SCI24NEWS

हमारे वेब चैनल को खबरें एवं विज्ञापन देने हेतु सम्पर्क करें - 9454274470

LightBlog

Breaking

Wednesday, February 28, 2024

Wednesday, February 28, 2024

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन में 414 जोड़ों की हुआ विवाह

 


सिद्धार्थनगर 28 फरवरी 2024/मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बगल खाली प्रागंण में मुख्य अतिथि मा0 सांसद डुमरियागंज श्री जगदम्बिका पाल, जिलाध्यक्ष भाजपा श्री कन्हैया पासवान एवं जिलाधिकारी श्री पवन अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी श्री जयेन्द्र कुमार आदि की उपस्थिति में सामूहिक विवाह का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। 

पश्चात दीप प्रज्ज्वलन कर सामूहिक विवाह समारोह कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। जिलाधिकारी श्री पवन अग्रवाल द्वारा मुख्य अतिथि मा0 सांसद डुमरियागंज श्री जगदम्बिका पाल, जिलाध्यक्ष भाजपा श्री कन्हैया पासवान को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।  

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बगल खाली प्रागंण मे मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत कुल 414 जोड़ो में हिन्दू समुदाय के 345 जोड़ों, बौद्ध धर्म के 19 तथा मुस्लिम समुदाय के 50 जोड़ो का विवाह सम्पन्न हुआ। जिसमें हिन्दू एवं मुस्लिम समुदाय के लोग सम्मिलित हुए इस विवाह कार्यक्रम में हिन्दू परिवार के लोेगो को पंडित द्वारा विवाह सम्पन्न कराया गया तथा मुस्लिम समुदाय के जोड़ों का निकाह मौलाना द्वारा निकाह पढ़कर शादी/विवाह का कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया तथा बौद्ध धर्म का उनके धर्मानुसार कराया गया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम हेतु सभी पंक्तियों के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्ति किये गये थे। 

मुख्य अतिथि मा0 संासद डुमरियागंज श्री जगदम्बिका पाल ने सभी अधिकारियों एवं उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 के निर्देशन में एवं जिला प्रशासन के कुशल नेतृत्व में भव्य रूप से सामूहिक विवाह कार्यक्रम सम्पन्न हो रहा है। गरीब परिवारों के बेटियों को अपनी शादी धूमधान से होने की चिन्ता रहती है आज मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा उनकी चिन्ता को दूर करते हुये समान रूप से सामूहिक विवाह के माध्यम से भव्य रूप से करने का कार्य किया है। शादी के साथ ही आपको रोजगार भी उपलब्ध कराया जायेगा। 03 मार्च 2024 को रोजगार मेला प्रस्तावित है। आप लोग साक्षात्कार में सम्मिलित होकर रोजगार प्राप्त करे। आज इस विवाह कार्यक्रम में मा0 जनप्रतिनिधिगण, जनपद के जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी समेत अन्य लोगों का आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है। मा0 सांसद डुमरियागंज श्री जगदम्बिका पाल द्वारा सभी नवयुगल जोड़ों को अर्शीवाद दिया गया।  

जिलाधिकारी श्री पवन अग्रवाल ने कहा कि प्रत्येक जोड़े के बैंक खाते में 35000 दिया जा रहा है तथा 10000 का सामान भी दिया गया है तथा 6000 बारात के स्वागत पर व्यय किया गया है। जिलाधिकारी द्वारा सभी नवयुगल जोड़ों को आशीर्वाद दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी श्री जयेन्द्र कुमार एवं अन्य अधिकारियों द्वारा वर-वधू को आर्शीवाद प्रदान किया गया तथा सगुन किट वितरित किया गया। 

मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजनान्तर्गत वैवाहिक साड़ी दुल्हन हेतु कढ़ाई युक्त उत्तम गुणवत्ता की, ब्लाउज, पेटीकोट सहित /सूट (मुस्लिम जोड़े हेतु), 01 अद (हिन्दू वधू हेतु )/सूट का कपड़ा 01 अदद (मुस्लिम वधू हेतु) पैंट-शर्ट का कपड़ा, चुनरी मैरून, सामान्य साड़ी, 5 दूल्हे हेतु टोपी, फेटा (बड़ा गमछा 2.00 मीटर) दूल्हे हेतु पगड़ी, पायल (एक जोड़ी), बिछियां, /अंगूठी, बर्तनः- डिनर सेट (स्टेनलेसस्टील का 51 नग बर्तन), 01 नग कूकर 05 लीटर, ट्राली बैग, दीवाल घड़ी तथा प्रत्येक बधू के खाते में धनराशि रू0 35000.00 दिया गया।  

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में उपरोक्त के अतिरिक्त पी0डी0 नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी गोपाल प्रसाद कुशवाहा, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 राहुल गुप्ता, सम्बंधित खण्ड विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Sunday, January 14, 2024

Sunday, January 14, 2024

मोहाना चौराहे पर निकाली गई भव्य अक्षत कलश शोभा यात्रा

 शैलेष कुमार सोनकर 

अयोध्या में बनकर तैयार हो रहे भगवान श्रीराम मंदिर में अगाामी 22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए देश के साथ दुनिया भर के लोगों को आमंत्रण दिया जा रहा है। भगवान की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए देशभर में अक्षत-कलश यात्रा निकाली जा रही है। इसी क्रम में मोहाना चौराहा सिद्धार्थनगर में  स्थिति समय माता मंदिर में रविवार को साफ सफाई किया गया ।

जिसके उपरांत अक्षत कलश का विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की गई। जिसके बाद इन कलशों को क्षेत्र के यूसूफपुर चौराहा,रेहरावा,सिहोरवा ,मोहाना चौराहा , मोहाना बाजार के लिए रवाना किया गया। इसके पूर्व अक्षत कलश के साथ क्षेत्र  में गाजे-बाजे के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जो क्षेत्र के मुख्य मार्गों से होकर रवाना हुए। इस शोभा यात्रा में युवा, वृद्ध एवं महिलाएं रामलला के जयकारों के उद्घोष के साथ शामिल हुए। 
शोभा  यात्रा के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान, देहात मंडल अध्यक्ष सोनू गुप्ता ,जिला पंचायत सदस्य सबलू सहानी,
नौगढ़ ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राजेश मिश्र ,कृष्ण मोहन गुप्ता , भाजपा कपिलवस्तु  विधायक प्रतिनिधि सत्य प्रकाश राही ,नितेश पांडेय,दिनेश सोनकर , राज मंगल पांडेय,धर्मेंद्र कन्नौजिया,ओमप्रकाश गुप्ता , अजय गुप्ता,अनिल चौधरी,रोहित,कसौधन ,पुनीत मोदनवाल,अशोक कन्नौजिया, समेत सैकड़ों लोग शामिल रहे

Wednesday, April 19, 2023

Wednesday, April 19, 2023

भाजपा पार्षद पद प्रत्याशी दीपक सोनकर के जनसंपर्क अभियान में उमड़ा जनसैलाब

 


भारतीय जनता पार्टी लखनऊ के कर्मठ कार्यकर्ता रानी लक्ष्मीबाई अमीनाबाद वार्ड नंबर 55 लखनऊ के संघर्षशील, समर्पित, रेहड़ी,पटरी, व्यापारी नेता भाजपा पार्षद पद प्रत्याशी श्री दीपक सोनकर शैलू के द्वारा आज अमीनाबाद के खत्री मोहल्ले में जनसंपर्क अभियान किया गया।


भाजपा प्रत्याशी को पूरे बार्ड में सभी समुदाय का भाजपा प्रत्याशी को अपार स्नेह एवं समर्थन मिल रहा है ।भाजपा प्रत्याशी दीपक सोनकर  शैलू ने सभी क्षेत्रवासियों को भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाई जा रही शहरी पथ विक्रेताओं हेतु पीएम स्वनिधि निधि योजना ,प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के विषय में संपूर्ण जानकारी दी। एवं 4 मई को कमल के फूल बटन दबाकर आशीर्वाद देने की अपील की ।

Tuesday, March 28, 2023

Tuesday, March 28, 2023

43वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बलद्वारा आयोजित तीस दिवसीय हाउस वायरिंग प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न

 


43वी वाहिनी की सीमा चौकी अलीगढ़वा में श्री राजीव राणा ,उपमहानिरीक्षक क्षेत्रक मुख्यालय ,गोरखपुर (मुख्य अतिथि) द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया।  सर्वप्रथम मॉर्डन पब्लिक स्कूल अलीगढ़वा की बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत के माध्यम से सभी सम्मानित आगंतुकों का सहृदय अभिवादन किया गया । ततपश्चात हाउस वायरिंग के लिए  सीमाई क्षेत्र के भिन्न भिन्न गांवों के चयनित 35 युवाओं को ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान सिद्धार्थनगर के द्वारा दिनाँक 16.02.2023 से 20.03.2023 तक प्रतिदिन आठ घण्टे का प्रशिक्षण दिया गया। 

        


इसी क्रम में मुख्य अतिथि महोदय द्वारा हाउस वायरिंग प्रशिक्षुयों को हाउस वायरिंग टूल किट व वाहिनी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

 तथा दिनाँक 10.03.2023 से 16.03.2023 तक सीमाई क्षेत्र के  20 छात्रों को भारत भ्रमण के दौरान आगरा , नई दिल्ली के भिन्न - भिन्न   ऐतिहासिक स्थलों  का भ्रमण कराया गया भ्रमण के  अंतिम पड़ाव पर सीमाई क्षेत्र के 20 छात्रों को महानिदेशक सशस्त्र सीमा बल द्वारा भेंट व प्राप्त अनुभवों के बारे में विस्तृत जानकारी छात्रों द्वारा महोदया से साझा किया गया । महानिदेशक महोदया द्वारा इन सभी छात्रों को भेंट स्वरूप  स्मृति चिन्ह (सीडी)  दिया गया। 

  30 दिवसीय हाउस वायरिंग प्रशिक्षण उपरांत युवा स्वरोजगार अपनाकर अपना जीवन स्वर्णिम बनाने के अनेकानेक तरह के कार्यो को कर सकेंगे और अपने साथ - साथ अन्य लोगो को भी इससे प्रेरित कर एवं उनका सहयोग कर अन्य लोगो का भी जीवन आर्थिक दृष्टि से सुदृढ़ कर सकेंगे।

उक्त अवसर पर वाहिनी के अधिकारी श्री यसवंत कुमार , श्री जसवंत कुमार ,श्री राजपाल ,व स्थानीय प्रशासन से श्री अरुण प्रकाश चौबे , उप संभागीय परिवहन अधिकारी ,सिद्धार्थनगर,  श्री ज्ञानेंद्र कुमार राय निरीक्षक थाना कपिलवस्तु, श्री आर्यन कशौधन (व्यापार मंडल अध्यक्ष) कपिलवस्तु ,श्री गोविंद प्रसाद उपाध्याय (प्रधानाध्यापक रमवापुर तिवारी) ,श्री प्रदीप चौधरी ,ग्राम प्रधान (बर्डपुर न 06), श्री संतराम चौधरी, ग्राम प्रधान (बर्डपुर न 01),  श्री अतिउल्लाह BDC ( गनवरिया ) ,श्री करम हुसैन , ग्राम प्रधान (करहिया) श्री मृतुन्जय मिश्रा (निदेशक RSETI ) ,मीडिया बन्धु श्री सीताराम ,जय प्रकाश ,संदीप मद्देशिया व अन्य अधीनस्थ अधिकारी ,बल कार्मिक उपस्थित रहे।

वाहिनी के कमांडिंग अधिकारी श्री राम कृष्ण डोगरा जी द्वारा बल की गौरवशाली इतिहास के बारे में उपस्थित सभी लोगों को बारिकी पूर्वक बताया और भारत सरकार ,राज्य सरकार की जनहित योजनाओं के बारे में जन जन तक पहुँचाने , स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों को क्रियान्वित कराना , सीमाई क्षेत्रों के नागरिकों ,महिलाओं को बल में भर्ती प्रक्रिया के बारे में गूढ़ जानकारी दिये तथा आत्म निर्भर भारत अभियान के तहत मुख्य रूप से आम जन मानस को सशक्त करना व अन्य सभी विकास के कार्यों पर बल दिया जाना इत्यादि विषयों के बारे में जानकारी दिए।

Friday, March 24, 2023

Friday, March 24, 2023

43वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

 


आज 43वीं वाहिनी एस.एस.बी सिद्धार्थनगर द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत सीमा चौकी खुनुवा के प्राथमिक विद्यालय अठकोनिया में डॉ०मानशी चतुर्वेदी, चिकित्सा अधिकारी द्वारा मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया I जानकारी देते हुए श्री आर.के.डोगरा, द्वितीय कमान अधिकारी, सिद्धार्थनगर ने बताया कि 43वी वाहिनी द्वारा भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा के साथ-साथ अपने कार्यक्षेत्र के ग्रामीणों के उत्थान के लिए समय – समय पर नागरिक कल्याण कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों को लाभान्वित करती आ रही है I इसी क्रम में 43वी वाहिनी द्वारा सीमा क्षेत्र में नि:शुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया I ग्राम अठकोनिया में आयोजित मानव चिकित्सा शिविर के दौरान कुल 105 ग्रामीणों जिसमें पुरुष -43, महिला-48 और 14 बच्चे सम्मिलित है, की जाँच कर दवा वितरित किया गया I इस शिविर के आयोजन से सीमा क्षेत्र के अठकोनिया, रमवापुर तिवारी, खुनुवा, इटवाभाट आदि गांव के नागरिक लाभान्वित हुए I इस शिविर के दौरान 43वी वाहिनी के चिकित्सक के साथ- साथ श्री जसवंत कुमार, सहायक कमान्डेंट, निरीक्षक/सामान्य सुरजीत कुमार वर्मा, उप-निरीक्षक /चिकित्सा कानू राम राभा, उप-निरीक्षक/सामान्य प्रभात चंद, आरक्षी आसिफ, आरक्षी प्रदीप कुमार मौर्या, आरक्षी (महिला) अनीता चंद एवं अन्य वाहिनी कर्मिकों के साथ साथ सम्बंधित ग्राम प्रधान भी उपस्थित रहे I

Friday, March 10, 2023

Friday, March 10, 2023

43वी वाहिनी ,सशस्त्र सीमा बल ,सिद्धार्थनगर द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम का आयोजन



आज सशस्त्र सीमा बल के 59वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर 43वीं वाहिनी स. सी .बल  सिद्धार्थनगर द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत सीमावर्ती क्षेत्र के 20 छात्रों को शैक्षिक भ्रमण के लिए वाहिनी मुख्यालय (कटया सोनवल), सिद्धार्थनगर  से रवाना किया गया I जानकारी देते हुए श्री आर. के. डोगरा, द्वितीय कमान अधिकारी, कार्यवाहक कमान्डेंट, 43वी ने बताया कि 43वी वाहिनीं भारत- नेपाल सीमा की सुरक्षा के साथ- साथ सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों के कल्याण हेतु समय -समय पर मानव चिकित्सा शिविर , पशुचिकित्सा शिविर, सिलाई प्रशिक्षण, वॉलीबॉल टूर्नामेंट, हाउस वायरिंग प्रशिक्षण जैसे नागरिक कल्याणकारी कार्यक्रम (Civic Action Programme) का आयोजन कर ग्रामीणों के जीवन शैली को परिवर्तित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है I इसी क्रम में  43वी वाहिनी द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र के कुल 19 गांवों से 20 छात्रों को चयनित कर 07 दिवसीय शैक्षिक भ्रमण दिनांक 10.03.2023 से 16.03.2023  तक के लिए भारत के भिन्न भिन्न स्थलों के दर्शनार्थ हेतु भेजा गया I इस  शुभ अवसर पर   मुख्य अतिथि श्री राजीव राणा, उप-महानिरीक्षक, क्षेत्रक मुख्यालय ,गोरखपुर के साथ साथ श्री संजीव रंजन ,भारतीय प्रशासनिक सेवा, जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर, श्री जयेंद्र कुमार, (भारतीय प्रशासनिक सेवा) ,मुख्य विकास अधिकारी, सिद्धार्थनगर, श्री यशवंत कुमार , उप-कमांडेंट, श्री एन.हौकिप, सहायक कमांडेंट (संचार), अधीनस्थ अधिकारीगण, अन्य कार्मिक, सीमाई अंचल के बजहा, सरदार नगर, कमरहिया, लुचुइया, लोहटी, फरसादिपुर एवं बगहवा आदि गांवों से आये ग्राम प्रधान के साथ अन्य सम्मानित नागरिक एवं शैक्षिक भ्रमण पर गए सीमा क्षेत्र के छात्र व अभिभावक उपस्थित रहे  I इस शैक्षिक भ्रमण से  ग्राम वैकुंठपुर, अलीगढ़वा, रक्सेल, गनवरिया, पिपरहवा, डीहवा, चेतरा, गुज्रौलिया , इटवाभाट, करहिया, रामनगर, बजहा, मटयरिया, चेरिगवा, चंदई,  झरुआ,  धनौरा,  कब्सिहवा एवं भेलौजी के छात्र लाभान्वित हुए जिसे मुख्य अतिथि एवं स्थानीय प्रशासन के अधिकारीगण द्वारा छात्रों को उक्त शैक्षिक भ्रमण से होने वाले अनुभवों का लाभ लेने हेतु मार्ग दर्शन किया गया I  तत्पश्चात, मुख्य अतिथि एवं अन्य आलाधिकारियों द्वारा छात्रों को शुभकामनायें देते हुए शैक्षिक भ्रमण के लिए वाहिनी मुख्यालय से बस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया I उक्त शैक्षिक भ्रमण के लिए 43वी वाहिनी द्वारा छात्रों को ट्रैकसूट, टी शर्ट, जूते, कैप आदि सामान निशुल्क मुहैया कराया गया है तथा सुखद यात्रा के लिए वातानुकूलित  बस तथा यात्रा के दौरान नाश्ता , भोजन व ठहराव का भी व्यय वाहिनी द्वारा किया जा रहा है I इस शैक्षिक भ्रमण के दौरान छात्रों को कर्तव्य मार्ग, आगरा फोर्ट, ताज महल, राजघाट, जामा मस्जिद , लाल किला, अक्षरधाम मंदिर, इंडिया गेट , राष्ट्रपति भवन, संसद भवन नेशनल म्यूजियम, प्रधानमंत्री संग्रहालय, लोटस मंदिर, क़ुतुब मीनार, और नेशनल पुलिस मेमोरियल का भ्रमण कराया जायेगा जिससे सीमावर्ती के छात्रों को भारत के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक संस्थानों से रुबरु होने का अवसर प्राप्त हो सकेगा I साथ ही उक्त समारोह के दौरान सीमाई क्षेत्र के चयनित ग्राम- बजहा, सरदारनगर, कमरहिया, लुचुइया, लोहटी, फर्सदिपुर एवं बगाह्वा में चयनित 07 सार्वजनिक स्थानों पर सम्बंधित ग्राम प्रधानों को 07 नग इंडिया मार्का हैंड पंप वितरित किया गया जिसे वाहिनी द्वारा चिन्हित स्थानों पर लगाया जायेगा जिससे सीमा क्षेत्र के लगभग 2200 ग्रामीण लाभान्वित हो सकेंगे ।



43वी वाहिनी कार्यवाहक कमांडेंट श्री राम कृष्ण डोगरा ने बताया कि बल सीमाओं की रक्षा करने के साथ -साथ नागरिकों के सम्मान व सभी के स्वास्थ्य परक ,युवायों के लिए खेल कूद ,प्रशिक्षण आदि क्रिया कलापों को करती आ रही है जिससे कि हमारे देश के नागरिकों को भारत सरकार की अनेकानेक योजनाओं का लाभ निरंतर मिलता रहे ।

Saturday, October 1, 2022

Saturday, October 01, 2022

उमा टेक्निकल डिग्री कालेज में अंक प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया

 उमा टेक्निकल डिग्री कालेज धर्मसिंहवा बाजार  में अंक प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयो


जन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि जनता इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री संतोष सिंह और विशिष्ट अतिथि के रूप में हाजी जैनुल्लह इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री नियाज अहमद सर और सह विशिष्ट अतिथि कमलापत सिंह साथ में पत्रकार प्रदीप कुमार वर्मा एवं मकान मालिक राजेश पांडे जी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभ आरंभ किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्री संतोष सिंह सर जी के द्वारा कंप्यूटर के महत्व को बताते हुए अंक प्रमाण पत्र का वितरण किया गया

जिसमें मंथली एग्जाम में टॉप 3 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र सतीश जयसवाल द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र हितेश कुमार और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र नुसरत जहां हैं और फाइनल एग्जाम में टॉप 10 में आने वाले छात्र एवं छात्राएं  में से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र अनिल कुमार, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र विनोद कुमार, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र प्रदुम कुमार इसी क्रम में विशाल प्रजापति सुधा साहनी करम हुसैन अलकामा विवेक कुमार पूजा कुमारी वीरेंद्र कुमार मौर्य आदि छात्रों को अंक प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो और मेडल देकर सम्मानित किया गया और उमा टेक्निकल डिग्री कॉलेज संस्था के संचालक राजेश कुमार वरुण अक्षय  सर नंदिनी जयसवाल और सभी छात्र एवं छात्राएं के मौजूदगी में कार्यक्रम को संचालित किया गया और संस्था पर आए हुए सभी अतिथिगण को ब्रांच डायरेक्टर राजेश कुमार वरुण के द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया और  मुख्य अतिथि के द्वारा कार्यक्रम को समापन किया गया।

Tuesday, July 20, 2021

Tuesday, July 20, 2021

नेहरू इण्टर कालेज के पूर्व प्राध्यापक अब्दुल हई साहब की 72वर्ष की उम्र में देहान्त। उनके देहान्त से क्षेत्र में शोक का माहौल

 सिद्धार्थनगर-

 नेहरु इंटर कॉलेज, ककरहवा ,सिद्धार्थनगर 

के पूर्व प्राध्यापक  अब्दुल हई साहब का 72 साल की आयु में  मंगलवार शाम को निधन हो गया। पूर्व प्राध्यापक   लंबे समय से किडनी और स्वास्थ्य संबंधी अन्य समस्याओं से जूझ रहे थे। परिजनों ने बताया कि मंगलवार शाम में उनकी तबियत अचानक बिगड़ने लगी और जब तक अस्पताल ले जाने की  व्यवस्था करते तब तक देर हो चुकी थी और उनका देहान्त हो गया । उन्होंने अपने निवास स्थान मधुबनी खास , में अंतिम श्वांस  ली। दिवंगत अब्दुल हई साहब अपने पीछे तीन बेटे और 5 बेटियों का एक भरा-पूरा परिवार छोड़ गए। उनके बड़े पुत्र सलमान शाहिद भी विज्ञान के शिक्षक हैं, दूसरे पुत्र डॉ. फैजान शाहिद एनसीटी दिल्ली में कार्यरत हैं, जबकि सबसे छोटे पुत्र रैहान शाहिद दिल्ली में ही स्वतंत्र रूप से पत्रकारिता एवं वकालत करते हैं।

अब्दुल हई साहब का शिक्षा के क्षेत्र में अहम योगदान था। अपने कार्यकाल के दौरान उनके द्वारा शिक्षा को बढ़ावा देने वाले अनेक उल्लेखनीय कार्य किए गए थे।अब्दुल हई साहब जहां अपने विद्यार्थियों में लोक प्रिय थे वहीं इलाके के गणमान्य लोगों में उनका शुमार होता था । उन्होंने अपने आचरण और शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए कार्यों से लोगों को प्रभावित  किया था ।वो एक अच्छे मुनष्य अच्छे शिक्षक और समाज के हित में सोचने वाले व्यक्ति  थे । अतः उनके निधन से क्षेत्र के आम जनमानस भी शोकाकुल है ।

Sunday, February 21, 2021

Sunday, February 21, 2021

पंकज सिद्धार्थ जी की पहली पुस्तक काव्य संग्रह "गुनगुनाओ मेरे साथ" का विमोचन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ

 शैलेष कुमार सोनकर, सिद्धार्थनगर-


पंकज सिद्धार्थ के आयोजन में आज दिनांक 21 फरवरी 2021 को जिला मुख्यालय स्थित नगर पालिका सभागार में मुख्यालय निवासी युवा कवि पंकज सिद्धार्थ जी की पहली पुस्तक काव्य संग्रह "गुनगुनाओ मेरे साथ" का विमोचन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ साथ ही भव्य अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन सम्पन्न हुआ। 


इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी सिद्धार्थनगर श्री पुलकित गर्ग जी सहित विशिष्ठ अतिथि के रूप में अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर श्री श्याम बिहारी जायसवाल जी, कैप्टन नीरज श्रीवास्तव जी, श्रीधर पांडेय जी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर सभी मंचस्थ अतिथियों ने दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का सुभारम्भ किआ उसके बाद अपने उद्बोधन में मुख्य विकास अधिकारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि किताब लिखना बहुत बड़ी बात है मैंने भी कई बार प्रयास किया लेकिन 2 लाइन लिख नही पाया कभी। इस अवसर पर उन्होंने दुष्यन्त कुमार जी की पंक्ति "हो कही भी आग लेकिन आग जलनी चाहिए" सुनाया। इसके बाद सभी विष्टिस्थ अतिथियों ने अपने उद्बोधन से पंकज सिद्धार्थ जी को आशीर्वाद प्रदान किया। संचालन नितेश पांडेय ने किया 



इस अवसर पर श्रीधर पांडेय जी, अमित त्रिपाठी जी, विक्रांत मणि त्रिपाठी जी, अरुण कुमार प्रजापति, मेराज अहमद, सपना पांडेय, धीरज गुप्ता, रोहित कसौधन, प्रदीप ठकुराई, मणिकांत दुबे, शिवदत्त तिवारी, अंशुमान त्रिपाठी, नूर मोहम्मद जी उपस्थित रहे।

कवि व शायर - डॉ ज्ञानेंद्र द्विवेदी दीपक जी, शायर जमाल कुद्दूसी,शायर नूर कासमी , ब्रह्मदेव शास्त्री'पंकज', शायर सालिक बस्तवी, डॉ अब्दुल्ला फैसल, डॉ नियाज़ आज़मी, शायर रियाज़ क़ासिद, डॉ जावेद कमाल, डॉ राम आशीष यादव , शायर जावेद सरवर, ओमप्रकाश गौतम जी, कवि अनुराग कुमार जी, शायर साहिल कपिलवस्तुवी, कवि संघशील झलक, कवि शिवसागर सहर, कवि अरुणेश विश्वकर्मा जी ।

Saturday, February 13, 2021

Saturday, February 13, 2021

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया

 जनपद सिद्धार्थनगर छत्रपति शिवाजी विकास वाहिनी के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र पटेल की प्रविष्टि में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतन्त्र देव सिंह का जन्मदिन मनाया गया।


सभी ने केक काट कर खुशी मनाई और गरीबों में फल वितरण का भी कार्य्रकम किया गया।


इस दौरान वीरेन्द्र चौधरी, उदयशंकर चौधरी, मिथुन यादव, सहित दर्जनों लोग उपस्थिति रहे।

Friday, January 22, 2021

Friday, January 22, 2021

उमा टेक्निकल डिग्री कॉलेज धर्मसिंहवा बाजार का तीसरा स्थापना दिवस बड़े ही धूम -धाम से मनाया गया



वार्षिकोत्सव का आयोजन डिग्री कालेज के तीन वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर मनाया गया ।

 इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेता जी सुभाषचन्द्र बोस इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य विक्रमा दित्य राय , एवं विशिष्ट अतिथि अजय  कार्यक्रम का आयोजन मुख्य अतिथि द्वारा केक काटकर शुभारम्भ किया गया । अपने सम्बोधन में राय  जी ने कहा कि टेक्निकल ज्ञान के बिना जीवन अधूरा है इस कम्प्यूटर युग में सभी को इसका ज्ञान होना जरूरी है । बच्चों को अन्य पाठ्यक्रम के साथ साथ कम्प्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक है, क्योंकि आज के युग में कम्प्यूटर का प्रयोग हर क्षेत्र में किया जा रहा है । मैं इस संस्था के डाइरेक्टर को बधाई देना चाहता हूँ कि इस ग्रामीण एवं पिछड़े क्षेत्र में कम्प्यूटर क़ी पढ़ाई शुरू करवा कर बच्चों को नए तकनीकि के बारे में जानकारी देने का कार्य कर रहें हैं ।


संस्था में आज  Typing Test Top Five में आने वाले छात्रो को मोमेंन्टम देकर सम्मानित किया गया । जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र अलका राव , द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले मो 0 अनस , तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले गुलाम मो 0 , एवं चौथा स्थान प्राप्त करने वाले पवन कुमार साहनी और पाँचवा स्थान प्राप्त करने वाले अब्दुल फहीम रहे । कार्यक्रम के दौरन 

 पत्रकार प्रदीप वर्मा स्टॉप अक्षय , राहुल विश्वकर्मा , एवं ब्रांच डॉयरेक्टर राजेश कुमार वरुण और संस्था के सभी छात्र एवं छात्राये उपस्थिति  रहे।

           कार्यक्रम में उपस्थिति अतिथियों एवं स्टाप के लोगों और बच्चों एवं क्षेत्रवासियों का संस्था के निदेशक श्री राजेश कुमार वरुण ने आभार व्यक्त कर स्वागत किया ।

Thursday, January 21, 2021

Thursday, January 21, 2021

43वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी ककरहवा के जवानों ने बर्तनों के साथ एक तस्कर को दबोचा


जनपद सिद्धार्थनगर के  भारत नेपाल  सीमा चौकी ककरहवा के जवानों ने सीमा स्तम्भ संख्या 543/1(35) के पास भारत-नेपाल सीमा पर एक  तस्कर जिसका नाम रितिक कौशल पुत्र बुद्ध कौशल निवासी- ककरहवा

थाना- मोहाना,जिला-सिद्दार्थनगर

को अवैध रूप से भारत से नेपाल बर्तनों की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया।

जब्त किए गए सामान के साथ तस्कर को सीमा शुल्क कार्यालय ककरहवा , जिला- सिद्धार्थनगर  को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया । 

इस जब्ती के दौरान सीमा चौकी ककरहवा की  पेट्रोलिंग पार्टी मे सहायक उप निरीक्षक नोवीन गोगोई ,मुख्य/आरक्षी दिप्तेश कुमार, आरक्षी अंशीत शर्मा व राकेश कुमार शामिल  रहे । 

Tuesday, January 19, 2021

Tuesday, January 19, 2021

सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने मानव तस्कर से एक नेपाली लड़की को बचाया

सिद्धार्थनगर 

43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी अलीगढ़वा के जवानों ने दिनांक 19.01.2021को मानव तस्करी होने से एक  नेपाली लड़की को मानव तस्कर जिसका नाम, प्रदीप यादव पुत्र अशरफी यादव, गाँव-रामपुर तिलौरा कोर्ट ,वार्ड नं०-07, जिला-कपिलवस्तु (नेपाल) के द्वारा तस्करी किये जाने से बचाया ।

 सीमा चौकी अलीगढ़वा प्रभारी के द्वारा प्राथमिक पूछ-ताछ से पता चला कि मानव तस्कर पीडित लड़की को नौकरी का झाँसा देकर नेपाल से भारत  (दिल्ली)ले कर जा रहा था ।

जाँच पड़ताल के बाद पीड़ित लड़की के साथ मानव तस्कर को नेपाल APF की उपस्थिति में नेपाल पुलिस चौकी चाकरचौडा, जिला-कपिलवस्तु(नेपाल) को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया। 


 43वाहिनी के कार्यवाहक-कमांडेंट श्री अमित सिंह ने कहा कि वर्तमान समय  में मानव तस्करी के मामलों पर सशस्त्र सीमा बल के द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है जिससे कि  किसी भी गरीब परिवारों के बच्चों और लड़कियों को  मानव तस्करी में संलिप्त व्यक्ति, नौकरी, शादी व प्यार का झांसा दे कर तथा बहला फुसला कर नेपाल से भारत या भारत से नेपाल तस्करी न कर पाए और उनका  शोषण न हो सकें ।

Sunday, January 17, 2021

Sunday, January 17, 2021

दवा विक्रेता समिति के जिलाध्यक्ष वरिष्ठ सपा नेता मोहम्मद जमील सिद्दीकी चुने गए

 सिद्धार्थनगर -


 दवा विक्रेता समिति जिला यूनिट का बैठक शुभम पैलेस नौगढ़ में संपन्न हुआ, जिसमें दवा व्यापारियों के सर्वसम्मति से संगठन जिलाध्यक्ष पद पर निर्विरोध मोहम्मद जमील सिद्दीकी को चुना गया। 

कार्यक्रम का संचालन कमलेश दुबे ने किया। बैठक में संगठन के उपाध्यक्ष पद पर कमलेश द्विवेदी, चंद शेखर पांडे,सत्यवीर सिंह, चंद्र भूषण पांडे, शैलेश पांडे को भी निर्विरोध चुना गया। 


इसी क्रम में दवा विक्रेता समिति के महासचिव पद पर मनोज कुमार, कोषाध्यक्ष पद पर लक्ष्मी नारायण, संगठन मंत्री उमेश त्रिपाठी, मीडिया प्रभारी पद पर हरिशंकर त्रिपाठी को सर्वसम्मति से निर्विरोध चुना गया। 

जिसका खुला समर्थन जिले से आए सभी दवा व्यापारियों द्वारा किया गया। 

जिले के अन्य पदों पदों पर गहन चर्चा करते हुए दवा विक्रेताओं के तमाम समस्याओं पर चर्चा किया गया । 


जिलाध्यक्ष चुने जाने पर मोहम्मद जमील सिद्दीकी ने कहा मेरे कार्यकाल में दवा व्यापारियों का किसी प्रकार का शोषण नहीं होगा, मुझे जो जिम्मेदारी मिली है,उसका पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निर्वहन करुंगा। 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजय अग्रहरी जटा शंकर पांडे,अशोक कसौधन, रामनिवास यादव ,बद्री प्रसाद बृज किशोर ,जान आलम, दिनेश गुप्ता, सरफराज अंसारी, कमलेश दुबे  श्री प्रकाश आदिमौजूद रहे।

Thursday, January 14, 2021

Thursday, January 14, 2021

आगजनी से दुकान में जल कर राख हुआ सामान लाखों का नुकसान

 शैलेष कुमार सोनकर की रिपोर्ट 


जनपद सिद्धार्थनगर के मोहानाथाना क्षेत्र के सेखुईया चौराहे पर आज रात्रि में अज्ञात कारणों से जलपान की दुकान में आग लगने से पूरी दुकान जल गयी जिसमे दुकानदार का लाखों नुकसान हुआ है।

      मिली जानकरी के अनुसार ग्राम बरगदवा टोला अगया निवासी राजमन  यादव पुत्र त्रिवेणी यादव ग्राम पंचायत रामगढ़ के सेखुईया चौराहे पर काफी दिनो से जलपान और मिठाई की दुकान करते हैं । प्रतिदिन की भाँति कल शाम को दुकान बन्द कर घर चले गए । बीती रात्रि लगभग 12-1बजे के बीच में अज्ञात कारणो से दुकान में आग लग गयी । आस पास के लोग जब आग बुझाने का प्रयास करने लगे इसी बीच लोगो की निगाह दुकान के अन्दर रखे गैस सिलैंडर पर पड़ी । जिसमे भी आग लग चुकी थी ।ये देख लोग वहां से भागना शुरू कर दिए । ज्योंही लोग दूर जाकर कोई घर में तो कोई और जगह छिपा अचानक सिलेण्डर ब्लास्ट हो गया । जिससे आसपास के दुकानों में भी काफी क्षति हुई । किसी का घर का सेटर टूट गया तो किसी का टंकी टूट गयी, परन्तु जान का किसी का खतरा नही हुआ । ईश्वर की कृपा से केवल माल की नुकसान हुई ।

दुकानदार के मुताबित दुकान में गैस सिलेंडर, टेबल ,कुर्सी, मिठाई काउन्टर, मिठाई तथा 8000रुपए कैश दुकान के बर्तन सहित 1 लाख से ऊपर का नुकसान हुआ है । रात्रि में पी आर वी 112 भी मौके पर पहुंच गयी ।

इस दौरान हल्का लेखपाल मनोज त्यागी एव उनके साथ लेखपाल अर्जुन यादव ने मौके पर पहुंच सरकारी सहायता हेतु लिखा पढ़ी की उन्होने राजमन यादव के दुकान में लगे आग का मूल्यांकन लकड़ी जिसमे मेज कुर्सी-चौकी आदि का 1लाख, बर्तन 15 हजार, छप्पर /खर 5 पांच हजार, खाद्यान 5हजार, सिलेंडर 3हजार ,नकद 8हजार । तथा कपिल पुत्र रामबहादुर टंकी 5हजार, रहीम टंकी 12हजार सामान 5हजार,इश्तीखार टंकी और सामान समेत 15हजार, बालकीशुन टंकी सहित 15हजार, आदि लोगो के  नुकसान का मूल्यांकन किया ।

मौके पर ग्राम प्रधान निसार अहमद, नसीम अहमद ,राजेंद्र, रामबहादुर यादव, मुबारक समेत सैकडो लोग उपस्थिति रहे ।

Friday, January 1, 2021

Friday, January 01, 2021

नववर्ष पर माँ सरयू सेवा संस्थान ने नगर और आसपास गाँव में 501 कंबल वितरण किया गया

सोनजोन सोनकर की रिपोर्ट- 


नूतन वर्ष के अवसर पर माँ सरयू सेवा संस्थान द्वारा लक्ष्मीनारायण मंदिर परिसर व आस-पास गाँव में शुक्रवार को ज़रूरतमंदों मे कंबल वितरण  किया गया। 

इस अवसर पर संस्था के संस्थापक ताड़केश्वर वर्मा, अनन्त नारायण और प्रमोद जायसवाल ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है और इसी सोच के तहत हमारी संस्था आये-दिन सामजिक कार्यों में पूरी तन्मयता शुरू हुई, हम लोगों तक हर संभव मदद तक पहुँचाने की कोशिश की। के। प्रतिबद्ध हैं।


 संस्था के संरक्षक अमरनाथ उमर ने कहा कि इस कड़ाके की ठण्ड में आम लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है! हमारा यह प्रयास है कि हम सब भी अपनी संस्था के माध्यम से सभी लोगों तक अपनी मदद पहुंचा सके। संस्था के अध्यक्ष रविन्द्र वर्मा ने कहा कि मानवता मानव जाति के काम आई है। संस्था के महामंत्री सार्जन सोनकर ने कहा कि राष्ट्र व समाज की तरक्की में हम सबको भी अपना योगदान दें पडगे। दोना काल में एक दूसरे के सहयोग से ही समाज और राष्ट्र का हित सम्भव है अन्यथा गरीबी और भुखमरी से निजात मिल पाना संभव नहीं हो पायेगा। उन्होंने बताया कि इसी तरह ध्यान देने वाली संस्था द्वारा 501 जरूरतमंद लोगों में कंबल सूचि गयी। इस अवसर पर 

राकेश, बबलू, नंद जी, राजेश, अभिषेक, राजन, रामकांत, अनुराग, मानवेन्द्र, वीरेंद्र, विक्की, घनश्याम, राजेन्द्र, पंकज, अजय, प्रमोद, राधेश्याम, सुशील, अनिल, संजय, राजेश, विजय, आदि सदस्य गणेश उपस्थित थे। ।

Thursday, December 31, 2020

Thursday, December 31, 2020

क्रिकेट को खेले खेल भावना से- दिलीप पाण्डेय

 

(फीता काटकर उद्घाटन करते दिलीप पाण्डे)

सिद्धार्थनगर- बर्डपुर विकासखण्ड के दुल्हासुमाली में आयोजित पुलवामा वीर शहीद कैनवस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का गुरुवार को पूर्व प्रधान व युवा समाजसेवी दिलीप पाण्डेय ने फीता काटकर एवं दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उद्घाटन किया। मौजूद खिलाड़ियों व दर्शकों को संबोधित करते हुए दिलीप पांडेय ने कहा कि खेल में हार जीत लगे रहते है। सबसे जरूरी है कि खेल को खेल की भावना से ही खेलें। खेल जीवन के लिए अहम है। शरीर को स्वस्थ रखने के लिये खेल जरूरी है। उन्होंने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए एक दूसरे से दूरी बना कर खेल को खेले। 

गुरुवार को फसादीपुर व बनौली के बीच मैच खेला गया। जिसमे टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए बनौली की टीम ने 14 ओवर में 65 रन बनाकर आल आउट हो गयी। जिसके जवाब में खेलने उतरी फ़सादीपुर की टीम ने 2 विकट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। 4 विकेट लेने वाले बगेदू मौर्या को मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

Saturday, December 26, 2020

Saturday, December 26, 2020

43वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, की सीमा चौकी चेरीगवा के द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र में किया गया नागरिक गतिविधि कार्यक्रम

 शैलेष कुमार सोनकर 


जनपद सिद्धार्थनगर के  43 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी चेरीगवा मे नागरिक गतिविधि कार्यक्रम  का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में  चेरीगवा सीमा चौकी के कार्यक्षेत्र के  गरीब व जरूरतमंद नागरिक राजेश कुमार पुत्र विश्वनाथ पाठक, गांव -बोहली, पोस्ट -बोहली , थाना शोहरतगढ़- जिला सिद्धार्थनगर( उ० प्र ०) ओमप्रकाश पुत्र पतन प्रकाश, गांव- लाला बढ़नी ,पोस्ट- मोहनकोला ,थाना- शोहरतगढ़, जिला, सिद्धार्थनगर (उत्तर प्रदेश)

शिवप्रकाश चौधरी पुत्र रामलखन चौधरी ,  गांव -बोहली  पोस्ट- बोहली,थाना -शोहरतगढ़, जिला- सिद्धार्थनगर (उत्तर प्रदेश) 


 तीनों व्यक्तिओं को एक-एक सोलर लाइट एवं 50(पचास) अन्य लोगों को  फलदार पौधों का निःशुल्क वितरण किया गया ।


इस कार्यक्रम के दौरान, 43वाहिनी, सीमा चौकी चेरीगवा के समवाय प्रभारी सहायक कमान्डेंटश्री हुकुम सिंह एवं अन्य जवानों के साथ चेरीगवा प्राथमिक बिद्यालय के प्रधानअध्यापक   बृजेश कुमार अन्य  ग्रामवासी उपस्थित थे ।

Wednesday, December 23, 2020

Wednesday, December 23, 2020

नेपाली नाबालिक बच्ची को मानव तस्कर के चंगुल से बचाया।

सिद्धार्थनगर-


एसएसबी 43वी वाहिनी की सीमा चौकी ककरहवा एवं गैर सरकारी संगठन मानव सेवा संस्थान द्वारा संचालित लाइफ गार्ड सेंटर ककरहवा द्वारा एक नेपाली नाबालिक बच्ची को मानव तस्करी का शिकार होने से बचाया गया। उक्त नाबालिक बच्ची तथा मानव तस्कर को अग्रिम कार्यवाही हेतु नेपाल पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है।

    प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर शाम में नेपाल के तरफ से सीमा स्तम्भ संख्या 544/36 के पास से रात के अंधेरे में एक लड़का तथा एक लड़की आते दिखाई दिए जिस पर संदेह होने पर संस्थान कर्मियों एव एसएसबी के जवानों द्वारा उन्हें रोककर अलग अलग पूछ ताछ किया गया, जिससे पता चला कि मामला मानव तस्करी का है। पूछ ताछ से पता चला कि मानव तस्कर सोनू लोध निवासी सड़वा वार्ड संख्या 4 थाना सुसपुरा जिला रूपनदेही एक नाबालिक नेपाली बच्च्ची को बहला फुसला कर तथा शादी का झांसा देकर भारत ला रहा था जिसके बारे में महिला को कोई जानकारी नही थी। जिसके पश्चात मानव तस्कर एवं नेपाली नाबालिक बच्ची को अग्रिम कार्यवाही हेतु एसएसबी एव मानव सेवा संस्थान ने संयुक्त रूप से नेपाल पुलिस को सुपुर्द कर दिया है। मानव तस्कर के चंगुल से नेपाली नाबालिक बच्ची को बचाने में एसएसबी 43वी वाहिनी के सीमा चौकी प्रभारी ककरहवा अमृत लाल, सहायक उपनिरीक्षक नोविन गोगोई, मुख्य आरक्षी गौरव कुमार, दिनेश कुमार पांडेय, आरक्षी आनन्दी लाल, एव मानव सेवा संस्थान के प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता, जीवनमाया श्रीवास्तवा, अंजनी गुप्ता, बेबी त्रिपाठी, आकांक्षा वर्मा एव सन्दीप कुमार शामिल रहे।

Wednesday, December 9, 2020

Wednesday, December 09, 2020

भारत नेपाल सीमा पर 26 ग्राम हेरोईन के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

शैलेष कुमार सोनकर की रिपोर्ट-


 जनपद सिद्धार्थनगर के भारत नेपाल सीमा पर दिनाँक 8/11/2020 को मुखबिर की सूचना पर सशस्त्र सीमा बल  की सीमा चौकी अलीगढ़वा  व   पुलिस थाना कपिलवस्तु के संयुक्त ऑपरेशन में सीमा स्तंभ संख्या 549(44) के नजदीक गाँव-पूर्व माध्यमिक विद्यालय कपिलवस्तु(अलीगढ़वा) के पास  एक संदिग्ध युवक को भारत से नेपाल जाते  समय रोककर तलाशी ली गई। तलाशी में संदिग्ध युवक की पैंट के जेब से 26 ग्राम हेरोइन बरामद कर व्यक्ति को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया । पूछ-ताछ में पकडे गए तस्कर ने अपना नाम संदीप कसौधन पुत्र शिवबालक निवासी बर्डपुर वार्ड नं-09, टोला- बर्डपुर बाजार,  पोस्ट-बर्डपुर, थाना-मोहाना, जिला-सिद्धार्थनगर बताया। उपरोक्त युवक को 26 ग्राम हेरोइन के साथ उत्तर प्रदेश पुलिस थाना-कपिलवस्तु, जिला- सिद्धार्थनगर को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया ।

43 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कार्यवाहक कमांडेंट श्री अमित सिंह ने कहा कि  जिस प्रकार से भारत नेपाल सीमा पर मादक पदार्थ, भारतीय जाली मुद्रा एवं मानव तस्करी में संलिप्त तस्कर प्रतिदिन तस्करी करने के तरीके में बदलाव कर रहे है उसी प्रकार से तस्करी की रोकथाम के लिये अन्य सिस्टर एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित कर विशेष गस्ती ,नाका  एवं  सघन चेकिंग के द्वारा प्रतिदिन तस्करों की धरपकड़ की जा रही है ।

Sunday, November 22, 2020

Sunday, November 22, 2020

रमा टेक्निकल इन्स्टीट्यूट मोहाना चौक सिद्धार्थनगर में आज वार्षिक उत्सव का हुआ आयोजन

 शैलेष कुमार सोनकर की कलम से-


रमा टेक्निकल इन्स्टीट्यूट मोहाना चौक सिद्धार्थनगर में आज वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया । जिसके मुख्य अतिथि मोहाना थानाध्यक्ष जयप्रकाश दुबे और विशिष्ठ अतिथि फिरोज आलम पूर्व जिला पंचायत सदस्य रहे । थानाध्यक्ष ने केक काटकर वार्षिक उत्सव का शुभारंभ किया । उन्होने टेक्निकल शिक्षा और प्राचीन शिक्षा के बारे में बच्चों को समझाया और उसकी महत्ता के बारे में जानकरी दी। उन्होने कहा कि शिक्षा ही भारत के नवनिर्माण में अहम भूमिका निभाएगी । सभी छात्र छात्राएँ शिक्षा को शिक्षा की तरह अध्यन कर अपने माँ बाप तथा क्षेत्र एवं गुरु के सम्मान को बढ़ाए ।


प्रदेश सरकार द्वारा निर्देशित नारी शशक्तिकरण  के बारे में उपस्थति छात्राओं को जानकारी दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाए दी ।


     विशिष्ठ अतिथि फिरोज आलम ने भी उपस्थिति छात्र छात्राओं को टेक्निकल शिक्षा के महत्त्व के बारे में जानकारी दी और शिक्षा के महत्त्व के बारे में जानकारी दी । संस्था के डाइरेक्टर अरमान अली ने बताया कि मोहाना चौराहे पर संस्था के सफलतापूर्वक एक वर्ष बीतने पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया । उन्होने बतया कि यहाँ असहाय एवं अति गरीब बच्चों को निःशुल्क कोचिंग करायी जाती है ताकि बच्चा पढ़ लिखकर अपने माता पिता, क्षेत्र का मान बढ़ाए और समाज में उत्तम जगह स्थापित करे।

इस दौरन उस्मान सेण्टर फॉर ह्यूमन डेवलपमेंट के सेक्रेटरी नूर मोहम्मद, चिन्तामणि समाजसेवी,  रामप्रकाश पाण्डे,मजहर सर,  घुरहू प्रसाद ,शहजाद अली, मनोज, अब्दुल जब्बार, अभिषेक  जयसवाल, महेश कुमार, समेत कई छात्र -छात्राएं तथा अभिभावक उपस्थिति रहे 

Wednesday, November 18, 2020

Wednesday, November 18, 2020

सशस्त्र सीमा बल अलीगढ़वा एवं ककरहवा के जवानों ने अलग अलग कार्यवाही में मानव तस्करी से 15 बच्चों को बचाया

शैलेष कुमार सोनकर की रिपोर्ट-
सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी अलीगढ़वा एवं सीमा चौकी ककरहवा के जवानों ने मानव तस्कर से अलीगढ़वा मे 08(आठ) नाबालिग तथा ककरहवा में 7 नेपाली लड़कों को बचाया अलीगढ़वा सीमा पर गिरफ्तार किए गए तस्कर का नाम, मनोज कुर्मी पुत्र भासु कुर्मी है। जो गाँव-वासखोर शुशोधन गांवपालिका वार्ड नं०-06,थाना-पकड़ी, जिला-कपिलवस्तु (नेपाल) तथा ककरहवा सीमा चौकी पर गिरफ्तार मानव तस्कर अनिल कुमार थारू पुत्र बाबा राम थारू, गाँव-बघमरहा वार्ड-01,थाना-लुम्बिनी, जिला-रुपनदेही (नेपाल) का निवासी है। सीमा चौकी अलीगढ़वा प्रभारी व

सीमा चौकी ककरहवा प्रभारी मानव सेवा संस्थान गैर सरकारी संगठन की प्राथमिक पूछ-ताछ से पता चला कि मानव तस्कर पीडित लड़कों को अच्छी नौकरी और पैसे का लालच देकर नेपाल से भारत के मुम्बई (महाराष्ट्र) ले कर जा रहा था । जाँच पड़ताल के बाद सभी पीड़ित लड़कों के साथ मानव तस्कर को स्थानीय गैर सरकारी संस्था की उपस्थिति में नेपाल पुलिस चौकी चाकरचौडा, जिला-कपिलवस्तु(नेपाल) तथा नेपाल पुलिस चौकी कालीदह, जिला-रुपनदेही(नेपाल) को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया। उप-कमांडेंट श्री मनोज कुमार ने कहा की वर्तमान समय में मानव तस्करी के मामलों पर सशस्त्र सीमा बल के द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है जिससे कि किसी भी गरीब परिवारों के बच्चों और लड़कियों को मानव तस्करी में संलिप्त व्यक्ति, नौकरी या पैसे झांसा दे कर तथा बहला फुसला कर नेपाल से भारत या भारत से नेपाल तस्करी न कर पाए और उनका शोषण न हो सके।

Thursday, October 15, 2020

Thursday, October 15, 2020

1700 किलोग्राम मटर के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

सिद्धार्थनगर-


 43 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी ककरहवा ओर स्थानीय पुलिस की नाका पार्टी ने सीमा स्तम्भ संख्या 544(36) के पास अवैध रूप से साईकिलों के द्वारा नेपाल से भारत  मटर की  तस्करी करते हुए  एक व्यक्ति जिसका नाम  शिव कुमार पुत्र चिंकू निवासी- ओढवलिया,

थाना-लुम्बिनी,जिला-रूपन्देही(नेपाल ) को  गिरफ्तार किया गया है ।

जब्त किए गए सामान  के साथ तस्कर को सीमा शुल्क कार्यालय ककरहवा, जिला- सिद्धार्थनगर  को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया । 

इस दौरान सीमा चौकी ककरहवा की संयुक्त नाका पार्टी में निरीक्षक/सामान्य के०पी०एम० वंगीनाथन,मुख्य आरक्षी अशोक कुमार,सचिदा कुमार,नीतेश कुमार,आरक्षी उमेश सिंह,कुंजा मंडल,हेमसिंह व स्थानीय पुलिस के उप निरीक्षक सतीश, मुख्य आरक्षी मोतीचंद,आरक्षी शिवानंद  शामिल रहे।

43वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कार्यवाहक- कमान्डेंट श्री अमित सिंह ने बताया कि, भारत नेपाल सीमा पर होने वाली   तस्करी की रोकथाम  के लिये अन्य एजेंसी के साथ समन्वय स्थापित कर नियमित गस्ती , नाका,  पेट्रोलिंग की जा रही है l

Thursday, October 15, 2020

43वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी ककरहवा मे मटर के साथ तस्कर गिरफ्तार



 3 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी ककरहवा ओर स्थानीय पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी ने सीमा स्तम्भ संख्या 544/1(37) के पास अवैध रूप तस्करी करके डंप की 1100 किलोग्राम मटर के साथ एक व्यक्ति जिसका नाम  मोहसिन अली  पुत्र स्व. दरोगा निवासी- निरंजनपुर,थाना-मोहाना, जिला-सिद्धार्थनगर(उ०प्र०) को  गिरफ्तार किया गया है ।

जब्त किए गए सामान  के साथ तस्कर को सीमा शुल्क कार्यालय ककरहवा, जिला- सिद्धार्थनगर  को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया । 

इस दौरान सीमा चौकी ककरहवा की संयुक्त पेट्रोलिंग पार्टी में निरीक्षक/सामान्य के०पी०एम० वंगीनाथन,मुख्य आरक्षी अशोक कुमार,सचिदा कुमार,नीतेश कुमार,आरक्षी उमेश सिंह,कुंजा मंडल,हेमसिंह व स्थानीय पुलिस के उप निरीक्षक सतीश, आरक्षी पंकज कुमार   शामिल रहे।

43वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कार्यवाहक- कमान्डेंट श्री अमित सिंह ने बताया कि, भारत नेपाल सीमा पर होने वाली   तस्करी की रोकथाम  के लिये अन्य एजेंसी के साथ समन्वय स्थापित कर नियमित गस्ती , नाका,  पेट्रोलिंग की जा रही है l

Saturday, October 3, 2020

Saturday, October 03, 2020

विधायक श्यामधनी राही ने अंत्येष्टि स्थल का फीता काटकर उद्घाटन किया

 


जनपद सिद्धार्थनगर के कपिलवस्तु विधानसभा के विधायक श्यामधनी  राही ने अंत्येष्टि स्थल का फीता काटकर उद्घाटन किया । इससे पूर्व मोहाना थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पनेरा के कूड़ा नदी(मोहाना घाट) के तट पर स्थानीय एव दूर दराज से अंतिम संस्कार के लिए आने वाले लोगो को पत्थरों पर और कन्क्रिटो से होकर तट पर पहुंचते थे जिससे आने जाने पर लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था । कभी कभी लोग चोटिल भी हो जाया करते थे ।

इस समस्या को देखते हुए बर्डपुर ब्लाक क्षेत्र  के ग्राम प्रधान ओमप्रकाश यादव जी ने कुछ वर्ष पहले मोहाना घाट तक पहुंचने हेतु स्वयं पैसा खर्च कर सीढ़ियों का निर्माण कराया जिससे लोगो ने काफी सराहना किया तथा आने जाने वाले दिक्कतों से निजात मिल सका ।


इसी कार्य को देखते हुए लोटन ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत पनेरा के ग्राम प्रधान शंभू जायसवाल ने प्रण किया था कि किसी भी तरह मोहाना घाट पर अंत्येष्टि स्थल का निर्माण कराना है । उनकी दृढ़ संकल्प और सदर विधायक के अथक प्रयास ने चार चांद लगा दिए और मोहाना घाट पर सिद्धार्थनगर का सबसे खूबसूरत और सुसज्जित एवं बड़े अंत्येष्टि स्थल का निर्माण हुआ । जिसका उद्घाटन आज 12 बजे सदर विधायक श्यामधनी राही ने फीता काटकर किया ।

उसके बाद विधायक ने अंत्येष्टि स्थल के मैदान मे वृक्षारोपण भी किया ।

विधायक जी ने इस अंत्येष्टि स्थल का निर्माण मैने अपने प्रयास और फंड से करवाया है ताकि यहा पर अंतिम संस्कार के लिए आने वाले जनमानस को किसी भी समय कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े । प्रधान शंभू जायसवाल की काफी प्रसंशा की। उन्होने कहा कि ये सिद्धार्थनगर का सबसे बड़ा और खूबसूरत अंत्येष्टि स्थल है जिसकी प्रशंसा जितनी भी की जाए कम है । उन्होने इस अंत्येष्टि स्थल को ठुल्लु पम्प, सोलर पम्प आदि भी स्वीकृत कराने की घोषणा की है । 

इस कार्यक्रम का संचालन संजय कुमार ने किया ।इस दौरान विशिष्ट अतिथि बृजबिहारी मिश्र,  लोटन खण्ड विकास अधिकारी रामबेलास राय, ग्राम विकास अधिकारी विनोद चौधरी, हियुवा जिला मंत्री ओमप्रकाश गुप्ता, अजय सिंह, अनिल चौधरी, राजेश चौधरी, राकेश कुमार साहू, दुर्गेश मद्धेसिया, 

पवन मिश्रा (प्रधान संघ अध्यक्ष ) वीरेंद्र कुमार, विजय गुप्ता, समेत कई दर्जन लोग उपस्थिति रहे।

Sunday, September 27, 2020

Sunday, September 27, 2020

मटरदाल व 100 किलोग्राम मटर के साथ 02 भारतीय तस्कर गिरफ्तार

जनपद सिद्धार्थनगर के 


सीमा चौकी अलीगढ़वा के जवानों ने सीमा स्तम्भ संख्या 550(45)  के पास भारत  नेपाल सीमा पर (02) दो  भारतीय तस्कर जिनका नाम-

 1. मोहम्मद नसीम  पुत्र अब्दुल अज़ीज़ निवासी- गांव-टोला हाजिजोत,

थाना-कपिलवस्तु,जिला- सिद्धार्थनगर(उ०प्र०)

2. सद्दाब अहमद पुत्र अहमद हुसैन , गांव- टोला कजिजोत, थाना-कपिलवस्तु, जिला-सिद्धार्थनगर(उ०प्र०) को अवैध रूप से मोटर साइकिल  के  द्वारा नेपाल से भारत मटर दाल व मटर  की तस्करी करते समय भारतीय क्षेत्र में गिरफ्तार किया।

जब्त किए गए सामान  के साथ तस्कर को सीमा शुल्क कार्यालय ककरहवा, जिला- सिद्धार्थनगर  को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया । सीमा शुल्क कार्यालय ने जब्त किये गए सामान की कुल कीमत  **1,10,300/-रुपये** आँकी।

इस दौरान सीमा चौकी अलीगढ़वा  की पेट्रोलिंग पार्टी में मुख्य आरक्षी संजीत कुमार,आरक्षी नीतू कुमारी,नीशू यादव शामिल रहे।


**43वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कार्यवाहक- कमान्डेंट श्री अमित सिंह** ने बताया कि, भारत नेपाल सीमा पर होने वाली   तस्करी और अन्य  अपराधों की रोकथाम  के लिये  गस्ती , नाका,  पेट्रोलिंग के माध्यम से नियमित रूप से निरन्तर प्रयासरत है, जिससे कि भारत नेपाल  सीमा पर  होने वाले अपराधों और तस्करी पर पूर्ण रूप से रोकथाम किया जा सके ।

Sunday, September 27, 2020

सिद्धार्थ वेलफेयर सोसाइटी कार्यकर्ताओं ने शिवपति इंटर कॉलेज प्रांगण में की मासिक बैठक, कार्यकर्ताओं ने इंसानियत की सेवा करने का लिया संकल्प

 शोहरतगढ़ सिद्धार्थ नगर -


सिद्धार्थ वेलफेयर सोसाइटी के कार्यकर्ताओं ने पूर्ण रुप से सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए शिवपति इंटर कॉलेज के प्रांगण में मासिक बैठक की। संगठन के विस्तार व मजबूती को लेकर विस्तार से चर्चा की । 

कार्यकर्ताओं ने इंसानियत की सेवा करने का लक्ष्य बनाकर आगे बढ़ने का संकल्प लिया ।  

सिद्धार्थ वेलफेयर सोसाइटी के उपाध्यक्ष शहजाद सिद्दीकी ने आए हुए अतिथियों व नए सदस्यों का माला पहनाकर स्वागत किया। 

सिद्धार्थ वेलफेयर सोसाइटी के मासिक बैठक के दौरान बतौर मुख्य अतिथि प्रधान श्यामसुंदर चौधरी व विशिष्ट अतिथि के रूप में वकील खान , अजहर खान छात्रसंघ महामंत्री बुद्ध विद्यापीठ महाविद्यालय रहे। 


मासिक बैठक में प्रधान श्याम सुंदर चौधरी जी ने कहा इस संगठन के माध्यम से आप किसी की मदद करते हैं, तो प्रत्येक कार्यकर्ताओं को हृदय से प्रसन्नता होती है, प्रत्येक व्यक्ति को समाज में कुछ बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिलती है, अगर आपको कोई परेशान हालत में व्यक्ति मिलें तो उसकी मदद जरूर करनी चाहिए, आप सभी जातिवाद और धर्म से दूर रहे। हर संभव गरीबों की मदद करते रहें । 

सिद्धार्थ वेलफेयर सोसाइटी के संयोजक व प्रबंधक वकार खान ने लोगों को बताया कि हम लोग का मकसद किसी राजनीतिक पार्टी से नहीं बल्कि इंसानियत  की सेवा करना है।  हम सभी कार्यकर्ता समाज के हर व्यक्ति की मदद करने के लिए प्रयासरत हैं। 

बैठक के दौरान सचिव धर्मेंद्र जायसवाल ने बताया कि आप सभी सिद्धार्थ वेलफेयर सोसाइटी को मजबूत बनाएं, राष्ट्रीय स्तर पर इसका गठन करे, संस्था से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ें, संस्था को मजबूत बनाएं एक नई उम्मीद के साथ उत्तर प्रदेश के हर कोने में संस्था द्वारा मदद दिलाई जाए। 

मासिक बैठक के दौरान प्रधान श्याम सुंदर चौधरी, वकील खान, प्रबंधक वकार मोइज़ खान,छात्र संघ महामंत्री अज़हर खान, मोहम्मद शहजाद सिद्दीकी, धर्मेंद्र जायसवाल, अंकित चौधरी, राम प्रताप गुप्ता, अरमान अंसारी, सलीम अहमद,संजय चौधरी, बबलू खान, आदि दर्जनों कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।

Friday, September 18, 2020

Friday, September 18, 2020

सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी अलीगढ़वा के जवानों ने ऑटो में लदी 450 किलोग्राम प्याज के साथ 01 भारतीय तस्कर को पकड़ा

शैलेष कुमार सोनकर की रिपोर्ट-

सिद्धार्थनगर के  सशस्त्र सीमा बल चौकी अलीगढ़वा के जवानों ने सीमा स्तम्भ संख्या 549(44) के पास भारत  नेपाल सीमा पर (01) एक  भारतीय तस्कर को गिरफ्तार किया । जिसका नाम-सैयद अली पुत्र मोहम्मद तैयाब अली निवासी- गांव-बदबल,थाना - नौगढ़,जिला-सिद्धार्थनगर(उ०प्र०)।वह  अवैध रूप से   ऑटो के  द्वारा भारत से नेपाल  प्याज  की तस्करी करते समय भारतीय क्षेत्र में गिरफ्तार किया गया ।

जब्त किए गए सामान  के साथ तस्कर को सीमा शुल्क कार्यालय ककरहवा, जिला- सिद्धार्थनगर  को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया । सीमा शुल्क कार्यालय ने जब्त किये गए सामान की कुल कीमत 2,72,500/-रुपय बतायी है।

इस दौरान सीमा चौकी अलीगढ़वा की चैक पोस्ट पार्टी में सहायक उप निरीक्षक विपिन कुमार ,आरक्षी रामधन यादव,मुकेश कुमार वर्मा,श्रीराम शामिल रहे।

43वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कार्यवाहक- कमान्डेंट श्री अमित सिंह** ने बताया कि, भारत नेपाल सीमा पर होने वाली   तस्करी और अन्य  अपराधों की रोकथाम  के लिये  गस्ती , नाका,  पेट्रोलिंग के माध्यम से नियमित रूप से निरन्तर प्रयासरत है, जिससे कि भारत नेपाल  सीमा पर  होने वाले अपराधों और तस्करी पर पूर्ण रूप से रोकथाम किया जा सके ।

Friday, September 18, 2020

43वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी खुनुवा और पुलिस चौकी खुनुवा की संयुक्त नाका पार्टी ने बोलोरो में लदी 2750 किलोग्राम मटर के साथ 01भारतीय तस्कर को दबोचा

  शैलेष कुमार सोनकर की कलम से 

जनपद सिद्धार्थनगर के 43 बाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी खुनुवा व पुलिस चौकी खुनुवा की संयुक्त नाका पार्टी ने सीमा स्तम्भ संख्या 556(53) के पास भारत  नेपाल सीमा पर (01) एक  तस्कर को गिरफ्तार किया । जिसका नाम रामदेव पुत्र पुजारी निवा सी- मसिना,थाना-शोहरतगढ़,जिला-सिद्धार्थनगर (उ०प्र०) । वो  अवैध रूप से  बोलोरो पिकउप के  द्वारा नेपाल  से भारत  मटर  की तस्करी करते समय भारतीय क्षेत्र में गिरफ्तार किया  गया।

जब्त किए गए सामान  के साथ तस्कर को सीमा शुल्क कार्यालय खुनुवा, जिला- सिद्धार्थनगर  को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया । सीमा शुल्क कार्यालय ने जब्त किये गए सामान की कुल कीमत


9,72,000/-रुपये बतायी है।।

इस दौरान सीमा चौकी खुनुवा की नाका पार्टी में  श्री दीपक कुमार (सहायक कमान्डेंट)  निरीक्षक महेंद्र प्रताप शुक्ला,उप निरीक्षक मुकेश चौधरी,मुख्य आरक्षी निकुंजा कुमार सिंघा, आरक्षी ई०पी०रेड्डी,मनोज कुमार यादव,राज कुमार शर्मा,राजन कनॉजिया  व पुलिस चौकी खुनुवा के उप निरीक्षक विक्रम अजित राय,मुख्य आरक्षी राम शरण यादव,आरक्षी खुर्शीद आलम शामिल रहे।

43वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कार्यवाहक- कमान्डेंट श्री अमित सिंह ने बताया कि, भारत नेपाल सीमा पर होने वाली   तस्करी और अन्य  अपराधों की रोकथाम  के लिये  गस्ती , नाका,  पेट्रोलिंग के माध्यम से  नियमित रूप से निरन्तर प्रयासरत है, जिससे कि भारत नेपाल  सीमा पर  होने वाले अपराधों और तस्करी पर पूर्ण रूप से रोकथाम किया जा सके ।

Monday, August 3, 2020

Monday, August 03, 2020

43वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी ककरहवा के जवानों ने मटर व मटर दाल के साथ 01नेपाली तस्कर को पकड़ा

सिद्धार्थनगर-
आज  43 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, सिद्धार्थनगर की  सीमा चौकी ककरहवा के जवानों ने नेपाल से भारत तस्करी करते समय (01)एक नेपाली तस्कर को पकड़ा । पकड़े गए अभीयुक्त
 नाम संतोष गुप्ता पुत्र राधेश्याम, गाँव-पड़रिया वार्ड नं 07 ,थाना-लुम्बिनी,जिला-रूपनदेही
(नेपाल) का निवासी है ।
 वहअवैध रूप से मटर व मटर दाल  की तस्करी करते समय सीमा स्तम्भ संख्या 543/1(35)के पास भारतीय क्षेत्र में गिरफ्तार किया ।
जब्त किए गए मटर व मटर दाल के साथ तस्कर को सीमा शुल्क कार्यालय ककरहवा, जिला- सिद्धार्थनगर  को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया ।  जब्त किये गए सामान की कुल कीमत  60,000/-रुपये आँकी है।
इस दौरान 43वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी ककरहवा की नाका पार्टी में सहायक उप-निरीक्षक राजकुमार ग्वाला,मुख्य आरक्षी-यादवेंद्र,आरक्षी- मनोज कुमार सेंगर शामिल रहे।
43वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कार्यवाहक- कमान्डेंट श्री अमित सिंह** ने बताया कि, भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य  अपराधों की रोकथाम  के लिये  नाका, पेट्रोलिंग के माध्यम से निरतंर प्रयासरत है, जिससे कि भारत नेपाल सीमा पर होने वाले अपराधों और तस्करी पर पूर्ण रूप से रोकथाम किया जा सके ।

Sunday, August 2, 2020

Sunday, August 02, 2020

23वर्षीय युवक ने फेसबुक पर लाईव होकर की खुदकुशी

सिद्धार्थनगर-
मोहाना थानाक्षेत्र के बर्डपुर न. 5के टोला-पूर्निहवा निवासी विजय चौधरी पुत्र शिवप्रसाद चौधरी ने आज घर से बताकर निकला कि नौनहवा चौराहे पर जा रहा हूँ परंतु वह चौराहे पर न जाकर हर्रैया जंगल चला गया और फेसबुक पर लाइव होकर आत्म हत्या कर ली ।वायरल वीडियो से पता चला कि वह फंदे से लटकते समय आखिरी बार बोला कि अगले जन्म में फिर मिलूँगा।
परीवार वालों के मुताबित इसी लॉक डाउन में वह चार माह पूर्व मुंबई से घर आया था ।
घटना स्थल की तहकीकात कर मोहाना थानाध्यक्ष राधेश्याम राय मौके पहुंच कर लाश को पेड से उतरवाया । उसके बाद फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुँची ।तत्पष्चात लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया । पुलिस आत्महत्या के कारणों के जाँच में जुटी ।

Friday, July 31, 2020

Friday, July 31, 2020

संक्रामक जल जमाव से ग्रामीण भयभीत,जिम्मेदार कर रहे नजरअंदाज

सिद्धार्थनगर-
जनपद सिद्धार्थनगर के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन के आदेशों की धज्जियां उड़ रही हैं। ग्राम खैरी उर्फ झुंगहवा में तुलसियापुर व कठेला कोठी जाने वाली सड़क व खैरी उर्फ झुंगहवा से इटाहिया शोहरतगढ़ जाने वाली सड़क पर हल्की बारिश होने से जल जमाव हो जा रहे सड़क पर दोनों तरफ जाने में लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है।काफी दिन से नालियां न होने के कारण जलभराव हो गया है जिससे गंदा पानी फैल कर तालाब का रूप ले रहा है। गाँव के निजामुद्दीन ,अजय राजभर, सनी, किफात, राजकुमार,रामचन्दर , संतोष ,नन्दराम आदि का कहना है कि घरों में लगे नलों  से अत्यधिक पानी बहने एवं नालियां न होने के कारण सड़क पर पानी जमा हो गया है। वहीं इस रास्ते के नजदीक बसे हुए ग्रामीणों का कहना है कि नाली न होने के कारण  सड़क पर जलभराव हो गया है साथ में कीचड़ जमा हो गया है,
जिससे आए दिन राहगीर फिसल कर गिरते रहते हैं और चोटिल भी हो चुके हैं। इस जलभराव के कारण मच्छर पैदा हो गए हैं एवं वातावरण दूषित हो गया है। जिससे आम जन का जीना मुश्किल हो गया है। जिस पर शासन प्रशासन व जनप्रतिनिधि कोई ध्यान नही दे रहे है।ग्राम वासियों ने प्रशासन व ग्राम प्रधान से नालियों एवं रास्ते की सफाई करवाने की मांग की है।