाम कस रहा। तहसीलदार इटवा राजेश अग्रवाल ने रविवार को इटवा कस्बे के अब्दुल कलाम पुत्र अब्दुल करीम को वारण्ट के साथ हिरासत में ले लिया जिसके पश्चात हिरासत में लिए गए व्यक्ति द्वारा मौके पर ही विद्युत बकाए के रूप में पन्द्रह हजार रूपये जमा किया गया।तहसीलदार राजेश अग्रवाल ने इसके बाद तहसील क्षेत्र के अन्य बड़े बकायेदारों में से एक मकबूल अहमद पुत्र सनाउल्लाह के स्वामित्व वाले एम. के. ब्रिक फील्ड गागापुर को सेल्स टैक्स के रूप में बकाया छह लाख रूपये व ब्याज की धनराशि जमा न करने पर ईंट भट्ठे को सील कर चल-अचल संपत्ति के कुर्की की कार्यवाई की गई एवं मौके पर पचास हजार रूपये जमा करवाया। इस संदर्भ में जर्नलिस्ट मेराज़ मुस्तफा से फोन पर वार्ता करते हुए तहसीलदार इटवा राजेश अग्रवाल ने कहा कि तहसील क्षेत्र के सभी बकायेदारों को पूर्व में ही नोटिस जारी किया जा चुका है परन्तु बकायेदारों द्वारा जारी नोटिस के संदर्भ में न कोई जवाब दिया गया न ही बकाया धनराशि जमा की गई जिस वजह से आज ईंट भट्ठे को सील किया गया। राजेश अग्रवाल ने मेराज़ मुस्तफा से फोन पर वार्ता के दौरान कहा कि तहसील क्षेत्र के एक भी बकायेदार को किसी दशा में बख्शा नही जाएगा व नोटिस में दिए गए निर्धारित समय सीमा में यदि अन्य बकायेदार धनराशि जमा नही करते हैं तो उनके विरुद्ध भी कुर्की की कार्यवाई की जाएगी।तहसीलदार राजेश अग्रवाल के साथ संग्रह अमीन अरविन्द कुमार , हरेन्द्र कुमार के अतिरिक्त बिजौरा पुलिस चौकी प्रभारी व गार्ड मौजूद रहे।

Saturday, December 15, 2018

Saturday, December 15, 2018

महिलाओ ने चेन स्नेचर को पकड़कर किया पुलिस हवाले बदलापुर जौनपुर

स्थानीय थाना क्षेत्र के इंदिरा चौक पर एक उचक्के को महिलाओ ने साहस दिखाते हुए दबोचकर स्थानीय बदलापुर थाने  की पुलिस को सुपुर्द कर दिया। खबरों  के मुताबिक बताया गया है कि बदलापुर थाना क्षेत्र निवासिनी शेषा पत्नी कृपा शंकर अपने किसी रिस्तेदारी से घर आ रही थी , वह ज्यो ही प्राइवेट वाहन से उतरकर इंदिरा चौक पर पहुची ही थी कि पहले से घात लगाए   उचक्के ने शेषा के गले की चेन छीन कर चम्पत होने लगा मौके पर  महिलाओ ने जुटी भीड़ के सहारे दौड़ाकर उचक्के को पकड़ कर स्थानीय थाने को सुपुर्द कर दिया।मौके पर पहुँचे शेषा के परिवार वालों के ने बताया कि चेन स्नेचर के खिलाफ पुलिस को तहरीर दे दी गयी है।आरोपित ने अपना नाम नन्हे लाल सरोज पुत्र बाला सरोज निवासी करौरा मछली शहर बताया।
Saturday, December 15, 2018

कठोर कार्यवाई: उपजिलाधिकारी त्रिभुवन कुमार के बाद तहसीलदार इटवा ने भी उठाया सख्त कदम , क्षेत्र के दस बड़े बकायेदारों में से एक गिरफ्तार

मेराज़ मुस्तफा क़ी रिपोर्ट - 
इटवा-सिद्धार्थनगर:- सरकार द्वारा ऋण लेकर राजस्व विभाग को करोड़ों का चूना लगाने वालों और इटवा तहसील प्रशासन ने बेहद कठोर कदम उठाते हुए तहसील क्षेत्र के दस सबसे बड़े बकायेदारों को अल्टीमेटम देकर एक सप्ताह के अंदर बकाया धनराशि जमा करने का आदेश जारी किया।अभी तक उपजिलाधिकारी इटवा त्रिभुवन कुमार के औचक निरीक्षण व छापेमारी से अवैध कार्यों में लिप्त व सरकारी कार्यों में अनियमितता बरतने वालों के होश पहले से ही उड़े थे कि अब तहसीलदार इटवा राजेश अग्रवाल ने भी उपजिलाधिकारी के नक्शे कदम पर चलते हुए शनिवार को तहसील क्षेत्र के दस बड़े बकायेदारों को नोटिस जारी कर मूलधन व वाणिज्य कर समेत बकाया धनराशि को जमा करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया है व बड़े बकायेदारों में से एक को गिरफ्तार भी कर तहसील कारागार में रखा गया है।तहसीलदार इटवा राजेश अग्रवाल ने बताया कि तहसील क्षेत्र के दस सबसे बड़े बकायेदारों में से एक राजाराम जिसपर तीन लाख तिरसठ हजार रूपये बकाया है को तत्काल हिरासत में लेकर तहसील कारागार में रखा गया है।तहसीलदार इटवा राजेश अग्रवाल ने बताया कि अन्य बकायेदारों को स्पष्ट रूप से नोटिस जारी कर एक सप्ताह का समय दिया गया है व निर्धारित समय सीमा के अंदर यदि बकायेदार सम्पूर्ण धनराशि जमा नही करते हैं तो अन्य सभी बकायेदारों के गिरफ्तारी का आदेश दे दिया जाएगा एवं आवश्यकता पड़ने पर सम्बंधित बकायेदार की संपत्ति भी कुर्क की जाएगी।इटवा तहसील प्रशासन के इस कठोर रव्वये से बकायेदारों के होश फाख्ता हैं।ज्ञात हो कि तहसील द्वारा लिए गए ऋण को चुकाने में हीला हवाली करना बकायेदारों का एक नियम बन गया है जिसपर अब जाकर तहसील प्रशासन ने कड़ा कदम उठाते हुए बकाया न जमा करने वालो पर कार्यवाई कर राजस्व वसूली अभियान प्रारंभ कर दिया।इस विषय में उपजिलाधिकारी इटवा श्री त्रिभुवन कुमार से बात करने पर उन्होंने बताया कि शनिवार को राजस्व वसूली सम्बंधित कार्यवाई तहसीलदार इटवा राजेश अग्रवाल की अगुवाई में की गई है जो राजस्व विभाग के लिए अहम है।इस बाबत जर्नलिस्ट मेराज़ मुस्तफा से बात करते हुए तहसीलदार इटवा ने बताया कि राजस्व वसूली के लिए कठोर कदम विवश होकर उठाना पड़ रहा क्योंकि पूर्व में भी सभी बकायेदारों को नोटिस जारी कर बकाया जमा करने को कहा गया था परन्तु बकायेदारों द्वारा दिए गए नोटिस की बार-बार अवहेलना की जा रही थी।मेराज़ मुस्तफा से बात करते हुए तहसीलदार इटवा राजेश अग्रवाल ने बताया कि सरकार व प्रशासन के निर्देशानुसार कार्य करना हमारी जिम्मेदारी है जिसके निर्वहन के लिए इस तरह की कठोर कार्यवाई की गई।
Saturday, December 15, 2018

अम्बेडकरनगर में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग ने मिष्ठान एवं दूध का लिया नमूना

 अम्बेडकरनगर जिले में एक शिकायत के क्रम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के.के.उपाध्याय व खाद्य सुरक्षा अधिकारी हंसराज प्रसाद व रत्नाकर पाण्डेय की टीम ने अन्नावा बाजार, अम्बेडकरनगर में बंगाली मिष्ठान भंडार/विपलव राय में छापेमारी क़ी । छापेमारी कर मिष्ठान क़ी दुकान से बर्फी का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा।
वहीं आज शासन के निर्देश पर जनपद में चल रहे दुग्ध अभियान के तहत के.के.उपाध्याय,मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी तथा चित्रसेन व हंसराज प्रसाद खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम ने टाण्डा में दुग्ध विक्रेता सुरेंद्र कुमार व इसरार आलम से दो दूध के नमूने लेकर जांच हेतु भेजा।
पूरे जनपद में इस जाँच से दुकानदारों और दुग्ध व्यापारियों में हड़कम्प मचा हुआ है । 

Monday, December 3, 2018

Monday, December 03, 2018

रालोद नेता ने लगाया धन के दुरूपयोग का आरोप

सोमनाथ सोनकर क़ी रिपोर्ट 
विक्रमजोत विकास खण्ड के रानीपुर छत्तर गांव में विधायक निधि से होने वाले सडक निर्माण में नियमों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए रालोद प्रदेशसचिव ने कहा कि जिस तरह इस सरकार में विकास के नाम पर धन का बंधरबांट व दुरूपयोग चल रहा है वह दुर्भाग्यपूर्ण है उन्होने कहा कि एक तरफ जनपद की सडकें गड्ढामुक्त नहीं हो पा रहीं हैं दूसरे तरफ प्रस्तावित सडकों पर निर्माण न कर पिच पर इण्टरलाकिंग व सी.सी.रोड पर पिच सडक बनाकर जनता की गाढी कमाई का पैसा बर्बाद किया जा रहा है आज के एक वर्ष पूर्व हर्रैया के सहरायें गांव में पिच सडक पर इण्टरलाकिंग का काम सांसद निधि से हुआ आज यहां  सी.सी.रोड पर पिच बनाने की तैयारी चल रही है जो कि सर्वथा अनुचित है इतना ही नहीं ग्रामीणों के अनुसार सडक दलित बस्ती से होकर.जाने वाले खड़ंजा से प्रस्तावित था किन्तु कुछ विशेष लोगों को लाभ पहुंचाने की नियति से जिधर से मार्ग का सर्वे हुआ उधर से निर्माण नहीं कराया जा रहा है ऐसे में सैकडों की संख्या में ग्रामीणो ने घंटों सडक पर बैठ कर नारेबाज़ी कर विरोध दर्ज करायाश्री पाण्डेय ने कहा जिधर सर्वे हुआ है सडक उधर से बने अथवा जितनी दूर सी.सी.मार्ग है उतनी ही सडक दलित बस्ती की तरफ बनाया जाय किन्तु सी.सी.पर पिच निर्माण न हो अन्यथा की दशा में हम आगामी शुक्रवार को उपजिलाधिकारी कार्यालय हर्रैया का घेराव करनें को बाध्य होंगें इस मौके पर रालोद के विवेक पाण्डेय आशुतोष पाण्डेय रामनिरंजन बर्मा बृजेश यादव अभिषेक शर्मा के अलावां ग्राम प्रधान अजीत कुमार सिंह मनोज आजाद बाबू राम बर्मा अजय मिश्रा सागर शुक्ल राजेश बर्मा सुरेश निषाद सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे