हमारे वेब चैनल को खबरें एवं विज्ञापन देने हेतु सम्पर्क करें - 9454274470

LightBlog

Breaking

Friday, January 1, 2021

नववर्ष पर माँ सरयू सेवा संस्थान ने नगर और आसपास गाँव में 501 कंबल वितरण किया गया

सोनजोन सोनकर की रिपोर्ट- 


नूतन वर्ष के अवसर पर माँ सरयू सेवा संस्थान द्वारा लक्ष्मीनारायण मंदिर परिसर व आस-पास गाँव में शुक्रवार को ज़रूरतमंदों मे कंबल वितरण  किया गया। 

इस अवसर पर संस्था के संस्थापक ताड़केश्वर वर्मा, अनन्त नारायण और प्रमोद जायसवाल ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है और इसी सोच के तहत हमारी संस्था आये-दिन सामजिक कार्यों में पूरी तन्मयता शुरू हुई, हम लोगों तक हर संभव मदद तक पहुँचाने की कोशिश की। के। प्रतिबद्ध हैं।


 संस्था के संरक्षक अमरनाथ उमर ने कहा कि इस कड़ाके की ठण्ड में आम लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है! हमारा यह प्रयास है कि हम सब भी अपनी संस्था के माध्यम से सभी लोगों तक अपनी मदद पहुंचा सके। संस्था के अध्यक्ष रविन्द्र वर्मा ने कहा कि मानवता मानव जाति के काम आई है। संस्था के महामंत्री सार्जन सोनकर ने कहा कि राष्ट्र व समाज की तरक्की में हम सबको भी अपना योगदान दें पडगे। दोना काल में एक दूसरे के सहयोग से ही समाज और राष्ट्र का हित सम्भव है अन्यथा गरीबी और भुखमरी से निजात मिल पाना संभव नहीं हो पायेगा। उन्होंने बताया कि इसी तरह ध्यान देने वाली संस्था द्वारा 501 जरूरतमंद लोगों में कंबल सूचि गयी। इस अवसर पर 

राकेश, बबलू, नंद जी, राजेश, अभिषेक, राजन, रामकांत, अनुराग, मानवेन्द्र, वीरेंद्र, विक्की, घनश्याम, राजेन्द्र, पंकज, अजय, प्रमोद, राधेश्याम, सुशील, अनिल, संजय, राजेश, विजय, आदि सदस्य गणेश उपस्थित थे। ।

No comments: