हमारे वेब चैनल को खबरें एवं विज्ञापन देने हेतु सम्पर्क करें - 9454274470

LightBlog

Breaking

Wednesday, November 18, 2020

सशस्त्र सीमा बल अलीगढ़वा एवं ककरहवा के जवानों ने अलग अलग कार्यवाही में मानव तस्करी से 15 बच्चों को बचाया

शैलेष कुमार सोनकर की रिपोर्ट-
सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी अलीगढ़वा एवं सीमा चौकी ककरहवा के जवानों ने मानव तस्कर से अलीगढ़वा मे 08(आठ) नाबालिग तथा ककरहवा में 7 नेपाली लड़कों को बचाया अलीगढ़वा सीमा पर गिरफ्तार किए गए तस्कर का नाम, मनोज कुर्मी पुत्र भासु कुर्मी है। जो गाँव-वासखोर शुशोधन गांवपालिका वार्ड नं०-06,थाना-पकड़ी, जिला-कपिलवस्तु (नेपाल) तथा ककरहवा सीमा चौकी पर गिरफ्तार मानव तस्कर अनिल कुमार थारू पुत्र बाबा राम थारू, गाँव-बघमरहा वार्ड-01,थाना-लुम्बिनी, जिला-रुपनदेही (नेपाल) का निवासी है। सीमा चौकी अलीगढ़वा प्रभारी व

सीमा चौकी ककरहवा प्रभारी मानव सेवा संस्थान गैर सरकारी संगठन की प्राथमिक पूछ-ताछ से पता चला कि मानव तस्कर पीडित लड़कों को अच्छी नौकरी और पैसे का लालच देकर नेपाल से भारत के मुम्बई (महाराष्ट्र) ले कर जा रहा था । जाँच पड़ताल के बाद सभी पीड़ित लड़कों के साथ मानव तस्कर को स्थानीय गैर सरकारी संस्था की उपस्थिति में नेपाल पुलिस चौकी चाकरचौडा, जिला-कपिलवस्तु(नेपाल) तथा नेपाल पुलिस चौकी कालीदह, जिला-रुपनदेही(नेपाल) को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया। उप-कमांडेंट श्री मनोज कुमार ने कहा की वर्तमान समय में मानव तस्करी के मामलों पर सशस्त्र सीमा बल के द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है जिससे कि किसी भी गरीब परिवारों के बच्चों और लड़कियों को मानव तस्करी में संलिप्त व्यक्ति, नौकरी या पैसे झांसा दे कर तथा बहला फुसला कर नेपाल से भारत या भारत से नेपाल तस्करी न कर पाए और उनका शोषण न हो सके।

No comments: