हमारे वेब चैनल को खबरें एवं विज्ञापन देने हेतु सम्पर्क करें - 9454274470

LightBlog

Breaking

Tuesday, March 28, 2023

43वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बलद्वारा आयोजित तीस दिवसीय हाउस वायरिंग प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न

 


43वी वाहिनी की सीमा चौकी अलीगढ़वा में श्री राजीव राणा ,उपमहानिरीक्षक क्षेत्रक मुख्यालय ,गोरखपुर (मुख्य अतिथि) द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया।  सर्वप्रथम मॉर्डन पब्लिक स्कूल अलीगढ़वा की बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत के माध्यम से सभी सम्मानित आगंतुकों का सहृदय अभिवादन किया गया । ततपश्चात हाउस वायरिंग के लिए  सीमाई क्षेत्र के भिन्न भिन्न गांवों के चयनित 35 युवाओं को ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान सिद्धार्थनगर के द्वारा दिनाँक 16.02.2023 से 20.03.2023 तक प्रतिदिन आठ घण्टे का प्रशिक्षण दिया गया। 

        


इसी क्रम में मुख्य अतिथि महोदय द्वारा हाउस वायरिंग प्रशिक्षुयों को हाउस वायरिंग टूल किट व वाहिनी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

 तथा दिनाँक 10.03.2023 से 16.03.2023 तक सीमाई क्षेत्र के  20 छात्रों को भारत भ्रमण के दौरान आगरा , नई दिल्ली के भिन्न - भिन्न   ऐतिहासिक स्थलों  का भ्रमण कराया गया भ्रमण के  अंतिम पड़ाव पर सीमाई क्षेत्र के 20 छात्रों को महानिदेशक सशस्त्र सीमा बल द्वारा भेंट व प्राप्त अनुभवों के बारे में विस्तृत जानकारी छात्रों द्वारा महोदया से साझा किया गया । महानिदेशक महोदया द्वारा इन सभी छात्रों को भेंट स्वरूप  स्मृति चिन्ह (सीडी)  दिया गया। 

  30 दिवसीय हाउस वायरिंग प्रशिक्षण उपरांत युवा स्वरोजगार अपनाकर अपना जीवन स्वर्णिम बनाने के अनेकानेक तरह के कार्यो को कर सकेंगे और अपने साथ - साथ अन्य लोगो को भी इससे प्रेरित कर एवं उनका सहयोग कर अन्य लोगो का भी जीवन आर्थिक दृष्टि से सुदृढ़ कर सकेंगे।

उक्त अवसर पर वाहिनी के अधिकारी श्री यसवंत कुमार , श्री जसवंत कुमार ,श्री राजपाल ,व स्थानीय प्रशासन से श्री अरुण प्रकाश चौबे , उप संभागीय परिवहन अधिकारी ,सिद्धार्थनगर,  श्री ज्ञानेंद्र कुमार राय निरीक्षक थाना कपिलवस्तु, श्री आर्यन कशौधन (व्यापार मंडल अध्यक्ष) कपिलवस्तु ,श्री गोविंद प्रसाद उपाध्याय (प्रधानाध्यापक रमवापुर तिवारी) ,श्री प्रदीप चौधरी ,ग्राम प्रधान (बर्डपुर न 06), श्री संतराम चौधरी, ग्राम प्रधान (बर्डपुर न 01),  श्री अतिउल्लाह BDC ( गनवरिया ) ,श्री करम हुसैन , ग्राम प्रधान (करहिया) श्री मृतुन्जय मिश्रा (निदेशक RSETI ) ,मीडिया बन्धु श्री सीताराम ,जय प्रकाश ,संदीप मद्देशिया व अन्य अधीनस्थ अधिकारी ,बल कार्मिक उपस्थित रहे।

वाहिनी के कमांडिंग अधिकारी श्री राम कृष्ण डोगरा जी द्वारा बल की गौरवशाली इतिहास के बारे में उपस्थित सभी लोगों को बारिकी पूर्वक बताया और भारत सरकार ,राज्य सरकार की जनहित योजनाओं के बारे में जन जन तक पहुँचाने , स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों को क्रियान्वित कराना , सीमाई क्षेत्रों के नागरिकों ,महिलाओं को बल में भर्ती प्रक्रिया के बारे में गूढ़ जानकारी दिये तथा आत्म निर्भर भारत अभियान के तहत मुख्य रूप से आम जन मानस को सशक्त करना व अन्य सभी विकास के कार्यों पर बल दिया जाना इत्यादि विषयों के बारे में जानकारी दिए।

No comments: