हमारे वेब चैनल को खबरें एवं विज्ञापन देने हेतु सम्पर्क करें - 9454274470

LightBlog

Breaking

Saturday, December 26, 2020

43वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, की सीमा चौकी चेरीगवा के द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र में किया गया नागरिक गतिविधि कार्यक्रम

 शैलेष कुमार सोनकर 


जनपद सिद्धार्थनगर के  43 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी चेरीगवा मे नागरिक गतिविधि कार्यक्रम  का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में  चेरीगवा सीमा चौकी के कार्यक्षेत्र के  गरीब व जरूरतमंद नागरिक राजेश कुमार पुत्र विश्वनाथ पाठक, गांव -बोहली, पोस्ट -बोहली , थाना शोहरतगढ़- जिला सिद्धार्थनगर( उ० प्र ०) ओमप्रकाश पुत्र पतन प्रकाश, गांव- लाला बढ़नी ,पोस्ट- मोहनकोला ,थाना- शोहरतगढ़, जिला, सिद्धार्थनगर (उत्तर प्रदेश)

शिवप्रकाश चौधरी पुत्र रामलखन चौधरी ,  गांव -बोहली  पोस्ट- बोहली,थाना -शोहरतगढ़, जिला- सिद्धार्थनगर (उत्तर प्रदेश) 


 तीनों व्यक्तिओं को एक-एक सोलर लाइट एवं 50(पचास) अन्य लोगों को  फलदार पौधों का निःशुल्क वितरण किया गया ।


इस कार्यक्रम के दौरान, 43वाहिनी, सीमा चौकी चेरीगवा के समवाय प्रभारी सहायक कमान्डेंटश्री हुकुम सिंह एवं अन्य जवानों के साथ चेरीगवा प्राथमिक बिद्यालय के प्रधानअध्यापक   बृजेश कुमार अन्य  ग्रामवासी उपस्थित थे ।

No comments: