हमारे वेब चैनल को खबरें एवं विज्ञापन देने हेतु सम्पर्क करें - 9454274470

LightBlog

Breaking

Friday, January 22, 2021

उमा टेक्निकल डिग्री कॉलेज धर्मसिंहवा बाजार का तीसरा स्थापना दिवस बड़े ही धूम -धाम से मनाया गया



वार्षिकोत्सव का आयोजन डिग्री कालेज के तीन वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर मनाया गया ।

 इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेता जी सुभाषचन्द्र बोस इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य विक्रमा दित्य राय , एवं विशिष्ट अतिथि अजय  कार्यक्रम का आयोजन मुख्य अतिथि द्वारा केक काटकर शुभारम्भ किया गया । अपने सम्बोधन में राय  जी ने कहा कि टेक्निकल ज्ञान के बिना जीवन अधूरा है इस कम्प्यूटर युग में सभी को इसका ज्ञान होना जरूरी है । बच्चों को अन्य पाठ्यक्रम के साथ साथ कम्प्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक है, क्योंकि आज के युग में कम्प्यूटर का प्रयोग हर क्षेत्र में किया जा रहा है । मैं इस संस्था के डाइरेक्टर को बधाई देना चाहता हूँ कि इस ग्रामीण एवं पिछड़े क्षेत्र में कम्प्यूटर क़ी पढ़ाई शुरू करवा कर बच्चों को नए तकनीकि के बारे में जानकारी देने का कार्य कर रहें हैं ।


संस्था में आज  Typing Test Top Five में आने वाले छात्रो को मोमेंन्टम देकर सम्मानित किया गया । जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र अलका राव , द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले मो 0 अनस , तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले गुलाम मो 0 , एवं चौथा स्थान प्राप्त करने वाले पवन कुमार साहनी और पाँचवा स्थान प्राप्त करने वाले अब्दुल फहीम रहे । कार्यक्रम के दौरन 

 पत्रकार प्रदीप वर्मा स्टॉप अक्षय , राहुल विश्वकर्मा , एवं ब्रांच डॉयरेक्टर राजेश कुमार वरुण और संस्था के सभी छात्र एवं छात्राये उपस्थिति  रहे।

           कार्यक्रम में उपस्थिति अतिथियों एवं स्टाप के लोगों और बच्चों एवं क्षेत्रवासियों का संस्था के निदेशक श्री राजेश कुमार वरुण ने आभार व्यक्त कर स्वागत किया ।

No comments: