हमारे वेब चैनल को खबरें एवं विज्ञापन देने हेतु सम्पर्क करें - 9454274470

LightBlog

Breaking

Friday, March 10, 2023

43वी वाहिनी ,सशस्त्र सीमा बल ,सिद्धार्थनगर द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम का आयोजन



आज सशस्त्र सीमा बल के 59वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर 43वीं वाहिनी स. सी .बल  सिद्धार्थनगर द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत सीमावर्ती क्षेत्र के 20 छात्रों को शैक्षिक भ्रमण के लिए वाहिनी मुख्यालय (कटया सोनवल), सिद्धार्थनगर  से रवाना किया गया I जानकारी देते हुए श्री आर. के. डोगरा, द्वितीय कमान अधिकारी, कार्यवाहक कमान्डेंट, 43वी ने बताया कि 43वी वाहिनीं भारत- नेपाल सीमा की सुरक्षा के साथ- साथ सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों के कल्याण हेतु समय -समय पर मानव चिकित्सा शिविर , पशुचिकित्सा शिविर, सिलाई प्रशिक्षण, वॉलीबॉल टूर्नामेंट, हाउस वायरिंग प्रशिक्षण जैसे नागरिक कल्याणकारी कार्यक्रम (Civic Action Programme) का आयोजन कर ग्रामीणों के जीवन शैली को परिवर्तित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है I इसी क्रम में  43वी वाहिनी द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र के कुल 19 गांवों से 20 छात्रों को चयनित कर 07 दिवसीय शैक्षिक भ्रमण दिनांक 10.03.2023 से 16.03.2023  तक के लिए भारत के भिन्न भिन्न स्थलों के दर्शनार्थ हेतु भेजा गया I इस  शुभ अवसर पर   मुख्य अतिथि श्री राजीव राणा, उप-महानिरीक्षक, क्षेत्रक मुख्यालय ,गोरखपुर के साथ साथ श्री संजीव रंजन ,भारतीय प्रशासनिक सेवा, जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर, श्री जयेंद्र कुमार, (भारतीय प्रशासनिक सेवा) ,मुख्य विकास अधिकारी, सिद्धार्थनगर, श्री यशवंत कुमार , उप-कमांडेंट, श्री एन.हौकिप, सहायक कमांडेंट (संचार), अधीनस्थ अधिकारीगण, अन्य कार्मिक, सीमाई अंचल के बजहा, सरदार नगर, कमरहिया, लुचुइया, लोहटी, फरसादिपुर एवं बगहवा आदि गांवों से आये ग्राम प्रधान के साथ अन्य सम्मानित नागरिक एवं शैक्षिक भ्रमण पर गए सीमा क्षेत्र के छात्र व अभिभावक उपस्थित रहे  I इस शैक्षिक भ्रमण से  ग्राम वैकुंठपुर, अलीगढ़वा, रक्सेल, गनवरिया, पिपरहवा, डीहवा, चेतरा, गुज्रौलिया , इटवाभाट, करहिया, रामनगर, बजहा, मटयरिया, चेरिगवा, चंदई,  झरुआ,  धनौरा,  कब्सिहवा एवं भेलौजी के छात्र लाभान्वित हुए जिसे मुख्य अतिथि एवं स्थानीय प्रशासन के अधिकारीगण द्वारा छात्रों को उक्त शैक्षिक भ्रमण से होने वाले अनुभवों का लाभ लेने हेतु मार्ग दर्शन किया गया I  तत्पश्चात, मुख्य अतिथि एवं अन्य आलाधिकारियों द्वारा छात्रों को शुभकामनायें देते हुए शैक्षिक भ्रमण के लिए वाहिनी मुख्यालय से बस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया I उक्त शैक्षिक भ्रमण के लिए 43वी वाहिनी द्वारा छात्रों को ट्रैकसूट, टी शर्ट, जूते, कैप आदि सामान निशुल्क मुहैया कराया गया है तथा सुखद यात्रा के लिए वातानुकूलित  बस तथा यात्रा के दौरान नाश्ता , भोजन व ठहराव का भी व्यय वाहिनी द्वारा किया जा रहा है I इस शैक्षिक भ्रमण के दौरान छात्रों को कर्तव्य मार्ग, आगरा फोर्ट, ताज महल, राजघाट, जामा मस्जिद , लाल किला, अक्षरधाम मंदिर, इंडिया गेट , राष्ट्रपति भवन, संसद भवन नेशनल म्यूजियम, प्रधानमंत्री संग्रहालय, लोटस मंदिर, क़ुतुब मीनार, और नेशनल पुलिस मेमोरियल का भ्रमण कराया जायेगा जिससे सीमावर्ती के छात्रों को भारत के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक संस्थानों से रुबरु होने का अवसर प्राप्त हो सकेगा I साथ ही उक्त समारोह के दौरान सीमाई क्षेत्र के चयनित ग्राम- बजहा, सरदारनगर, कमरहिया, लुचुइया, लोहटी, फर्सदिपुर एवं बगाह्वा में चयनित 07 सार्वजनिक स्थानों पर सम्बंधित ग्राम प्रधानों को 07 नग इंडिया मार्का हैंड पंप वितरित किया गया जिसे वाहिनी द्वारा चिन्हित स्थानों पर लगाया जायेगा जिससे सीमा क्षेत्र के लगभग 2200 ग्रामीण लाभान्वित हो सकेंगे ।



43वी वाहिनी कार्यवाहक कमांडेंट श्री राम कृष्ण डोगरा ने बताया कि बल सीमाओं की रक्षा करने के साथ -साथ नागरिकों के सम्मान व सभी के स्वास्थ्य परक ,युवायों के लिए खेल कूद ,प्रशिक्षण आदि क्रिया कलापों को करती आ रही है जिससे कि हमारे देश के नागरिकों को भारत सरकार की अनेकानेक योजनाओं का लाभ निरंतर मिलता रहे ।

No comments: